Chhapra: देश में टीबी उन्मूलन के लिए आगामी वर्ष- 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत टीबी के मरीजों को गोद लेने के लिए अपील की जा रही है। उक्त बातें जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में समाजसेवी सुनीता सिंह और मिथिलेश प्रसाद के द्वारा 5- 5 टीबी मरीजों में फूड पैकेट वितरण समारोह के दौरान कही।
इस अवसर पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगा सागर बिंदु, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणधीर कुमार सिंह, यक्ष्मा केंद्र के डीपीसी हिमांशु शेखर, सिफ़ार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, बीएचएम वाहिद अख़्तर, बीसीएम प्रियंका कुमारी, वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (एसटीएलएस) कुमार अमित, प्रखंड लेखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, यक्ष्मा सहायक चंद्रभूषण कुमार, एलटी सुनील कुमार गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

टीबी मरीजों को दवा सेवन के साथ ही पौष्टिक आहार लेना जरूरी: बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र पराशर ने सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को जागरूक करते हुए कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है। यह माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है। इस कारण बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों की इम्युन सिस्टम काफी कमजोर हो जाती है। इससे सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से छः महीने तक दवा का सेवन करने के साथ ही संतुलित आहार का सेवन करना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि जब तक पौष्टिक तत्वों को अपने आहार में नहीं शामिल करेंगे तब तक ठीक नहीं हो सकते हैं।

 

मरीजों को गोद लेने के लिए जनप्रतिनिधियों सहित अन्य को निक्षय मित्र बनने के लिए किया जा रहा है प्रेरित: एमओआईसी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगा सागर बिंदु ने बताया कि टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए सामान्य नागरिक, गैर सरकारी संस्थान एवं ज़िले के जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों की सहायता करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपील कर रहा है। निक्षय मित्र टीबी मरीजों को पोषण के साथ-साथ रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। टीबी जैसी बीमारी का इलाज जिला से लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभागीय स्तर पर किया जाता है। वैसे हमलोग भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान टीबी मरीजों सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों से मिलकर दुःख दर्द से वाकिफ होते हैं।

 

निक्षय मित्र बनने के नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान से किया जा सकता है संपर्क: डीपीसी
यक्ष्मा केन्द्र के जिला योजना समन्वयक (डीपीसी)
हिमांशु शेखर ने बताया कि टीबी की बीमारी कुछ वर्ष पहले तक खतरनाक मानी जाती थी। लेकिन अब इसका इलाज आसानी से हो रहा है। हालांकि सबसे अहम बात यह है कि सरकारी अस्‍पतालों में इस बीमारी से संबंधित उचित परामर्श, जांच, इलाज के साथ ही दवा का वितरण पूरी तरह से निःशुल्क किया जाता है। निक्षय मित्र बनने के लिए  communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करने के बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक करें। इसके बाद निक्षय मित्र के आवेदन पत्र पर क्लिक कर अपनी पूरी जानकारी देते हुए इस अभियान से जुड़ा जा सकता है। इसके अलावा अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान या संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

दो निक्षय मित्रों ने 10 मरीजों के बीच फूड पैकेट का किया वितरण: एसटीएलएस
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (एसटीएलएस) कुमार अमित ने बताया कि स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा डायग्नोस्टिक की संचालिका सह गंजपर निवासी सुनीता सिंह के द्वारा पायल कुमारी, विजय कुमार साह, शिवजी सिंह, शिवनाथ साह और नागेंद्र कुमार जबकि रसूलपुर पंचायत के मुखिया पति मिथिलेश प्रसाद के द्वारा रघुवीर कुमार, ज्योति कुमारी, रितिका कुमारी, सिकंदर कुमार साह और मनन महतो को विगत नवंबर माह से गोद लिया गया है। जो आगामी अप्रैल महीने तक फूड पैकेट का वितरण कर टीबी मुक्त अभियान में अपनी महती भूमिका निभाने का काम करेंगे। दोनों समाजसेवियों द्वारा टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार के रूप में चना, गुड़, दाल, चावल, सोयाबीन और तेल का पैकेट दिया गया है ताकि जल्द से जल्द रोगी ठीक हो सकें।

