आज का पंचांग
दिनांक 14 /01/2024 रविवार
पौष शुक्लपक्ष तृतीया
सुबह 07:59 उपरांत चतुर्थी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : घनिष्ठा
सुबह 10:22 उपरांत शतभिखा
चन्द्र राशि कुम्भ
सूर्योदय 06:38 सुबह
सूर्यास्त :05:19 संध्या
चंद्रोदय 09:01 सुबह
चंद्रास्त :08 :32 संध्या
लगन :धनु 06:42 सुबह उपरांत
मकर लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग 06:38 सुबह 07:58 सुबह
चर 07:58 सुबह 09:18 सुबह
लाभ 09:18 सुबह 10:38 सुबह
अमृत 10:38 सुबह 11:58 सुबह,
काल 11:58 सुबह 01:19 दोपहर
शुभ 01:19 दोपहर 02:39 दोपहर,
रोग 02:39 दोपहर 03:59 संध्या
उद्देग 03:59 संध्या 05:19 संध्या
राहुकाल
दोपहर 03:59 से 05:19 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सबह 11:36 से 12.19 दोपहर
दिशाशूल पछिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
अच्‍छी खबर प्राप्त होगी। बड़ा कार्य करने का मन बनेगा। व्यवसाय से लाभ होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जल्दबाजी से हानि होगी। वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह मानें।आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं लेकिन जल्दबाजी से बचे और सब कुछ पहली बार में साँझा ना करे।
लकी नंबर 7 लकी कलर नीला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। शेयर बाजार से लाभ होगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा।काम में मन लगेगा। बड़ा काम करने का मन बनेगा। परिवार की चिंता रहेगी।अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और घर का खाना ही खाएं।
लकी नंबर 4 लकी कलर भुरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
दौड़धूप अधिक होगी। बनते कामों में व्यवधान आ सकते हैं। काम में मन नहीं लगेगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। जल्दबाजी में निर्णय न लें। आय बनी रहेगी।परिवार का माहौल धार्मिक रहेगा और घर में कोई पूजा या अनुष्ठान हो सकता है।
लकी नंबर 3 लकी कलर ग्रे

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। आय में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ रहेगा। अध्ययन में मन लगेगा। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है।आप किसी के साथ साझा नहीं कर पा रहे हैं तो आज के दिन उसे कह दे।
लकी नंबर 4 लकी कलर लाल

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। आय में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ रहेगा। अध्ययन में मन लगेगा। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है।काम से संबंधित यात्रा के योग बन सकते है और यह आपके भविष्य के लिए बेहतर सिद्ध होगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर आसमानी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
योजना फलीभूत होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। कार्यस्‍थल पर बदलाव संभव है। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे अन्यथा आप बीमार पड़ सकते है।
लकी नंबर 4 लकी कलर पिला

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति के योग हैं। आय में वृद्धि होगी। कोई बड़ा काम होने की संभावना है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। थोड़ी सुस्ती रहेगी और काम करने का मन कम करेगा। शाम को किसी से भेंट हो सकती है।
लकी नंबर 8लकी कलर ब्लू

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
राजकीय सहयोग मिल सकता है। प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सत्संग का लाभ मिल सकता है। पार्टनर के साथ संबंध मजबूत बनेंगे और आप उनके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे
लकी नंबर 6 लकी कलर सफेद

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय बनी रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। व्ययवृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी।आज के दिन अपने शब्दों का चुनाव सही से करे अन्यथा बात बिगड़ सकती है।
लकी नंबर 2 लकी कलर संतरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। लाभ कम होगा। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा। मातहतों से विवाद हो सकता है।किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। आपके माता-पिता आपसे नाराज़ रह सकते है।
लकी नंबर 5 लकी कलर हरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। लाभ कम होगा। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्राइवेट जॉब वालो को आज के दिन संभलकर काम करने की आवश्यकता हैं।
लकी नंबर 2 लकी कलर आसमानी

