पटना, 27 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर और मुंबई के बीच भारत न्याय यात्रा का नेतृत्व करेंगे। ‘भारत न्याय यात्रा’ में 14 राज्यों में 6,200 किलोमीटर की पद यात्रा के दौरान राहुल गांधी बिहार भी आयेंगे।

न्याय यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी मणिपुर से करेंगे। यात्रा एक तरह से पूर्वी भारत से पश्चिमी भारत की ओर जायेगी। इसमें बिहार सहित कुल 14 राज्यों को राहुल गांधी पैदल लांघेगे। राहुल गांधी के भारत न्याय यात्रा पर निकले की चर्चा लम्बे समय से थी लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने बड़ा प्लान किया है अब राहुल गांधी 14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा पर निकलेंगे, जो 20 मार्च तक चलेगी।14 राज्यों से गुजरने वाली यह यात्रा पूर्वोत्तर भारत से देश के पश्चिमी हिस्से को जोड़ेगी।

इन राज्यों में होगी राहुल की पदयात्रा

भारत न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात होते हुए महाराष्ट्र में समाप्त होगी। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि भारत न्याय यात्रा का मकसद आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी लोगों से जुड़ेंगे और उनके साथ बातचीत कर उनके मुद्दे और परेशानियां जानेंगे। इस यात्रा के जरिए लोकसभा चुनावों में अपनी ताकत बढ़ाने पर कांग्रेस पार्टी का जोर है।

पार्टी से जुड़े किसी मसले के लिए बातचीत को इकट्ठा नहीं हुए : विजय चौधरी

पटना, 27 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने आवास पर विधान परिषद सहित दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुलाकात की। इस बीच नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद और जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कल के घटनाक्रम से लेकर आज तक के पूरे मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट की।

विजय चौधरी ने कहा है कि राज्य के अंदर चार लाख से अधिक संख्या में नियोजित शिक्षक थे उन्हें अब राज्यकर्मी का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय के प्रति आभार प्रकट करने के लिए आज करीब 6 विधायक और कुछ विधान पार्षद पहुंचे थे। इन लोगों ने सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था तो हम उनके साथ हम सभी लोग मुख्यमंत्री को आभार प्रकट करने के लिए पहुंचे थे। बस इतनी सी ही बात थी। इसके अलावा कोई बड़ी बात नहीं थी।

विजय चौधरी ने कहा कि आज पार्टी से जुड़े किसी मसले के लिए बातचीत करने के लिए लोग इकट्ठा नहीं हुए थे। आज जो भी लोग आए हैं वह कल मंत्रिमंडल में लिए गया फैसले के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करने आए हैं। इसके अलावा कोई भी बात नहीं है। आपलोग बेकार का परेशान हो रहे हैं। कहीं कोई भी चिंता करने वाली बात नहीं है।

जब विजय चौधरी से ललन सिंह की स्थिति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कल भी कहा था और आज फिर कहता हूं कि ऐसी कोई बात नहीं है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से इस्तीफा दिए जाने की बात सही नहीं है। यह बिल्कुल अफवाह उड़ाई गई है। कल उन्होंने खुद भी बोल दिया है कि ऐसी कोई बात नहीं है। यह बात बिल्कुल फर्जी है। इसके बावजूद आप लोग क्यों इस मुद्दे को इतना तूल दे रहे हैं। मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है।

भाजपा और उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से किए जा रहे दावे पर जदयू नेता ने कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि मुझे किसी घटना के बारे में पूछिएगा तो मैं बता सकता हूं लेकिन कोई नेता क्या कह रहा है, क्या नहीं कह रहा है तो इस पर हम कुछ भी नहीं बोलते हैं। किसी चीज के बारे में आपको जानना है तो मुझसे पूछिए। किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा। यह पूछने के लिए और इस पर बोलने के लिए मुझे जरूरत नहीं है। इसके अलावा जदयू के वापस से भाजपा के साथ गठबंधन होने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि हमारे तरफ भाजपा की नजर नहीं है। सुशील मोदी को खास तौर पर भाजपा में कोई नहीं पूछ रहा है। इसलिए वह इधर-उधर भटकते रहते हैं और यह सब बात कहते रहते हैं।