इसुआपुर थाना में शहीद संजय तिवारी की 9 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

इसुआपुर : थाना में पदस्थापित अपने कर्तव्य के बली बेदी पर शहीद हुए तत्कालीन थाना अध्यक्ष संजय तिवारी की 9 वी पुण्यतिथि मनाई गई. थाना परिसर में स्थापित उनके ,मूर्ति पर मलार्पण तथा पुष्प अर्पित कर लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी.

इसुआपुर के जन जन के प्रिया थाना अध्यक्ष संजय तिवारी का 2015 में गस्ती के क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से आज तक इसुआपुर के लोग उनकी पुण्यतिथि मनाते हैं तथा संजय तिवारी को याद करते हैं.

श्रधांजलि अर्पित करने वालो में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, पुअनि निधि कुमार, अर्जुन प्रसाद, सुअनि मुकेश कुमार सिंह सरपंच राजेश प्रसाद कुशवाहा, पत्रकार राकेश कुमार सिंह, रजनीश रंजन, बिपिन मिश्रा, संतोष गुप्ता, राकेश सिंह, विशाल कुमार सिंह, छात्र नेता रणबीर सिंह, डॉ प्रतीक कुमार सिंह, पूर्व फौजी वारिश अंसारी, सचिव समाजिक कल्याण संस्थान मेराज अहमद, अमरनाथ प्रसाद, श्याम प्रसाद, रोहित तिवारी, नवल किशोर ओझा, जगतनारायण सिंह, प्रिंस गुडु सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

इंडिया गठबंधन ने सांसदों के निलंबन के विरोध में किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

Chhapra: इंडिया गठबंधन के तत्वावधान में विपक्षी सांसदों के अकारण निलंबन के विरोध में प्रदर्शन मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें गठबंधन की राजद, जदयू, कांग्रेस, सी पी (आई), सी पी एम सहित सभी दलों ने भाग लिया।

विरोध प्रदर्शन नगर निगम से शुरू होकर थाना चौक, म्युनिसिपल चौक होते हुए गुजरी और नगर निगम में एक सभा के रूप में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए सारण राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि विपक्षी सांसदों का निलंबन गैर लोकतांत्रिक है

जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने अपने संबोधन में कहा कि देश ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ की स्थिति से गुजर रहा है। मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक पर सांसद यदि संसद भवन में और गृह मंत्री से सवाल नहीं पूछेंगे तो किससे पूछेंगे ? सी पी आई के सुरेंद्र सौरभ ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संसद के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इतने सांसदों को एक साथ निलंबित किया गया है।

पूर्व मंत्री व जदयू के मुनेश्वर चौधरी ने इसे केंद्र सरकार के अहंकार का परिणाम बताया। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि दुनिया में बड़ी-बड़ी हिटलरशाही का वजूद समाप्त हो गया है और इस मोदीशाही का भी अंत होगा। राज्य परिषद सदस्य चंदेश्वर राय ने कहा कि हमलावरों का संसद में प्रवेश कैसे हुआ इसका जवाब सरकार को देना ही होगा? इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जहांगीर आलम मुन्ना, राजद नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, भूतपूर्व विधायक मुद्रिका राय, राधे कृष्णा यादव जदयू प्रदेश महासचिव सत्य प्रकाश यादव, उपेंद्र राय, राम राय, कमलेश राय, हरे लाल यादव, सागर नौशेरवाँ आदि ने भी सभा को संबोधित किया। उक्त जानकारी राजद जिला प्रवक्ता डॉ अमित रंजन ने दी।

सांसद के प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मसरख एवं एकमा स्टेशन के लिए करोड़ों रुपए आवंटित 

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मसरख एवं एकमा स्टेशन के लिए आज करोड रुपए का आवंटन हो गया महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीगवाल ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना में चयनित होने के बाद उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर इन स्टेशनों के विकास के लिए जल्द राशि आवंटित करने का आग्रह कियाा.

