पेरिस, 30 जुलाई (हि.स.)। हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में आयरलैंड को 2-0 से शिकस्त दी। पेरिस 2024 ओलंपिक के पूल बी में भारत की यह दूसरी जीत थी।

इस जीत से भारत अस्थायी तौर पर सात अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह (11वें, 19वें मिनट) ने पेनल्टी स्ट्रोक और फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत के लिए दो गोल किए और अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई।

भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था और फिर अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला था।

पिछले दो मैचों के विपरीत, भारत ने आयरलैंड के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और दूसरे मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन हरमनप्रीत इसका फायदा नहीं उठा सके।

हालांकि भारत ने 11वें मिनट में बढ़त बना ली जब हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल दिया। गुरजंत सिंह ने मिडफ़ील्ड में एक अच्छा अवरोधन किया और फिर मंदीप सिंह के साथ मिलकर सर्कल में प्रवेश किया, जहां आयरिश रक्षा ने बेईमानी की, जिसके परिणामस्वरूप पेनल्टी स्ट्रोक मिला और हरमनप्रीत ने कोई गलती नहीं की।

भारत को 19वें मिनट में लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले और दूसरे मौके पर हरमनप्रीत ने कोई गलती नहीं की और भारत ने 2- 0 की बढ़त बना ली।

भारतीय टीम गुरुवार को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम से खेलेगी और फिर आखिरी पूल मैच में शुक्रवार को शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। कानून के उल्लंघन के कारण प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस के बेसमेंट को सील किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को इसके मालिक विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि राजिंदर नगर की घटना को लेकर विद्यार्थियों का रोष पूरी तरह न्यायसंगत है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कोचिंग संस्थाओं के लिए निश्चित दिशा-निर्देश लागू किये जाएं।

संस्थान के प्रमुख विकास दिव्यकीर्ति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमें खेद है कि हमने अपना पक्ष रखने में देरी की। उन्होंने कहा कि शनिवार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें 3 विद्यार्थियों श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन की असमय व दर्दनाक मृत्यु हुई, पर हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंन कहा कि इस दुर्घटना को लेकर विद्यार्थियों में जो रोष दिख रहा है, वह पूरी तरह न्यायसंगत है। बहुत अच्छा होगा यदि इस रोष को सटीक दिशा मिले और सरकार कोचिंग संस्थाओं के लिये निश्चित दिशानिर्देश लागू करे। इस संबंध में हम सरकार के साथ सक्रिय सहयोग करने को तत्पर हैं।

दिव्यकीर्ति ने कहा कि कोचिंग संस्थानों से जुड़ी यह समस्या ऊपर से जितनी सरल दिखती है, उतनी है नहीं। इसके कई पक्ष हैं जिनके तार कानूनों की अस्पष्टता और अंतर्विरोध से जुड़ते हैं। डीडीए, एमसीडी तथा दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के नियमों में असंगति है। इसी तरह, ‘दिल्ली मास्टरप्लान-2021’, ‘नैशनल बिल्डिंग कोड’, ‘दिल्ली फायर रूल्स’ और ‘यूनिफाइड बिल्डिंग बाई-लॉज़’ के प्रावधानों में भी काफी अंतर्विरोध है। ‘दिल्ली मास्टरप्लान-2021’ को छोड़कर किसी भी दस्तावेज़ में कोचिंग संस्थानों के लिये स्पष्ट प्रावधान नहीं दिये गए हैं। आशा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त समिति जब एक माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी तो उसमें ऊपर लिखे अधिकांश बिंदुओं का समाधान मिल सकेगा।

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि हम पूरे विश्वास से कह सकते हैं कि टीम दृष्टि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सतर्क रहती है। दिल्ली नगर निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों में की गई व्यापक कार्रवाई स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि अब हम विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर और ज़्यादा सतर्क रहने का भरोसा दिलाते हैं।

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भूस्खलन के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से की बात-ध्रुव हेलीकॉप्टर ने वायनाड के चूरलमाला क्षेत्र में बचाव अभियान चलाकर एयरलिफ्ट किया

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। केरल के वायनाड में मंगलवार तड़के भूस्खलन के बाद प्रभावित क्षेत्रों में तीनों सेनाओं और भारतीय तटरक्षक बल ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भूस्खलन के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की। भारतीय सेना की टुकड़ियों के साथ भारतीय वायुसेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर ने वायनाड के चूरलमाला क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया, जहां आज भूस्खलन के कारण 93 लोगों की मौत हो गई है।

