लोकसभा चुनाव के दौरान सी-विजिल पर प्राप्त होने वाली किसी भी शिकायत को बहुत ही गम्भीरता से लें: डीएम

Chhapra: चुनावी गतिविधियां तेज होने का समय आ गया है. ऐसे में एमसीसी का अनुपालन, अवैध कैश ट्रांजैक्शन या नशीली और कीमती पदार्थों के परिचालन पर रोक लगाना प्रशासन की अहम जिम्मेदारी हो जाती है. इस लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सक्रिय रूप से कार्य करें. कार्य के प्रति निष्क्रियता या उदासीनता पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित एफएसटी और एसएसटी की समीक्षा बैठक के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें. सी-विजिल पर प्राप्त होने वाली किसी भी शिकायत को बहुत ही गम्भीरता से लें. चुनाव आयोग के निदेशानुसार उसे 100 मिनट के अंदर निष्पादित करना है. जिसमें टीम के पास उक्त स्थल पर पहुंचने और कार्रवाई के लिए केवल 45 मिनट का समय दिया गया है. जबकि एआरओ स्तर पर 50 मिनट में मामले का निपटारा कर देना है. शिकायत रेज होने के साथ ही चौबीस घंटे कार्य करने वाली डीसीसी टीम पांच मिनट में निकटतम एफएसटी को उसे एसाइन करती है. बिना समय गंवाए टीम के सदस्य को स्वयं स्थल पर पहुंच निराकरण या कार्रवाई करते हुए ऐप पर फोटो अपलोड करना होगा.

उन्होंने कहा कि शिकायत रेज होते ही वह ऑन बोर्ड हो जाता है. जिसे राज्य से लेकर भारत निर्वाचन आयोग तक मोनिटर करता है. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को सिस्टम को स्मूथ बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने केवल शिकायत दर्ज होने पर कार्रवाई करने की बजाय स्वयं भी घूम कर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुपालन को सुनिश्चित कराने का निदेश दिया.सभी थाना स्तर पर बनाए गए एसएसटी से समन्वय बनाने और उसका दौरा करने का निदेश दिया.

मौके पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी तारणी कुमार ने सी-विजिल और ईएसएमएस ऐप के संचालन का विस्तार से पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने जांच अभियान तेज करने, सभी चेकिंग बैरियर को ऐक्टिव करने, मजिस्ट्रेट और एसएचओ को समन्वय बना कर कार्य करने का निदेश दिया. मौके पर उपस्थित नोडल पदाधिकारी -सह- संयुक्त आयुक्त राज्यकर सिरिल बेक ने कैश ट्रांजैक्शन की शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि पचास हजार से ऊपर की रकम की पुख्ता जानकारी होनी चाहिए. बैंक कर्मियों और एटीएम वैन को भी उचित सर्टिफ़िकेट साथ रखना होगा. उन्होंने सीजर की प्रक्रिया और उसके बाद की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी. बैठक में डीडीसी प्रियंका रानी, एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, सभी एसडीएम, एफएसटी के सदस्य के साथ ही सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ सापेक्ष तथा वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जुड़े हुए थे.

वी० आई० पी० फार्मेसी कॉलेज में आयोजित हुआ औषधीय पौधारोपण कार्यक्रम

Chhapra: सारण जिले का एकमात्र सुप्रसिद्ध फार्मेसी कॉलेज “विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी” में दिनांक 27 मार्च 2024 (गुरुवार) के दिन विशेष “औषधीय पौधारोपण” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत शैक्षिक संस्थान में समस्त अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा प्रोफेसरों के साथ पूर्ण उत्साह के साथ यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक डॉ० राहुल राज ने फीता काटकर तथा संचालक महोदय एवं सभी शिक्षकगणों के साथ सम्मिलित रूप से अपने करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया तथा इसके पश्चात फार्मेसी इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों द्वारा अध्ययन किए गए ज्ञान के आधार पर महत्वपूर्ण औषधियों को निर्मित करने वाले पौधों का रोपण किया।

वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक डॉ० राहुल राज ने इस अवसर पर अपने मन्तव्यों में कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को उपयुक्त बनाने में अत्यंत प्रभावी है। जीवन बचाना है तो अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब हमारे संस्थान को डी० आर० सी० सी० से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हेतु पूर्णतः मान्यता प्राप्त हो चुका है जिसके माध्यम से अब विद्यार्थी बी० फार्मा० कोर्स में निःशुल्क अध्ययन प्रक्रिया से लाभान्वित हो सकते हैं।

इस संस्थान में पौधा रोपण के दौरान एक-एक कर सभी विद्यार्थियों ने उन औषधीय पौधों की महत्ता तथा उसकी उपयोगिता के विषय में भी वर्णन किया। इतना ही नही संस्थान के विद्यार्थियों ने स्वयं की कलाकारी से पोस्टर द्वारा भी उन महत्वपूर्ण औषधियों वाले पौधों के विषय में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि ये पौधे औषधि के साथ-साथ शुद्ध आक्सीजन भी हमे प्रदान करते हैं तथा पर्यावरण को भी हरा-भरा रखते हैं। ये कई रूप में हमारे लिए उपयोगी हैं, अतः लोगो को जागरूक कर इसे काटे जाने पर प्रतिबंध लगाते हुए अधिक से अधिक ऐसे औषधीय पौधों को लगाने पर बल देना चाहिए। इस आयोजन में गणमान्य डॉ० राहुल राज, ई० नीलम सिंह, अध्यक्ष महोदय, संचालक महोदय, शिक्षकगण तथा समस्त विद्यार्थीगण ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई।

रणदीप हुडा स्टारर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है। उनके जीवन की अहम घटनाओं को दर्शकों के सामने पेश करने वाली यह फिल्म शुक्रवार 22 मार्च को दो भाषाओं हिंदी और मराठी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने होली के दिन कितनी कमाई की, साथ ही इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा, इसके आंकड़े सामने आ गए हैं।

रणदीप हुडा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अंकिता लोखंडे और अमित स्याल अहम भूमिका में हैं। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.05 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शनिवार यानी दूसरे दिन इसने 2.25 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 2.7 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए। दोनों दिनों की तुलना में शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने होली की छुट्टी के चौथे दिन 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 8.7 करोड़ रुपये है।

फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में वीर सावरकर की जीवन यात्रा को दिखाया गया है। फिल्म में रणदीप हुडा के अलावा अंकिता लोखंडे और अमित स्याल भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म के लिए रणदीप हुडा ने काफी मेहनत की है। उन्होंने यहां तक कहा कि उन्होंने वजन कम करने से लेकर प्रोडक्शन के लिए अपना घर तक बेच दिया।

आज का पंचांग
दिनांक 26 /03/2024 मंगलवार
चैत्र कृष्णपक्ष प्रतिपदा
सुबह 02:55 उपरांत द्वितीया
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :हस्त
दोपहर 01:34 उपरांत चित्रा
चन्द्र राशि कन्या
सुबह 02 :57 उपरांत तुला
सूर्योदय 05:47 सुबह
सूर्यास्त :06:03संध्या
चंद्रोदय :07:02 सुबह
चंद्रास्त 06:15 सुबह
लगन :मीन 06:44 सुबह उपरांत
मेष लगन
ऋतू : बसंत
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग 05:47 सुबह 07:19 सुबह
उद्देग 07:19 सुबह 08:51 सुबह
चर 08:51 सुबह 10:23 सुबह
लाभ 10:23 सुबह11:55 दोपहर
अमृत 11:55 दोपहर 01:27 दोपहर
काल 01:27 दोपहर 02:59 दोपहर,
शुभ 2:59 दोपहर 04:31 संध्या
रोग 04:31 संध्या 06:03 संध्या
राहुकाल
संध्या 02:59 से 04:31 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:31 उपरांत 12:20 दोपहर
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-परिवार की चिंता रहेगी। मकान, वाहन क्रय करने के योग बनेंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा में सावधानी रखें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। बातचीत, व्यवहार, निर्णय गुप्त रखें।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर तनाव रहेगा। व्यापार में लाभप्रद कार्य, योजनाओं में प्रगति होगी। अच्छे समय का उपयोग करेंगे।
लकी नंबर 2 लकी कलर ब्लू

