सर्दियों में दिल्ली एनसीआर एवं देश के अन्य प्रदेशों सहित बिहार के कई शहरों की हवा प्रदुषित हो चुकी हैं। सर्दियों में गंगा के मैदानी भाग में बसे उत्तर बिहार के शहरों वायु प्रदुषण कहर बरपा रहा है।

इन शहरों की वायु गुणवत्ता ए क्यू आई 300 – 400 के बीच बनी हुई है जो बहुत खतरनाक है। उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच AQ I को अच्छा 51 और 100 के बीच संतोषजनक 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब 401 से 500 के बीच बेहद खराब और 500 के ऊपर गंभीर माना जाता है। भागलपुर, आरा, छपरा, पटना, राजगीर, किशनगंज जैसे शहर प्रदुषित वायु के गिरफ्त में है।

बिहार में सड़कों की धूल, गाडियां, कचरों के जलने के अलावा भौगोलिक परिस्थितियां जैसे जलौढ़, मिट्टी, बाढ़ आदि के कारण उपजी धूल को वायु प्रदुषण के लिए ज़िम्मेदार माना जा रहा है। नागरिकों के द्वारा सड़कों पर कचड़ा फेंकने, नगर निगमों की लापरवाही के कारण सफाई नही होने एवं उसपर गाड़ियों के चलने से धूलकण उड़ने से वायु प्रदुषण बढ़ रहा है।

वायु प्रदूषण जहर का काम कर रहा है जो धीरे धीरे मनुष्य के शरीर को क्षति पहुंचाता हुआ उम्र को कम करता जा रहा है। गंदी हवा गैसों और कणों का जटिल मिश्रण है। PM 2.5 कण जिनमे से कुछ इतने छोटे होते हैं कि वे रक्त प्रवाह मे चले जाते है जो बहुत घातक होते हैं। 2019 मे वायु प्रदूषण घर के अंदर और बाहर, दुनिया भर मे लगभग सात करोड़ मौतों मे यौगदान देने अनुमान है जो वैश्विक मृत्यु दर का लगभग 12 प्रतिशत है।

‌इसका असर शरीर के विभिन्न प्रणाली को प्रभावित करता है। सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के लंबे समय तक सम्पर्क में रहने से संज्ञात्मक गिरावट हो सकती है। मस्तिस्क की संरचना मे परिवर्तन से अल्जाइमर रोग का खतरा बढ़ जाता है।

तंत्रिका प्रणाली ( Nervous System ) : प्रदूषण न्यूरो डेवलपमेंटल विकारों और पार्किनसन्स से होने वाली मौतों से जुड़ा हुआ है। कण केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र की यात्रा कर सकते हैं और प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को सक्रिय कर सकते हैं।

‌हृदय प्रणाली ( Cardio Vescular System ) संसर्ग हृदय रोगों से मृत्यु के बढ़ते जोखिम से जुड़ा है जिसमें कोरोनरी धमनी रोग, दिल का दौरा, आघात और रक्त के थक्के शामिल हैं।

‌श्वसन प्रणाली ( Respiratory System ) प्रदूषण वायु मार्गों को परेशान कर सकता है और सांसों की तकलीफ, खांसी, अस्थमा और फेफड़ों के कैंसर का कारण बन सकता है। यह Chronic Obstructive Pulmonary Disease ( COPD ) में खतरे को बढ़ा सकता है।

अंतः स्त्रावि तंत्र ( Endicrine System ) कण प्रदूषण एक अंत स्त्रावी अवरोधक है जो मोटापा और मधुमेह जैसे रोग होते हैं। दोनों हृदय रोग के लिए जोखिम है। गुर्दे की प्रणाली ( Renal System ) लम्बे समय तक सूक्ष्म कणों में वायु प्रदूषण के संपर्क मे रहने से क्रॉनिक किडनी रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। शहरी क्षेत्रों में गुर्दे की बीमारी की दर सबसे अधिक है।

‌प्रजनन प्रणाली ( Reproductive System ) प्रदुषण कम, प्रजनन क्षमता और असफल गर्भधारण से जुड़ा हुआ है। प्रसव पूर्व संसर्ग से समय से पहले जन्म, जन्म के समय वजन और सांस की बीमारियां हो सकती हैं।

