पटना: भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने आज जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को घेरते हुए कहा कि पीके बहेलिया है और राजनीतिक नटवरलाल है।

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा फ्रॉड है और अपने बयानों को लेकर यही कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर हर उस आदमी पर सवाल उठा रंहे हैं जो लालू के जंगल राज के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में कहे तो वे महागठबन्धन की सरकार बनाने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि वे अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं।

भाजपा के नेता ने सीधा सवाल करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर दूसरे पर आरोप लगा रहे है लेकिन खुद पर लगे आरोपो का जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह तो बताना होगा कि उनकी पार्टी को मिले पैसे उनके निजी खाते में कैसे जमा हुए हैं।

Chhapra: सारण जिले के सिताबदियारा स्थित ऐतिहासिक क्रांति मैदान में रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण और उनकी धर्मपत्नी प्रभावती देवी की स्मृति में निर्मित मूर्ति सेड और चबूतरे का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम जयप्रभा स्मारक ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, शकुंतला सिन्हा, ट्रस्ट की उपाध्यक्ष मीना सिंह, स्थानीय मुखिया मनोकामना सिंह और भाजपा नेता रमाकांत सिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान वक्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके विचारों को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया।

वक्ताओं ने बताया कि जयप्रभा ट्रस्ट की स्थापना वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. मणिन्द्र कुमार सिन्हा के प्रयासों से हुई थी, जिसमें स्थानीय लोगों ने भूमि दान कर सहयोग दिया। वर्ष 2015 में यहां चबूतरे का निर्माण प्रारंभ हुआ था और इसके ऊपर जयप्रभा देवी की प्रतिमा स्थापित की गई। ट्रस्ट के विकास में उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह और सचिव जरनैल सिंह का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता ने कहा कि स्मारक के सौंदर्याकरण एवं आगे के विकास कार्यों के लिए वे हर संभव सहयोग देने को प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया। मौके पर लाल बिहारी सिंह, अपर लोक अभियोजक जितेंद्र कुमार सिंह, जिला पार्षद गुडू साह, रिविलगंज के उप प्रमुख रामबिहारी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर जीत को “ऑपरेशन सिंदूर” के परिणाम से तुलना करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फील्ड में चलाए गए भारत के अभियान का नतीजा वही रहा – भारत की जीत।

मैच जीतने के बाद पीएम मोदी ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने जिस समर्पण और रणनीति के साथ खेला, उसने देशवासियों का गौरव बढ़ाया। उन्होंने इस जीत को देश के लिए गर्व का क्षण बताया और खिलाड़ियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने भारत की ऐतिहासिक जीत पर ‘एक्स’ पर लिखा, “क्रिकेट के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। परिणाम वही है। हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।”

यह टिप्पणी भारत की निर्णायक जीत और रणनीतिक सफलता को राष्ट्रीय गर्व से जोड़ने का एक प्रतीकात्मक संदेश भी मानी जा रही है।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने उसी का हवाला देकर कहा कि क्रिकेट में भी भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया है।

-टीम इंडिया ने 14 दिन में पाकिस्तान को तीसरी बार रौंदा

दुबई, 29 सितंबर (हि.स.)। भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौंवीं बार एशियाई चैंपियनशिप अपने नाम की। भारत की जीत की नींव तिलक वर्मा की शानदार नाबाद 69 रनों की पारी रही, जिन्होंने टीम के एक छोर को संभाले रखा।

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कमजोर रही और 20 रन पर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के विकेट गिर गए। इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। संजू 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम दुबे ने तिलक वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसमें उन्होंने 22 गेंदों में 33 रन बनाए।

पाकिस्तानी टीम 146 रनों पर ऑल आउट हुई और 20 ओवर भी पूरे नहीं कर पाई। सलामी बल्लेबाज फरहान और फखर की जोड़ी ने शुरुआती 84 रन जोड़कर उम्मीद जगाई, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने पाकिस्तान को घेरा। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमान ने 46 रन बनाए, बाकि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की बात करें तो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने 14 दिन के भीतर तीन बार पाकिस्तान को पटखनी दी है। पहले टूर्नामेंट के लीग मैच में, फिर सुपर-4 मुकाबले में और अब फाइनल में 5 विकेट से पाकिस्तान को मात दी है।