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
समय पर काम न होने से खिन्नता रहेगी। विवेक से कार्य करें। लाभ होगा। दूसरों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाएंगे। नकारात्मकता बढ़ेगी। आय में निश्चितता रहेगी। देनदारी बढ़ेगी।आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत करके पुराने किसी विवाद को सुलझाने का प्रयास भी करेंगे जिससे रिश्तो में मजबूती आएगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: छपरा निगर निगम के मुख्य पार्षद के पद के लिए 22 जनवरी 2024 को होने वाले चुनाव के सफलतापूर्ण संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न)-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्तादेश के जरिए मतदान हेतु प्रतिनियुक्त सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त रुप से ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न०) सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गयी कि छपरा नगर निगम के मुख्य पार्षद पद के निर्वाचन हेतु कुल 196 मतदान केन्द्र बनाये गये है। चुनाव के सफल संचालन हेतु निमित कुल 21 सेक्टर बनाये गये है। नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाये स्खने हेतु सेक्टर से सम्बद्ध मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर दण्डाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।

सेक्टर दंडाधिकारी अपने सेक्टर से संबंद्ध मतदान केन्द्रों विशेषकर अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्गों के मुहल्लों का भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी आदेशों निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन संबंधित सेक्टर दंडाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। सेक्टर दंडाधिकारी विशेष रूप से भेद्य टोलों के मतदाताओं की पहचान, उनके कारकों की पहचान एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में ध्यान केन्द्रित करेंगे एवं संबंधित थानाध्यक्ष से विमर्श कर प्रतिवेदन निर्वाची पदाधिकारी, छपरा नगर निगम एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित करेंगे। संबंधित सैक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी मतदान समाप्ति तक संबंधित क्षेत्र में कार्यरत रहेंगे एवं अपने कार्यों में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से निष्पादित करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पर पूर्ण नियंत्रण रखते हुए उनके कार्यों का गहन एवं नियमित अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदान तिथि के पूर्व सेक्टर पदाधिकारी द्वारा किये जाने वाले कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और इसके फलाफल से वे तत्काल संबंधित निर्वाची पदाधिकारी / विधि व्यवस्था कोषांग को भी अवगत करायेंगे। सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों की आधारभूत संरचना तथा उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। मतदान केन्द्र के निकट रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिनसे विभिन्न प्रकार की जानकारियों मिल सके के नाम, पता, दूरभाष संख्या मोबाईल संख्या आदि की जानकारी सेक्टर पदाधिकारी अपने स्तर से ज्ञात कर लेंगे ताकि मतदान केन्द्र की जानकारी हर समय उनको मिल सके।

बताया गया कि सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति के चुनाव कार्य हेतु उपयोग में लाये जा रहे वाहन, बिना अनुमति के चुनावी सभी का आयोजन, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले, सरकारी सेवकों का आचरण आदि पर बिन्दुओं पर ध्यान रखेंगे। सेक्टर पदाधिकारी को अपने सेक्टर क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान क्षेत्र के लिए मतदान केन्द्रवार भेद्यता मानचित्र की तैयारी करनी होगी करनी है। जिसमें सेक्टर पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करना है। इन भ्रमण के दौरान उन्हें मतदाताओं के बीच आत्मविश्वास जागृत करना है। सेक्टर पदाधिकारी वार्ड में ऐसे मतदाताओं की पहचान करेंगे, जिन्हें भय अथवा प्रलोभन से प्रभावित करने का प्रयास किये जाने की संभावना हो। ऐसे भेद्य मतदाताओं को, जिन व्यक्तियों, समूहों द्वारा भयभीत किया जा सकता है अथवा प्रलोभन दिया जा सकता है, उनका नाम ज्ञात कर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, छपरा अथवा निर्वाची पदाधिकारी को देने का निदेश दिया गया, ताकि निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके।

