अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार पर राजेंद्र कॉलेज में हुआ व्याख्यान

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज एकेडमिक मंडल एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 27 जनवरी, 2024 नोबेल पुरुस्कार लेक्चर सीरीज की अंतिम कड़ी में अर्थशास्त्र में महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में हमारी समझ को उन्नत करने के लिए कलाउडिया डेल गोल्डीन को मिले नोबेल सम्मान पर लेक्चर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में सभा को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा पाठ्यक्रम के अलावा ऐसे व्याख्यानों का अवश्य लाभ उठाएं। इससे उनमें दृष्टि का विकास होगा और जानकारी में व्यापकता आएगी।

उन्होंने शीघ्र ही विद्यार्थियों के हित में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कॉलेज में कक्षाएं आरंभ कराने की भी बात कही। उन्होंने संदर्भित विषय की प्रासंगिकता का जिक्र करते हुए श्रम बाजार में महिलाओं के प्रति उत्पन्न आयामों के इतिहास पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात् मुख्य वक्ता रमेश कुमार ने सर्वप्रथम अर्थशास्त्र में दिए जाने वाले नोबेल पुरस्कारों की संक्षिप्त ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात 2023 में अर्थशास्त्र नोबल पुरस्कार विजेता हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर गोल्डन क्लाउडिया के जीवनी, पुस्तकें अंडरस्टैंडिंग द जेंडर गैप, कैरियर एंड फैमिली आदि के साथ ही महिलाओं की श्रम बाजार में भागीदारी में परिवर्तन के कारणों के साथ-साथ लैंगिक अंतर के मुख्य स्त्रोतों पर विस्तार से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।

उन्होंने पुनः छात्रों का ज्ञानवर्द्धन करते हुए बताया की इस बार यह पुरस्कार प्रो. क्लाउडिया को महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में हमारी समझ को उन्नत करने हेतु दिया गया। उनके इस शोध कार्य में श्रम बाजार में स्त्री पुरुष के बीच वेतन अंतर को समझने हेतु तीन बिंदुओं पर अधिक ध्यान आकृष्ट किया गया- विवाह, पैरेंटहुड एवं गर्भ निरोधक गोलियां। इस निष्कर्ष ने अमेरिका सहित विश्व के अन्य देशों को इस ज्वलंत मुद्दे पर और कार्य करने हेतु प्रेरित किया। मंच का संचालन अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष शादाब हाशमी ने किया अपने संचालन में उन्होंन श्रम बाजार में महिलाओं के प्रति उत्पन्न भेदभाव पर प्रकाश डाला उनके अनुसार एक रिपोर्ट में यह बात उजागर की गई है कि भारत के श्रम बाजार में उत्पन्न आय में महिलाओं का योगदान सिर्फ 18 प्रतिशत है। तदुपरांत हिन्दी पखवाड़ा पर हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया। ‘‘हमारी हिन्दी हमारी समझ: एक प्रश्नोत्तरी’’ में प्रथम पुरस्कार स्नातक तृतीय सेमेस्टर हिन्दी के छात्र शिवम आनंद को मिला। द्वितीय पुरस्कार स्नातक प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की छात्रा रुचि कुमारी को एवं तृतीय पुरस्कार स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर हिंदी की छात्रा सुरभि कुमारी, स्नातक प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की अंशु कुमारी और 11वीं आर्ट्स की छात्रा संस्कृत कुमारी को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में श्रुतिलेख प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नातक तृतीय वर्ष मनोविज्ञान की छात्रा फिजा नाज को प्रथम पुरस्कार, स्नातक प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग के प्रशांत कुमार को द्वितीय एवं स्नातक तृतीय वर्ष इतिहास विभाग की छात्रा श्रेया कुमारी और स्नानतकोत्तर तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की छात्रा अनामिका पटेल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। आशु भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष हिंदी विभाग के छात्र रत्नेश राज स्नातक प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा शिवांगी शुक्ला को द्वितीय स्थान एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र विभाग की प्रीति शर्मा और स्नातक तृतीय वर्ष वाणिज्य विभाग की नेहा कुमारी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) सुशील कुमार श्रीवास्तव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम के दौरान मंच पर एकेडमिक मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार सिन्हा के अलावा सभागार में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पूनम, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. रवि प्रकाश नाथ त्रिपाठी, डॉ. रूपा मुखर्जी, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ. रजनीश कुमार यादव, डॉ. बेठियार सिंह साहू, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. कन्हैया कुमार, अब्दु के. रशीद, डॉ. अलाउद्दीन खान, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. आलोक वर्मा सहित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों सहित सभी संकायों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेचैनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को आज के दिन कुछ नया करने का विचार मन में आ सकता है।
लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा। किसी मित्र के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित हो सकते हैं। मित्रों का भरपूर साथ मिलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर केशरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जल्दबाजी से चोट लग सकती है। दूर से शोक समाचार मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य पर खर्च होगा।दिन में सुस्ती छाई रहेगी लेकिन दोपहर तक सब ठीक हो जायेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर लाल