पटना, 28 सितंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के टाईम बम पर बैठा हुआ है, मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले पर धृतराष्ट्र बन गए है। बिहार में राजग सरकार ये क्यों नहीं बताती है कि वह प्रतिदिन बिहार के तिजोरी से 65 करोड़ रूपये कर्ज के रूप में अदा कर रही है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पत्रकार वार्ता में कहीं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नकलची सरकार बताइए कि बिहार का बजट जब 𝟎𝟑 लाख 𝟏𝟕 हजार करोड़ का है और जुलाई में 𝟓𝟖 हजार करोड़ के सप्लीमेंट्री बजट और आकस्मिक निधि से 𝟐𝟎 हज़ार करोड़ की निकासी भी जोड़ दिया जाए तो कुल मिलाकर बिहार का टोटल बजट 𝟎𝟑 लाख 𝟗𝟓 हजार करोड़ हो गया है, जिसमें 𝟎𝟐 लाख करोड़ का कमिटेड एक्सपेंडीचर है। अब स्कीम चलाने के लिए टोटल फंड 𝟎𝟏 लाख 𝟗𝟓 हजार करोड़ का बचा है। 𝟎𝟏 लाख 𝟗𝟓 हजार करोड़ रूपये से पुल, पुलिया, रोड, बिल्डिंग बनाने में क्या खर्च हुए? बताए? मई, 𝟐𝟎𝟐𝟓 से लेकर सितम्बर, 𝟐𝟎𝟐𝟓 तक प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में 𝟎𝟏 लाख 𝟏𝟓 हजार करोड़ के योजनाओं की घोषणा की गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में 𝟓𝟎 हजार करोड़ के योजनाओं की घोषणा की थी। अब विगत महीने में मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं की है उन पर कुल 𝟕 लाख 𝟎𝟖 हजार 𝟕𝟐𝟗 करोड़ रूपये का व्यय होगा।

तेजस्वी ने कहा कि राजस्व प्राप्ति और वित्तीय प्रबंधन पर उनका विज़न क्या है, इस बजट का प्रबंधन नीतीश कुमार कैसे करेंगे? इसका जवाब मुख्यमंत्री जी अवश्य दें। बिहार में राजस्व कैसे बढ़ेगा, इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुद्धिजीवी, मीडिया और अन्य लोग पूछकर बतायें कि सरकार के स्तर से राजस्व बढ़ाने के लिए कौन से उपाय किये जा रहे हैं?

उन्होंने कहा कि 𝟐𝟎 साल के राज बाद राजग सरकार द्वारा महिला रोजगार योजना अंतर्गत जो 𝟏𝟎 हज़ार की राशि दी गई है वो प्रति महिला प्रति माह 𝟓𝟎𝟎 रूपये हुआ । इस हिसाब से हर महीने का 𝟒𝟏 रूपये 𝟔𝟔 पैसा और एक दिन का 𝟎𝟏 रूपया 𝟑𝟖 पैसा दिया जा रहा है। मतलब डबल इंजन सरकार ने 𝟐𝟎 साल राज करने के बाद बिहार के बच्चों का भविष्य और वर्तमान दोनों छीन लिया है। प्रतिदिन 𝟎𝟏 रूपये 𝟑𝟖 पैसा के षड्यंत्र में बिहार की जनता फंसने वाली नहीं है। 𝟐𝟎𝟐𝟎 में मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के प्रस्ताव के माध्यम से महिला उद्यमी योजना के तहत 𝟓 लाख तक की कर्ज मुक्त राशि का जो वादे किये थे उसका क्या हुआ? मुख्यमंत्री जी अगर सक्षम हैं तो स्वयं इसका जवाब दें।