मतदान हेतु निर्धारित तिथि के पूर्व के दिन सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी द्वारा किये जाने वाले कार्य को जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सेक्टर पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि उनके सेक्टर क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों पुलिस बल एवं मतदान दल के सभी सदस्य सभी मतदान सामग्री के साथ पहुंच गये है अथवा नहीं। सेक्टर पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि वे मतदान प्रारम्भ होने की सूचना नियंत्रण कक्ष को अवश्य देगें। यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केन्द्र स्थल पर पुलिस बल अपने स्थान पर तैनात हैं। मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति / अनुपस्थिति के संबंध में सूचना देंगें। उन्हें यह देखते रहना कि मतदान दल के सभी कर्मी मतदान केन्द्र के अन्दर आयोग द्वारा निर्धारित पद्धति से कार्य कर रहे हैं। मतदान प्रतिशत के विषय में समय-समय पर प्रतिवेदन देना। मतदान समाप्ति पर सेक्टर पदाधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी की डायरी को पूर्ण रूप से भरा गया हो। ई०वी०एम० की सीलिग भलीभांति की गई है। रजिस्टर 17 ए पूर्ण रूप से भर गया हो । मतदान के बाद सेक्टर पदाधिकारी अपना प्रतिवेदन ई०वी०एम० संग्रहण स्थल पर निर्वाची पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगरपालिका उप निर्वाचन, 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

मकर संक्रांति का त्योहार हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष मास में जिस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते है उस दिन मनाया जाता है। अनुमानतः जनवरी माह के 14 या 15 तारीख को मनाया जाता है. इस दिन दान पुण्य करने का विशेष महत्व होता है। 

मकर संक्रांति को भारत में अलग -अलग नाम से जाना जाता है. कही पोंगल, तिल संक्रांति, खिचरी, लोहरी के नाम से जाना जाता है. इस त्योहार को कही -कही उतरायण भी कहते है क्योंकी मकर संक्रांति के दिन से सूर्य उतरायण होते है.  इस दिन से सूर्य उतर दिशा की और जाते है. जिसे इस दिन से पंचांग का अयन बदल जाता है सूर्य उतरायण की तरफ बढ़ जाते है.

ज्योतिषीय कारण को लेकर सूर्य सभी राशि में प्रवेश करते है सभी राशि को प्रभावित करते है लेकिन सूर्य कर्क तथा मकर राशि में प्रवेश करते है. धार्मिक दृष्टी से बहुत ही फलदायक होता है.  माना जाता है सूर्य अपने पुत्र शनि के घर में प्रवेश करते है तथा इसी दिन गंगा भागीरथ के पीछे -पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होते हुए गंगासागर में जाकर मिली थी। इसी कारण संक्रांति के दिन गंगातट पर या गंगासागर में स्नान करने की संज्ञा दी गई है. इस दिन दान पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है

कब मनाये मकर संक्रांति का त्योहार.

पंचांग के अनुसार 15 जनवरी 2024 को सुबह 02 बजकर 32 मिनट पर सूर्य धनु राशि से निकलर मकर राशि में गोचर करेगे जिसके कारण मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जायेगा

मकर संक्रांति का पुण्य काल
सुबह 06:38 से 05 :20 संध्या तक रहेगा समय अवधि 10 घंटा 43 मिनट

मकर संक्रांति का महापुण्य काल
सुबह 06:38 मिनट से 08 :25 सुबह

मकर संक्रांति पर बन रहा है सुबह संयोग

15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर बन रहा है रवि योग तथा वरियान योग तथा दिन सोमवार पर रहा है.
वरियान योग प्रातः 02:40 से रात्रि 11:15 मिनट (15 जनवरी 2024)
रवि योग सुबह 07:15 से 08:07 सुबह (15 जनवरी 2024)

मकर संक्राति पर दान क्या करे। 
मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का दान करे, तिल, गुड का दान करे एस दिन अगर वस्तु का दान करते है जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे. मकर संक्रांति के दिन सूर्य तथा शनि की वस्तु को दान करना चाहिये.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

-शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

-नियुक्त शिक्षकों में 85 प्रतिशत बिहार और 15 प्रतिशत अन्य राज्यों के

पटना, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार शाम 96,823 नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। सीएम ने उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11-12), माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9-10) एवं प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) के कुल 96 हजार 823 नवनियुक्त शिक्षकों में से 12 शिक्षकों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग काम करते हैं, दुष्प्रचार नहीं करते हैं। हमारे पत्रकार मित्रों पर अंकुश लगने के कारण वे बिहार में हो रहे विकासात्मक कार्यों को चाहकर भी प्रकाशित नहीं कर पाते हैं।सीएम ने कहा कि हमलोग बिहार के सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोल रहे हैं। इसके लिए 2,768 नये विद्यालय भवन और 3,530 क्लास रूम का निर्माण कराया जा रहा है। इस मद में 7,530 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

नीतीश ने कहा कि हमारी यही इच्छा है कि जल्द से जल्द बेहतर ढंग से नये विद्यालय भवन और क्लासरूम का निर्माण हो जाए। वर्ष 2005 में कराए गये एक सर्वेक्षण में हमलोगों को पता चला कि बिहार में 12.5 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर हैं। इनमें अधिकांशतः अल्पसंख्यक और महादलित समुदाय के बच्चे थे, जिन्हें पढ़ाने के लिए टोला सेवक और तालिमी मरकज की बहाली की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के अलावा दूसरे राज्यों एवं देश से बाहर के लोग भी आकर बिहार में शिक्षक बने हैं। बिहार के अलावा बाहर के लोगों को भी यहां होनेवाली बहाली में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा, इसको लेकर मेरी आलोचना भी हुई थी। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, झारखंड समेत कई दूसरे राज्यों के लोग बिहार में शिक्षक नियुक्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में बाहर के लोग जो शिक्षक नियुक्त हुए हैं, मैं उनका भी स्वागत करता हूं। बिहार में 01 लाख 21 हजार पदों पर हुई शिक्षक बहाली में 8 लाख से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया था। मेरी यह इच्छा है कि आप सभी नवनियुक्त शिक्षक गण अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करिएगा ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल और बेहतर बने। हमलोग सबके उत्थान के लिए काम करते हैं।

सीएम ने कहा कि बिहार में द्वितीय चरण में जिन 96,823 शिक्षकों की नियुक्ति हुई हैं उनमें 85 प्रतिशत बिहार के हैं और 15 प्रतिशत बिहार से बाहर के रहने वाले युवक-युवतियां शिक्षक नियुक्त हुए हैं। पंचायत समितियों एवं नगर निकायों के माध्यम से कुल 03 लाख 68 हजार शिक्षकों का नियोजन हुआ है। नियोजित शिक्षकों को भी बहुत जल्द सरकारी शिक्षक बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इसके लिए सामान्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें उत्तीर्ण होनेवाले सभी नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन जायेंगे। नियोजित शिक्षकों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए तीन अवसर मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि आज पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम ने सीमित संख्या में 26,935 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके साथ आज पूरे बिहार में जिला मुख्यालयों पर कुल 96,823 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जिनमें 51 प्रतिशत महिलाएं हैं।

