Chhapra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी असाधारण शासन कला और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व में योगदान के कारण घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने आज घाना के राष्ट्रीय सम्मान – ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना – से सम्मानित किया।

1.4 बिलियन भारतीयों की ओर से पुरस्कार स्वीकार करते हुए, प्रधानमंत्री ने यह सम्मान भारत के युवाओं की आकांक्षाओं, सांस्कृतिक परंपराओं और विविधता तथा घाना और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने इस विशेष सम्मान के लिए घाना की जनता और सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्य और परंपराएं साझेदारी को आगे बढ़ाती रहेंगी।

उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच मित्रता को और गहरा करता है तथा द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने की नई जिम्मेदारी उन पर डालता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि घाना की उनकी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा भारत-घाना संबंधों को नई गति प्रदान करेगी।

श्रीनगर, 3 जुलाई (हि.स.)। वार्षिक अमरनाथ यात्रा गुरुवार को कश्मीर घाटी से शुरू हो गई जिसमें तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और नुनवान आधार शिविरों से दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की ओर रवाना हुआ। श्री अमरनाथ जी की गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ का शिवलिंग है।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा सुबह-सुबह दो रास्तों से शुरू हुई पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग। अधिकारियों ने कहा कि पुरुष, महिला और साधुओं सहित तीर्थयात्रियों के जत्थे सुबह होते ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम के नुनवान आधार शिविर और मध्य कश्मीर के गांदरबल के सोनमर्ग इलाके में बालटाल आधार शिविर से रवाना हुए।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संबंधित आधार शिविरों से जत्थों को रवाना किए जाने के दौरान पूरा वातावरण ‘बम बम बोले’ के नारों से गूंज उठा।

बुधवार 2 जुलाई, 2025 को 5,892 यात्रियों के पहले जत्थे को जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्रा बेस कैंप से लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। दोपहर में तीर्थयात्री कश्मीर घाटी पहुंचे और प्रशासन और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया था। तीर्थयात्री श्री अमरनाथ जी के पवित्र गुफा मंदिर पहुंचने पर प्राकृतिक रूप से बर्फ से बने शिवलिंग की पूजा-अर्चना करेंगे।

यात्रा के सुचारू संचालन के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। हवाई निगरानी भी की जाएगी। 38 दिवसीय तीर्थयात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी।

Saran: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लड़कियों को कराया गया मुक्त
https://chhapratoday.com/saran/saran-police-took-big-action-in-the-case-of-exploitation-of-minors-in-orchestra-6-girls-were-freed/

Saran Police की बड़ी कार्रवाई, 950 लीटर शराब जब्त
https://chhapratoday.com/saran/big-action-by-saran-police-950-liters-of-liquor-seized/

Saran Police की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार
https://chhapratoday.com/saran/saran-major-police-action-two-arrested-with-illegal-weapons/

बाढ़ सुरक्षा: सारण में 12 स्थलों पर कराए गए कटाव रोधी कार्य
https://chhapratoday.com/saran/flood-protection-anti-erosion-work-done-at-12-sites-in-saran/

Chhapra: आदर्श मध्य विद्यालय खैरा और एक निजी विधालय में शुरू हुआ स्काउट और गाइड शिविर
https://chhapratoday.com/saran/chhapra-scout-and-guide-camp-started-in-adarsh-madhya-vidyalaya-khaira-and-a-private-school/

Chhapra: पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का होगा आयोजन
https://chhapratoday.com/education/chhapra-book-distribution-felicitation-ceremony-will-be-organized/

Saran: सरकारी कार्यालयों की सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों के कंधों पर
https://chhapratoday.com/saran/saran-the-responsibility-of-cleaning-government-offices-is-now-on-the-shoulders-of-jeevika-sisters/

Health News

Saran: Dengue के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह
https://chhapratoday.com/chhapra/anti-dengue-month-will-be-celebrated-in-the-district-for-prevention-and-awareness-of-dengue/

Health News: सदर अस्पताल छपरा में शुरू हुआ कैंसर मरीजों का बायोप्सी जांच
https://chhapratoday.com/saran/health-news-biopsy-test-of-cancer-patients-started-in-sadar-hospital-chapra/

कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक से हो रही मौतों के बीच कोई संबंध नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
https://chhapratoday.com/health/there-is-no-connection-between-corona-vaccine-and-deaths-due-to-heart-attack-health-ministry/

