Chhapra: वैश्य समाज की बैठक वैश्य समाज के श्याम बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से ई. चाँदनी प्रकाश का छपरा नगर निगम मेयर उप चुनाव में समर्थन किया गया। 

वैश्य समाज के श्याम बिहारी अग्रवाल ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि छपरा नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों में सबसे उपयुक्त प्रत्याशी ई. चाँदनी प्रकाश हैं। जो पढ़ी-लिखी तथा सुलझी एवम समझदार महिला हैं। वैश्य समाज ने उनपर भरोसा जताया हैं। छपरा के विकास के लिए नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ई. चाँदनी प्रकाश को मेयर बनाना होगा। सबसे शिक्षित एवम सुयोग्य उम्मीदवार है ई. चाँदनी प्रकाश। हम सभी की जिम्मेदारी हैं ई. चाँदनी प्रकाश को भारी मतों से विजयी बनाएं।

वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा कुमार वैष्णवी ने कहा कि अब समय आ गया हैं छपरा की बहु ई. चाँदनी प्रकाश को छपरा नगर-निगम का मेयर बनाकर मुँह दिखाई की रस्म को पूरा किया जाएँ। सभी वैश्य समाज एकजुट होकर ई. चाँदनी प्रकाश के पक्ष में मतदान करके उन्हें भारी मतों से विजयी बनाना हैं। वोट काटने वाले उम्मीदवारो को वैश्य समाज ने एक सिरे से खारिज कर दिया है। वैश्य समाज एकजुट होकर ई. चाँदनी प्रकाश के पक्ष में मतदान करेगा।
वैश्य समाज ने ई. चाँदनी प्रकाश को चाँदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ईश्वर प्रसाद, भगवती प्रसाद जगाती, कृष्ण कुमार शर्मा, विश्वकर्मा समाज, इन्द्र कान्त बबलू, बैजनाथ प्रसाद गुप्त, कृष्णा शर्मा, राजेश नाथ प्रसाद, सुरज कुमार, मनोज कुमार अधिवक्ता, रतन कुमार, रवि कुमार, राजन कुमार जायसवाल, अरविन्द वैश्य, उषा देवी, रीना कुमारी, मदन कुमार आदि सैकड़ो शहर वासियों ने अपना समर्थन दिया।

महिला पर्यवेक्षिकाओं के नियुक्ति में फर्जी कागजात देने वालों के विरुद्ध जिला पदाधिकारी ने दिया एफ.आई.आर. दर्ज करने का आदेश

Chhapra : जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि संविदा पर आधारित महिला पर्यवेक्षिकाओं के नियुक्ति माह नवम्बर-2023 में कि गयी थी। इस संबंध में अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र जॉचोपरांत फर्जी पाये जाने के कारण संबंधित अभ्यर्थियों का नियुक्ति रद्द करने के साथ उनपर आफ.आई.आर. दर्ज करने की कार्रवाई करने का आदेश जिला पदाधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है।

चयनित एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने वाले अभ्यर्थियों में सी०एम०जे० विश्वविद्यालय, मेघालय से अमृता कुमारी पिता/पति-परशुराम तिवारी, ज्योति सिंह, पिता/पति-भरत सिंह, नीतू कुमारी, पिता/पति-तारकेश्वर सिंह, रीतु गौतम, पिता/पति-अशोक कुमार सिंह, सरस्वती साह, पति/पिता-राधेश्याम साह, ममता कुमारी, पति/पिता-संतोष कुमार सिंह, सुधा बिन्दु कुमारी, पिता/पति-राजेन्द्र प्रसाद एवं नीतू कुमारी, पति/पिता-कृष्ण सिंह चौहान शामिल है।इसके अलावे चयनित एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने वाले अभ्यर्थियों में चौधरी चरण सिंह, विश्वविद्यालय, मेरठ से अनुराधा प्रिया, पिता/पति-दिलीप सिंह, अर्चना कुमारी, पिता/पति-संपूर्णानंद पांडे, तृप्ति कुमारी, पिता/पति-ब्रह्मदेव सिंह, पिंकी कुमारी, पिता/पति- रघोराम सिंह, चंदा कुमारी, पिता/पति-दशरथ सिंह एवं पिंकी कुमारी, पिता/पति-रामनाथ पासवान शामिल है। इस तरह कुल 14 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया जिनके विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने का निदेश दिया गया है।