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी।ऑफिस का काम ज्यादा रहेगा लेकिन आप अपनी निजी परेशानियों को लेकर टेंशन में रहेंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर बैंगनी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराना रोग उभर सकता है। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी। अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे।मेहनत तो बहुत करेंगे लेकिन उसके अनुसार फल नहीं मिलेगा। कृषि में लाभ मिलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर ग्रे

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है। शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी।अविवाहित लोगों के लिए आज कहीं से अच्छा रिश्ता आ सकता है लेकिन आप उत्तेजित होने से बचें।
लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धनहानि संभव है, सावधानी रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से बचें। शत्रु शांत रहेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।प्रेम संबंध मधुर बनेंगे और आप कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं।
लकी नंबर 7 लकी कलर संतरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बढ़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। ऑफिस की राजनीति से दूर रहने का प्रयास करें अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा दांव सिद्ध होगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर हरा

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
शत्रु सक्रिय रहेंगे। शारीरिक कष्‍ट संभव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा।व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है और उनकी कोई अच्छी डील भी हो सकती है।
लकी नंबर 5 लकी कलर हरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा।मानसिक रूप से कोई तनाव घेरे रहेगा जिसकी चिंता आपको लगी रहेगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर भुरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी।आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए शुभ रहेगा, इसलिए उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करें।
लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विरोध होगा। परिवार का वातावरण आध्यात्मिक रहेगा और घर में कोई पूजा-अनुष्ठान भी हो सकता है।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना, 26 जनवरी (हि.स.)। बिहार में मचे सियासी घमासान के बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादला किया है। राज्य सरकार ने पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज,लखीसराय जैसे कई जिलों के डीएम का ट्रांसफर कर दिया है।

पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बने हैं। पटना कलेक्टर शीर्षत अशोक कपिल पटना के नये डीएम बनाये गये है। साथ ही कई विभागों के सचिव और कमिश्नर का भी तबादला किया गया हैं। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का नया डीएम बनाया गया है।

भागलपुर के मौजूदा डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बना दिया गया है। मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात किया गया है। सरकार ने लखीसराय के डीएम का भी तबादला किया है। एसएफसी के सीएमडी रजनीकांत लखीसराय के नये डीएम होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम को सीएम हाउस से हटाकर जिले में तैनात किया गया है। उन्हें गोपालगंज का नया डीएम बनाया गया है।

राज्य सरकार ने कई कमिश्नर का भी तबादला किया है। सरकार ने पूर्णिया के साथ साथ कोसी प्रमंडल के कमिश्नर का प्रभार संभाल रहे मनोज कुमार का ट्रांसफर करते हुए उन्हें बिहार सरकार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया है। वित्त विभाग में निदेशक पद पर तैनात नीलम चौधरी को कोसी प्रमंडल, सहरसा का नया आयुक्त बनाया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग में सचिव पद पर तैनात संजय कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त यानी कमिश्नर बनाया गया है। साथ ही कई विभागों के सचिव का भी तबादला किया गया है।

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित जिला स्कूल कैम्पस अवस्थित राजेन्द्र पार्क का शुभारंभ किया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी, रामसुन्दर एम. द्वारा बताया गया कि राजेन्द्र पार्क का हस्तांतरण, सारण वन प्रमंडल, छपरा को माह जून, 2023 में किया गया। तत्पश्चात राजेन्द्र पार्क के रख-रखाव का कार्य करते हुए क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, मुजफ्फरपुर के निदेशानुसार 26 जनवरी से आम जनता के लिए शुभ आरम्भ कर दिया गया है।