Voter Awareness

मतदाता जागरूकता के लिए समाहरणालय में स्थापित किया गया वाल ऑफ डेमोक्रेसी
https://chhapratoday.com/saran/wall-of-democracy-was-installed-in-the-collectorate-for-voter-awareness/

Patna: डोमिसाइल नीति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र
https://chhapratoday.com/bihar/patna-students-took-to-the-streets-demanding-domicile-policy/

Social Work

Saran: इनर व्हील क्लब सारण की अध्यक्ष बनी अंजू फैशन
https://chhapratoday.com/saran/saran-anju-fashion-became-the-president-of-inner-wheel-club-saran/

Chhapra: 2 सालों से जरूरतमंदो को भोजन वितरण कर रहा है लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर
https://chhapratoday.com/chhapra/chhapra-lions-club-of-chhapra-greater-has-been-distributing-food-to-the-needy-for-2-years/

रोटरी सारण ने रक्तदान शिविर लगाकर की सत्र 25-26 की शुरुआत https://chhapratoday.com/chhapra/rotary-saran-started-the-session-25-26-by-organizing-a-blood-donation-camp/

लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी ने डॉक्टर डे, बैंकर्स डे एवं चार्टर अकाउंटेंट डे पर किया सम्मानित https://chhapratoday.com/chhapra/lions-club-of-chhapra-city-honored-on-doctors-day-bankers-day-and-charter-accountant-day/

वृक्षारोपण कर इनर व्हील क्लब, छपरा ने की नए सत्र की शुरुआत https://chhapratoday.com/chhapra/inner-wheel-club-chhapra-started-the-new-session-by-planting-trees/

डॉक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब टाउन के सदस्यों ने किया डाक्टरों को सम्मानित https://chhapratoday.com/chhapra/on-the-occasion-of-doctors-day-members-of-lions-club-town-honored-the-doctors/

Political News

Bihar: रक्षा मंत्री पटना पहुंचे, विस चुनाव काे लेकर करेंगे मंथन
https://chhapratoday.com/bihar/bihar-defense-minister-reached-patna-will-brainstorm-on-assembly-elections/

National News

NIPCCD का नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान रखा गया
https://chhapratoday.com/national/nipccd-renamed-as-savitribai-phule-national-institute-of-women-and-child-development/

अमरनाथ यात्रा प्रारंभ, उपराज्यपाल सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई https://chhapratoday.com/national/amarnath-yatra-begins-lieutenant-governor-sinha-flagged-off-the-first-batch-of-pilgrims/

प्रधानमंत्री मोदी का अर्जेंटीना, ब्राजील समेत पांच देशों की यात्रा पर प्रस्थान https://chhapratoday.com/national/pm-modi-departs-on-a-five-nation-visit-including-argentina-and-brazil/

जम्मू, 02 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज श्री अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। इसी के साथ अमरनाथ यात्रा आरंभ हो गई। उपराज्यपाल सिन्हा ने इससे पहले जम्मू के यात्री निवास बेस कैंप में पूजा-अर्चना की। बेस कैंप से तीर्थयात्रियों के रवाना होते ही हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे गूंजे।

जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच कुल 5892 श्रद्धालु घाटी के लिए रवाना हुए। इसमें 2487 श्रद्धालु बालटाल मार्ग के लिए जबकि 3403 पहलगाम मार्ग के लिए रवाना हुए। कश्मीर घाटी से श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा तीन जुलाई को शुरू होगी। यात्रा बालटाल और पहलगाम मार्ग से संचालित की जा रही है। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर जाने का प्रमुख मार्ग है।

अमरनाथ तीर्थयात्रियों के प्रथम जत्थे में शामिल शालू ने कहा कि शानदार व्यवस्था की गई है। वह पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रही हैं। एक अन्य श्रद्धालु आकांक्षा ने कहा कि हमने पहले जत्थे का हिस्सा बनने की योजना बनाई थी। हमें डर नहीं था और हम जानते थे कि सुरक्षा पर्याप्त होगी। व्यवस्था बहुत अच्छी है। श्रद्धालु सुमन घोष ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि सभी को शांति से दर्शन मिलें। डरने की कोई बात नहीं है। भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बल यहां मौजूद हैं।

इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर के निवासियों ने अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन किया है। 2022 से अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में सुधार किया गया है। गुफा तक जाने वाले दोनों मार्ग पहले छह फीट चौड़े थे जो अब 12 फीट चौड़े हैं। मार्ग पर पहले अंधेरा रहता था अब ग्रिड कनेक्टिविटी स्थापित हो गई है।

उन्होंने कहा कि पूरे रास्ते में दूरसंचार कनेक्टिविटी हो गई है। यात्रा के लाइव फीड के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए गए हैं। राजभवन और पुलिस नियंत्रण कक्ष में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र से यात्रा की 24/7 निगरानी की जाएगी। आरएफआईडी-आधारित ट्रैकिंग प्रणाली स्थापित की गई है।

भाजपा नेता सत शर्मा ने कहा कि हजारों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए यहां आए हैं। दो महीने पहले अलग माहौल बना था लेकिन आज हम देख सकते हैं कि श्रद्धालु किस तरह बाबा भोले के नारे लगा रहे हैं। लोगों को भरोसा है कि वे सुरक्षित हाथों में हैं।

Chhapra: रोटरी सारण ने सत्र 25-26 की शुरुआत ब्लड बैंक, सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाकर किया। इस शिविर में अध्यक्ष महेश गुप्ता, सचिव डॉ० आशुतोष दीपक, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार (डाटा प्रो), राजेश गोल्ड, अजय गुप्ता, राजेश कुमार ऑटो सेंटर आदि ने रक्तदान किया।

अध्यक्ष महेश गुप्ता एवं राजेश कुमार ऑटो सेंटर ने पहली बार रक्तदान किया और बताया कि लोग अनावश्यक रूप से डरते है, कहीं भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं महसूस हो रहा है और उन्होंने युवाओ से अपील की कि आप आगे आये और रक्तदान करके जनमानस की सेवा करे। 

वहीं इस कायर्क्रम के संयोजक पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार डाटाप्रो ने बताया कि रोटरी के मूल सिद्धांत स्वयं से ऊपर उठ कर दुसरो की सेवा करना ही सभी रोटेरियन का कर्तब्य है बल्कि सूचना आने पर 12 बजे रात में भी हम सब रक्तदान करने के लिए निकल जाते है और जरूरतमंद की सेवा करके आते है।

इस कार्यक्रम के पश्चात् डॉक्टर्स डे के अवसर पर सदर अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ० सुब्रत कुमार, डॉ अखिलेश कुमार इत्यादि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, राजेश जायसवाल, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, मनोज कुमार भोला, अजय प्रसाद, शंकर राय इत्यादि ने काफी सहयोग किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी ने डॉक्टर डे, बैंकर्स डे एवं चार्टर अकाउंटेंट डे (CA) के अवसर पर छपरा के प्रसिद्ध डाक्टरों बैंक मैनेजर एवं चार्टर अकाउंटेंट को सम्मानित किया।

साथ ही लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी के नए सत्र की शुरुआत पर कटहरी बाग में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया।

बताते चले लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी के सेक्रेटरी लायन सुमित कुमार एवम् उनके सहयोगी लायन राजेश डाबर, अरुण पुरोहित एवं वैष्णवी द्वारा छपरा के डॉ एस के पांडेय (नेत्र चिकित्सक ), डॉ एन के द्विवेदी ( फीसियन), डॉ नेहा पांडेय (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ उदय पाठक (फीसियन), डॉ रवि गुप्ता (डेंटिस्ट), डॉ शशिकांत तिवारी (फीसियन ), डॉ राजीव रंजन (चेस्ट क्लीनिक), डॉ कुमारी किरण सिंह, डॉ अमित सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह (उपहार नर्सिंग होम), डॉ सुरेन्द्र प्रसाद (सर्जन), बैंक मैनेजर  श्वेता कुमार (शाखा प्रबंधक यूको बैंक छपरा), चार्टेड अकाउंटेंट अमित कुमार (सलेमपुर), डॉ प्रभा शंकर (डेंटिस्ट) एवम् छपरा के प्रसिद्ध अन्य डॉक्टरों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर लायन सुमित कुमार, अरुण पुरोहित, लायन राजेश डाबर, वैष्णवी, अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।

Chhapra: छपरा के जयप्रकाश महिला कॉलेज में इनर व्हील क्लब, छपरा के द्वारा नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ की गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रिया “पुनित” ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वृक्षारोपण की चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष आशा शरण ने वृक्षारोपण की अध्यक्षता की। उन्होंने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। इनका भी स्थान देवतुल्य है।