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
लेनदारी वसूल होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। चोट व रोग से बचें। क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें। जवाबदारी बढ़ेगी। सोचे कार्यों में सफलता मिलेगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर पिला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कुसंगति से बचें। फालतू खर्च होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। वस्तुएं संभालकर रखें। व्यर्थ मामलों में उलझना पड़ सकता है। व्यापार में हानि होने से आर्थिक कष्ट हो सकता है। धर्म-कर्म में मन लगेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
ऐश्वर्य पर खर्च होगा। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। रोजगार मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। व्यापार में नई योजनाओं का शुभारंभ होगा। आर्थिक स्थिति संतोषप्रद रह सकेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर महरुम

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। शारीरिक कष्ट संभव है। व्यवसाय ठीक चलेगा। आर्थिक जवाबदारी सीमित रखें। विश्वासप्रद वातावरण नहीं रहेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। परिवार में शुभ आयोजन होंगे। विरोधियों पर विजय और रुके धन की प्राप्ति हो सकती है।
लकी नंबर 9 लकी कलर आसमानी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भय, पीड़ा व तनाव का माहौल रहेगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। विवाद न करें। मेहनत अधिक, लाभ कम होगा। काम-धंधे की चिंता से मन उदास होगा। परिवार में कलह, क्लेश का माहौल रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर संतरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कोई बड़ी समस्या सामने आ सकती है। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। पैतृक संपत्ति के क्षेत्र में उन्नति होगी। विभिन्न स्रोतों से धन लाभ होने के योग हैं। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।
लकी नंबर 3 लकी कलर बैंगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पुराने संगी-साथी मिलेंगे। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। अध्यात्म और विज्ञान में रुचि बढ़ेगी। नौकरी, राजनीति के क्षेत्र में भाग्योदय की संभावना है।
लकी नंबर 1 लकी कलर नीला

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। प्रमाद न करें। वाहन की गति पर नियंत्रण रखना जरूरी है। आर्थिक उन्नति संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे। साझेदारी व्यवसाय में इच्छित लाभ के योग बनेंगे। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

होली के रंगों भरे त्योहार को और भी खास बनाने के लिए chhapratoday.कॉम लेकर आया है होली के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति होली गीतोत्सव, स्थानीय कलाकारों की टोली की होलीमय प्रस्तुति, ब्रजकिशोर मिश्रा, ज्योत्सना पाण्डेय, अतुल सिंह, आशीष मिश्रा, विश्वनेक समदर्शी, विनय कुमार की शानदार प्रस्तुति। 

 

देखिए:

   

उज्जैन, 25 मार्च (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इसमें पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग भड़की। हादसे के समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मना रहे थे। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है।

सोमवार तड़के चार बजे महाकाल मंदिर में भस्मारती में रंग और गुलाल उड़ाया जा रहा था। इसी दौरान पुजारी कपूर से महाकाल की आरती भी कर रहे थे। इस दौरान अचानक आग भड़की और ऊपर लगे फ्लैक्स को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि इसका जलता हुआ हिस्सा नीचे आ गिरा। इसकी चपेट में आकर पांच पुजारी झुलस गए। करीब छह सेवक भी आग से झुलसे हैं। कुल 13 लोग आग की चपेट में आ गए। घटना में सत्यनारायण, चिंतामन, रमेश, अंश, शुभम, विकास, महेश, मनोज, संजय, आनंद, सोनू और राजकुमार नाम के पुजारी और सेवक झुलसे हैं। अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया गया।

घटना के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे और बेटी भी मंदिर में मौजूद थे। दोनों भस्मारती दर्शन करने गए थे। दोनों सुरक्षित हैं। दो पुजारियों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। आग गर्भगृह के साथ ही नंदीहॉल के बाहरी हिस्से में लगी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना पर कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा अस्पताल पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से चार लोगों को इंदौर रेफर किया गया है। कलेक्टर नीरज सिंह के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है। कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर में गुलाल उड़ाते समय आग अचानक भड़क गई।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
एक सेवक ने बताया कि आरती के दौरान किसी पुजारी पर गुलाल डाल दिया गया। यह गुलाल दीपक पर गिरा और आग भभक गई। आशंका जताई जा रही है कि केमिकल युक्त गुलाल से आग लग गई। मंदिर में रंग और गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को सुरक्षित करने के लिए कुछ फ्लैक्स भी लगाए गए हैं। वे भी आग की चपेट में आ गए। आग पर बाद में काबू पा लिया गया।

