अतिक्रमण करने वाले मकानों को निगम ने तोड़ा

Chhapra: सड़क पर ओटा और घर बनाकर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ निगम का जेसीबी चला.

नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के पत्रांक-157/ ज०वि० दिनांक-23.01.2024 द्वारा सूचित किया गया है कि NH 19 गुदरी भगार होते हुए बाईपास तक बने पथ पर ओटा संरचना बना कर निम्नांकित व्यक्तियों द्वारा जिसमे

1 लक्ष्मण चौधरी

2. सुदर्शन चौधरी

3. अशोक चौधरी

4. रामनाथ चौधरी

5. शांति कुंवर

6. धर्मनाथ चौधरी पिता अशोक चौधरी

7. संतोष चौधरी

8. नागेन्द्र ओझा

9. माजू कन्स्ट्रक्शन

10.  सजित सोनी

11. नागेन्द्र साह

12. विरेन्द्र चौधरी

13. कृष्ण कुमार

14. एस के पाठक

15. राकेश सिंह

16. रामबाबू साह

17. निरज सिंह

18. जितेन्द्र राय

19. मदन पांडे शामिल है इनके द्वारा पता गुदरी भगार रोड छपरा द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है.

जिस कारण उक्त रास्ता से वाहनों का आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी जिसको लेकर पहले माइकिंग कराई गई साथ ही अतिक्रमण जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को तोड़ा गया.

इसुआपुर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

इसुआपुर: इसुआपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्कूल के प्रधानाध्यापक कुद्दूस अंसारी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनीलाल साह ने की. जिसमें प्रखंड के शिक्षकों ने कुद्दूस अंसारी को उनके आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं दी तथा विदाई के अवसर पर अनेकों उपहार दिए.

वही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी कुद्दूस संसारी को उपहार दिए. सभा को छपरा से आये शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर, सलाम अंसारी, ओमप्रकाश गुप्ता, बुनीलाल राय, जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, रंजीत कुमार रजक, गुमानी शाह, असगर अली, विपिन बिहारी यादव, शोभा कुमारी, उषा कुमारी, शाहिना फिरदौस, गुड्डू सिंह कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया.

अनुकम्पा के आधार पर दो आश्रितों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बुधवार को स्थापना शाखा से संबंधित मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई.

इस दौरान पर कुल 05 प्रस्तावित मामलों में 02 मामलों को स्वीकृत कर संबंधित आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई. वही शेष 03 मामलों में आवेदक से स्पष्ट वांछित प्रतिवेदन प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया. साथ ही पूर्व से कार्यरत कुल 06 सरकारी कर्मियों को MACP का लाभ प्रदान किया गया.

इसके साथ ही सामान्य शाखा से संबंधित मृत चौकीदारों-दफ़ादारों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई.

कुल 05 प्रस्तावित मामलों में 02 मामलों को स्वीकृत कर मृत चौकीदार के आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई तथा शेष 03 मामलों में संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्ट जांच प्रतिवेदन प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सेक्टर पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवम् पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा बुधवार को प्रेक्षा गृह छपरा में आयोजित आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उक्त निर्वाचन के अवसर पर उनके द्वारा किए जानेवाले कार्यों एवम् दायित्वों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.

वही निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन हेतु निष्पक्षता पूर्ण ढंग से कार्य करते हुए अतिरिक्त महत्वपूर्ण निदेेश दिए गए. इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में अपर समाहर्ता सहित सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने भाग लिया.

डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई.

उन्हें संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवम् विलोपन तथा किए गए अन्य कार्यों के संबंध में तथा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के परिप्रेक्ष्य में मतदान प्रक्रिया का संचालन एवम् मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु आमजनों के बीच जागरूकता संबंधी की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही उनसे महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए.

उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सोनपुर तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी, सारण उपस्थित रहे.

एनडीए में सभी एकसमान, हम पहले भी साथ थे आज भी साथ-साथ है: रणजीत कुमार सिंह

Chhapra: बिहार में राजग गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार राजग गठबंधन की साझा कॉन्फ्रेंस छपरा परिसदन में आयोजित की गई.