वायनाड में आज तड़के दुखद आपदा आने पर भारतीय सशस्त्र बलों ने तत्काल कार्रवाई की और बचाव कार्य शुरू करने के लिए 300 सैन्य कर्मियों को तुरंत भेजा गया। बचाव और राहत प्रयासों में सहायता के लिए सेना, नौसेना की टीमों और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की अतिरिक्त टुकड़ियां जुटाई गईं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के वायनाड में भूस्खलन के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की। भारतीय सेना की टुकड़ियों को चल रहे बचाव और राहत कार्यों में लगाया गया है। अतिरिक्त सैनिक, भारी इंजीनियरिंग उपकरण, बचाव कुत्तों की टीमें और अन्य आवश्यक राहत सामग्री को त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और दिल्ली से सेवा विमानों से पहुंचाया जा रहा है।

उच्च प्रशिक्षित आईसीजी कर्मियों और चिकित्सा कर्मियों को आपदा प्रभावित समुदायों को तत्काल राहत और सहायता देने के लिए तैनात किया गया है। इन दलों को आवश्यक आपदा राहत सामग्री जैसे कि बचाव कार्यों के लिए रबर की हवा भरी नावें, पानी और जल निकासी की समस्याओं का प्रबंधन करने के लिए डीजल से चलने वाले पंप, सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट, प्रतिकूल मौसम की स्थिति में कर्मियों की सुरक्षा के लिए रेनकोट और गम बूट और मलबे को साफ करने और प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए मिट्टी साफ करने वाले अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) जिला मुख्यालय (केरल और माहे) और आईसीजी स्टेशन बेपोर ने केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत दल भेजे हैं। आईसीजी ने प्रभावित आबादी की सहायता के लिए खाद्य सामग्री, पेयजल और अन्य आवश्यक आपूर्ति भी भेजी है। कुशल सहायता वितरण सुनिश्चित करने के लिए इन आपूर्तियों के वितरण का तालमेल जिला आपदा प्रबंधन टीम के साथ किया जा रहा है। आईसीजी इस आपदा के असर को कम करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

-जम्मू और कश्मीर के लिए 2024-25 का बजट लोकसभा से हुआ पारित
-लोकसभा ने ध्वनिमत से पास किया 48.21 लाख करोड़ रुपये का बजट

नई दिल्‍ली, 30 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा ने मंगवलार को वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए 48.21 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय बजट को ध्‍वनिमत से पारित कर दिया है। लोकसभा ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बजट को भी ध्वनिमत से अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही उससे संबंधित विनियोग विधेयक संख्‍या-3 को भी सदन ने ध्‍वनिमत से पारित कर दिया। लोकसभा में बजट पर 27 घंटे चर्चा हुई, जिसमें 125 सदस्यों ने भाग लिया।

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का 5वां पूर्ण बजट पेश किया। सीतारमण ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के लिए वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए एक लाख 18 हजार 390 करोड़ रुपये का बजट किया। इससे पिछले वित्‍त वर्ष में यह एक लाख 18 हजार 500 करोड़ रुपये था। इस वित्‍त वर्ष में इसमें 110 करोड़ रुपये की कमी आई है। सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसी भी सेक्टर का बजट नहीं घटाया गया है।

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतामरण ने बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कि केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा वित्‍त वर्ष 2024-25 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.9 फीसदी और वित्‍त वर्ष 2025-26 तक 4.5 फीसदी से नीचे लाने का प्रस्ताव है। सीतारमण ने बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हमने इस वित्‍त वर्ष में जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्रीय बजट में 17 हजार करोड़ रुपये की पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की है। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की लागत के वित्तपोषण के लिए 12 हजार करोड़ रुपये शामिल हैं।

वित्‍त मंत्री ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह वह बोझ है जिसे हम अपने कंधों पर लेना चाहते हैं, ताकि जम्मू-कश्मीर को विकास गतिविधियों पर पैसा खर्च करने में अधिक लचीलापन मिले। इसके बाद केंद्रीय बजट और जम्मू-कश्मीर के बजट को लोकसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके साथ ही संबंधित विनियोग विधेयक भी सदन ने पारित कर दिया।