आज का पंचांग
दिनांक 28 /12/2023 गुरुवार
पौष कृष्णपक्ष प्रतिपदा
सुबह 06:46 उपरांत द्वितीया
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : पुनवर्सु
रात्रि 01:05 उपरांत पुष्य ( 29 दिसंबर 23 )
चन्द्र राशि मिथुन
संध्या 06:38 उपरांत कर्क
सूर्योदय 06:34 सुबह
सूर्यास्त :05:08 संध्या
चंद्रोदय 06:15 दोपहर
चंद्रास्त :07:44 सुबह
लगन :धनु 07:49 सुबह उपरांत
मकर लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
शुभ 06:34 सुबह 07:53 सुबह
रोग 07:53 सुबह 09:13 सुबह
उद्देग 09:13 सुबह 10:32 सुबह
चर 10:32 सुबह 11:51 सुबह,
लाभ 11:51 सुबह 01:10 दोपहर
अमृत 01:10 दोपहर 02:29 दोपहर,
काल 02:29 दोपहर 03:48 संध्या
शुभ 03:48 संध्या 05:08 संध्या
राहुकाल
दोपहर 01:10 से 02:29 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:30 से 12:12 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। थकान रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। भूमि, आवास की समस्या रह सकती है। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा।सयुंक्त परिवार में रह रहे लोगों को अपने सगे-संबंधियों से किसी बात को लेकर मतभेद होने की संभावना हैं
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी।आप अपना ज्यादातर समय अपने परिवार को देंगे तथा उनके साथ आपका स्वभाव मैत्रीपूर्ण रहेगा जिससे रिश्तों में मधुरता आएगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय काम बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता रहेगी। जोखिम न उठाएं। संतान से मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है। आप अपना ध्यान रचनात्मक कार्यों में ज्यादा लगाएंगे और इसमें आपको आनंद भी आएगा। परिवारवाले भी आपका साथ देंगे
लकी नंबर 7 लकी कलर महरुम

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। मान बढ़ेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे।व्यापार में सफलता मिलेगी तथा आपके शत्रु भी आपसे प्रभावित होंगे। बाजार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। विवाद न करें। यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें। कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें। आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है तो जीवन में एक नया मार्गदर्शक मिलेगा जो आपको सही राह दिखा सकता हैं। सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है सफल रहेंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय बढ़ेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए।प्रेम जीवन में हैं तो खर्चें बढ़ जायेंगे तथा आप अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। आप दोनों के बीच आपसी प्रेम तो बढ़ेगा
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूसरों से अपेक्षा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। थकान रहेगी। जोखिम न लें। विवाद से बचें। राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए मंगलकारी रहेगा तथा रुके हुए कार्य बनेंगे। यदि पैसे कही अटके पड़े हैं तो वे भी वापस मिलेंगे
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
लेन-देन में सावधानी रखें। विवाद न करें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाए रखें। समय ठीक नहीं है।आपके विवाह को दस वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका हैं तो आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर सलेटी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी। योजनाएं फलीभूत होंगी।आज के दिन आप अपने काम में ज्यादा व्यस्त होने के कारण माता-पिता को ज्यादा समय नही दे पाएंगे लेकिन मन में उनकी सेवा करने का भाव बना रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नए अनुबंध होंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। झंझटों में न पड़ें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है।आज के दिन आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे व रचनात्मकता में वृद्धि होगी। सभी के साथ बोलते समय अपना व्यवहार मृदु रखे तथा मीठी वाणी बोले।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न लें। व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी।आपका मधुर व्यवहार परिवार के लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा तथा वे आपकी बातों से प्रभावित होंगे। घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा
लकी नंबर 9 लकी कलर पिला

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है।परिवार में सब कुछ ठीक रहेगा तथा आपको अपने ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं। ऐसे में सभी के प्रति अपने व्यवहार को मृदु रखे।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: छपर नगर निगम के महापौर पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर मंगलवार को भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

इस दौरान छपरा नगर निगम की पूर्व महापौर सुनीता देवी के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी राजेश फैशन एवं रवि रोशन उर्फ गुड्डू ने भी इस चुनावी मैदान में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

मंगलवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पूर्व मेयर सुनीता देवी तेलपा बस स्टैंड से होते हुए उप विकास आयुक्त कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने पूर्व के कार्यकाल में किए गए कार्यों की बदौलत वह जनता के बीच पुनः एक बार आई है और उन्हें भरपूर विश्वास है कि उनके कार्यों को देखते हुए जनता उन पर इस बार भी भरोसा जताएगी.

वही भगवान बाजार से निकले राजेश फैशन के नामांकन जुलूस में भी सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे. नामांकन दाखिल करने के बाद श्री फैशन ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और शहर की तस्वीर बदलने के लिए वह चुनावी मैदान में है. जनता उन्हें इस बार मेयर के पद पर काबिज करने वाली है.

उधर पुनः एक बार मेयर के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले रवि रोशन उर्फ गुड्डू ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. वह छपरा नगर निगम में एक नई सोच और नए कार्य योजना के तहत इसकी तस्वीर बदलने के लिए तैयार हैं. मतदाता उनके पक्ष में गोलबंद है और वह 22 जनवरी को अपना मत देंगे.

