बिहार की 40 लोकसभा सीट पर कितने मतदाता करेंगे मतदान, आ गया आंकड़ा

Patna: बिहार की 40 लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू है. मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है ऐसे में किस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करेंगे इसका आंकड़ा भी सामने आ गया है.

बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की अपडेट संख्‍या

1. वाल्‍मीकिनगर — 18150732

2. पश्चिम चंपारण — 1741105

3. पूर्वी चंपारण — 1776305

4. शिवहर — 1814961

5. सीतामढ़ी — 1904566

6. मधुबनी — 1918763

7. झंझारपुर — 1986590

8. सुपौल — 1911396

9. अररिया — 1985549

10. किशनगंज — 1820318

11. कटिहार — 1812246

12. पूर्णिया — 1881293

13. मधेपुरा — 2057837

14. दरभंगा — 1771584

15. मुजफ्फरपुर — 1849028

16. वैशाली — 1848911

17. गोपालगंज — 2010682

18. सीवान —1881115

19. महाराजगंज — 1924476

20. सारण — 1789914

21. हाजीपुर — 1949189

22. उजियारपुर — 1724753

23. समस्‍तीपुर — 1800893

24. बेगूसराय — 2178221

25. खगडि़या — 1824990

26. भागलपुर — 1926316

27. बांका — 1838957

28. मुंगेर — 2027616

29. नालंदा — 2272519

30. पटना साहिब — 2263319

31. पाटलिपुत्र — 2052596

32. आरा — 2156040

33. बक्‍सर — 1913488

34. सासाराम — 1898970

35. काराकाट — 1868138

36. जहानाबाद — 1660460

37. औरंगाबाद — 1862027

38. गया — 1803744

39. नवादा — 1990464

40. जमुई — 1899003

नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। किसान संगठनों के दिल्ली कूच की जिद पर अड़े होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और बढ़ा दी है। इन संगठनों के दिल्ली कूच के आह्वान का आज (बुधवार) दूसरा दिन है। पहले दिन मंगलवार को शंभू-जींद बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच जमकर टकराव हो चुका है।

किसानों का कहना है कि आज वह दिल्ली की ओर फिर बढ़ेंगे। इसके मद्देनजर हरियाणा के पंजाब से जुड़े शंभू, ट्यूकर, चीका, दातासिंह वाला, खनौरी, डबवाली, कालांवाली, रोड़ी, रतिया, जाखल और टोहाना बॉर्डर पर आवाजाही पूरी बंद कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हजारों किसान अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पहुंचे गए थे। किसानों को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। इस दौरान हिंसा में अनेक पुलिसकर्मी घायल हो गए।

आज लगातार दूसरे दिन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक कड़ी नाकेबंदी की गई है। दिल्ली व हरियाणा के बीच के टिकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई। दिल्ली और हरियाणा दोनों ही तरफ से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कामकाजी लोगों को ज्यादा परेशानी न हो उसके लिए रोड के आधे हिस्से को पुलिस ने खोल दिया है। टिकरी बॉर्डर पर पुलिस फोर्स पूरी तरह से अलर्ट है। दिल्ली आ रहे वाहनों की हर रास्ते पर कड़ी जांच हो रही है। यहां भी पुलिस ड्रोन से निगरानी करती नजर आई। टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा की थ्री लेयर घेरा बनाया है।

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेयी ने वैदिक विधि विधान से सरस्वती पूजा किया। विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एवं शुभ मुहूर्त में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर की गई सरस्वती पूजा में कुलपति एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ ज्योति बाजपेयी ने यजमान की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि सरस्वती पूजा हमारी सांस्कृतिक विरासत में सम्मिलित है। हमें अपने विरासत को अक्षुण्ण रखना चाहिए। इस पूजा के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के एसओ राजीव कुमार पाठक एवं रनधीर कुमार यादव ने प्रमुख भूमिका निभाई। यह पूजा सभी अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के आर्थिक सहयोग से की गई।

इस अवसर पर प्रो हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रो रणजीत कुमार कुलसचिव, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, पी ए सुनील कुमार सिंह, रंजन, दीपक विकास कुमार यादव, अंसारी आदि मौजूद थे।