जिसके फल स्वरुप रेल मंत्री ने तत्क्षण उक्त दोनों स्टेशनों के लिए मसरख स्टेशन के लिए 12 करोड़ 81 लाख रुपए एवं एकमा स्टेशन के लिए 7 करोड़ 48 लख रुपए का आवंटन कर राशि विमुक्त कर दिया. इसके लिए महाराजगंज की जनता की तरफ से मैं आदरणीय प्रधानमंत्री और देश के रेल मंत्री का कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं.

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि इन राशियों से उक्त स्टेशनों पर भवन के स्वरूप का सुधार, प्लेटफार्म के एरिया में ग्रेनाइट स्टोन का प्रावधान, पुराने यात्री सीटों में बदलाव का कार्य, पब्लिक टॉयलेट का निर्माण, वाटर बूथों का निर्माण, एप्रोच रोड का निर्माण ,स्टेशन एरिया में सौंदर्यकरण का कार्य, 100 मीटर ऊंचे राष्ट्रध्वज लगाने का कार्य, यात्री की सुविधाओं का विस्तार इत्यादि काम किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि और भी स्टेशनों के लिए उन्होंने राष्ट्रीय आवंटित करने की मांग की जल्द ही अन्य स्टेशनों के सौंदर्यकरण एवं यात्री सुविधाओं के लिए राशि आवंटित की जाएंगी.

Chhapra: जन सुराज मिलन समारोह का हथुआ मार्केट में गुरुवार को आयोजन किया गया। इस दौरान युवा समाजसेवी ई. चांदनी प्रकाश दर्जनों समर्थकों  के साथ जन सुराज में शामिल हुईं। एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने उन्हें पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर जन सुराज में शामिल कराया।

इस दौरान ई. चांदनी प्रकाश ने कहा कि प्रशांत किशोर बीते 15 महीनों से जन सुराज पदयात्रा कर रहे हैं, इससे मैं काफी प्रभावित हुई। यही वजह है कि मैं जन सुराज परिवार में शामिल हुई हूं और छपरा के विकास तथा यहां के जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।

समारोह में मुख्य अतिथि ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता जन सुराज को एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में जन सुराज में जितने लोग आए हैं वो कुछ लेने नहीं बल्कि नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने आए हैं। उन्होंने ई. चांदनी प्रकाश के शामिल होने पर कहा कि इनके आने से जन सुराज अभियान को बल मिलेगा।

ई. चांदनी प्रकाश के साथ जन सुराज में अरुण प्रकाश, सवालिया पांडेय, राकेश कुमार, मुकेश कुमार सोनी, सत्य प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद अलाउद्दीन, नौशाद आलम, मोहम्मद आजाद, सूरज प्रकाश सोनी, अरुण कुमार गुप्ता, जय प्रकाश सोनी (जेपी सेनानी), सोनू कुमार, अमित कुमार, राजेश प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम पुकार मेहता ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सभापति अशोक सिंह, महासचिव अभय सिंह, जिला अभियान समिति के संयोजक मुन्ना भवानी, सह संयोजक राहुल कुमार सिंह, कविता सिंह, संपत राम राही, खुर्शीद नय्यर, अमिता सहनी, मनोरमा कुमारी, उदय शंकर सिंह, विनोद मांझी , राजेश नाथ प्रसाद उर्फ मुन्ना जी,ओम प्रकाश गुप्ता , आनंद मोहन उर्फ गार्ड साहब सहित सैकड़ों की संख्या में जन सुराजी शामिल रहे. मंच संचालन नवनीत यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने किया।

Chhapra: सारण जिले के के० आर० नर्सिंग कॉलेज को एoएनoएमo, जीoएनoएमo एवं बीoएसoसीo नर्सिंग के प्रशिक्षुओ को स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार से क्लिनिकल प्रशिक्षण ट्रेनिंग के लिए सदर अस्पताल छपरा, रेफरल अस्पताल बनियापुर, रेफरल अस्पताल मढ़ौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर एवं रिविलगंज सारण में क्लिनिकल व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है।