प्रदूषण के कारण सांस की बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। मेडिकल जर्नल लॉसेंट मे प्रकासित एक अध्ययन के मुताबिक़ तीन दशक में सांस की बीमारी Chronic Obstructive Pulmonary Disease से पीड़ित मरीजों की संख्या देश में करीब 4.2 % व 2.9% लोग अस्थमा से पीड़ित हैं। इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण को माना गया है। प्रदूषण के कारण कम उम्र के लोगों में भी फेफड़े का कैंसर देखा जा रहा है। जो लोग धुम्रपान नही करते वे भी फेफड़े के कैंसर का शिकार हो रहे हैं।

वायु प्रदूषण एवं पर्यावरण सम्बन्धित समास्याओं को समझने , विश्लेषण करने और समाधान के लिए सरकार और जनता दोनों में जागरूकता की आवश्यकता है अन्यथा भावी पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी।

यह लेखक के निजी विचार हैं

लेखक डॉ प्रशांत सिन्हा, पर्यावरणविद हैं 

 

मशरक के लखनपुर में कार ने राजद नेता के 8 वर्षीय बेटे को कुचला, मौत के बाद परिजनों में छाया मातम

Mashrakh: मशरक के लखनपुर गांव में अनियंत्रित कार ने दुकान से घर जा रहे सारण जिला युवा राजद सचिव अनुपम यादव के 8 वर्षीय पुत्र को कुचल डाला और फरार हो गया। मौके पर ही पुत्र की मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी जिला युवा राजद सचिव अनुपम यादव का 8 वर्षीय पुत्र आयांश कुमार हैं।

मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आयांश कुमार दुकान से घर की तरफ जा रहा था कि अनियंत्रित अज्ञात कार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। उसकी घटनास्थल पर ही आयांश कुमार की मौत हो गई। मृतक दो भाई और एक बहन में बड़ा हैं। घटना की सूचना मिलने पर आस पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक आयांश कुमार लखनपुर मोड़ पर आदर्श पब्लिक स्कूल का छात्र है।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को दी गई लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव, बिहार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विभागों की लोकोपयोगी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व से संचालित ‘जन-संवाद’ कार्यकम की तर्ज पर ‘शिक्षा संवाद’ कार्यकम आयोजित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इन लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा होती है तथा कभी कभी उन्हें इसके लाभ से वंचित रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में शिक्षा संवाद आयोजित करने का निदेश सरकार से प्राप्त हुआ है।

यह शिक्षा संवाद जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा और इसका कार्यकम इस प्रकार से तैयार किया गया है कि निर्धारित अवधि में जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय आच्छादित हो जाय।

डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के बनियापुर एवं दाउदपुर थाना लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक-16.01.24 को बनियापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली की सा०-नगडीहा स्थित बगीचा के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 06 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाईकिल एवं 9 मोबाइल को जब्त किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-23/24, दिनांक-16.01.24, धारा-399/402/413/414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

पकड़ाये अपराधियों के द्वारा बनियापुर थाना कांड संख्या-17/24 में दिनांक 10.01.24 को मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया है।

साथ ही दाउदपुर थाना कांड संख्या-12/24 में दिनांक 12.01.24 को मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्‌तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. सुदीप कुमार शर्मा, पिता स्व० ओमप्रकाश शर्मा, सा०-भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

2. सोनू कुमार शर्मा, पिता सत्येंदर शर्मा, सा०- भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

3. नंदू राय, पिता चंद्रमा राय, सा०- भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

4. संदीप कुमार, पिता अजय राम, सा०- भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

5. मुन्ना कुमार, पिता योगेन्द्र मांझी, सा०-हंसराजपुर, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।

6. सत्या कुमार, पिता संजय गिरी, सा०-नगडीहा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।

➤ जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः

देशी कट्टा-03, जिंदा कारतूस-03, मोबाइल -07 लूट की मोबाईल-02, एवं लूट की मोटरसाईकिल-03|

संदीप कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या-66 /23, धारा-30 (a)/41 बि० म० नि0 एवं उत्पाद अधि०।

2. जलालपुर थाना कांड संख्या-266/22, धारा-30 (a)/41 बि० म० नि0 एवं उत्पाद अधि०

नंदू राय का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या 116/22, धारा-342/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स अधि0 |

2. जलालपुर थाना कांड संख्या-263/22, धारा-147/148/149/295/497/353/504 भा0द0वि0 1/2

> सुदीप कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या 19/22, धारा-366 (ए)/34 भा0द0वि0

मुन्ना कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या 209/20, धारा-414/34 भा0द0वि0

डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने तरैया थाना में गुप्त सूचना के आधार पर 3 अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

पुलिस ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की रामबाग गांव स्थित नहर पुल के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है।