गणतंत्र दिवस-2024 के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

Chhapra: गणतंत्र दिवस-2024 के सफल आयोजन हेतु परामर्शदात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह को पूर्व की भांति पूरे उत्साह एवं उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। इससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारियाँ ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस के पूर्व सभी प्रमुख सड़कों एवं चौराहों की साफ-सफाई के साथ राजेन्द्र स्टेडियम की भी सफाई का दायित्व नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा को दिया गया है। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को बैरीकेडिंग, मंच की मरम्मति एवं रंगरोगन को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी 2024 के प्रातः काल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा दो टोलियों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोतोलन का कार्यक्रम 09:00 बजे प्रातः काल में सम्पन्न किया जायेगा।

इस अवसर पर पुलिस बल के विभिन्न टुकड़ियों के साथ एन०सी०सी० कैडेट, स्काउट गाईड के द्वारा परेड में भाग लिया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा जल-जीवन-हरियाली, शराब बंदी, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बाल-विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन, सात निश्चय, शिक्षक नियुक्ति आदि सरकार के प्रमुख जनपयोगी योजनाओं की आकर्षक झाँकी को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जायेगा।

झाँकी के निकालने संबंधी कार्य के लिए उप विकास आयुक्त, सारण की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इस समिति को यह दायित्व होगा कि वे विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर झाँकी के थीम की जाँच कर लेंगे ताकि झाँकी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित करने योग्य हो जाय। झाँकी प्रदर्शन एवं परेड में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वालों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अतिविशिष्ट महानुभावों को अमंत्रण भेजा जाएगा। पूरे कार्यक्रम का लाईव प्रसारण District Administration Saran के फेस बुक पेज पर करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को दिया गया है। पूर्व वर्ष की भांति सभी कार्यालयों में ससमय झंडोतोलन किया जायेगा। महादलित टोले में पूर्व वर्ष की भांति झंडोतोलन समारोह में सम्मिलित होने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारीगणों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। दोपहर में राजेन्द्र स्टेडियम में फैन्सी जिला प्रशासन बनाब आम नागरिक / मीडिया के बीच 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा। संध्या काल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह छपरा में किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था के अध्यक्षता में कमिटी गठन करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त, प्रियंका रानी, जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस परामर्शदात्री समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

मांझी और सोनपुर को दूसरी बार और दिघवारा अस्पताल को पहली बार मिला कायाकल्प पुरस्कार

Chhapra: जिले के अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर, सीएचसी मांझी और दिघवारा सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज और बड़ा तेलपा को कायाकल्प अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बुधवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची में सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया है। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि सोनपुर के एमओआईसी डॉ हरिशंकर चौधरी, मांझी के एमओआईसी डॉ रोहित कुमार, दिघवारा के एमओआईसी डॉ रौशन कुमार, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा तेलपा और मासूमगंज के एमओआईसी के अलावा सभी स्टाफ नर्स, एएनएम सहित अन्य कर्मियों के कठिन मेहनत और उनके लगन का फल मिला है। उन्होंने कहा कि इसके लिए चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित स्टाफ़ नर्स को समय-समय पर उचित प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षित भी किया जाता है।

अस्पताल को संचालित करने में कर्मियों की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण: आरपीएम

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्थानीय चिकित्सकों एवं कर्मियों की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण होती है। मरीज़ों के साथ सहज व्यवहार, उचित प्रबंधन के अलावा सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करना अतिआवश्यक होता है। स्थानीय ग्रामीणों के बीच सभी तरह के सरकारी कार्यक्रमों और आयोजनों को लेकर समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है।

मांझी और सोनपुर को दूसरी बार जबकि दिघवारा अस्पताल को पहली बार मिला कायाकल्प पुरस्कार: डीपीएम