कलेक्टर नीरज सिंह के अनुसार मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। हादसे के बाद महाकाल मंदिर में अफरातफरी के हालात निर्मित हो गए।

डाक्टरों के देरी से पहुंचने पर पुजारी नाराज
घटना के बाद सभी झुलसे लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि डॉक्टर मौके पर नहीं थे। डाक्टरों के देरी से आने पर पुजारी नाराज हुए। ताबड़तोड़ अधिकारियों को फोन किया गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे। बाद में चार पुजारियों को इंदौर अरबिंदो अस्पताल रैफर किया गया।

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। रविवार को जारी सूची में 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से और रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ आज ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। रविवार को जारी उम्मीदवारों की सूची में आंध्रप्रदेश से 06, बिहार से 15, गोवा से 01, गुजरात से 06, हरियाणा से 04, हिमाचल प्रदेश से 02, झारखंड से 03, कर्नाटक से 04, केरल से 03, महाराष्ट्र से 03, मिजोरम से 01, ओडिशा से 18, राजस्थान से 07, सिक्किम से एक, तेलंगाना से 02, उत्तर प्रदेश 13 और पश्चिम बंगाल से 19 सीटें शामिल हैं।

भाजपा की इस सूची में हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन दुमका से, रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से, गिरीराज सिंह बेगुसराय से, धर्मेन्द्र प्रधान संभलपुर से, प्रताप सारंगी बालासोर से, संबित पात्रा पुरी से, मेनका गांधी सुल्तानपुर से और जितिन प्रसाद पीलीभीत से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

 भाजपा की पांचवीं सूची में वर्तमान तीन सांसदों का टिकट कटा

पटना, 24 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार देरशाम लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इनमें बिहार की सभी 17 सीटों की भी स्थिति स्पष्ट हो गई है। भाजपा ने बिहार की तीन सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है जबकि तीन सांसदों का टिकट काट दिया है। इनमें एक नाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का भी है।

भाजपा ने बक्सर से अश्विनी चौबे के बदले मिथलेश तिवारी, मुज़फ़्फ़रपुर से अजय निषाद के बदले राजभूषण निषाद और सासाराम से छेदी पासवान के बदले शिवेश राम को टिकट दिया है।

बिहार में भाजपा ने जिन 17 उम्मीदवारों की घोषणा की है। उनमें पश्चिम चंपारण से डॉ. संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आर.के. सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी और सासाराम से शिवेश राम प्रमुख को टिकट दिया गया है।

मास्टर ट्रेनर की माइक्रो लेवल ट्रेनिंग आयोजित, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सिखाए सफलता के गुर

Chhapra: कार्मिकों का प्रशिक्षण चुनाव प्रक्रिया का मुख्य आधार है. स्मूथ और पारदर्शी चुनाव में इसकी अहम भूमिका है. उक्त बातें उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने ट्रेनर ऑफ मास्टर ट्रेनर की विशेष कार्यशाला में कहीं.

उन्होंने माइक्रो लेवल की ट्रेनिंग का संचालन करते हुए डिस्कशन विधि को अपनाया. उन्होंने बिन्दुवार परिचर्चा के माध्यम से कार्मिकों की ट्रेनिंग को डिजाईन करने की जरूरत जतायी. श्री एकबाल ने कहा कि प्रशिक्षण बोरिंग बिल्कुल नहीं होना चाहिए.

उतनी ही बातें की जानी चाहिए जो आवश्यक और महत्वपूर्ण हैं. अधिक भाषणबाज़ी या ज्ञान देने से परहेज किया जाना चाहिए. विभिन्न प्रकार की गतिविधि को शामिल कर इसे रूचिकर बनाया जाना चाहिए. अधिक समय विभिन्न प्रकार के प्रपत्र भरने और इवीएम के संचालन को सिखाने में देना होगा.