बताते चले की छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर आगामी 22 जनवरी को मतदान होगा. वही मतों की गणना 24 जनवरी को होगी छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर अब तक कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिनमें मुख्य रूप से छपरा नगर निगम की प्रथम मेयर स्वर्गीय प्रिया देवी के पति मिंटू सिंह एवं पूर्व में सुनीता देवी शामिल है. नामांकन प्रक्रिया 29 दिसंबर तक जारी रहेगी.

दस हजार मीटर रेस के साथ शुरू हुई 40 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता, बुधवार को होगा विधिवत उद्घाटन व पुरस्कार वितरण समारोह

Chhapra: सारण जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जगदम कालेज के खेल ग्राउंड में 40 वीं जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मंगलवार को पुरुष वर्ग के 10 हजार व महिला वर्ग के शॉटपुट के साथ शुरु हुई. शुभारंभ प्रायोजक अजित कुमार सिंह, आयोजक नीतीश कुमार पांडेय और ऑफिशियल संजय सिंह ने किया.वहीं विधिवत उद्घाटन और समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा.

उक्त जानकारी जिला संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि उद्घाटन व समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद उपसभापति सलीम परवेज समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.

व्यवस्थापक चंदन कुमार शाही, राज सिंह, विनय कुमार ने बताया कि बताया कि अंडर 14, अंडर 16 के बालक व बालिका और पुरुष व महिला वर्गों में 100 से लेकर 10 हजार मीटर दौड़ के साथ ही लांग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शाट पुट, डिस्कस थ्रो, जवेलिन थ्रो समेत कुल 34 इवेंट कराए जा रहे हैं. जिला भर के तीन सौ से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों तथा तकनीकी पदाधिकारियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफलता और खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियों और अतिथियों के स्वागत के लिए आयोजन समिति पूरी तरह मुस्तैद है.

पटना (बिहार), 26 दिसम्बर (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार में मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद ललन सिंह ने पद से इस्तीफा देने की बात को सिरे से खारिज किया है।

उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रोपेगंडा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ऐसी खबर भले ही आ रही है लेकिन न हम लोगों को और न ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास इस तरह का कोई इस्तीफा पत्र भेजा गया है। पार्टी कार्यालय को भी इसकी सूचना नहीं है। जदयू में अंदरूनी कोई उठापटक नहीं है। पार्टी के अंदर कोई खाई नहीं। चर्चा मीडिया के लोग पैदा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस तरह की खबर आई थी कि जदयू नेतृत्व के अहम चेहरे ललन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा भेज दिया है। यह निर्णय पार्टी की भविष्य की रणनीति के बारे में अटकलों और राजनीतिक चर्चाओं के बीच आया था।

File Photo 

पटना, 26 दिसंबर (हि.स.)। इस वर्ष के आखिरी दिनों में नीतीश सरकार ने बिहार के नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। अब राज्य के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा। सचिवालय में मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है। साथ ही कैबिनेट की बैठक में कुल 29 एजेंडों पर मुहर लगी है।

लंबे समय से नियोजित शिक्षक संघ की मांग को राज्य सरकार का मान लेना लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इसे नीतीश सरकार का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को मंजूरी दे दी है। अब बिहार के सभी नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित एक मामूली परीक्षा को पास करना होगा। इसके बाद सरकार उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दे देगी।

पिछले माह ही किया था एलान

पिछले माह गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को एक सामान्य परीक्षा लेकर सरकारी राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंच से ही शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक को खाली पदों पर दो महीने के भीतर भर्ती करने का निर्देश दिया था और कहा था कि राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर देंगे।

Chhapra: सारण के खैरा थाना क्षेत्र में दिनांक- 20.12.23 को ग्राम कोरेया में एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ व्यक्तियों के द्वारा बलात्कार करने की घटना प्रकाश में आई।

इस संबंध में पिड़िता के परिजन के आवेदन पर 10 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध खैरा थाना कांड सं0-490 / 23 दर्ज कर संलिप्त 7 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं।

 

Chhapra: शहर के बीचो-बीच बने शिल्पी पोखरा की तस्वीर अब बदलने वाली है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत पहले चरण के कार्य में शिल्पी पोखरा की उड़ाही, साफ-सफाई एवं लेबलिंग का कार्य संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में एक बार फिर इस पोखड़े के सौंदर्यीकरण को लेकर राज्य सरकार ने राशि का आवंटन कर दिया है.