आज का पंचांग
दिनांक 13 /01/2024 शनिवार
पौष शुक्लपक्ष द्वितीया
सुबह 11:11 उपरांत तृतीया
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : श्रवण
दोपहर 12:49 उपरांत घनिष्ठा
चन्द्र राशि मकर
रात्रि 11 :35 उपरांत कुम्भ
सूर्योदय 06:38 सुबह
सूर्यास्त :05:19 संध्या
चंद्रोदय 08:17 सुबह
चंद्रास्त :07 :24 संध्या
लगन :धनु 06:48 सुबह उपरांत
मकर लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल 06:38 सुबह 07:58 सुबह
शुभ 07:58 सुबह 09:18 सुबह
रोग 09:18 सुबह 10:38 सुबह
उद्देग 10:38 सुबह 11:58 सुबह,
चर 11:58 सुबह 01:18 दोपहर
लाभ 01:18 दोपहर 02:38 दोपहर,
अमृत 02:38 दोपहर 03:58 संध्या
काल 03:58 संध्या 05:19 संध्या
राहुकाल
सुबह 09 :18 से 10:38 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सबह 11:36 से 12.19 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे।किसी के बारे में कुछ ऐसी बात पता चलेगी जो आपको निराश करेगी। ऐसे में उनसे सीधे बात करे
लकी नंबर 9 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा।परिवार के लोग आपसे खुश दिखाई देंगे और आपको अपने भाई-बहनों का भरपूर साथ मिलेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर सफेद

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।पेट संबंधी समस्या हो सकती हैं, इसलिए बाहर का खाना खाने से बचे और घर का पौष्टिक आहार ही ग्रहण करें।
लकी नंबर 6 लकी कलर गुलाबी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।आपके प्रेम जीवन के लिए उत्तम हैं इसलिये चाहे आप विवाहित हैं या रिलेशन में, अपने पार्टनर को समय दे
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।धन संबंधी योग हैं और यदि पैसा कही निवेश किया हैं जैसे कि प्रॉपर्टी या शेयर मार्केट में तो वहां से लाभ मिल सकता हैं।
लकी नंबर 3 लकी कलर बैंगनी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्‍छा रहेगा।अपना आपसे नाराज़ हो सकता हैं लेकिन शायद आपको इसका आभास ना हो।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। किसी कारणवश स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रह सकता हैं और सिर दर्द की शिकायत भी रह सकती है।
लकी नंबर 9 लकी कलर ब्लू

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें। बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा।कामकाज में लापरवाही भारी पड़ सकती हैं इसलिये थोड़ा सजग रहे और मन लगाकर काम करे।
लकी नंबर 7 लकी कलर नीला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लाभ होगा। स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें। स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा। दु:खद समाचार मिल सकता है।व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन कामकाज का बोझ भी अधिक होगा। परिवार का पूरा साथ मिलेगा
लकी नंबर 1 लकी कलर पिला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।दोस्तों में से किसी से सरप्राइज मिल सकता है। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत शुभ हैं
लकी नंबर 4 लकी कलर पिला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।आप किसी जॉब की तलाश में हैं तो आज उसके लिए अच्छा संकेत हैं। किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी।आज के दिन कुछ अनहोनी घटित हो सकती हैं और आप उसके लिए स्वयं को उत्तरदायी मान सकते हो।
लकी नंबर 5 लकी कलर महरुम

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के द्वारा शहर के जन्नत पैलेश मे विवेकानंद की जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का विद्वत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अभाविप बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी है, बी. सिद्धार्थ, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क अवध किशोर मिश्रा ने किया।

इस मौके पर चार सौ से अधिक युवा विभिन्न शिक्षण संस्थानों से शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप मे अभाविप बिहार के प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ममता कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल से विवेकानंद जयंती कार्यक्रम करते आ रही है।  इस वर्ष विद्यार्थी परिषद ने युवा दिवस के अवसर पर पूरे देश भर में विशेष अभियान चलो परिसर की ओर का शुभारंभ युवा दिवस पर करने जा रहा है। जिसके माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को उपस्थिति बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। 

SDS इवनिंग कालेज के डाइरेक्टर अरुण सिंह ने कहा कि युवा ही सब कुछ है यह बात चाहे तो देश समाज में परिवर्तन कुछ भी कर सकता है। बलदेव सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी के समस्या को समाधान करने के लिए के युवा स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे आना चाहिए ताकि हमारा राज्य सांस्कृतिक,आर्थिक दृष्टिकोण से विकसित हो विधार्थी परिषद के माध्यम से कहना चाहूंगा इस प्रकार का युवा संगम का कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ताकि युवा जब एकत्रित होते हैं, तो मंथन होता है मंथन के बाद राज्य देश के लिए एक नई ऊर्जा नहीं सोच विकसित होता है। 