राजेन्द्र पार्क के शुभ आरम्भ होते ही काफी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं आम जनता पार्क देखने के लिए उमड़ पड़े। पार्क संचालक बांके पासवान, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, छपरा के द्वारा बताया गया कि पार्क प्रतिदिन आम जनता को सुबह टहलने के लिए 6ः00 बजे प्रातः से 9ः00 बजे तक निःषुल्क रहेगा तथा दिन में सामान्य प्रवेश का समय प्रतिदिन 10ः30 बजे प्रातः से 5ः00 बजे संध्या तक सशुल्क रहेगा।

विभाग से टिकट का मूल्य निर्धारण की कार्रवाई की जा रही है। दिनांक – 26.01.2024 से 28.01.2024 तक निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक सोमवार को राजेन्द्र पार्क में सप्ताहिक बंदी रहेगी।

डीएम ने रिविलगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, एक माह में सुधार का दिया निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा गुरूवार को रिविलगंज स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान उक्त विद्यालय में व्याप्त त्रुटियों के निराकरण हेतु एक माह का समय देते हुए वार्डन एवम् शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गया.

जिलाधिकारी ने विद्यालय के रसोईघर में बनने वाले खाने के बारे में जानकारी ली. वही उपस्थित छात्राओं से पढ़ाई, रहने और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित डीपीओ को भी विद्यालयों में सुधार के निर्देश दिए.

मशरख में गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एक गिरफ्तार

मशरक: मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध बंदूक निर्माण करने वाले को पकड़ लिया. उसके पास से बंदूक निर्माण सामग्री भी बरामद की गई है.

इस संबंध में मशरख थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिनेश कुमार शर्मा, पिता स्व० मैनेजर शर्मा, सा० बंगरा, थाना मशरख, जिला-सारण के द्वारा अपने घर में अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री एवं निर्माण का कार्य करता है।

प्राप्त सूचना पर मशरख थाना पुलिस दल द्वारा ग्राम बंगरा स्थित दिनेश कुमार शर्मा के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी के कम में अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण करने वाला अन्य उपकरण को जप्त किया गया। इस संबंध में मशरख थाना कांड संख्या-41/24, दिनांक-24.01.2024, धारा-25 (1-एए) / 25 (1-बी) (4) (सी)/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण व बिक्री के कारोबारी दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः-

1. देशी पिस्टलः- 1

2. देशी रिवाल्वरः- 1

3. अर्धनिर्मित पिस्टलः 1

4.मैग्जीनः-4

5. जिंदा कारतूसः-1

6. वाईस मशीनः-1

7. अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण करने वाले अन्य उपकरण एवं सामग्री।

मतदाता दिवस के अवसर पर प्रथम बार मतदान करने जा रहे नव मतदाता को बीजेपी ने किया सम्मानित

Chhapra: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के द्वारा प्रथम बार मतदान करने जा रहे युवा मतदाताओं को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विशाल कुमार सिंह, रोशनी कुमारी, कैमूर अख्तर, तृप्ति कुमारी, ओम प्रकाश कुशवाहा, नितीश दुबे, राकेश राम, नफीस अहमद को सम्मानित किया गया. जो इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रथम बार मतदान करेंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनिवास सिंह ने की.

इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, अजीत सिंह, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, शंभूनाथ सिंह आदि उपस्थित थे

चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी जरूरी:  आयुक्त

14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में हुआ कार्यक्रम

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक और युवा देश

Chhapra: 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मतदान के महत्व पर चर्चा हुई।

मुख्य अतिथि-सह-आयुक्त सर्वानन एम के द्वारा कार्यक्रम का उ‌द्घाटन करते हुए कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ सार्वभौमिक शक्ति मतदाता में निहित है। सरकार बनाने में मतदाताओं का निर्णय ही अंतिम होता है। इसलिए सभी मतदाताओं को जागरूक होकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ होने के पहले से बननी चाहिए। लोकतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने की शक्ति का उपयोग प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने विवेक से बिना किसी भय एवं बिना किसी प्रलोभन के करना चाहिए।