श्री एकबाल ने ट्रेनिंग के समय को अलग अलग खण्डों में विभक्त कर वार्ता, प्रश्नोत्तरी, पुनरावृत्ति को भी उपादान के रूप में शामिल करने को कहा. उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त होने से लेकर इवीएम जमा करने तक के कार्यों को स्टेपवार सामने रखते हुए कहां जोर देना है और कहां केवल जानकारी देते हुए आगे निकलना है. उन बिंदुओं को इंगित किया. कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली हस्त पुस्तिका के साथ ही अहम कार्यों और बिंदुओं का एक या दो पन्ने का बुलेट पॉइंट देने. डूज और डांट्स के साथ इवीएम में आने वाली त्रुटियों के निराकरण की सूची मास्टर ट्रेनर को स्वंय कंठस्थ करते हुए कर्मियों को सिखाने को कहा.

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कोषांग को सामग्री कोषांग से समन्वय स्थापित कर प्रपत्र और सामग्री की सूची को अपडेट करना होगा. साथ ही डिस्पैच और रिसीविंग कर्मियों से भी समन्वयन स्थापित करना होगा. ताकि मतदान कर्मियों को परेशानी से बचाया जा सके. उन्होंने सभी प्रशिक्षकों को कार्मिक प्रशिक्षण के पूर्व मास्टर ट्रेनरों को छोटे-छोटे ग्रूप में उन्मुखिकरण आयोजित करने की सलाह दी ताकि प्रशिक्षण की एकरूपता बरकरार रहे.

उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री एकबाल ने प्रशिक्षण को रोचक बनाते हुए मास्टर ट्रेनर से कई सवाल किए. उन्होंने पूछा कि वीवीपैट में पर्ची कितने सेकेंड तक दिखती है. यदि कोई मतदाता वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची को चुनौती दे तो मतदान दल क्या करेगा. वीवीपैट मशीन से यदि पर्ची नहीं निकलती है तब क्या करेंगे. माॅक पोल में मशीन कहां रखेंगे जैसे सवाल पूछ कर उन्होंने इसके स्वंय ही जवाब भी दिया.

उन्होंने बताया कि वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची में सिंबाल की भिन्नता को कोई मतदाता चुनौती देता है तो उससे लिखित में आपत्ति ली जाएगी. जांच में यदि मतदाता की शिकायत झूठी साबित होती है. तो जुर्माने के साथ जेल का भी प्रावधान रखा गया है. वीवीपैट से पर्ची नहीं निकलने की दशा में मतदान दल को तुरंत अपने सेक्टर, वरिष्ठ अधिकारी, कंट्रोल रूम, एआरओ, आरओ या संबंधित अधिकारी को सूचित कर मशीन बदलनी होगी. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को समझाया जाना चाहिए कि मशीन रिप्लेस जितनी जल्दी हो करेंगे. इसमे किसी भी सूरत में अधिक समय नहीं लगना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद मशीन रिसीविंग के समय आपके प्रशिक्षण की स्तरीयता और गुणवत्ता सामने आएगी. प्रशिक्षण में मंटू कुमार, रामाधार कुमार, विनय कुमार तिवारी, संतोष कुमार, शुभनारायण ओझा, कृष्णानंद प्रसाद, नागेंद्र कुमार मिश्र, अंसार आलम, सुशील कुमार, व्यास कुमार आदि मौजूद थे.

कोलकाता, 23 मार्च (हि.स.)। आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हरा दिया है। केकेआर की इस जीत के हीरो आंद्रे रसेल और हर्षित राणा रहे। रसेल ने जहां तेजतर्रार 64 रन की नाबाद पारी खेली और दो विकेट चटकाए। वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। रसेल को हरफन मौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 208 रन बनाई। केकेआर की तरफ से आलराउंडर आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। इस तरह नजदीकी मुकाबले में हैदराबाद को चार रन से मैच गंवाना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली।

आज का पंचांग
दिनांक 24 /03/2024 रविवार
फाल्गुन शुक्लपक्ष चतुर्दशी
सुबह 09:54 उपरांत पूर्णिमा
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : पूर्वाफाल्गुन
सुबह 07:34 उपरांत उतराफाल्गुन
चन्द्र राशि सिह
सूर्योदय 05:49 सुबह
सूर्यास्त :06:02संध्या
चंद्रोदय :05:20 सुबह
चंद्रास्त :05:47 सुबह ( 25 मार्च 2024 )
लगन :मीन 06:53 सुबह उपरांत
मेष लगन
ऋतू : बसंत
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग 05:49 सुबह 07:21सुबह
चर 07:21 सुबह 08:52 सुबह
लाभ 08:52 सुबह 10:24 सुबह
अमृत 10:24 सुबह11:56 दोपहर
काल 11:56 दोपहर 01:27 दोपहर
शुभ 01:27 दोपहर 02:59 दोपहर,
रोग 2:59 दोपहर 04:31संध्या
उद्देग 04:31 संध्या 06:02 संध्या
राहुकाल
संध्या 04:31 से 06:02 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:32 उपरांत 12:20 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात्रि 10:30 मिनट के बाद किया जाएगा काशी में होली 25/03/24 को मनाया जायेगा। काशी के बाहर 26/03/2024 दिन मंगलवार को होली मनाया जायेगा।