इस आदेश के अनुसार सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में छात्र – छात्राओ का प्रशिक्षण शुरु हुआ।  सभी छात्रो का रोस्टर ड्यूटी के अनुसार ओ.पी.डी, इमरजेंसी, वार्ड, ब्लड बैंक, मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग, स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विभाग, शिशु रोग विभाग एवं टीकाकरण में ड्यूटी लगाया गया है ।

मालूम हो कि नर्सिंग काउंसिल के सिलेबस में थ्योरी के साथ – साथ क्लिनिकल प्रशिक्षण देना अनिवार्य होता है। जिसके आलोक में यह प्रशिक्षण चल रहा है।

संस्थान के सचिव ने बताया कि अब नर्सिंग प्रशिक्षण लेने के लिए विद्यार्थी को जिले से बाहर जाने की जरूरत नही है। अब जिले में ही प्रशिक्षण होगी। उन्होंने कहा कि  जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. (नर्सिंग) कोर्स में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड से लोन लेने की सुविधा भी बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है एवं सभी पाठ्यक्रम मे बिहर पोस्ट मैट्रिक स्कलरशिप से छात्रवृत्ति लेने की सुविधा उपलब्ध है। जिले का यह एकमात्र संस्थान है जिसमे एक साथ इन तीनो पाठ्यक्रम ए.एन.एम., जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. (नर्सिंग) की पढ़ाई होगी।  सभी पाठ्यक्रम का संचालन भारतीय उपचार्या परिषद (INC)) नई दिल्ली के नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार, आर्यभट नॉलेज विश्वविद्यालय, बी.एन.आर.सी. पटना एवं बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से होगा। संस्थान के सचिव ने बताया की बिहार में नर्सिंग ऑफिसर व स्टाफ की संख्या काफी कम है, जिसके एवज में यह पाठ्यक्रम को शुरू किया जा रहा है।  इन नर्सिंग पाठ्यक्रमो को पूरा करने के उपरांत आप नर्सिंग ट्यूटर, प्रोफेसर, नर्सिंग ऑफिसर एवं सरकारी व निजी अस्पताल में नौकरी कर सकेंगे।

Chhapra: शहर के कचहरी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया योगिनिया कोठी के समीप रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मोबाइल लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक की चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी. घटना गुरुवार शाम की है।  मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राठौर टोला निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र अंकित कुमार (18)  के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायलों में राठौर टोला निवासी आशीष कुमार एवं सचिन कुमार शामिल है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कचहरी रेलवे स्टेशन के पास से चाय पीने के बाद योगिनिया कोठी के समीप रेलवे ओवरब्रिज होते हुए अपने घर जा रहे तीन दोस्तों से ओवरब्रिज के नीचे खड़े अपराधियों के द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। इसी दौरान अंकित उन अपराधियों से उलझ गया। जिसके बाद अपराधियों ने उसके ऊपर चाकू एक के बाद एक की वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसका मोबाईल छिन लिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे आशीष कुमार पर भी अपराधियों ने हमला बोल दिया. जिससे दोनों घायल हो गए। जिसके बाद सभी अपराधी भाग गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।  

इस संबंध में सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि करीब 07:00 बजे शाम में छपरा कचहरी रेलवे फुट ओवर ब्रीज के नीचे अंकित कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता मिथलेश सिंह, आशीष कुमार, उम्र-17 वर्ष, पिता अभय सिंह, दोनों सा0 राठौर टोला, थाना मुफ्फसिल, जिला सारण को 2-3 अज्ञात अपराधियों द्वारा उनका मोबाईल लूटने के क्रम में विरोध करने पर उन्हें चाकू मार कर जख्मी करने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद नगर थाना पुलिस दल एवं छपरा जी0आर0पी0 थाना ने घटनास्थल पर पहुच कर जख्मियो को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। जहा ईलाज के क्रम में अंकित कुमार की मृत्यु हो गई तथा जख्मी आशीष कुमार ईलाजरत है। घटना के संबंध में छपरा जी0आर0पी0 थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

-सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकियों से मुठभेड़ शुरू

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू के पुंछ इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों ने भारतीय सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया है, जिसमें तीन जवान घायल हुए हैं। इसके बाद सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की, जिस पर आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है।

दरअसल, पुंछ पुलिस और भारतीय सेना ने बुधवार रात एक खुफिया इनपुट साझा किया था, जिसके बाद 20 दिसंबर की रात से सामान्य क्षेत्र डेरा की गली (डीकेजी), थानामंडी, राजौरी में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान जम्मू के पुंछ में बफलियाज और थानामंडी रोड के बीच आतंकियों ने भारतीय सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया है, जिसमें सेना के तीन जवानों के घायल होने की खबर है।

सेना ने इस आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए एक बयान में बताया है कि कल देर रात शुरू हुए ऑपरेशन के बाद आज कुछ घंटे पहले आतंकियों से संपर्क स्थापित हो गया। गुरुवार को लगभग 03:45 बजे सेना के दो वाहन सैनिकों को लेकर ऑपरेशनल साइट की ओर बढ़ रहे थे, जिन पर आतंकवादी ने गोलीबारी की। इसके बाद भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और इसी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस चल रहे ऑपरेशन में तीन सैनिक गंभीर रूप से हताहत हुए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया से जुड़े तीन कानूनों में संशोधन कर मोदी सरकार न्याय को सभी के लिए सुलभ बनाने जा रही है। अब न्याय के लिए एक आदमी को भी लंबा इंतजार नहीं करना होगा।

शाह ने गुरुवार को राज्यसभा में भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023 पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इस विधेयकों पर संसद की मुहर के बाद देश की गरीब जनता को भी आसानी ने न्याय मिल पाएगा। मोदी सरकार ने इन तीनों नए विधेयकों से जनता की न्याय की अपेक्षा को पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका मिलकर इस देश में भारतीय विचार की न्याय प्रणाली को प्रस्थापित करेंगे।

शाह ने कहा कि आपराधिक न्याय प्रणाली को चलाने वाले लगभग 150 वर्ष पुराने तीनों कानूनों में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीयता, भारतीय संविधान और भारत की जनता की चिंता करने वाले परिवर्तन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 1860 में बने भारतीय दंड संहिता का उद्देश्य न्याय देना नहीं बल्कि दंड देना था। उन्होंने कहा कि अब उसकी जगह भारतीय़ न्याय संहिता, 2023, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और इंडियन एवीडेंस एक्ट, 1872 की जगह भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 इस सदन की मान्यता के बाद पूरे देश में अमल में आएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय आत्मा के साथ बनाए गए इन तीन कानूनों से हमारे क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा।

शाह ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता में मानव और शरीर संबंधित अपराधों जैसे बलात्कार, गैंगरेप, बच्चों के खिलाफ अपराध, हत्या, अपहरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने एक ऐतिहासिक निर्णय करते हुए राजद्रोह की धारा को पूरी तरह से हटाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने राजद्रोह की जगह देशद्रोह को रखा है। उन्होंने कहा कि इस देश के खिलाफ कोई नहीं बोल सकता और इसके हितों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

शाह ने कहा कि भारत के ध्वज, सीमाओं और संसाधनों के साथ अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसे निश्चित रूप से जेल जाना होगा क्योंकि नरेन्द्र मोदी सरकार का स्पष्ट मत है कि देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि हमने देशद्रोह की परिभाषा में उद्देश्य और आशय की बात की है और अगर उद्देश्य देशद्रोह का है, तो आरोपी को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए।