इनके पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस, एक कट्टर मशीन, एक गलेन्डर मशीन, एक कम्प्यूटर कांटा, एक कार एवं दी मोबाइल को जब्त किया गया है।

इस संबंध में तरैया थाना कांड सं0-20/24, दिनांक-15.01.24, धारा-399 / 402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. अभिजित कुमार, पिता अनिल सिंह, सा०-छपिया, थाना-तरैया, जिला-सारण।

2. चन्दन कुमार शर्मा, पिता राज कुमार शर्मा, सा०-तरैया, थाना-तरैया, जिला-सारण।

3. अरुण कुमार मांझी, पिता महेश मांझी सा०-खराही, थाना-तरैया, जिला-सारण।

Chhapra: सारण जिला में पर रहे कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के वर्ग 1 से लेकर वर्ग 8 तक आंगनबाड़ी केंद्रों के सहित की पढ़ाई को स्थगित रखने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में बताया गया है कि वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक की कक्षाएं 17 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2024 तक स्थगित रहेंगी। आदेश में बताया गया है कि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं 10:00 बजे प्रातः काल से 3:30 अपराह्न तक चलेंगी ।मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित कक्षाएं पूर्वक चलेंगी।

 

Patna: INDIA गठबंधन की बीते शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया था। जिसे नीतीश कुमार ने इनकार कर दिया। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मामले में पूछे गए सवाल पर इन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी ये अंतिम दौर चल रहा है।

नीतीश कुमार को खुद ही नहीं मालूम कि वे क्या बनना चाहते हैं, कहां रहना चाहते हैं। वो कभी एनडीए में, कभी यूपीए में, कभी कन्वीनर, तो कभी प्रधानमंत्री के दावेदार, ये उनके मन की खुशफहमी है कि पूरा देश चाहता है कि उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया जाए। आरजेडी का एक भी सांसद लोकसभा में नहीं है, लेकिन लोग उनसे पूछते हैं कि लालू जी या तेजस्वी जी बताइए कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। जब आपका एक भी सांसद नहीं है तो आप देश के प्रधानमंत्री को कैसे तय करेंगे।

India की बैठक में देश के चार बड़े राज्यों के चार दल मीटिंग में शामिल ही नहीं हुए, मिट्टी पलीद होने से बचने के लिए नीतीश ने किया पद से मना: प्रशांत किशोर

बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड में प्रेस वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां तक इंडिया का सवाल है, इंडिया में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, दूसरा सबसे बड़ा दल टीएमसी है, तीसरा सबसे बड़ा दल डीएमके है। तो नीतीश कुमार को संयोजक कैसे बना दिया जाएगा।

नीतीश कुमार को स्वयं पता है कि वो नहीं बन सकते हैं। जो खानापूर्ति की गई उसमें बेइज्जती से बचने के लिए उन्होंने मना कर दिया। इससे पहले कांग्रेस ने अपना चेयरमैन बना दिया। इंडिया के चार बड़े राज्यों के चार दल उस मीटिंग में शामिल ही नहीं हुए, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे मीटिंग में शामिल ही नहीं हुए। जो लोग शामिल हुए उसमें कांग्रेस से अपना चेयरमैन बना दिया और नीतीश कुमार को कहा कि आप कन्वीनर बन जाइए। तो नीतीश कुमार को इतना अनुभव तो है ही इसमें कुछ है नहीं, मिट्टी पलीद ही होना है। इसलिए उन्होंने मना कर दिया।

Chhapra: ई वी एम के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को ई वी एम से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सारण जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चलंत प्रदर्शन गाड़ी (मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन) को आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त  प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल उपस्थित थे।

मोबाईल डोमेस्ट्रेशन वैन चुनाव संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी वाले शाइनेज और साउंड सिस्टम से सुसज्जित है।

प्रत्येक वैन पर इवीएम डेमोंस्ट्रेशन और वोटिंग कराने के लिए मैजिस्ट्रेट के रूप में एक मास्टर ट्रेनर, सहयोगी के रूप में एक कार्यपालक सहायक और सुरक्षाकर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे. प्रत्येक अनुमंडल को एक वैन प्रदान किया गया है। जो रोस्टर के अनुसार सभी विधानसभा के प्रत्येक बूथ का भ्रमण करेंगेवैन इवीएम लेकर प्रत्येक बूथ पर पहुंचेंगे.सारण जिले के सभी 3029 बूथ पर डमी मतदान का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान लोग वास्तविक इवीएम पर वोट डालेंगे.