पटना, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हिन्दी में बैचलर ऑफ मेडिसीन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) की पढ़ाई होती है। इसी तर्ज पर अब बिहार सरकार ने भी राज्य में हिन्दी माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई कराने का फैसला लिया है।

सरकार के इस फैसले से उन छात्रों को ज्यादा फायदा होगा, जिनकी मातृभाषा हिन्दी है। भागलपुर के जेएलएनएमसीएच समेत राज्य के मेडिकल कॉलेजों में इसकी तैयारी चल रही है।

पटना स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से मेडिकल कॉलेज को पाठ्यक्रम और किताबें भेजी जाएंगी और छात्रों को हिंदी माध्यम से पढ़ाने के लिए शिक्षकों का भी चयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने का फैसला लिया है।

इसके लिए सिलेबस और किताबें आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार किया जाएगा। एमबीबीएस की पढ़ाई में इस बड़े बदलाव से उन छात्रों को पढ़ाई में सुविधा होगी, जिन्होंने हिन्दी माध्यम से स्कूली शिक्षा हासिल की है। क्योंकि, ऐसे छात्रों को अंग्रेजी में पढ़ाई करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी माध्यम से होने पर वो मेडिकल की पढ़ाई अच्छी तरह कर पाएंगे और ज्यादा अच्छे तरीके से किताबों को भी समझ पाएंगे।

हिंदी में एमबीबीएस की किताबें खरीदने के लिए अधिकारिक रूप से निविदा भी जारी कर दिया गया है।

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार,अनियमितता को लेकर छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है।

विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों का अनदेखा कर रही है। नए कुलपति को कार्यभार संभालते ही विद्यार्थी परिषद ने छात्र हितों के कई विषयों से अवगत कराया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन भी दिया था कि इसे जल्द पूरा किया जाएगा। परंतु 6 माह बीत जाने के बाद भी कोई छात्र हित में ठोस कदम नहीं दिख रहा है।

एक मामूली सिंगल विंडो सिस्टम विश्वविद्यालय में स्थापित नहीं किया गया। विश्वविद्यालय के कई विभाग सहित कई महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधा शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, पंखे टेबल सहित कई चीजों का घोर अभाव है।

मूल प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को मिलने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई सत्रों के विद्यार्थियों का अंक पत्र अभी तक जारी ठीक ढंग से नहीं हो पाया है। छात्र प्रत्येक दिन विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में भटकते दिखाई दे रहे हैं। विश्वविद्यालय में वर्तमान में आयोजित स्नातक सीबीसीएस सेमेस्टर 1 की परीक्षा में भी लचर व्यवस्था देखने को मिल रहा है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना में भीं छात्राओं को परेशानी हैं। छात्र हितों से विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई लेना-देना दिखाई नहीं दे रहा। विश्वविद्यालय प्रशासन किसी व्यक्ति विशेष के इशारों पर कार्य कर रही है, जो की छात्र हित में कहीं से ठीक नहीं है।

पत्रकार वार्ता में विभाग संयोजक प्रशांत सिंह, प्रांत स्कूली विधार्थी कार्य संयोजक रजनीकांत सिंह, सोनम कुमारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविशंकर कुमार, अर्पित कुमार, राजन सिंह शामिल थे।

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंगाल और बिहार STF टीम के सहयोग से अर्धनिर्मित हथियारों का भारी जखीरा बरामद किया है। साथ ही 5 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक हथियार और तीन गोली भी जब्त  किया है। 

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-29.07.2024 को मढ़ौरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि मढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम रूप रहिमपुर में अखिलेश कुमार कुशवाहा एवं अनिल राय द्वारा अवैध रूप से आग्नेयास्त्र का निर्माण एवं तस्करी की जा रही है।

उक्त सूचना पर मढ़ौरा अंचल स्तरीय एक टीम बनाकर कोलकता एस०टी०एफ० एवं बिहार एस०टी०एफ० के साथ संयुक्त रूप से छापामारी दल का गठन कर ग्राम रूपराहिमपुर स्थित अखिलेश कुमार कुशवाहा के सिमेन्ट ईंट फैक्ट्री का घेराबंदी कर छापामारी की गई। 

छापामारी के क्रम में अखिलेश कुमार कुशवाहा, पिता- स्व० राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, सा०- रूपराहिमपुर ,थाना मढ़ौरा, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया एवं उनके सिमेन्ट ईंट फैक्ट्री मे संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।