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा संभव है। विवाद न करें। रोजगार मिलेगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर ब्लू

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सार्वजनिक कार्यों में समय व्यतीत होगा। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। रोजगार के क्षेत्र में उन्नति होगी। कुसंगति से बचें। लेन-देन में सावधानी रखें।
लकी नंबर 2 लकी कलर हरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
दु:खद समाचार मिल सकता है। विरोध होगा। व्यर्थ भागदौड़ होगी। लाभ के अवसर टलेंगे। विवाद न करें। कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है।
लकी नंबर 4 लकी कलर गुलाबी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। लाभ होगा। उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा। प्रतिष्ठित जनों से मेलजोल बढ़ेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर सफेद

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। विवाद न करें। आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है। व्यापार में नए अनुबंध होंगे। व्ययों में कमी करना चाहिए।
लकी नंबर 3 लकी कलर पिला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यवसाय ठीक चलेगा। परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे। व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी। पारिवारिक, मांगलिक कार्य की योजना बनेगी। कर्ज लेने से बचना चाहिए।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। नौकरी में तबादला तथा पदोन्नति के योग हैं।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आय में कमी रहेगी। धैर्य रखें। स्वास्थ्य की समस्या हल होगी। ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें। आर्थिक निवेश लाभकारी रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है।
लकी नंबर 7 लकी कलर बैंगनी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
रोजगार मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। नवीन गतिविधियां लाभकारी रहेंगी। व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा। पराक्रम के प्रति निष्क्रियता के कारण मन अप्रसन्न रहेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर बैंगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। रोजगार की चिंता रह सकती है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर कार्य करना चाहिए।
लकी नंबर 2 लकी कलर बैंगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे। धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर भुरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नई योजना बनेगी। कार्य का विस्तार होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। काम के प्रति दृढ़ता से कार्य में अनुकूल सफलता मिल सकेगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Bihar intermediate result, mirtunjay science topper

पटना, 23 मार्च (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर 01:30 बजे रिजल्ट जारी किया। सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार 12वीं की परीक्षा में साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमारी हैं। इन्हें कुल 478 अंक हासिल हुए हैं। आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी है। तुषार कुमार को 482 अंक मिले हैं।

12वीं के साइंस संकाय में छपरा की रहने वाली सिमरन गुप्ता सेकेंड टॉपर बनी हैं। सिमरन को 477 अंक मिले हैं। सीतामढ़ी के रहने वाले वरुण कुमार थर्ड साइंस टॉपर बने हैं। वरुण ने भी 477 अंक हासिल किए हैं। पटना के सौरव कुमार कॉमर्स के सेकेंड टॉपर बने हैं। सौरव को 470 अंक मिले हैं। पटना के ही गुलशन कुमार कॉमर्स के थर्ड टॉपर बने हैं, जिन्हें 469 अंक मिले हैं।

आर्ट्स संकाय में पटना की रहने वाली निशी सिन्हा सेकेंड टॉपर बनी हैं। निशी ने 473 अंक हासिल किया है जबकि पटना की रहने वाली तनु कुमारी 472 अंक के साथ आर्ट्स की थर्ड टॉपर बनी हैं। इसके साथ साइंस टॉपर्स की लिस्ट में टॉप फाइव में जगह बनाने वालों में 11 छात्र-छात्राएं शामिल हैं जबकि आर्ट्स में टॉप फाइव में पांच छात्र-छात्राएं हैं। टॉप तीन में जगह बनाने वाले तीनों स्टूडेंट पटना के रहने वाले हैं। कॉमर्स संकाय में टॉप फाइव में आठ छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।