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझी और दिघवारा में लगातार सुधार हुआ है। सोनपुर और मांझी अस्पताल को दोबारा कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कृत किया गया है जबकि दिघवारा को पहली बार इस योजना का लाभ मिला है। लेकिन इससे भी बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर राज्य, जिला और स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जाएगा। जिले के सभी अस्पतालों के अंदर और बाहरी परिसर की साफ़-सफाई से लेकर कचरा निस्तारण तक में बहुत ज्यादा बदलाव आया है।

स्वास्थ्य संस्थानों की छवि पर पड़ता है सकारात्मक प्रभाव: डीसीक्यूए

जिला सलाहकार, गुणवत्ता यक़ीन पदाधिकारी रमेश चंद्र कुमार ने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की छवि में काफ़ी सकारात्मक बदलाव आया है। सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के बाद ही कायाकल्प से प्रमाणीकरण होता है। हालांकि पहले से ही अस्पताल प्रशासन द्वारा विभागीय स्तर पर सीमित संसाधनों में स्थानीय नागरिकों को चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल भी रहा है। सभी तरह के अस्पतालों को कायाकल्प और एनक्वास प्रमाणीकरण के लिए चयनित होने पर उनके मानकों के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।

इसुआपुर: भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर मंडल कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

इसुआपुर: इसुआपुर के भाजपा कार्यालय में मंडल कार्य समिति की बैठक हुई. जिसमें मंडल कार्य समिति के सदस्यों ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने गांव के हर मंदिर एवं घरों को दीपों से सजाने का निर्णय लिया गया. साथ ही कहा गया कि प्रखंड के सभी गांवों में दीपावली मनाई जाय.

इस मौके पर उप प्रमुख मुन्नी देवी के दुबारा उप प्रमुख चुने जाने पर उनके पति तथा मंडल कार्य समिति के सदस्य डब्लू ओझा को सम्मानित किया गया.

बैठक में जिला भाजपा उपाध्यक्ष शारदानंद सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बद्री नारायण सिंह, सत्यदेव प्रसाद साह, मंडल अध्यक्ष हरीकिशोर सिंह, मंडल महामंत्री सोनू ओझा, संजय मिश्रा, बच्चा सिंह, अर्जुन सिंह, मिथिलेश पांडे, भोला सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित थे.

आपसी विवाद में चाकू मार कर युवक को किया घायल

इसुआपुर: इसुआपुर थाना क्षेत्र के आता नगर पंचायत के चौकीदार संतोष कुमार मांझी के 25 वर्षीय भाई राजेश कुमार मांझी को चाकू मार कर घायल कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार का सीएससी में प्राथमिक उपचार होने के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस बाबत संतोष कुमार ने बताया कि गांव के ही लोगों के साथ उसका पुराना झगड़ा है.

जिसमें वह लोग बराबर जान से मारने की धमकी देते थे. अंततः उसके भाई को अकेला पाकर उसे बुरी तरह हमारा पीटा गया तथा जान से मारने के नियत से उसके पेट में चाकू मार दिया गया.

इस बाबा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि घायल का इलाज पटना में चल रहा है. अभी थाना को आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

छपरा जंक्शन की तीसरी रेल लाइन का मुख्य विद्युत इंजीनियर ने किया संरक्षा परीक्षण

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में गौतम स्थान- छपरा (डाउन लाइन) 09 किमी, छपरा-छपरा कचहरी (05किमी) तथा छपरा से टेकनिवास साइड 25 किलोवाट 50 हर्ट्ज सिंगल फेज क्षमता के साथ निर्मित तीसरी रेल लाइन के विद्युतीकरण का पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल द्वारा 11 जनवरी,2024 को संरक्षा परिक्षण किया गया।

इस संरक्षा निरीक्षण के दौरान वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रास्ट्रक्चर) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल ने अपने निरीक्षण का आरंभ गौतम स्थान के पावर सब स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन के निरीक्षण साथ किया और विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, ओवरहेड क्लियरेंस, सिगनलिंग क्लियरेंस, अर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, ब्लॉक ओवर लैप,फाउलिंग मार्क, पावर सब स्टेशन, आपातकालीन फीडर सिस्टम, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी।

गौतमस्थान स्टेशन पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने दोहरीकृत एवं तिहरे रेल खण्ड के विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण में सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया।