अमित शाह ने कहा कि इन कानूनों के संबंध में कुल 3200 सुझाव प्राप्त हुए थे और इन तीनों कानूनों पर विचार के लिए उन्होंने स्वयं 158 बैठकें कीं। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त, 2023 को इन तीनों नए विधेयकों को गृह मंत्रालय की स्थायी समिति के विचारार्थ भेजा गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीनों नए कानून न्याय, समानता और निष्पक्षता के मूल सिद्धांतों के आधार पर लाए गए हैं।

शाह ने कहा कि फॉरेंसिक साइंस को इनमें बहुत तवज्जो दी गई है। इन कानूनों के माध्यम से जल्द न्याय मिले, इसके लिए इन कानूनों में पुलिस, वकील और न्यायाधीश के लिए समय सीमा रखने का काम भी किया गया है।

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए 22 जनवरी को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार 21 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

मेयर पद के नामांकन के लिए सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।

उप विकास आयुक्त कार्यालय में सभी प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे। इसके साथ ही सहायक निर्वाची पदाधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक क्यूम अंसारी, बीडीओ सदर विनोद आनंद, बीडीओ बनियापुर कर्पूरी ठाकुर, बीडीओ रिविलगंज लालबाबू पासवान, सीओ सदर सत्येंद्र सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सदर अलका कुमारी, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, बीसीओ सदर कमलेश कुमार एवं प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक दिनेश कुमार को बनाया गया है।

अधिसूचना 21 दिसंबर 2023 को जारी होगी। नामांकन की प्रक्रिया 21 से 29 दिसंबर 2023 तक होगी। संविक्षा 30 से 1 जनवरी 2024 को होगी। नाम वापसी 2 जनवरी से 4 जनवरी तक होगी। मतदान 22 जनवरी 2024 को होगा। जबकि मतगणना 24 जनवरी 2024 को होगी। नामांकन  11 बजे पूर्वाह्न से 3:00 अपराह्न तक होगा। 

चुनाव को लेकर निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। छपरा नगर निगम के 45 वार्ड में नए सिरे से मतदाता सूची बनाया गया है। एक लाख 76 हजार 187 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

आज का पंचांग
दिनांक 21 /12/2023 गुरुवार
मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष नवमी
सुबह 09 :37 उपरांत दशमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : रेवती
रात्रि 10:09 उपरांत अश्वनी
चन्द्र राशि मीन
रात्रि 10 :09 उपरांत मेष
सूर्योदय 06:31 सुबह
सूर्यास्त :05:04 संध्या
चंद्रोदय 12:47 सुबह
चंद्रास्त :01:46 संध्या ( 22 दिसंबर 23 )
लगन :धनु 08:18 सुबह उपरांत
मकर लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
शुभ 06:31 सुबह 07:50 सुबह
रोग 07:50 सुबह 09 :09 सुबह
उद्देग 09:09 सुबह 10:28 सुबह
चर 10:28 सुबह 11:47 सुबह,
लाभ 11:47 सुबह 01:06 दोपहर
अमृत 01:06 दोपहर 02:26 दोपहर,
काल 02:26 दोपहर 03:45 संध्या
शुभ 03:45 संध्या 05:04 संध्या
राहुकाल
दोपहर 01:06 से 02:26 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:26 से 12:08 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मित्रों तथा संबंधियों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। अपेक्षित कार्य समय पर पूरे होंगे। विवाद से बचें। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।आपके खर्चें बढ़ जायेंगे तथा व्यापार में भी कोई बड़ा खर्चा होने की संभावना हैं। ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पूर्व उसकी उचित जाँच परख कर ले
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
किसी भी सहकर्मी के साथ किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े से कम से कम आज के दिन उचित दूरी बनाए रखे।कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। किसी नजदीकी व्यक्ति से संबंध बिगड़ सकते हैं। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। कोई बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। प्रमाद न कर भरपूर प्रयास करें। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अपने विषयों में रुचि लेंगे तथा इसमें उन्हें अपने अध्यापकों की ओर से मार्गदर्शन मिलेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका अपने साथी के साथ संबंध और मधुर बनेगा तथा अपने ससुराल पक्ष से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता हैंकानूनी बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। नए काम मिल सकते हैं। नौकरी में अधीनस्थ कर्मचारी सहयोग करेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। नौकरी में चैन रहेगा। सहकर्मी साथ देंगे। किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है।शत्रु आपसे द्वेषभाव रख सकते हैं तथा उनके द्वारा आपके परिवार में कटुता लाने का प्रयास किया जा सकता हैं।पड़ोसियों के साथ संबंधो में मजबूती आएगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यस्थल पर सुधार या परिवर्तन संभव है। लंबित कार्य पूर्ण होने के योग हैं। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।कल्पनाशीलता बढ़ेगी जो नए क्षेत्रों में काम करने को उत्साहित करेगी। आप अपनी बुद्धि के अनुसार कोई निर्णय ले व वाणी को मधुर रखे।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। मित्रों तथा परिवार के सदस्यों के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। शोध इत्यादि कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। संगीत इत्यादि रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।रिलेशन में रह रहे लोगों का अपने साथी से मोहभंग हो सकता हैं तथा उनका किसी और पर आकर्षण आ सकता हैं
लकी नंबर 7 लकी कलर महरुम