आयुक्त के द्वारा सभा में उपस्थित सभी लोगो को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। उन्होंने समाहरणालय परिसर से गुब्बारा उड़ाकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। वहीं सैंड आर्ट कलाकृति का लोकार्पण और प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर नवपंजीकृत मतदाताओं में जोश भरने का कार्य भी किया।उन्होंने कहा कि बेहतर लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का जागरूक होना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बुनियादी जरूरत है। उन्होंने सबसे लंबे गणतंत्र अमेरिका के तीसरे प्रेसिडेंट जफरसन का जिक्र करते हुए कहा कि 220 साल पहले अमेरिका का संविधान लिखते समय लोकतंत्र को सुरक्षित और मजबूत बनाने के लिए उनकी कोशिशों को उद्धृत किया।

इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि जिला के लिए आज का दिन विशेष रूप से गौरवपूर्ण इसलिए भी है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सारण ने बेहतर कार्य किया है। जिसकी सराहना आयोग के स्तर पर भी की गयी है। सारण ने नए मतदाता जोड़ने, शुद्धीकरण और लिंगानुपात सुधारने में उल्लेखनीय कार्य किया है। जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के ईआरओ सह डीडीसी प्रियंका रानी, एकमा के ईआरओ सह डीपीआरओ राजू कुमार, मांझी के ईआरओ सह डीसीएलआर गौरव शंकर, गरखा ईआरओ सह डीएलओजार राजेश कुमार, मढ़ौरा की ईआरओ सह एसडीओ प्रेरणा सिंह तथा एकमा एईआरओ सह बीडीओ सत्येंद्र पराशर, मढ़ौरा एईआरओ सह बीडीओ सुधीर कुमार, छपरा एईआरओ सह बीडीओ विनोद आनंद, बनियापुर एईआरओ सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, मशरख एईआरओ सह बीडीओ मो आसिफ और सोनपुर एईआरओ सह बीडीओ डॉ सुदर्शन के साथ एकमा बीएलओ निर्भय कुमार सिंह, मांझी बीएलओ जवाहर लाल राम, बनियापुर बीएलओ इमाम हुसैन अंसारी, इसुआपुर बीएलओ रंजीत रंजन सिंह, मढ़ौरा बीएलओ अनिल कुमार, छपरा सदर बीएलओ संतोष कुमार ठाकुर, गरखा बीएलओ रविन्द्र कुमार रवि, अमनौर बीएलओ उमेश प्रसाद राय, दरियापुर बीएलओ गजेंद्र भारती और सोनपुर बीएलओ शैलेन्द्र कुमार राम को को मुख्य मंच पर सम्मानित किया गया। वहीं कुल सात नव निर्वाचक सीमा कुमारी, आयूग, अक्षय कुमार, दीपक कुमार, हरिओम गुप्ता मो अलीजान और से इमतेयाज अली को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि सह निदेशक सीपीएस ग्रुप ऑफ एजूकेशन डॉ हरेंद्र सिंह और डीपीओ आईसीडीएस अनुपमा कुमारी को कार्यक्रम को सफल बनाने के उपलक्ष्य में मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आज के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला। एडीएम मो मुमताज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सीपीएस के बच्चों ने जागरूक मतदाता, बेहतर सरकार विषयक लघु नाटिका का मंचन किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जमयमित्री देवी, नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार एडीएम विभागीय जांच राजेश कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धगण, स्कूली बच्चे व नवपंजीकृत निर्वाचक उपस्थित थे।

Chhapra: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय में पदस्थापित, सहायक कमांडेंट विश्वरंजन को इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया है।

श्री विश्वरंजन को यह सम्मान उनकी कुशलता और योग्यता के साथ दीर्घवधिक सेवा सहित संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण से सुसज्जित मूल्यवान सेवा को मान्यता देते हुए प्रदान किया गया है।

इस उपलब्धि से छपरा का नाम रौशन हुआ है।

श्री विश्वरंजन छपरा के मूल निवासी हैं। वे राजेंद्र कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर स्वर्गीय के के वर्मा के कनिष्ठ पुत्र हैं।