तदुपरान्त प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने टावर वैगन निरीक्षण यान से गौतम स्थान-छपरा जं-छपरा कचहरी ब्लाक सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए दौरान उन्होंने गौतम स्थान- छपरा रेल खण्ड पर किमी सं-02/20पर मानवरहित गेट सं सं-53 स्पेशल पर ओवर हेड विद्युत लाइन की ऊंचाई की परिमापन किया और विद्युतीकृत खण्ड के मानक के अनुरूप संरक्षा परखी,इसी क्रम में किमी सं-02/14 पर कम्पोजिट गर्डर ब्रिज संख्या-01 का निरीक्षण करते हुए किमी सं-01/32 के कट कनेक्शन तक विद्युत लाइन क्रासिंग का परिमापन किया।

उन्होंने विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल,प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग, अर्थिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, अनुरक्षण हेतु सेफ्टी गेयर्स,इंसुलेटेड टूल्स, पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं विफलता की स्थिति में किये जाने वाले कार्य प्रणाली देखी।

तत्पश्चात प्रमुख मुख्य विद्युत इंजिनियर ने छपरा जं, छपरा से टेकनिवास रेल खण्ड पर 500 मीटर एवं छपरा-छपरा कचहरी 5 किमी तीसरी रनिंग लाइन का निरीक्षण कर ब्लाक सेक्शन में समपार फाटकों से ओवर हेड की उचित दूरी, कर्वेचर के इन्डेन्ट, पूल पुलियाओं तथा ब्लाक सेक्शन में विद्युतीकृत स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स, बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लियरेंस, संरक्षित कार्य करने हेतु तथा विद्युतीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया ।

निरीक्षण के उपरान्त नई विद्युतीकृत लाइन पर टावर वैगन से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजिनियर द्वारा गति परीक्षण भी किया गया। इस दौरान निरीक्षण स्पेशल ने उच्चतम गति से आम जनता को यह सूचना दी जाती है कि आज से गौतम स्थान छपरा दोहरीकृत खण्ड को विद्युतीकृत समझें और रेलवे ट्रैक तथा (25 किलोवाट ) ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें।

आज का पंचांग
दिनांक 11/01/2024 गुरुवार
पौष कृष्णपक्ष अमावस्या
संध्या 05:26 उपरांत प्रतिपदा
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : पूर्वाषाढा
संध्या 05:39 उपरांत उतराषाढ
चन्द्र राशि धनु
सूर्योदय 06:37 सुबह
सूर्यास्त :05:17 संध्या
चंद्रोदय आज नहीं है
चंद्रास्त :05:04 संध्या
लगन :धनु 06:56 सुबह उपरांत
मकर लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
शुभ 06:37 सुबह 07:57 सुबह
रोग 07:57 सुबह 09:17 सुबह
उद्देग 09:17 सुबह 10:37 सुबह
चर 10:37 सुबह 11:57 सुबह,
लाभ11:57 सुबह 01:17 दोपहर
अमृत 01:17 दोपहर 02:37 दोपहर,
काल 02:37 दोपहर 03:57 संध्या
शुभ 03:57 संध्या 05:17 संध्या
राहुकाल
दोपहर 01:17 से 02:37 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सबह 11:36 से 12.19 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
घर बाहर पूछ-परख रहेगी। आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी। नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। सभी कार्य समय पर पूरे होंगे। नया काम करने का मन बनेगा। यात्रा की योजना बनेगी। भाइयों का सहयोग मिलेगा।आप मेहनत तो पूरी करेंगे लेकिन भाग्य शायद ही आपका साथ दे। ऐसे में निराश होने की बजाए अपने काम पर ही ध्यान दे।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। मित्रों से विवाद हो सकता है। नौकरी में तनान रहेगा। कार्यभार रहेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। दूसरों से अपेक्षा न करें। व्यवसाय में सुधार आएगा। आय में निश्चितता रहेगी। बुरी खबर मिल सकती है।अपने ऑफिस में आपको लेकर एक अच्छा वातावरण बनेगा और सभी आपके काम से खुश भी दिखाई देंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर संतरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
अध्ययन में मन लगेगा। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। किसी अनहोनी होने की आशंका रहेगी। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। अचानक से धन लाभ मिलने के संकेत हैं लेकिन इसके लिए आपको सजग रहने की आवश्यकता हैं।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही भारी पड़ेगी। विशेषकर गृहिणियां सावधानी रखें। बेवजह क्रोध न करें। बात बिगड़ेगी। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। कीमती वस्तुएं गुम हो सकती हैं।स्वास्थ्य संबंधी कुछ छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं इसलिये अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखें।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कार्य की बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। नौकरी में तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। आय बढ़ेगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। व्यापारियों को अपने प्रतिद्वंद्वियों से पूरी चुनौती मिलेगी और उनके हाथ से कुछ सौदे निकल भी सकते हैं।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आय के स्रोतों में वृद्धि के योग हैं। योजना फलीभूत होगी। भाग्य अनुकूल है। प्रयास करते रहें। लाभार्जन में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यापार मनोनुकूल रहेगा। नौकरी में तनाव रह सकता है।किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता हैं लेकिन इसका परिणाम कुछ नही निकलेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर हरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आवश्यक बातों पर जल्दबाजी में निर्णय न लें। मेहनत का प्रभाव स्वास्थ्‍य पर पड़ेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। मित्रों से मुलाकात होगी। लाभ होगा। आप अपने साथी के साथ घर के पास ही कही बाहर जाने का प्लान अवश्य करे जिससे दोनों के बीच प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर नील