वही अवध किशोर मिश्र ने अपने सम्बोधन मे कहा कि विवेकानंद के पथ पर चल कर ही युवाओ का जीवन सार्थक हो सकता है। सभी अतिथि के सम्बोधन के बाद नगर मंत्री युवराज कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

अभाविप द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर चलो कैम्पस की और अभियान की शुरुआत किया गया और मंच संचालन रितेश प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राज्य विश्वविद्यालय सह कार्य प्रमुख रजनीकांत सिंह, वि.वि सयोजक, प्रशांत कुमार, वि.वि संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जिला सयोंजक रविशंकर चौबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर पांडे, नीरज यादव ,सचिन चौरसिया, नगर सह मंत्री रोहित ठाकुर नितेश कुमार दुबे दिव्या कुमारी अविनाश कुमार अखिलेश कुमार शशि रंजन कुमार ओमप्रकाश गुप्ता, दीपक कुमार सुजीत पुरी, गुलशन कुमार ई.अभिषेक कुमार , राजीव, नितेश महाराज ,आशीष कुमार अंशु कुमार, अंकित राज, अजीत कुमार रवि राणा, प्रवीण प्रभाकर, नवलेश कुमार, कुंदन कुमार, नेहा दुबे, निशा कुमारी, कविता कुमारी, वंदना कुमारी, प्राध्यापक मोती कुमार, प्राध्यापक बबीता वर्धन, नगर अध्यक्ष जया पांडे, नगर उपाध्यक्ष रमन कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, प्रकाश कुमार बादल, आकाश राज, अंशु कुमार, मेघा कुमारी सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती हर्ष उल्लास से मनाई गई

Chhapra: सेहत केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना राजेंद्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती हर्ष उल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर एक व्याख्यान सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. विधान चंद्र भारती ने किया। सर्वप्रथम विवेकानंद जी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण सह दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात प्रभारी प्राचार्य भारती जी ने स्वामी जी के अध्यात्म, दर्शन से छात्रों को अवगत कराया। मंच संचालन करते हुए सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडेय ने छात्रों को विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने के औचित्य से अवगत कराया, साथ ही युवा पीढ़ी से आग्रह किया की वे स्वामी जी द्वारा दिए व्यवहारिक शिक्षा को ग्रहण करे, जो राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है ।

उनका स्पष्ट मत था कि संपूर्ण प्राणिमात्र के विरुद्ध जन्म, जाति, लिंग भेद अथवा किसी भी आधार पर समता के विरुद्ध उठाया गया कोई भी कदम एक भयानक भूल है और ऐसी किसी भी जाति, राष्ट्र या समाज का अस्तित्व कायम नहीं रह सकता। मुख्य वक्ता डॉ. राम जी पांडेय ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका: स्वामी विवेकानंद के विशेष संदर्भ में प्रासंगिक एवं सारगर्भित व्याख्यान दिया। मुख्य वक्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि युवाओं के चरित्र निर्माण के द्वारा ही उन्नत राष्ट्र का निर्माण होगा। चरित्र का बल सभी बलों में के श्रेष्ठ है।

आगे उन्होंने वेद, उपनिषद के अनेकों उदाहरण देते हुये कहा कि भारत वर्ष आदि काल से चरित्र बल से अपने वैभव को बनाया हुआ है। यहाँ का मनुष्य अपने चरित्र से सम्पूर्ण पृथ्वी के मनुष्य को शिक्षा देता है। युवाओं में नैतिकता, शक्ति – सृजन एवं चरित्र निर्माण ही स्वामी विवेकानंद जी की मूल शिक्षा है। नर में नारायण का रूप देखना ही वेदांत का सार है। “जीवो ब्रह्मैव नापरा” अर्थात् जीव और ब्रह्म मे भेद नही है। नर की सेवा ही नारायण की सच्ची सेवा है। दुनिया के सभी धर्मो का उद्देश समान है ।