इसके अलावा, एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डॉक्टर अभिषेक हर्षवर्धन ने किया। इस कैंप में बड़ी संख्या में मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया।

विश्व डाक्टर दिवस के अवसर पर, इनर व्हील क्लब, छपरा ने छपरा शहर के वरिष्ठ डॉक्टरों को सम्मानित किया और महिला डॉक्टरों को आनंदी गोपाल जोशी सम्मान से नवाजा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गायत्री आर्यनि, पीडिसी डॉक्टर डे की चेयरमैन अलका जैन, अध्यक्ष प्रिया “पुनित”और सचिव अर्चना रस्तोगी कोषाध्यक्ष अनुराधा सिंहा एडिटर संगीता वर्मा और पूर्व अध्यक्ष वीणा सारण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके सभा की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि गायत्री आर्यनि ने अपने संबोधन में डॉक्टरों के योगदान की सराहना की। छपरा के विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने संस्था के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह संस्था विश्व स्तर पर जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहती है।

अंत में, पूर्व अध्यक्ष आशा शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सभा में इनरव्हील के सदस्य पूर्व सचिव ऊषा विश्वकर्मा, कमल सिंह, पूर्व अध्यक्ष सरिता राय , मंजू सिंह, शालिनी प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष रानी सिंहा ने अपने अपने विचार रखें।

इन्नर व्हील ने अपने नए सत्र की स्वागत में “अनपूर्णा” एवम् “मेरी किताब” नामक एक प्रोजेक्ट चला कर झुगी झोपड़ी के बच्चों के बीच भोजन करा कर पुस्तकें भी वितरित किया।

Chhapra: डॉक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यों के द्वारा छपरा शहर प्रतिष्ठित चिकित्सकों के क्लिनिक पर जा के सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर ने की।

इस अवसर पर शहर के नामी-गिरामी डॉक्टरों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए चिकित्सकों में डॉ एस के पाण्डेय, डॉ सतीश चंद्रा, डॉ अमित कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ प्रियंका शाही, डॉ विकास सिंह शामिल थे।

लायंस क्लब के सदस्यों ने डाक्टरों को किया सम्मानित कार्यक्रम में लायन राखी गुप्ता, लायन चंदन सिंह, लायन मनीष कुमार, अली अहमद, लियो विकास समर, पप्पू जी, कुंवर जायसवाल, मयंक जायसवाल, विकास गुप्ता आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम की जानकारी लायन कुंवर जायसवाल ने दिया।

आज का पंचांग
दिनांक 02/07 /2025 बुधवार
आषाढ़ शुक्लपक्ष सप्तमी
दोपहर 01:58 उपरांत अष्टमी
नक्षत्र उतराफाल्गुन
सुबह 11:07 उपरांत हस्त
चन्द्र राशि कन्या
दोपहर 03:34 उपरांत कन्या
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 05:02 सुबह
सूर्यास्त :06:45 संध्या
चंद्रोदय :11:27 सुबह
चंद्रास्त: 11:30 रात्रि
ऋतू :ग्रीष्म
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
लाभ 06:02 सुबह 06:45 सुबह,
अमृत 06:45 सुबह 08:28 सुबह
काल 08:28 सुबह 10:11 सुबह
शुभ 10:11 सुबह 11:54 सुबह
रोग 11:54 सुबह 01:36 दोपहर
उद्देग 01:36 दोपहर 03:19 दोपहर
चर 03:19 दोपहर 05:02 संध्या
लाभ 05:02 संध्या 06:45 संध्या
लगन :मिथुन
सुबह 06:09 उपरांत लगन कर्क
राहुकाल
सुबह 11:54 से 01:36 संध्या
अभिजित मुहूर्त
आज कोई नहीं है
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे यात्रा करे.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
किसी अपरिचित की बातों में न आएं। धनहानि हो सकती है। थोड़े प्रयास से ही काम सफल रहेंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्यवसाय धीमा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की नाराजी झेलनी पड़ सकती है। परिवार में मनमुटाव हो सकता है। सुख के साधनों पर व्यय सोच-समझकर करें। निवेश करने से बचें। व्यापार ठीक चलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर संतरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
परिवार की आवश्यकताओं के लिए भागदौड़ तथा व्यय की अधिकता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। कार्य की गति धीमी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। निवेश करने का समय नहीं है।
लकी नंबर 6 लकी कलर सफेद