Chhapra: आगामी 15 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा 2024 को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी-सह उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर परीक्षा संपन्न कराने का निदेश दिया गया।

इस संबंध में स्पष्ट कहा गया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। ये बातें अपर समाहर्ता सारण, मो0 मुमताज आलम ने स्थानीय प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलेरी में आयोजित ब्रीफिंग में दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी होगी।

अपर समाहर्ता सारण ने परीक्षा के संचालन की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु सारण जिला में 67 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र में 52 (छात्र के लिए 34 एवं छात्रा के लिए-18 केंद्र), सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में छात्रा से लिए 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र में छात्रा के लिए 09 परीक्षा केन्द्र शामिल है। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की कुल संख्या -75524 है। जिसमें सदर अनुमंडल में 57961, मढ़ौरा अनुमंडल में -11362 एवं सोनपुर अनुमंडल में 6201 परीक्षार्थी हैं।

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 से अपराह्न 05:00 बजे तक होगी। परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बोर्ड के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी-सह- उड़नदस्ता दण्डाधिकारी/सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर अवस्थित होंगे एवं परीक्षा की समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर सी. सी. टी. वी लगाया जाएगा ताकि बाहर से परीक्षा में बाधा पहुँचाने वालों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया।

सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया गया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सिटिंग प्लान बोर्ड के द्वारा निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए सुनिश्चित करेंगे। सिटिंग प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावा परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। एक बेंच पर दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लू टूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस, आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईट की व्यवस्था कराने का भी निदेश दिया गया।

कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसके सफल संचालन हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाएँगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों को 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या- 06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा।

नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (बुधवार) वसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि माघ महीने की पंचमी को हर वर्ष वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने मंगलकामना की है कि ऊर्जा और श्रद्धा से भरपूर यह त्योहार सभी भारतवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए। मां सरस्वती सबके जीवन में विद्या एवं ज्ञान का अविरल संचार करें।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान, कला में वृद्धि होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा,” देशभर के मेरे परिवारजनों को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की अनंत शुभकामनाएं।”

माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है।  इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी माता सरस्वती की उपासना की जाती है. यह दिन माता सरस्वती के पूजन के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन विद्या और कला की देवी सरस्वती की पूजा की विधान है।

बसंत पंचमी से बसंतोत्सव की शुरुआत हो जाती है। ये बसंतोत्सव होली तक चलता है।  इस बसंतोत्सव को मदनोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। बसंत पंचमी के दिन ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इसलिए इस दिन से नए कार्य का आरम्भ करना शुभ होता है। विशेषतौर पर कोई नई विधा आरम्भ करनी हो, कोई नया काम शुरू करना हो बच्चे का मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, गृहप्रवेश या अन्य कोई शुभ काम करना हो इस दिन बहुत ही शुभ रहता है। 

कब है सरस्वती पूजा क्या है शुभ मुहूर्त.

पंचमी तिथि का आरंभ 13 फरवरी 2024 को दोपहर 02:41 मिनट से आरंभ होगा.
पंचमी तिथि का समाप्ति 14 फरवरी 2024 समय 12:09 दोपहर तक
सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:26 से दोपहर 12:04 मिनट तक होगा.

रेवती नक्षत्र के साथ रवियोग बन रहा है.

रेवती नक्षत्र में कोई भी शुभ कार्य का आरम्भ करने से उसमे सफलता मिलती है. इस दिन बच्चे को पहला अक्षर लिखवाने का उत्तम दिन है। सरस्वती जी की कृपा से वह करियर में उन्नति करेगे. जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको इस दिन विशेष पूजन करनी चाहिए.

कब से बन रहा है रवियोग
रवियोग आरम्भ 14 फरवारी 2024 समय सुबह 10:43 से 06 :26 (15 फरवरी 24 ) को समाप्त होगा.
रेवती नक्षत्र 14 फरवरी 2024 को सुबह 10:43 मिनट तक रहेगा.

बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती के पूजन विधि

माँ सरस्वती के पूजन करते समय सबसे पहले सरस्वती माता की प्रतिमा अथवा तस्वीर को छोटी चौकी सामने रखना चाहिए.त स्वीर के निचे लाल कपड़ा का आसनी बिछाए. कलश स्थापित करे. इसके बाद गणेश जी का तथा नवग्रह का विधि के साथ पूजन करें.  माँ सरस्वती की पूजा करे सरस्वती माता के पूजन करते समय उन्हें सबसे पहले आचमन तथा अस्नान कराए माता की सफेद रंग की वस्त्र चढ़ाए उनको सफेद वस्त्र बहुत ही है. इसके बाद माता को फूल एवं फूलमाला चढ़ाए माता सरस्वती को सिंदूर एवं श्रृंगार की समान अर्पित करे, ऋतू फल प्रसाद के रूप में हलवा पंचामृत अर्पित करे। खीर का भोग लगाए, घर पर बनाए गए विशेष पकवान का भोग लगाए. इस दिन गुलाल चढ़ाने की परम्परा है माता के चरणों में गुलाल अर्पित करे.

सरस्वती पूजा के दिन क्या नहीं करना चाहिए 

बसंत पंचमी यानि सरस्वती पूजा के दिन जहा भी सरस्वती पूजन हो रहा है या आप कर रहे है बिना स्नान किए उनकी आराधना नहीं करे। बिना स्नान किए प्रसाद ग्रहण नहीं करे। इस दिन पूर्ण रूप से शाकाहारी भोजन करे। मदिरा का वर्जित करे, परिवार में सबके साथ मिलकर रहे झगडा झंझट से दूर रहे.

बसंत पंचमी पर पिला रंग का क्या है महत्व 

बसंत पंचमी पर पिला रंग का बहुत ही महत्व है।  ग्रंथो के अनुसार बसंत पंचमी पर पिला रंग के उपयोग का महत्व है क्योकि इस त्योहार के बाद पर्व के बाद बसंतऋतू की शुरुआत हो जाती है. बसंत ऋतू में फसल पकने लगती है और पिला फुल भी खिलने लगता है इस लिए बसंत पंचमी पर पीले फुल भी खिलने लगते है क्योंकि पिला रंग समृद्धि, उर्जा, प्रकाश और आशावाद का प्रतिक माना जाता है। इसलिए इस दिन पिला रंग तथा पिला व्यंजन बनाते है। पिला रंग सादगी का प्रतिक भी होता है पिला रंग को शुभ रंग माना जाता है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

 

फाइल

14 सदस्यीय सारण एथलेटिक्स टीम अहमदाबाद रवाना

19 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट में लेगी भाग

Chhapra: सारण की 14 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम गुजरात के अहमदाबाद के लिए रवाना हुई. टीम को सारण जिला एथलेटिक्स संघ के महासचिव गजेंद्र कुमार सिंह और प्रायोजक ई. अजित कुमार सिंह ने रवाना किया.

टीम छपरा जंक्शन से साबरमती एक्सप्रेस द्वारा अहमदाबाद के लिए रवाना हुई. वह एएफआई के तत्वावधान में 16 से 18 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 19 वीं नेशनल जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट के विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगी. टीम को रवाना करते हुए महासचिव श्री सिंह और प्रयोजक श्री अजित ने उनका मनोबल बढ़ाया.

उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सारण की टीम प्रतिस्पर्धा में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम देश के स्तर पर रोशन करेगी. टीम में अंडर 14 वर्ग के चंदन कुमार, निभा कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रतीची कुमारी और रितु कुमारी तथा अंडर 16 वर्ग के कुंदन कुमार, रितिक कुमार सिंह, आयुष राज, अनीश चौरसिया, कनिष्क कुमार, रूस्तम कुमार और गूँजा कुमारी शामिल हैं. चंदन कुमार सिंह टीम मैनेजर और कमलजीत कुमार टीम कोच के रूप में रवाना हुए.