शिल्पी पोखरा के सौंदरीकरण को लेकर राज्य सरकार ने तत्काल 15 लाख 35 हजार 877 रुपए की राशि आवंटित की है. वहीं इस पोखर के सौंदरीकरण को लेकर नगर निगम के आयुक्त द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर कुल 30 लाख 35 हजार 877 रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है.

शहर के बीचो-बीच एकमात्र इस पोखरे को विकसित करने के लिए नगर निगम की प्रभारी महापौर रागिनी कुमारी और नगर आयुक्त द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे.

विगत वर्ष राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत इस पोखरे के जीर्णोधार कार्य प्रारंभ हुआ.

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में जलवायु परिवर्तन एवं वर्षाघात में कमी, भू गर्म जल की अत्यधिक दोहन, भू जल स्तर में गिरावट को लेकर जल जीवन हरियाली की परिकल्पना करते हुए इसकी शुरुआत की गई. इसके बाद सभी जल स्रोतों के जीर्णोधार का कार्य प्रारंभ हुआ.

इसी योजना के तहत नगर निगम के शिल्पी पोखड़े में प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हुआ. जिसमें पूरे पोखरे की साफ सफाई की गई यहां तक की पोखर के चारों तरफ फैले कचरे के अंबर को भी हटाया गया. जिसके लिए कुल 34 लाख 96 हजार 700 का कार्य कराया गया था. लेकिन यह राशि शिल्पी पोखर के सौंदर्यीकरण को लेकर पर्याप्त नहीं थी.

इसके बाद पुनः प्राथमिकता के साथ छपरा नगर निगम के आयुक्त द्वारा राज्य सरकार को पोखर के सौंदरीकरण को लेकर योजना बनाते हुए सरकार से स्वीकृति को लेकर भेजा गया. जिस पर सरकार ने अपनी स्वीकृति देते हुए पुनः 30 लाख 35 हजार 877 की स्वीकृति प्रदान की है. जिसमें प्रथम राशि के तौर पर तत्काल 15 लख रुपए की निकासी की स्वीकृति दी गई है जो कोषागार से की जाएगी.

बताते चले की शहर वासियों के लिए यह शिल्पी पोखर मुख्य पार्क के रूप में शामिल होने वाला है.

शिल्पी पोखरा के चारों तरफ कुर्सियां लोगों के टहलने के लिए पथ सहित घाट के निर्माण करने की भी योजना है. इसके साथ-साथ पोखर के चारों तरफ स्ट्रीट लाइट एवं बोटिंग सहित अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य करने की योजना बनाई गई है. नगर निगम छपरा के द्वारा इस पोखर के निर्माण कार्य में तत्परता दिखाई जा रही है जिससे स्थानीय लोग काफी खुश है.

Chhapra: इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है । लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर लाचार और जरूरतमंद के बीच सहायता कार्य करते है।


इसी दौरान क्षेत्र के लोगो ने कहा कि धर्मेन्द्र कुमार सिंह कई वर्षों से समाज सेवा का यह कार्य करते चले आ रहे हैं। वह हमेशा ही गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए तत्पर हैं कंबल वितरण का कार्य हो चाहे त्योहारों पर जरूरत के समान या कही कोई प्राकृतिक विपदा वो मदद करते पाए जाते है।

गरीब, असहाय, लोगो ने समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दिए गए कंबल को लेकर आभार प्रकट किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समाजसेवी द्वारा 500 से अधिक लोगों को कंबल वितरण करने की सराहनीय कार्य को ग्रामीणों ने समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी सोनू मांझी,सूरज राय, विपिन राय, देवकुमार राय, कंचन राय, नाथू राय विकास मांझी,विनय दास,सुदामा महतो आदि लोग सहयोग एवम वितरण कार्य के लिए मौजूद रहे।

Chhapra: 67वां नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर-17 (बालिका वर्ग) का उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार राय, मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कर कमलों के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम छपरा में किया गया।

सर्वप्रथम सभी अतिथि गणों का स्वागत जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार जितेंद्र कुमार राय ने कहा की जिला प्रशासन एवं खेल विकास प्राधिकरण बिहार ने काफी कम समय में फुटबॉल चैंपियनशिप की अच्छी तैयारी की है। पहली बार नेशनल स्तर का खेल प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिले में हो रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

आगे उन्होंने बताया कि सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना के तहत घोषणा कर रखी है कि जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करेंगे उन्हें सीधे नौकरी दी जाएगी। सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन, उत्साहवर्धन हेतु हर संभव प्रयास कर रही है । अभी हाल में ही प्रखंड स्तर पर,जिला स्तर पर, प्रमंडल स्तर पर,तत्पश्चात राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ताकि गांव की प्रतिभा को मुख्य धारा में लाया जा सके।