जिसमें राजग गठबंधन के घटक दलों के सभी जिला अध्यक्ष एक साथ एक मंच पर उपस्थित थे.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी साथ है बिहार और देश के विकास हित में यह गठबंधन आवश्यक है. डबल इंजन की सरकार में विकास को और ज्यादा गति मिलेगी.

रणजीत कुमार सिह जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेस के माध्यम से आग्रह किया कि वह जनहित के कार्यों में तेजी लाएं. जनता के हित में अविलंब कार्य करें.

जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि राजग गठबंधन अटूट है, हम सभी साथ साथ है. बिहार के विकास में और से तेज़ी आएगी. सभी गठबंधन के मित्र साथी मिलकर काम करेंगे.

लोजपा(रा) के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहां की बिहार के हित में सही गठबंधन है. हम सब साथ हैं और साथ मिलकर बिहार का विकास करेंगे. आरएलजेडी के जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक न्याय का गठबंधन है, अब न्याय के साथ विकास इसी गठबंधन में संभव है.

प्रेस वार्ता में हम के जिला अध्यक्ष मनोज महतो भी उपस्थित थे.

प्रेस वार्ता का संचालन करते हुए भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा नीतीश कुमार की घर वापसी हुई है. बिहार राष्ट्र हीत में गठबंधन आवश्यक है.

प्रेस वार्ता में भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह सहित, जदयू जिला महासचिव प्रभास शंकर, प्रवक्ता जदयू मोहम्मद फिरोज, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, जिला मंत्री अधेद्व शेखर, जदयू महासचिव गुड्डू खान, भाजपा किसान मोर्चा राकेश कुमार सिंह, लोजपा (रा) नगर अध्यक्ष आलोक पांडे, जदयू अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष शंभू माझी, सभी एनडीए के कार्यकर्ता पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए अवकाश प्राप्त शिक्षक द्वय

जलालपुर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर मे अवकाश प्राप्त एच एम उमेश तिवारी व शिक्षिका रिता सिन्हा का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे शिक्षक द्वय को अंग वस्त्र, छाता धार्मिक पुस्तक व अन्य सामग्रियों से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी रमेश तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरूजनो की महत्ता सर्वोपरि है. शिक्षको को समाज का आशीर्वाद प्राप्त है कि वे इस पुनीत कार्य को कर रहे हैं. इस देश का भविष्य भी शिक्षको के हाथों मे है.

उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उनके अवकाश लेने के बाद भी समाज मे उनकी भूमिका कम नहीं होती है.

युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने शिक्षक द्वय की कुशलता की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते है. उनका जीवन सदैव समाज निर्माण के लिए होता है.

सभी ने शिक्षक द्वय के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन व सामाजिक जीवन मे शीर्ष पर पहुंचने की कामना की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता एच एम प्रशांत कुमार पांडेय व संचालन रामकुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम मे राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया के प्राचार्य विनोद मिश्र व चंदन सिंह मिंटू के नेतृत्व मे उनकी सांसकृतिक टीम ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना व महेन्द्र मिश्र की पूर्वी गीतो को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

मौके पर जिला पार्षद प्रियंका सिंह , इंसाफ अली, शैलेन्द्र सिंह ,ढुनमुन सिंह, वीरेंद्र ओझा, शिक्षक नेता मो इशराफिल, अवधेश तिवारी अष्टदेव सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

45वी जूनियर बालिका हैंडबॉल का विजेता दिल्ली जबकि उपविजेता बना बिहार

गुजरात एवम हिमाचल प्रदेश को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान की ट्रॉफी मिली

सारण के संत जलेश्वर एकेडमी में 27 से 31 जनवरी तक हुई प्रतियोगिता

Baniyapur/ chhapra: हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 45 वी जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन सह परितोषिक वितरण समारोह बुधवार को दिल्ली और बिहार के बीच फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ. जिसमें 29 – 22 गोल के अंतर से दिल्ली विजेता हुई.