श्री सिंह ने बताया कि सभी टीम सदस्यों की इंट्री एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पोर्टल पर पूर्व में किया जा चुका है. टीम के रवाना होने पर पर राजकिशोर तिवारी, मृत्युंजय कुमार सिंह, यशपाल सिंह, चंदन कुमार सिंह, बंटी कुमार, विनय कुमार पंडित, निलाभ कुमार, श्वेता कुमारी, आशीष राज, संजय कुमार सिंह, जिला मीट के संयोजक नीतीश पांडेय तथा अमित कुमार सिंह उपस्थित थे.

राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर माताओं को दिए गए स्वास्थ्य कीट

इसुआपुर: राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को आतानगर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 122 अनुसूचित जाति टोले गोंहा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पोषक क्षेत्र की वैसी अनुसूचित जाति की महिलाओं को जॉनसन बेबी स्वास्थ्य कीट देखकर सम्मानित किया गया जिनकी गोद में 6 माह से कम उम्र की बच्ची है।

वहीं इस मौके पर पोषक क्षेत्र की बच्चियों द्वारा पेंटिंग तथा सेविकाओं द्वारा रंगोली बनाई गई। इस मौके पर उपस्थित सीडीपीओ चंद्रकांति कुमारी द्वारा प्रतिभागी बच्चियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

वहीं महिला पर्यवेक्षिका अनु कुमारी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर सरकार द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं। ताकि बेटियों के जन्म पर भी लोगों में खुशी हो। बेटियां बेटों से कम नहीं हैं, इसको भी लेकर माताओं को प्रोत्साहित किया जाता है।

इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका शशि कुमारी, बबीता देवी, पिंकी कुमारी, नीरज कुमारी, पूनम देवी, सुचिता देवी व अन्य थे।

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय वेश्म में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई।
बीज वितरण के सबंध में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मूँग, उड़द के 344 क्विंटल बीज का वितरण किसानों के बीच किया जायेगा। इसका वितरण प्रखंडों में बने ई-किसान भवन से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पंचयात सरकार भवन स्तर पर क्लस्टर बनाकर बीज वितरण हेतु पहल करने को कहा। तीनों अनुमंडल कृषि पदधिकारियों को पारदर्शी एवं प्रभावी बीज वितरण हेतु कारगर कार्य योजना तैयार करने को कहा गया। उपविकास आयुक्त को भी बीज वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण करने को कहा गया।

मृदा हेल्थ कार्ड के संबंध में बताया गया कि 4550 मिट्टी के नमूनों का संग्रहण किया गया है। जो निर्धारित लक्ष्य से कम है। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप मिट्टी के नमूनों के संग्रहण का निदेश दिया। जिलाधिकारी ने राजस्व ग्राम वार संपूर्ण जिले की मिट्टी का हेल्थ/फर्टिलिटी मैपिंग हेतु चरणबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा ताकि कुछ वर्षों में संपूर्ण जिले की मिट्टी की फर्टिलिटी मैपिंग के आँकड़े उपलब्ध हो सके। इससे कृषि कार्यों में किसानों को काफी सहूलियत होगी।
आत्मा के तहत किसानों के प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया।

मत्स्य विभाग से संबंधित निजी तालाब जीर्णोद्धार योजना, चौर विकास योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का स्पष्ट निदेश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया गया। चौर विकास योजना के अंतर्गत पाया गया कि 68 हेक्टेयर के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध जिला में अभी तक मात्र 2 हेक्टेयर का कार्य पूर्ण हुआ है एवं 5 हेक्टेयर में कार्य प्रगति पर है।जिलाधिकारी ने इसपर काफी अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी को सभी उपयुक्त क्षेत्रों में लगातार क्षेत्र भ्रमण कर किसानों को जागरूक कर इस योजना का लाभ दिलाने को कहा।

कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिला के 124 राजकीय नलकूप कार्यरत हैं। विभिन्न दोष के कारण बंद परन्तु मरम्मती योग्य नलकूपों की मरम्मती कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने इन नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु टाइम लाइन निर्धारित करने का निदेश दिया। बताया गया कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत पूर्व की 379 योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। नये आवेदन भी सृजित किये जा रहे हैं।
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना द्वितीय फेज के तहत आवेदन प्राप्त करने हेतु पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जा रहा है।

पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि 5 प्रखंडों में पशु चिकित्सालय के लिये जमीन की आवश्यकता है जिसमें से दो जगह पर जमीन चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने अन्य तीन जगहों पर जमीन की उपलब्धता हेतु संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई का निदेश दिया।
बैठक में उपविकास आयुक्त,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से आज आगामी सरस्वती पूजा/बसंतपंचमी, 2024 के अवसर पर समाहरणालय सभागार में तीनों अनुमंडल के शांति समिति के सदस्यों के साथ जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

समिति के सदस्यों से आवश्यक सुझाव प्राप्त करते हुए उक्त त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बताया गया कि किसी भी तरह के जूलूस के आयोजन हेतु लाइसेन्स लेना अनिवार्य होगा। लाइसेन्स में निर्धारित शर्तों के अनुपालन के आधार पर ही आयोजन की अनुमति दी जायेगी। प्रत्येक आयोजन के लाइसेन्स हेतु 10-25 लोगों को पहचान पत्र जमा करना होगा, जिसका सत्यापन भी कराया जायेगा।

जूलूस में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित है।किसी भी तरह के शस्त्र का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। किसी भी तरह के अश्लील/भड़काऊ गीत, संगीत एवं संवाद के उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

प्रतिमा का विसर्जन नदी में नहीं किया जाना है। इसके लिये नदी के किनारे कृत्रिम तालाब के निर्माण हेतु कार्रवाई करने को कहा गया।

समिति के सदस्यों से भी एक एक कर उनके पूर्व के अनुभवों के आधार पर महत्वपूर्ण फीडबैक प्राप्त किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

आज का पंचांग
दिनांक 13 /02 /2024 मंगलवार
माघ शुक्लपक्ष चतुर्थी
दोपहर 02:41 उपरांत पंचमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : उतरभाद्रपद
दोपहर 12:35 उपरांत रेवती
चन्द्र राशि मीन
सूर्योदय 06:26 सुबह
सूर्यास्त :05:41 संध्या
चंद्रोदय : 08:46 सुबह
चंद्रास्त :09:29 रात्रि
लगन :मकर 06:31 सुबह उपरांत
कुम्भ लगन
ऋतू :शिशिर
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग 06:26 सुबह 07:51सुबह
उद्देग 07:51सुबह 09:15 सुबह
चर 09:15 सुबह 10:39 सुबह
लाभ 10:39 सुबह 12:04 दोपहर
अमृत 12:04 दोपहर 01:28 दोपहर
काल 01:28 दोपहर 02:53 दोपहर,
शुभ 2:53 दोपहर 04:17 संध्या
रोग 04:17 संध्या 05:41 संध्या
राहुकाल
दोपहर 02:53 से 04:17 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:41 से 12:26 दोपहर
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज कुंभ की संक्रान्ति मनाया जायेगा।

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
राजकीय सहयोग मिलेगा। रुके कार्य पूर्ण होंगे। अध्यात्म में रुचि रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। राज्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में उचित लाभ हो सकेगा। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर भूरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर पूछ-परख बढ़ेगी। कार्यसिद्धि होगी। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आत्मविश्वास बढ़ने से व्यापारिक लाभ अधिक होने के योग हैं। यात्रा में सावधानी रखें। जल्दबाजी एवं लापरवाही से बचे।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आर्थिक समस्या रह सकती है। नए कामों में सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। खर्च का बोझ बढ़ेगा। चोट व दुर्घटना से बचें। लेन-देन में सावधानी रखें।
लकी नंबर 4 लकी कलर ब्लू