पानापुर में भाकपा माले का पंचायत सम्मेलन का हुआ आयोजन

Chhapra: प्रखंड के भोरहा पंचायत स्थित विकास भवन में बुधवार को भाकपा माले का 7वां एरिया सम्मेलन हुआ। सम्मेलन को संबोधित  करते हुए  भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चल कर ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आज देश विकट परिस्थिति के दौर से गुज़र रहा है।मजदूरों एवं किसानों के अधिकारों को लगातार खत्म किया जा रहा है। महंगाई से देश की जनता कराह रही है । बेरोजगारी चरम पर है ।उन्होंने भाकपा माले को मजबूत करने और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हटाने का आह्वान किया।

सम्मेलन को नागेंद्र प्रसाद, सुशील पांडेय, अनुज कुमार दास, बीरेंद्र राय, लगन राम आदि  ने भी संबोधित किया। अंत में ग्यारह सदस्यीय पंचायत कमिटी का गठन किया गया और सर्व सम्मति से वीरेंद्र राय को भाकपा माले का पंचायत सचिव चुना गया।

 

सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत जागरुकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा जिला परिवहन विभाग के तत्वाधान में आयोजित सड़क सुरक्षा माह अभियान के के तहत जागरुकता रथ को सारण समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मियों के साथ समाहरणालय के कर्मीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्व की वर्षा की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है। जो 14 फरवरी 2024 तक अभियान की तरह मनाया जाएगा। इस अभियान के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य शिक्षा, विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, पथ निर्माण, नगर निकाय, परिवहन संघ से जुड़े वाहन विक्रेताओं, वाहन प्रशिक्षण स्कूल, आटोमोबाईल एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ आमलोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा भारत पोर्टल का वेबपेज विकसित किया गया है। जिसपर राज्य एवं जिलास्तर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित होने वाले गतिविधियों को अपलोड किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न तरह की जागरुकता गतिविधियों को आयोजन किया जाएगा। सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारी एवं कर्मी, सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। वाहन चालक प्रशिक्षण, रिफ्रेशर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से दुर्घटना में पीड़ितों के बचाव हेतु आमलोगों को प्री हॉस्पीटल प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर सभी सरकारी अस्पतालों एवं जिला समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय एवं थानों में गुड सेमेरिटन (अच्छे मद्दगार व्यक्ति) से संबंधित प्रावधानों एवं नियमों को व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। माइकिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा हेतु जागरुकता का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष वाहन जाँच अभियान चलाकर सड़क दुर्घटना के बचाव हेतु सुरक्षा के सभी उपायों की जानकारी दी जाएगी। इस अभियान में हेलमेट, सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाने के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाएगी। साथ की बाईक चलाते समय राईडर एवं पीलियन राईडर दोनों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाएगी। सड़क सुरक्षा हेतु जागरुकता रैली, एम्ब्रेला मार्च, पैदल मार्च एवं मैराथन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विद्यालय / महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा संबंधी पेंटिंग, स्लोगन एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजित किया जाएगा। वॉल पेटिंग, ट्रैफिक गेम, प्रदूषण फिटनेस कैम्प का आयोजन, रोको-टोको अभियान, नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर, चौक- चौराहे पर सड़क सुरक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इसके अलावे सड़क संबंधी संभावित दुर्घटना से बचाव हेतु जिला के चिन्हित दुर्घटना स्थलों पर लघुकालिक परिमार्जन के उपाय, संधि स्थलों पर ट्रैफिक कॉमिंग मेजर्स, रोड साईनेज एवं लेन मार्किंग, क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियर की मरम्मति, स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन करवाया जाएगा। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।

विधिक जागरुकता शिविर का होगा आयोजन

Chhapra: अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा के द्वारा बताया गया है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में दिनांक 28.01.2024 रविवार को पूर्वाहन 12:00 बजे से Legal Awareness Programme on the topic of Juvenile Justice Act-2015 and POCSO Act & Legal Awareness Programme on MV Amendment Rules 2022 विषय पर एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन महाराजगंज पंचायत भवन, सारण में किया गया है। जागरुकता शिविर के सफल संचालन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।