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
काम में मन नहीं लगेगा। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुएं गुम हो सकती हैं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवेक से कार्य करें। लाभ होगा।स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का मन अपनी पढ़ाई में कम लगेगा तथा उनकी रुचि कला के क्षेत्र में ज्यादा रहेगी।संगीत में भी आप नए वाद्ययंत्रों को सीखने पर ध्यान देंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर महरुम

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। आय में वृद्धि होगी।यदि आप अपने लिए नौकरी की खोज में हैं तो आज के दिन मन बदल सकता है। आपका ध्यान स्वयं का व्यापार करने पर होगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ रहेगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है।परिवार में सभी के साथ आपका व्यवहार मैत्रीपूर्ण रहेगा तथा सभी का आपके प्रति प्रेम और बढ़ेगा।घर में किसी शुभ कार्य का होना भी संभव हैं जिससे सभी का मन प्रसन्न होगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नजदीकी वातावरण सुखद रहेगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। दूसरे अधिक अपेक्षा करेंगे। दुष्टजनों से सावधान रहें।आज का दिन आपके लिए बेचैनी भरा हो सकता हैं व किसी बात को लेकर आप उलझन की स्थिति में भी रहेंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पुराना रोग परेशानी तथा बाधा का कारण बन सकता है। लापरवाही न करें। फालतू खर्च होगा। आर्थिक परेशानी रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में समस्याएं रहेंगी।राजनीति में रुचि रखने वाले लोगों को आज के दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने की आवश्यकता हैं जो आगे चलकर उनके काम आएगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने बुधवार को राज्यों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट जे एन-1 से घबराने की नहीं बल्कि सजग रहने की आवश्यकता है।

डॉ. पॉल ने बताया कि देश में कोरोना के लगभग 2300 सक्रिय मामले हैं। हाल ही में अचानक कोरोना के मामलों में आया उछाल जेएन.1 वैरिएंट के कारण है। उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल ज्यादातर मामले केरल, तमिलनाडु, गोवा और कर्नाटक से आ रहे हैं। कोरोना से पिछले दो हफ्तों में गंभीर सांस के रोग वाले लोगों में 16 मौतें हुईं।

डॉ. वी के पॉल ने बताया कि कोरोना की स्थिति और सरकार की तैयारियों पर राज्यों के साथ समीक्षा की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से जागरूक और सतर्क रहने का अनुरोध किया है। इसके साथ निगरानी तंत्र को मजबूत करने को भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्यों को अस्पताल की उपलब्धता के लिए तैयारी के संदर्भ में पूर्ण तैयारी की जांच करने को कहा गया है। इसके लिए उन्हें मॉक ड्रिल करने का सुझाव दिया गया है।

डॉ. पॉल ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में क्रिसमस और नए साल के समारोह होंगे, जिसके लिए राज्यों को पूरे प्रबंध और प्रोटोकॉल तैयार करने को कहा गया है और लोगों से भी भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी गई है ।