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। सावधानी रखें। डूबी हुई रकम प्राप्त होने के योग बनते हैं। यात्रा से लाभ होगा। शत्रुओं का पराभव होगा। विवाद से बचें। आय में वृद्धि होगी। घर-बाहर सहयोग व प्रसन्नता रहेगी। आप विवाहित हैं तो अपनी पत्नी को बाहर जाने देने से बचे। माता जी का स्वास्थ अचानक खराब हो सकता है।
लकी नंबर 1 लकी कलर पिला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी बड़े के खर्च के होने के योग हैं। यात्रा में जल्दबाजी न करें। दूसरों से अपेक्षा न करें। सहयोग नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार के कुछ उत्तरदायित्व आपके कंधो पर भी आयेंगे लेकिन आप उन्हें भलीभांति परिपूर्ण करेंगे
लकी नंबर 4 लकी कलर भुरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। यात्रा मनोनुकूल रहेगी। नए कार्य मिल सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में उच्चाधिकारियों का सहयोग व प्रसन्नता प्राप्त होंगे। भाग्य अनुकूल है, लाभ लें। आशंका से बाधा संभव है।छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आ सकता हैं और बाकि दिनों के अपेक्षाकृत आज आपका मन कुंठित सा रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार व आय में वृद्धि होगी। नए प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा। घर-बाहर सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा।करियर में बदलाव की भावना मन में आएगी और आप इसके लिए सक्रिय रूप से प्रयास भी शुरू कर देंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर नीला

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
बुद्धि से कार्य करें। कार्यसिद्धि होगी। पारिवारिक रिश्तेदार मिलने घर आ सकते हैं। व्यय होगा। अच्छे समाचार मिलेंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। धनार्जन सहज ही होगा। क्रोध न करें। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें।आपके कुछ दिन से रुके या अटके हुए पड़े थे, आज के दिन उन्हें गति मिलेगी और आगे का मार्ग प्रशस्त होगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर केशरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बेगूसराय, 10 जनवरी (हि.स.)। जन स्वराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में सरकारी विद्यालय खिचड़ी और डिग्री बांटने का केंद्र एवं निजी शिक्षण संस्थान शोषण का अड्डा बन गया है। जिस दिन अपने बच्चों और अपने लिए वोट करेंगे, उस दिन आपके बच्चे को बिहार की धरती पर गांव में 18 से 20 हजार रुपये माह का रोजगार मिलेगा।