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। जोखिम न लें। आवास संबंधी समस्या रहेगी। रचनात्मक कामों का प्रतिफल मिलेगा। पूर्व में किए गए कार्यों का शुभ फल प्राप्त हो सकेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर केसरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मित्रों की मदद से महत्वपूर्ण कार्य पूरे होने के आसार हैं। साझेदारी में नए प्रस्ताव मिलेंगे। फालतू खर्च होगा। तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें,
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। रोजगार में वृद्धि होगी। यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखना चाहिए। श्रम अधिक करना होगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
राजकीय सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। थकान रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद से बचें। नए कार्यों में लाभ होने की संभावना है। परिवार की तरक्की होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर संतरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
रोजगार में वृद्धि होगी। संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं। बड़ा लाभ होगा। जल्दबाजी न करें। प्रमाद से बचें। दूरदर्शिता एवं बुद्धिमानी से कई रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है। खर्चों में कमी करना होगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। दिन प्रतिकूल रह सकता है। सामाजिक स्तर में परिवर्तन एवं प्रतिष्ठा को लेकर चिंतित रहेंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैंगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रुके कार्य पूर्ण होंगे। मेहनत सफल रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। बड़े लोगों से भेंट होगी, जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर आसमानी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अच्‍छी खबरें मिलेंगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। दिन प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। रुका पैसा प्राप्त होने के योग हैं। शोक समाचार मिल सकता है।
लकी नंबर 5 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

 

Chhapra:  जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति द्वारा जारी दिशा निर्देशानुरूप राजेंद्र कॉलेज एकेडमिक मंडल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत उत्सव (विजन विकसित भारत @ 2047) का आयोजन राजेंद्र कॉलेज में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना उपाध्याय का व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि लक्ष्य बड़ा है किंतु हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है और हम यदि भारतवर्ष की सामाजिक सांस्कृतिक विकास यात्रा पर दृष्टिपात करें तो सदैव से ही यह ज्ञात होता है कि किसी भी क्षेत्र में यद्यपि कई विषम परिस्थितियाँ रही हैं लेकिन उसके बावजूद भी सकारात्मक सोच के साथ जिस तरह से हम आगे बढ़े उससे विकास की विभिन्न कड़ियां आपस में जुड़ती गईं और आज हम इस मुकाम पर हैं कि विकसित भारत का सपना देख रहे हैं। इसके लिए आवश्यकता है कि हम सभी जहाँ भी जिस भी रूप में कार्य कर रहे हैं उसमें एक सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहने की आवश्यकता है।

मुख्य वक्ता डॉ. अर्चना उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम विकसित भारत की अवधारणा पर प्रकाश डाला। इसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि हमारी सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक विभिन्न दृष्टियों से सतत उन्नति ही विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का आधार बनेंगी। इसी क्रम में उन्होंने ग्लोबल लीडरशिप विकसित करने की बात कही। इसके अलावा नवाचार, प्रौद्योगिकी, मानव संसाधन विकास, सामाजिक कल्याण एवं पर्यावरणीय विकास इन पांच बिंदुओं को विकसित भारत की लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रमुख आधार बताया और इस संदर्भ में युवाओं के बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर डाला। आर्थिक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें 2047 तक अपने देश को 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना होगा। उन्होंने इस विशाल लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चुनौतियाँ, क्रियान्वयन एवं लक्ष्य प्राप्ति के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडेय ने कहा कि वास्तव में हमारा सपना बड़ा है और उस लक्ष्य को प्राप्त करना हमारी समग्र प्रतिबद्धताओं का एक अहम पड़ाव किंतु हम कर्मठता एवं धैर्य के साथ ईमानदारी, नैतिकता एवं दायित्व बोध के रास्ते सतत क्रियाशील रहते हुए आगे बढ़ें तो जरूर हम उस मुकाम को हासिल कर सकते हैं।

अगली कड़ी में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे जिनमें प्रमुख रूप से शिवांगी शुक्ला ने सामाजिक सशक्तिकरण के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किए। जन्नत आफरीन ने समानता के अधिकार पर जोर डाला। इसी तरह रोबिन सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संबंधों एवं नैतिकता पर ध्यान आकृष्ट किया गया। तत्पश्चात अंशु कुमार ने सामाजिक समानता की आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. जया कुमारी पांडेय द्वारा किया गया एवं धन्यवाद तथा आभार ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार पांडेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन, डॉ. कन्हैया प्रसाद, एकेडमिक मंडल के सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. रजनीश कुमार यादव, डॉ. बी. एस. साहू, डॉ. रवि प्रकाश नाथ त्रिपाठी, डॉ. तनु गुप्ता, डॉ. रश्मि कुमारी, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. रूपा मुखर्जी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की बहुसंख्यक उपस्थिति रही।