मार्ग अलग अलग है लेकिन मन्जिल एक है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डां. अनुपम कुमार सिंह ने छात्रों से कहा कि वे व्यवहारिक ज्ञान द्वारा मानव समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहें। यही उनके प्रति सच्चा सम्मान है। प्रो पूनम, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कन्हैया प्रसाद, डॉ. गौरव सिंह, डॉ रश्मि, डॉ राजशिखा, डॉ दयानंद ठाकुर सहित कई प्राध्यापक एवम दर्जनों छात्र छात्राओं ने पूर्ण ऊर्जा से कार्यक्रम में भाग लेकर सफल राष्ट्र के निर्माण हेतु अपनी आध्यात्मिक उन्नति हेतु कटिबद्धता दोहराई।

जे पी विवि में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविध्यालय छपरा के राजनीति विज्ञान शाखा में राष्ट्रीय युवा दिवस– 2024 के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन हुआ।

इसमें पी–एच० डी० कोर्स वर्क के शोधार्थियों एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का प्रारंभ विभागाध्यक्ष प्रो० विभु कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व को आध्यात्मिक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने विश्व–बंधुता का संदेश देते हुए, सब एक हैं, इस एकात्मकता का बोध कराया तथा आध्यात्मिक मार्ग से समाजवाद का नारा दिया।

प्रो० रणजीत कुमार, कुलसचिव, जय प्रकाश विश्वविध्यालय, ने भारत की सांस्कृतिक विरासत का महत्व बताते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व को भारतीय संस्कृति के वास्तविक रूप, सनातनधर्म के वसुधैव कुटुंबकम् एवं विश्व–बंधुत्व की अवधारणा से परिचित कराया।

इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के युवा विद्यार्थियों को लगातार लक्ष्य प्राप्ति तक परिश्रम करते रहने की सलाह दी।

परिचर्चा को आगे बढ़ाते हुए कुसमकर चौहान, अरविंद, मिल्की, निरुपमा, अंजली, कौस्तुभ, यासीन, उज्जवल, गौरव, सुरेंद्र, दीपक, बिन्नी कुमारी, निपु कुमारी, पूजा कुमारी, आदि विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

प्रोफेसर संजय कुमार ने समापन उद्धबोधन के दौरान, परिचर्चा में प्रस्तुत विचारों का सार प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भौतिकवादी विकास के लिए हमें पश्चिम की तरफ तथा आध्यात्मिक विकास हेतु भारत से प्रेणना लेने की बात कही है। परिचर्चा के दौरान विभाग के अन्य शिक्षकगण नीरज कुमार, डा. विकास कुमार चौहान, डा.रुचि त्रिपाठी उपस्थित थे।

बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने लिए सारण टीम रवाना

Chhapra: बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में सहरसा जिला कबड्डी संघ द्वारा मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज सहरसा में दिनांक 13 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण जिला जूनियर बालिका कबड्डी का ट्रायल स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में किया गया।ट्रायल का विधिवत उद्घाटन कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने भूमि पूजन के साथ किया।चयनकर्ता के रूप मे रोहित कुमार सिंह, नीतेश कुमार, ऋषिकेश कश्यप, सीनियर खिलाड़ी नेहा कुमारी, अंजलि कुमारी, मधु कुमारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में दीपक कुमार मौजूद रहेंगे।

चयनित 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार हैं:-

अनुष्का कुमारी, रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, मेनका कुमारी, मुस्कान कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, रागिनी कुमारी-2, कंचन कुमारी, अनु कुमारी, सोनी कुमारी, राजनंदनी कुमारी।

सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री रमाकांत सोलंकी, सचिव पंकज कश्यप, संरक्षक डॉ एच के वर्मा, डॉ हरेंद्र सिंह,डॉ देव कुमार सिंह, सभापति बैठा, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास कुमार, कौशलेंद्र, राकेश सिंह, सूरज कुमार, राजेश कुमार, नीरज तिवारी, भँवर किशोर,अरविन्द प्रसाद सहित सभी ने शुभकामनाएं दी हैं।

कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की पढ़ाई 16 जनवरी 2024 तक स्थगित रहेगी. सारण जिला में विद्यालय शिक्षण कार्यावधि में परिवर्तन हेतु जिला दंडाधिकारी सारण के द्वारा आदेश जारी

Chhapra: सारण जिला में पर रहे कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सारण अमन समीर ने जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के वर्ग 1 से लेकर वर्ग 8 तक आंगनबाड़ी केंद्रों के सहित की पढ़ाई को स्थगित रखने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में बताया गया है कि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं 10:00 बजे प्रातः काल से 3:30 अपराह्न तक चलेंगी । मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित कक्षाएं पूर्वक चलेंगी।

Chhapra: अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को 12 जनवरी 2024 को छपरा जं पर यार्ड रिमाडलिंग के चलते नान इंटरलॉक कार्यों का गहन निरीक्षण किया और यार्ड में हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की ।

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) रकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

अपने छपरा निरीक्षण के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल एवं मंडल रेलवे प्रबंधक/सोनपुर विवेक भूषण सूद के साथ छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया ।

इस दौरान महाप्रबंधक श्री खंडेलवाल ने छपरा ग्रामीण स्टेशन की परिचालनिक व्यवस्था, स्टेशन पैनल, रनिंग लाइने एवं साइडिंग लाइनों का व्यापक निरीक्षण किया और गाड़ियों के सुगम परिचालन हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने सोनपुर मंडल एवं वाराणसी मंडल के अधिकारीयों को सामंजस्य बनाकर गोल्डेन गंज –छपरा ग्रामीण के मध्य गाड़ियों के आदान/प्रदान में लगने वाले अतिरिक्त समय को कम करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर वाराणसी मंडल एवं सोनपुर मंडल के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे ।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री श्रीवास्तव ने छपरा जं में प्रगतिशील यार्ड रिमाडलिंग कार्यों एवं छपरा-गौतमस्थान दोहरीकरण एवं छपरा-छपरा कचहरी तीसरी रनिंग लाइन के निर्माण एवं नये प्लेटफार्मों को टेकनिवास और छपरा कचहरी से कनेक्टिविटी आदि कार्यों का व्यापक निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । उन्होंने छपरा यार्ड के नान इंटरलॉक में चल रहे विभिन्न कार्यों को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के पूर्व गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से पूरा करने का निर्देश दिया ।

छपरा जं स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया,आर आर आई पैनल,रिले रूम एवं रिले रूम का अल्ट्रेशन कार्य एवं पुराने रिले रूम के सुधार कार्यों तथा यार्ड रिमाडलिंग हेतु नवनिर्मित इंटरलॉकिंग भवन तथा स्टेशन पैनल का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आज छपरा कचहरी -छपरा जं –गौतमस्थान रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर नई लाइनों की जड़ाई,बैलास्ट फैलाई,रेल पथ अलाईन्मेंट,लाइनर,इन्डेन्ट एवं संस्थापित नये सिगनलो को देखा ।

निरीक्षण के दौरान एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है जिसका सी आर एस निरीक्षण 14 जनवरी,2024 को किया जायेगा । सी आर एस की संस्तुति मिल जाने के बाद छपरा यार्ड की क्षमता वृद्वि होगी, लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध हो जायेंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा। गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 05 मामलों की सुनवाई करते हुए समाधान किया गया

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा शुक्रवार को कार्यालय कक्ष से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के कुल 05 मामलों की सुनवाई की गई। 03 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 02 मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।