बुधवार को खोदावंदपुर प्रखंड के दौलतपुर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब तक आप जाति धर्म, अगड़ा-पिछड़ा, मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट करते रहेंगे, तब तक आपके बच्चे, शिक्षा और रोजगार के लिए दूसरे प्रान्तों में दर-दर की ठोकर खाते रहेंगे। बच्चों के तन पर ढंग से कपड़ा नहीं, पांव में हवाई चप्पल नहीं है।

स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा सड़कों पर खेल रहा होता है, इसके लिए आप जिम्मेवार हो, क्योंकि आप लालू, नीतीश के जात और मोदी जी के पांच किलो भात पर वोट करते हो। मैं आपसे ना वोट मांग रहा हूं और ना ही चंदा मांग रहा हूं। गांव-गांव पैदल चलकर आपको जागरूक कर रहा हूं कि जागिए। जिस तरह लालू जी अपने बेटा के लिए वोट मांगते हैं, आप भी अपने बेटा की भलाई के लिए वोट कीजिए।

Patna: कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय को मिला नवगठित खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार।

कला संस्कृति मंत्रालय से अलग कर खेल के लिए अलग विभाग बनाने के बाद सरकार का फैसला।

पूर्व में यह दोनो ही विभाग एक साथ कला संस्कृति एवम युवा विभाग के नाम से जाने जाते थे।

इस आशय से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है.

छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया

Chhapra: सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपाधीक्षक सदर अस्पताल छपरा एवं राजेश्वर प्रसाद अस्पताल प्रबंधक उपस्थित थे।

सर्वप्रथम उपविकास आयुक्त के द्वारा निर्माणाधीन दवा काउंटर का निरीक्षण किया गया तथा निर्माण कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । ओ पी डी का निरीक्षण किया गया तथा समुचित साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया।

कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने हेतु अधिष्ठापित बायोमेट्रिक मशीन का भी निरीक्षण किया गया। आपातकालीन विभाग का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में मरीजों से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। साथ ही साथ आपातकालीन विभाग में कराया जा रहे मरम्मति एवं रंग रोगन कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

आपातकालीन विभाग में समुचित साथ सफाई नहीं होने पर श्री राजेश्वर प्रसाद हॉस्पिटल मैनेजर को अविलंब साफ-सफाई करवाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। प्रसूति विभाग का भी निरीक्षण किया गया।अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के तत्वावधान में आज राजेंद्र कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिन्हा द्वारा “वैश्विक दृष्टि से हिंदी का महत्व” विषय पर केंद्रित व्याख्यान का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. विधान चंद्र भारती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हम पूरे भारतवासियों को एकता के एकसूत्र में पिरोने वाली पूरे देश की महत्वपूर्ण भाषा है। इसके माध्यम से हमें वैश्विक स्तर पर भी प्रतिष्ठा मिलती आई है। इस पर हमें गर्व है। इसी क्रम में उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस भाषा को अधिक से अधिक रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में सोचना और कार्ययोजना तैयार करना चाहिए।

मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार सिन्हा ने अपने उद्बोधन के दौरान सर्वप्रथम विश्व हिंदी दिवस मनाये जाने की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए नागपुर, महाराष्ट्र में 10 जनवरी 1975 को हुए पहले विश्व हिंदी सम्मेलन का जिक्र किया और आगे उसकी वैश्विक स्तर पर विकास यात्रा की चर्चा की। तत्पश्चात राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी की वर्तमान स्थिति एवं भावी संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने देश के साथ-साथ विदेशों में भी सेवारत हिंदी सेवियों के लेखन एवं उनके विविध क्रियाकलापों के साथ-साथ प्रकाशित होने वाली विभिन्न पत्र पत्रिकाओं का विस्तार से जिक्र किया और छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि अधिकाधिक गंभीरता से हिंदी का अध्ययन करें। उन्होंने इसमें रोजगार की भी संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. बेठियार सिंह साहू द्वारा एवं धन्यवाद सह आभार ज्ञापन डॉ. ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में अकादमिक मंडल के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ. संजय कुमार एवं सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह की विशेष अभिरुचिपूर्ण सक्रिय भूमिका रही। वहीं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पूनम, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, डॉ. अर्चना उपाध्यक्ष, डॉ. शशितोष कुमार, डॉ. देवेश रंजन सहित छात्र छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।