बिहार देश का दूसरा राज्य बना जहां खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है ।खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत हैं। सारण जिले में आयोजित होने वाला यह नेशनल स्तर का प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रहा है इसमें कई प्रदेशों से खिलाड़ी आए हुए हैं।

इस अवसर पर मंत्री ने छपरा वासियों से आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग करने का अनुरोध भी किया। साथ ही साथ खिलाड़ियों से अपील की वे खेल भावना से खेल खेलें एवं एक दूसरे का उत्साहवर्धन करते रहें।

आज का पंचांग
दिनांक 26 /12/2023 मंगलवार
मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष पूर्णिमा
सुबह 06:02 उपरांत प्रतिपदा (27 दिसबर 23)
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : मृगशिरा
रात्रि 10 :21 उपरांत आद्रा
चन्द्र राशि वृषभ
सुबह 09:57 उपरांत मिथुन
सूर्योदय 06:33 सुबह
सूर्यास्त :05:06 संध्या
चंद्रोदय 04:21 दोपहर
चंद्रास्त : नहीं है
लगन :धनु 07:59 सुबह उपरांत
मकर लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग 06:33 सुबह 07:53 सुबह
उद्देग 07:53 सुबह 09:12 सुबह
चर 09:12 सुबह 10:31 सुबह
लाभ 10:31 सुबह 11:50 सुबह,
अमृत 11:50 सुबह 01:09 दोपहर
काल 01:09 दोपहर 02:28 दोपहर,
शुभ 02:28 दोपहर 03:47 संध्या
रोग 03:47 संध्या 05:06 संध्या
राहुकाल
दोपहर 02:28 से 03:47 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:29 से 12:11 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
घरवालों के मन में आपको लेकर किसी बात की चिंता रह सकती है, ऐसे में उनसे खुलकर बात करें तथा स्वभाव को सरल रखे।विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। रोजगार की चिंता रह सकती है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर महरुम

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
परिवार की चिंता रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे। व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी।धन के मामले में सजग होने की आवश्यकता हैं तथा थोड़ी सावधानी बरते।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
परिवार की चिंता रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे। व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी। आपने कही पैसा निवेश किया हुआ हैं या शेयर इत्यादि खरीद रखे हैं तो आज के दिन उस पर ध्यान बनाये रखे
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यर्थ भागदौड़ होगी। लाभ के अवसर टलेंगे। विवाद न करें। कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है। स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। रुका धन मिलेगा।नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा तथा आपको अपने काम में सफलता मिलेगी जिससे बॉस भी आपसे खुश होंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका पार्टनर आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेगा जिससे यह महिना आप दोनों के लिए यादगार रहेगा।फालतू खर्च होगा। अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। विवाद न करें। आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है। व्यापार में नए अनुबंध होंगे। व्ययों में कमी करना चाहिए।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पुराना रोग उभर सकता है। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। आय में कमी रहेगी। धैर्य रखें। स्वास्थ्य की समस्या हल होगी। ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी।घर में सब कुछ सुख-शांति से रहेगा तथा सभी के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात चल सकती हैं
लकी नंबर 7 लकी कलर सलेटी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यापार में लाभ मिलेगा तथा रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा। जिन्होंने भूमि या शेयर में पैसा लगा रखा हैंनई योजना बनेगी। कार्य का विस्तार होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। काम के प्रति दृढ़ता से कार्य में अनुकूल सफलता मिल सकेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
यदि निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं तो आपका अपनी जॉब से मोहभंग हो सकता हैं लेकिन जल्दबाजी में नौकरी ना छोड़े।धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। नौकरी में तबादला तथा पदोन्नति के योग हैं।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कुसंगति से बचें। लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। विवाद न करें। सार्वजनिक कार्यों में समय व्यतीत होगा। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।घर में किसी सदस्य को यदि आपके प्रेम जीवन के बारें में पता हैं तो उसके सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं
लकी नंबर 9 लकी कलर पिला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा संभव है। विवाद न करें। रोजगार मिलेगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी।काम का दबाव कुछ ज्यादा रहने के कारण दिमाग में कुछ समय के लिए तनाव तो रहेगा
लकी नंबर 5 लकी कलर मंगल

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे।सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज के दिन कुछ नया करने का विचार मन में आ सकता है व साथ ही अपनी तैयारी को लेकर मन कुंठित भी रह सकता है।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। लाभ होगा। उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा।छात्रों को आज के दिन कई चुनौतियां मिलेंगी जिससे उन्हें तनाव हो सकता है। ऐसे में समस्या से भागने की बजाये उनका सामना करे
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847