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी की बातों में न आएं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। अचानक लाभ के योग हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। व्यापार में वृद्धि से संतुष्टि रहेगी। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कोई राजकीय बाधा हो सकती है। जल्दबाजी में कोई भी गलत कार्य न करें। विवाद से बचें। काफी समय से अटका हुआ पैसा मिलने का योग है, प्रयास करें। या‍त्रा लाभदायक रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है। पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर आसमानी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
यात्रा सफल रहेगी। शारीरिक कष्ट हो सकता है। बेचैनी रहेगी। नई योजना बनेगी। लोगों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। काफी समय से अटके काम पूरे होने के योग हैं। भरपूर प्रयास करें। आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ बाहर जाने की योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के योग हैं। परिवार व स्नेहीजनों के साथ विवाद हो सकता है। शत्रुता में वृद्धि होगी। अज्ञात भय रहेगा। थकान महसूस होगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कष्ट, भय, चिंता व तनाव का वातावरण बन सकता है। जीवनसाथी पर अधिक मेहरबान होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। पारिवारिक प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। व्यय होगा। मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा। नए संपर्क बन सकते हैं।
लकी नंबर 9 लकी कलर बैंगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। बजट बिगड़ेगा। दूर से शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। भागदौड़ रहेगी। बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार में अधिक ध्यान देना पड़ेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। परिवार व मित्रों के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। शारीरिक कष्ट संभव है, सावधान रहें। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार में लाभ होगा। निवेश शुभ रहेगा। संतान पक्ष से आरोग्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें।
लकी नंबर 1 लकी कलर भूरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के नए अध्यक्ष अमित सोनी को मनोनीत किया गया है. इस वर्ष सचिव उज्जवल मिश्रा और कोषाध्यक्ष सर्वेश रंजन बनाए गए हैं.

वही लियो अध्यक्ष ने बताया कि लियो के नए सत्र पर क्लब के द्वारा 11 गमला युक्त पौधे भगवान बाजार के देवी मंदिर में लगाए गए, साथ ही लियो कोषाध्यक्ष सर्वेश रंजन ने रक्तदान कर लायंस लियो सत्र की शुरुआत किया।

क्लब के सचिव उज्जवल मिश्रा ने कहा कि अपने सत्र में मैं क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाऊंगा. हमारी कोशिश होगी कि कुछ ऐसा करूँ की जिससे हमेशा के लिए हमारे कामों को याद रखा जाएगा.

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा नगर निकायों में पदस्थापित बिहार नगर सेवा के पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।

इसी क्रम में छपरा नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुनील कुमार – 2 का तबादला हो गया है। उन्हें नगर परिषद, राजगीर स्थानांतरित किया गया है।

वहीं उनकी जगह अरशद इमाम को उप नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के पद पर पदस्थापित किया गया है।

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगी। 

बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान किये जाने हेतु मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना प्रारंभ करने तथा इस पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹1,00,00,000/- (एक करोड़ रूपये) मात्र वार्षिक व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

इस योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से विपन्न कलाकारों को मासिक 3000 रुपये पेंशन दिया जाएगा। इसके लिए उम्र सीमा 50 वर्ष या उससे अधिक राखी गई है। वहीं पारंपरिक, शास्त्रीय चाक्षुस और प्रदर्श कला में 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। वहीं कलाकार की आय एक लाख बीस हजार वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए।  

बिहार सरकार के इस पहल से बिहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, दुर्लभ और विलुप्तप्राय कला रूपों को संरक्षित किया जा सकेगा। साथ ही विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान करने से उन्हें आर्थिक मदद मिल सकेगी।

साथ ही बिहार मंत्री परिषद ने कला, संस्कृति के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास हेतु बिहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, दुर्लभ और विलुप्तप्राय कला रूपों को संरक्षित करने हेतु ‘मुख्यमंत्री गुरू-शिष्य परम्परा योजना’ प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है। 

इसके लिए इस पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹1,11,60,000/- (एक करोड़ ग्यारह लाख साठ हजार रूपये) मात्र वार्षिक व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

बिहार सरकार के इस पहल का कला संगठनों ने स्वागत किया है।