यादव ने कहा कि राज्य सरकार 𝟕𝟏 हजार करोड़ के सीएजी के मामले का हिसाब-किताब नहीं दे रही है और इस मामले में सरकार के स्तर से मुख्यमंत्री कोई जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? देश के प्रधानमंत्री से राज्य सरकार रिश्वत दिलवा रही है। प्रधानमंत्री ने 𝟎𝟏 रूपये 𝟑𝟖 पैसा के बल पर बिहार के वर्तमान और भविष्य को बर्बाद करने का ठेका लिया है। चुनावी हार के डर से डि के छाप अधिकारी ज्यादा डरे हुए हैं। बिहार का तिजोरी खाली किया जा रहा है। पटना के सरकारी भवनों के साफ-सफाई, झाड़ू-पोछा के लिए निजी कंपनियों को देकर 𝟕𝟎𝟎 करोड़ रूपये का ठेका दिया गया है । संगठित और खुदरा भ्रष्टाचार रिकार्ड कायम किये हुए है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र नीतीश कुमार बने हुए हैं। एक इंजीनियर के घर 𝟏𝟑 करोड़ कैश बरामद हुआ? इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ। 𝟓𝟎𝟎 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली लेकिन कारवाई क्या हुई? एक इंजीनियर ने 𝟏𝟐 करोड़ रुपये जला दिए? 𝟏𝟎𝟎 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली लेकिन कारवाई क्या हुई? एक इंजीनियर के यहाँ 𝟑𝟎𝟎 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली लेकिन कारवाई क्या हुई? अभी एक हफ़्ते पहले शिक्षा विभाग के अधिकारी के यहाँ करोड़ों मिले? 𝟑 दिन पहले विद्युत विभाग के इंजीनियर के यहाँ 𝟑𝟎 करोड़ की संपत्ति मिली? क्या हुआ?

पूर्वी चंपारण,28 सितंबर (हि.स.)। बिहार में भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल-वीरगंज मैत्री पुल के पास एक बार फिर अवैध घुसपैठ की कोशिश को आव्रजन अधिकारियों ने नाकाम कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार की देर रात आव्रजन जांच के दौरान अधिकारियों ने एक विदेशी नागरिक को पकड़ा, जिसकी पहचान कोट डी आइवरी (आइवरी कोस्ट) निवासी कौआडियो कौआसी जेरोम (44 वर्ष) के रूप में हुई।

आरोपी भारत में प्रवेश पाने के लिए बुर्किना फासो का फर्जी पासपोर्ट इस्तेमाल कर रहा था। उसके असली पासपोर्ट (संख्या 21A F 521540) और वीजा की वैधता 2022 में ही समाप्त हो चुकी है। थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने रविवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आव्रजन कार्यालय में दस्तावेजों की जांच के दौरान संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें जेरोम ने स्वीकार किया कि वह फर्जी पहचान के जरिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।

जांच में यह भी सामने आया कि वह 2022 में दिल्ली आ चुका था और यह उसका दूसरा प्रयास था। आव्रजन अधिकारियों की शिकायत पर हरैया थाना में कांड दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में यह चौथा मामला है जब विदेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते पकड़े गए हैं।

बीते सितंबर माह में ही दो नाइजीरियाई नागरिक इसी तरह पकड़े गए थे। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इन अवैध प्रवासियों की संलिप्तता साइबर फ्रॉड अथवा मादक पदार्थ तस्करी जैसे अपराधों से जुड़ी हो सकती है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े तार खंगाले जा रहे हैं।

Chhapra: शहरवासियों को अब बड़े आयोजनों के लिए आधुनिक सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी। रविवार को साधनपुरी स्थित आशीर्वाद पैलेस में पलाश इवेंट फ्लेयर का भव्य शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम और औपचारिक उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर राखी गुप्ता शामिल हुईं। उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुए कहा, “पलाश इवेंट फ्लेयर जैसी पहल से शहर के लोगों को अब शादियों और अन्य बड़े आयोजनों के लिए बेहतरीन सुविधाएं यहीं छपरा में मिलेंगी। यह निश्चित रूप से सराहनीय प्रयास है और हम सब इस नई शुरुआत के साथ हैं।”