सारण के मो राशिद हसन ने बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर बढ़ाया जिले का मान, बने रिविन्यू ऑफिसर

Chhapra: सारण जिले के मशरख प्रखंड स्थित सनौली गांव निवासी मोहम्मद राशिद हसन ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है.

बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक आने पर उन्हें रेवेन्यू ऑफिसर बनाया गया है. विगत रात्रि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही परिवार एवं घर में खुशी का माहौल है.

बेटे के बीपीएससी में अधिकारी के पद पर चयनित होने पर पिता ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. मसरख प्रखंड के सनौली गांव निवासी मोहम्मद राशिद हसन के पिता मोहम्मद मनीर अंसारी ने बताया कि उन्होंने फेरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया. चार बच्चों में एक शिक्षक और दो इंजीनियर के बाद मो राशिद ने अधिकारी बनकर उनको गौरवान्वित किया है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभ से ही राशिद पढ़ाई में तेज था. कई प्रतिस्पर्धा परीक्षा में उन्होंने अव्वल दर्जा हासिल किया. इस बार बीपीएससी की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर उन्होंने अपने पिता सहित गांव, जिले का नाम रोशन किया है.

बताते चले की मोहम्मद राशिद हसन की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मशरख से शुरू हुई. जहां दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने जामिया दिल्ली से 12वीं उत्तीर्ण की.

वही दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2016 में बीटेक करने के उपरांत उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. दिल्ली से ही सिविल सेवा की तैयारी के दौरान ही वह यूपीएसएस और बीपीएससी में शामिल हुए. कड़ी मेहनत और लगन के बाद उन्होंने अंततः बीपीएससी में 47 वा रैंक लाने में वह सफल हुए.

छपरा टुडे से बातचीत के दौरान मो राशिद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और बड़े भाई मोहमद आशिफ हसन को दिया है. जिनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष की बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंचे है.

उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से उस मुकाम को हासिल किया जा सकता है जिसके लिए वह मेहनत करता है. उनका कहना है कि बाधाए कैसी भी हो लेकिन लक्ष्य अटल होना चाहिए. लगातार परिश्रम, संघर्ष, त्याग, समर्पण की बदौलत व्यक्ति हर मुकाम को हासिल कर सकता है.

उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से आह्वान किया कि वह लगातार परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है.

 

आज का पंचांग
दिनांक 16 /01/2024 मंगलवार
पौष शुक्लपक्ष षष्ठी
रात्रि 11 :57 उपरांत सप्तमी (17 जनवरी 24)
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : उतरभाद्रपद
सुबह 04 :38 उपरांत रेवती (17 जनवरी 24)
चन्द्र राशि मीन
सूर्योदय 06:37 सुबह
सूर्यास्त :05:21 संध्या
चंद्रोदय 10:15 सुबह
चंद्रास्त : 10:39 संध्या
लगन :मकर 08:21 सुबह उपरांत
कुम्भ लगन
ऋतू :शिशिर
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग 06:37 सुबह 07:58 सुबह
उद्देग 07:58 सुबह 09:18 सुबह
चर 09:18 सुबह 10:39 सुबह
लाभ 10:39 सुबह 11:59 सुबह,
अमृत 11:59 सुबह 01:20 दोपहर
काल 01:20 दोपहर 02:40 दोपहर,
शुभ 02:40 दोपहर 04:00 संध्या
रोग 04:00 संध्या 05:21 संध्या
राहुकाल
दोपहर 02:40 से 04:00 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सबह 11:36 से 12.21 दोपहर
दिशाशूल उतर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। प्रमाद न करें। निवेश से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा।ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आज शुभ दिन है और उन्हें कही से अच्छा जॉब ऑफर मिल सकता है।
लकी नंबर 2 लकी कलर बैंगनी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।सभी के साथ आपका मधुर संबंध किसी को खटक सकता हैं और आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है।
लकी नंबर 8 लकी कलर आसमानी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आंखों का विशेष ध्यान रखें। चोट व रोग से बचाएं। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय बनी रहेगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा।अपने किसी दोस्त के साथ आपका मन-मुटाव हो सकता हैं जो रिश्तो में दूरियां बढ़ाने का ही काम करेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर पिला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आय में निश्चितता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। थकान व कमजोरी रह सकती है। लेकीन आपके अंदर एक ऊर्जा बनी रहेगी और आप स्वयं को पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आय में निश्चितता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। थकान व कमजोरी रह सकती है।व्यापार में लाभ होगा और किसानों की आय भी अच्छी रहेगी। घर में कोई नयी खुशी आएगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर केसरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। मनपसंद रोजगार मिलेगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कर्ज समय पर चुका पाएंगे। बैंक-बैलेंस बढ़ेगा। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं।निजी नौकरी कर रहे लोगो को अपनी जॉब से आराम मिलेगा और काम का बोझ थोड़ा कम होगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर लाल