संघर्ष के बावजूद बिहार उपविजेता ट्रॉफी के साथ रजत पदक प्राप्त किया. पिछले पांच दिन से प्रतियोगिता में शामिल होने आए 27 राज्य के पांच सौ खिलाड़ी एवम तकनीकी पदाधिकारी फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में कोहरे के बीच लगातार मैच में दर्शक बने रहे.

बिहार हैंडबॉल एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा सारण बनियापुर बड़ा लौवा के संत जलेश्वर एकेडमी प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने अपने राज्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति आखिरी संध्या किया.

समापन समारोह में सारण के नन्हे कलाकार रौनक की प्रस्तुति ने वाहवाही लूटी.

प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह के अतिथि के रूप में बिहार प्लेयर्स एशोसिएसन के अध्यक्ष सह राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, संत जलेश्वर एकेडमी की ट्रस्टी इंदु राय, एनएचआई के इंजीनियर ललित सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सारण के ग्रामीण क्षेत्र में सफलता पूर्वक आयोजित यह प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगा और इस इलाके के साथ बिहार में हैंडबॉल के ख्याति को नई दिशा मिलेगी.

प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर का खिताब बिहार टीम से खेल रही सारण की निधि कुमारी जबकि बेस्ट प्लेयर दिल्ली की तमन्ना को मिला.

मौके पर विजेता दिल्ली, उपविजेता बिहार एवम तृतीय स्थान पर आई गुजरात एवम हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को मेडल के साथ ट्रॉफी दी गई. फेडरेशन के अधिकारी, विभिन्न राज्य से आए सचिव, रेफरी, बिहार एवम सारण हैंडबॉल संघ के पदाधिकारी सहित आयोजन समिति के दर्जनों पदाधिकारी, जिसमे बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह, जिला सचिव सह प्रतियोगिता के आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी, रमेश सिंह, सत्येंद्र तिवारी थे.

आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय एवम समारोह का संचालन आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया.

नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। संसद का संक्षिप्त बजट सत्र आज से शुरू होगा। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। वो दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। इस सत्र में कुल आठ बैठक प्रस्तावित हैं। एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश होगा। यह जानकारी संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि अंतरिम बजट सत्र 2024 यानी सत्रहवीं लोकसभा का आखिरी सत्र (31 जनवरी से नौ फरवरी) होगा। एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी। उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय ने संसद के बजट सत्र की शुरुआत के संबंध में अधिसूचना जारी की थी। इस साल अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार बाद में पूर्ण बजट पेश करेगी।

वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। इसलिए आम चुनाव की घोषणा से पहले यह सत्रहवीं लोकसभा का संभवत: आखिरी सत्र होगा। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था।

डीएम ने कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में इंटर परीक्षा सम्पन्न कराने के दिए निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार 30.01.24 को प्रेक्षा गृह में इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2024 के अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिंग की गयी.

साथ ही परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण निदेश दिये गये।

याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, तैल चित्र पर हुआ माल्यार्पण

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर एवम् पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा मंगलवार 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवम् समाहरणालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

रिविलगंज में चला वाहन चेकिंग अभियान, 21 हजार का काटा गया चलान

Chhapra: जलालपुर छपरा सिवान मेन रोड रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेरा मोड़ के समीप मंगलवार को सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर रिविलगंज अपर थानाध्यक्ष अजित कुमार के नेतृव में पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाहन चेकिंग अभियान में दो पहिया एव चारपहिया वाहनो की संघन जाँच की गई। दो पहिया वाहनों का इंश्योरें, पॉल्यूशन और लाइसेंस की जाँच की गई।

जाँच के क्रम में पुलिस ने 21 हजार रूपये के राजस्व की चालान भी काटा गया। वही वाहन चेकिंग देख वाहन चालकों में हड़कप मच गई थी। बिना हेमलेट बाइक चला रहे युवकों ने वाहन चेकिंग देख कुछ दूरी से ही भाग निकल रहे थे।

मौके पर हवलदार मोहमद खातिब सहित भारी संख्या में जिला से भी पुलिस बल मौजूद रहे।