इवेंट मैनेजमेंट में नई पहचान
पलाश इवेंट फ्लेयर का उद्देश्य शादियों, पार्टियों, कॉर्पोरेट प्रोग्राम्स और अन्य विशेष अवसरों को आकर्षक व यादगार बनाना है। आयोजकों के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में सफलतापूर्वक सेवाएं देने के बाद अब कंपनी ने बिहार में अपनी सेवाओं की शुरुआत की है।

पलाश इवेंट फ्लेयर की संस्थापक आकांक्षा ओझा ने कहा कि इस सपने की नींव 2023 में रखी गई थी और अब इसे हकीकत में बदलने पर गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस मंच के जरिए न सिर्फ मेरे, बल्कि दूसरों के भी सपने पूरे हों। हर किसी का खास दिन पलाश इवेंट फ्लेयर की सेवाओं से और भी यादगार बने।

स्थानीय लोगों को फायदा
पलाश इवेंट फ्लेयर के आगमन से छपरा जैसे शहर में बड़े आयोजनों के लिए अब लोगों को पटना या दूसरे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। यहां आधुनिक सजावट, थीम-बेस्ड इवेंट्स और उच्चस्तरीय मैनेजमेंट की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। एशिया कप 2025 के फाइनल में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाने वाला यह फाइनल मुकाबला रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में खासा उत्साह है।

मौजूदा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच हो चुके हैं जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।हालांकि फाइनल मुकाबले से पहले कुछ भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरों के बीच टीम आंशिक बदलाव के साथ आज मैदान में उतर सकती है जबकि पाकिस्तानी टीम में बदलाव की गुंजाइश कम है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Chhapra: छपरा विधानसभा क्षेत्र के इनई की विद्युत आपूर्ति की समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने रेलवे के एजीएम और डीआरएम को निर्देश दिए हैं। विधायक ने पहिया में अंडरपास विद्युत केबल के क्षतिग्रस्त होने से कई दिनों से इनई समेत कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति सही नहीं होने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत से रेलवे के अधिकारियों को दी गई जानकारी की वर्तमान प्रगति को जाना। 

इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को विधायक डॉ गुप्ता ने निर्देश दिया था. जिसमे उन्होंने रेलवे से मदद की मांग की थी. इसी क्रम में वाराणसी मंडल के एजीएम और डीआरएम के छपरा आगमन पर डॉ सी एन गुप्ता ने  बैठक कर हल करने की पहल की. जिस पर  रेलवे के अधिकारियों ने जल्दी ही अनापत्ति देकर केबल मरम्मत की बात कही है.

विधायक के इस पहल से स्थानीय लोगों को खुशी देखने को मिली है. विधायक के साथ इस दौरान रिविलगंज प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान और अन्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: नयागांव थाना में लंबे समय से थानाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं प्रशासनिक कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने नई नियुक्ति की है।

पुलिस केन्द्र, सारण में पदस्थापित पु०अ०नि० मनोज कुमार-2 को नया गांव थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने नवनियुक्त पद पर योगदान करने तथा योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

लद्दाख, 27 सितंबर (हि.स.)। लद्दाख के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसडी सिंह जामवाल ने शनिवार को पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के पाकिस्तान से संबंध होने का आरोप लगाया और पड़ोसी देशों की उनकी यात्राओं पर सवाल खड़े किये।

लेह में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डीजीपी जामवाल ने कहा कि पुलिस ने हाल ही में एक पाकिस्तानी पीआईओ को गिरफ्तार किया है, जो वांगचुक के संपर्क में था। उसे उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह पाकिस्तान में रिपोर्टिंग कर रहा था। हमारे पास इसका रिकॉर्ड है। सोनम वांगचुक पाकिस्तान में डॉन के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने बांग्लादेश का भी दौरा किया था। इसलिए उन पर एक बड़ा सवालिया निशान है, जिसकी जांच की जा रही है।