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाणी में शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें। प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापार में वृद्धि होगी। स्त्री वर्ग से समयानुकूल सहायता प्राप्त होगी।किसी अपने की कोई बात आपको बुरी लग सकती है लेकिन आप उससे कहेंगे नही और मन में ही रखेंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर ब्लू

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें। विशेषकर गृहिणियां लापरवाही न करें। आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। किसी व्यक्ति की बातों में न आएं।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे।स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे क्योंकि आज आपको शरीर दर्द की शिकायत रह सकती है।
लकी नंबर 8 लकी कलर भूरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बिगड़े काम बनेंगे। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।परिवार में कोई पुरानी बात को लेकर मतभेद सामने आ सकते है लेकिन आप संयम से काम लेंगे तो स्थिति संभल जाएगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर हरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। रोजगार मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट मनोनुकूल लाभ देगा। बुद्धि का प्रयोग करें। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। अपनी माँ के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और उन्हें बाहर जाने देने से बचे।
लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जल्दबाजी व लापरवाही से हानि होगी। राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है। विवाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। बिछड़े मित्र व संबंधी मिलेंगे। विरोधी सक्रिय रहेंगे।दूसरों के मामलों में दखल ना दे अन्यथा सब बात आपके ऊपर आ सकती हैं।
लकी नंबर 2 लकी कलर महरुम

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा विभागीय आदेश के आलोक में 14 से 21 जनवरी 2024 तक सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छ तीर्थ कैपेन् आयोजन कराने के लिए उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार ,संजीव कुमार मिश्रा, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु को आदेश जारी किया है। 

स्वच्छ तीर्थ कैपेन का शुभारम्भ कार्यकारी महापौर रागनी देवी के द्वारा पंच मंदिर भगवान बाजार के स्वच्छता अभियान के साथ शुरू किया गया।

स्वच्छ तीर्थ कैपेन में सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों मे साफ- सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद, पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं सफाई ड्राइव के पहले एवं बाद का फोटोग्राफ स्वच्छतम पोर्टल पर अपलोड करना है।

कार्यक्रम में कार्यकारी महापौर रागनी देवी, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, स्वछता पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, मंदिर के पुजारी, स्थानीय नागरिक एवं सफाई एजेंसी के सफाई कर्मी  उपस्थित थे।

अयोध्या, 15 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में अपने नव्य-भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को है। हालांकि प्राण प्रतिष्ठा के लिए आवश्यक अनुष्ठान 16 जनवरी से ही प्रारम्भ हो जाएंगे और रामलला 18 जनवरी को गर्भ गृह में अपने आसन पर विराजमान हो जाएंगे। 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी के दिन अभिजित मुहुर्त में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में यह जानकारी सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताईं। उन्होंने ये भी बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और सभी ट्रस्टीज उपस्थित रहेंगे।

16 जनवरी से शुरू होगी पूजन विधि
चम्पत राय ने बताया कि कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्रारंभ होगी। प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त वाराणसी के पुजारी गणेश्वर शास्त्री ने निर्धारित किया है। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कर्मकांड की संपूर्ण विधि वाराणसी के ही लक्ष्मीकांत दीक्षित द्वारा कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पूजन विधि 16 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगी। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्यूनतम आवश्यक गतिविधियां आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है वो पत्थर की है। उसका वजन अनुमानित 150 से 200 किलो के बीच होगा। यह 5 वर्ष के बालक का स्वरूप है, जो खड़ी प्रतिमा के रूप में स्थापित की जानी है।

श्रीविग्रह की अधिवास के बाद होगी प्राण प्रतिष्ठा
उन्होंने बताया कि निर्धारित अनुष्ठान के अनुसार जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी होती है उसको अनेक प्रकार से निवास कराया जाता है। पूजा पद्धति में इस प्रक्रिया को अधिवास कहते हैं। इसके तहत प्राण प्रतिश्ठा की जाने वाली प्रतिमा का जल में निवास, अन्न में निवास, फल में निवास, औशधि में निवास, घी में निवास, शैय्या निवास, सुगंध निवास समेत अनेक प्रकार के निवास कराए जाते हैं। यह बेहद कठिन प्रक्रिया है। जानकारों ने कहा है कि आज के समय के अनुसार व्यवहार करना चाहिए। यह कठिन प्रक्रिया है। इसलिए धर्माचार्यों के कहे अनुसार ही प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।