डीजीपी ने वांगचुक पर 24 सितंबर को लेह में हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि सोनम वांगचुक का लोगों को भड़काने का इतिहास रहा है। उन्होंने अरब स्प्रिंग, नेपाल और बांग्लादेश का ज़िक्र किया है। एफसीआरए उल्लंघन के लिए उनके वित्तपोषण की जांच चल रही है। लेह हिंसा के पीछे किसी विदेशी संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दो और लोगों को पकड़ा गया। अगर वे किसी साज़िश का हिस्सा हैं, तो मैं नहीं कह सकता। इस जगह पर नेपाली लोगों के मज़दूरी करने का इतिहास रहा है, इसलिए हमें जांच करनी होगी।

डीजीपी ने कहा कि भड़काऊ भाषण तथाकथित पर्यावरण कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए थे, जिसके कारण केंद्र शासित प्रदेश में हिंसा हुई। उन्होंने सोनम वांगचुक पर केंद्र के साथ बातचीत को पटरी से उतारने का आरोप लगाया और कहा कि 24 सितंबर को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। चार लोगों की जान चली गई और बड़ी संख्या में नागरिक, पुलिस अधिकारी और अर्धसैनिक बल के अधिकारी घायल हो गए। इन चल रही प्रक्रियाओं (केंद्र के साथ बातचीत) को विफल करने के प्रयास किए गए।

डीजीपी जामवाल ने कहा कि इसमें कुछ तथाकथित पर्यावरण कार्यकर्ता शामिल थे, उनकी विश्वसनीयता पर भी सवालिया निशान है। उन्होंने मंच को हाईजैक करने की कोशिश की और इसमें प्रमुख नाम सोनम वांगचुक का है, जिन्होंने पहले भी ऐसे बयान दिए हैं और इस प्रक्रिया को पटरी से उतारने का काम किया है।

उन्होंने बताया कि सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार करने के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। वांगचुक की गिरफ्तारी लेह में हालिया विरोध प्रदर्शनों को लेकर मचे बवाल के बीच हुई है। 24 सितंबर को लेह में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके बाद इलाके में भाजपा कार्यालय में आग लगा दी गई। हिंसक विरोध प्रदर्शनों में चार लोगों की मौत के दो दिन बाद वांगचुक को एनएसए के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया। वांगचुक भूख हड़ताल पर थे, जो हिंसा शुरू होने के तुरंत बाद समाप्त हो गई।

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लियो क्लब छपरा टाउन के बैनर तले मध्य विद्यालय करीमचक छपरा नगर के स्कूल के बच्चे बच्चियों के बीच पठन पठान की सामग्री का वितरण किया गया।

इस मौके पर लियो अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि नवरात्रि के मौके पर प्रोजेक्ट ‘ मुस्कान ` कार्यक्रम के तहत पठन पठान की सामग्री और बिस्किट, चॉकलेट, सेव का वितरण किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चे इसी बहाने स्कूल में बच्चे बच्चियों की उपस्थित बढ़े, इसी कड़ी में मध्य विद्यालय करीमचक छपरा नगर स्कूल के प्राचार्य अनिल चौधरी सर के सहयोग से इस विद्यालय को लियो क्लब गोद लेगा जिसमें स्कूल को और बेहतर बनाया जा सके।

स्कूल के प्राचार्य अनिल चौधरी ने लियो क्लब के सदस्यों की कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि ऐसा कार्यक्रम मेरे स्कूल में पहली बार हुआ है जिससे हमारे स्कूल के बच्चे काफी खुश है और प्रभावित भी हुए, क्लब के बच्चों के साथ स्कूल में अनेक प्रकार की गतिविधियां कराई जाएंगी ।

इस मौके पर मध्य विद्यालय करीमचक छपरा नगर की शिक्षिका रूबी कुमारी, मधु कुमारी, संकुंतला कुमारी, कुमारी रूपम, साबिर हसन खां, दिलीप कुमार, लायन अली अहमद, लियो राहुल राज, लियो अनिल सोनी मौजूद रहे। कार्यक्रम की सारी जानकारी मनीष कुमार ने दिया।