हर परंपरा, विद्या और मत से जुड़े लोगों को किया गया आमंत्रित

श्री राय के अनुसार, लगभग 150 से अधिक परंपराओं के संत-धर्माचार्य, आदिवासी, गिरिवासी, समुद्रवासी, जनजातीय परंपराओं के संत-महात्मा कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। इसके अतिरिक्त भारत में जितने प्रकार की विधाएं हैं चाहे वो खेल हो, वैज्ञानिक हो, सैनिक हो, प्रशासन हो, पुलिस हो, राजदूत हो, न्यायपालिका हो, लेखक हो, साहित्यकार हो, कलाकार हो, चित्रकार हो, मूर्तिकार हो, जिस विद्या को भी आप सोच सकते हैं, उसके श्रेष्ठजन आमंत्रित किए गए हैं। मंदिर के निर्माण से जुड़े 500 से अधिक लोग जिन्हें इंजीनियर ग्रुप का नाम दिया गया है वो भी इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। साधु संतों में सारा भारत, सभी भाषा-भाषी, शैव, वैष्णव, शाक्य, गणपति उपासक, सिख, बौध, जैन के साथ ही जितने भी दर्शन हैं सभी दर्शन, कबीर, वाल्मीकि, आसाम से शंकर देव की परंपरा, इस्कॉन, गायत्री, ओडिशा का महिमा समाज, महाराष्ट्र का बारकरी, कर्नाटक का लिंगायत सभी लोग उपस्थित रहेंगे।

माता सीता के मायके समेत कई स्थानों से आ रही भेंट

उन्होंने बताया कि मानसरोवर, अमरनाथ, गंगोत्री, हरिद्वार, प्रयागराज का संगम, नर्मदा, गोदावरी, नासिक, गोकर्ण, अनेक स्थानों का जल आया है। तमाम लोग श्रद्धापूर्वक अपने स्थानों का जल और रज ला रहे हैं। हमारे समाज की सामान्य परंपरा है भेंट देने की, इसलिए दक्षिण नेपाल का वीरगंज जो मिथला से जुड़ा हुआ क्षेत्र है वहां से एक हजार टोकरों में भेंट आई है। इसमें अन्न हैं, फल हैं, वस्त्र हैं, मेवे हैं, सोना चांदी भी है। इसी तरह सीतामढ़ी से जुड़े लोग भी आए हैं, जहां सीता माता का जन्म हुआ वहां से भी लोग भेंट लेकर आए हैं। यही नहीं, राम जी की ननिहाल छत्तीसगढ़ से भी लोग भेंट लाए हैं। एक साधु जोधपुर से अपनी गौशाला से घी लेकर आए हैं।


20-21 जनवरी को बंद रहेंगे दर्शन

चम्पत राय ने बताया कि 20-21 जनवरी को श्रीरामलला के दर्शन बंद किए जाने पर विचार चल रहा है। भगवान का दर्शन, पूजन, आरती, भोग, शयन, जागरण पुजारी कराएंगे और अंदर जितने लोग रहते हैं वो उपस्थित रहेंगे। अभी 25 से 30 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं वो 20-21 जनवरी को भगवान के दर्शन नहीं कर सकेंगे, ताकि अंदर की व्यवस्थाओं को सरलता से पूर्ण किया जा सके। 23 से नए विग्रह का दर्शन आम जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा।

मंदिर प्रांगण में आठ हजार लोग जुटेंगे

उन्होंने कहा कि हमने मंदिर प्रांगण में आठ हजार कुर्सियां लगाई हैं, जहां विशिष्ट लोग बैठेंगे। देश भर में 22 जनवरी को लोग अपने-अपने मंदिरों में स्वच्छता और भजन, पूजन कीर्तन में हिस्सा लेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकेगा। प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद लोग शंख बजाएं, प्रसाद वितरण करें। अधिक से अधिक लोगों तक प्रसाद पहुंचना चाहिए। हमारे आयोजन मंदिर केंद्रित होने चाहिए। सांयकाल सूर्यास्त के बाद घर के बाहरी दरवाजे पर पांच दीपक प्रभु की प्रसन्नता के लिए अवश्य जलाएं।