घटनास्थल से हथियार बनाने के कई लोहे के उपकरण, अर्ध-निर्मित पिस्टल सहित जनरेटर, पानी का मोटर, जक , लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रील मशीन सहित एक पूर्ण निर्मित पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस को बरामद किया गया। साथ ही हथियार बनाते चार अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा स्वीकार किया गया कि उनके द्वारा निर्मित हथियार को तस्करी की जाती है। इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या- 439/24, दिनांक- 30.07.2024, धारा-25(1-A)/25(1-AA)/25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अन्य फरार अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता :-
1 अखिलेश कुमार कुशवाहा, पिता- स्व० राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, सा०- रूपराहिमपुर ,थाना मढ़ौरा, जिला सारण
2. मो० चांद पे० मी० कमाल मैहरून, सा० हैदरतगंज 12 खानका रोड, थाना कासिम बाजार, जिला मुंगेर
3. मो० परवेज पे० स्व० मो० कमरूद्वीन, सा० हजरतगंज खनका रोड, थाना कासिमबाजार, जिला मुंगेर
4. मो० साहील आलम पे० मो० समी आलम, सा० हजरतगंज खनका रोड, थाना कासिमबाजार, जिला मुंगेर
5. मो० इरफान पे० मो० नाजीमुद्दीन सा० हजरतगंज खनका रोड, थाना कासिमबाजार,जिला मुंगेर

जब्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
(1) लोहे का पिस्टल बनाने वाला बॉडी का ढाँचा 18 पीस जिसकी लंबाई 6 अंगुली
(2) बैरल 19 पीस लोहे का जिसका माप 7 अगुली
(3) पिठीया 43 पीस लोहे का.
(4). लोहे का पिस्टल बनाने वाला अर्द्धनिर्मित सलाईडर 75 पीस लोहे का जिसका माप 9 अंगुली लम्बा 02 अंगुली चौडा,
(5) लोहे का अर्द्धनिर्मित बैरल बनाने याला लोहा कुल 36 पीस जिसका माप 06 अंगुली लम्बा 01 अंगुली चौड़ा सभी पर दाँत बना हुआ
(6) कटर प्लाटिक का कभर लगा हुआ 30 पीस
(7). वर्मा ग्रील 04 पीस,
(8). बॉडी फर्मा पत्तर का दो पीस,
(9) सवा सुता यर्मा लोहे का 10 पीस.
(10) मैनीयर दो पीस मापने वाला,
(11). बटम लोहे का (1) एक पीस मापने वाला,
(12) ऐगील बटम एक पीस स्टील का.
(13) बैरल मापने वाला एक पीस लोहे का.
(14) बिलिडंग मशीन 01 पीस पुराना खराब,
(15) पिस्टल बनाने में प्रयुक्त होने वाला लोहा का पीस 190 पीस (छोटा बड़ा चौड़ा में),
(16) बिलिडग छड़ 1 पीस.
(17), अलटिनेटर जनरेटर 1 पीस.
(18) मोटर पानी वाला 01 पीस पुराना,
(19) जक 01 पीस
(20) एक पिस्टल जिसकी बट की लम्बाई 05 अंगुल, बैरल की लम्बाई 08 अंगुल
(21). कारतूस जिन्दा-03 (7.65),
(22) मोबाईल-01
(23) लेथ मशीन-01.
(24) मिलिग मशीन-02,
(25) ड्रील मशीन-01.
(26) गलैमर मोटरसाईकिल ब्लू एवं काला का बिना रजि० नं,
(27) अपाची मोटरसाईकिल 01

टीम मे शामिल छापामारी दल के सदस्य :-
नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-1, मुकेश कुमार, पु०नि०-सह -थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०नि० विपीन कुमार पर्यवेक्षी पदाधिकारी मढ़ौरा अंचल पु०नि० अजय कुमार, अंचल निरीक्षक मढ़ौरा अंचल , पु०अ० नि० 3 चंदेश्वर यादव , पु०अ०नि० अनिल राम प्र०पु०अ०नि० संदीप कुमार, स०अ०नि० अमरेन्द्र कुमार, स०अ ०नि० जितेन्द्र कुमार कोलकाता STF एवं बिहार STF की टीम। 

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। मनु भाकर मंगलवार को एक ही ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली भारतीय महिला बन गईं, जब उन्होंने पेरिस ओलंपिक में दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराकर 10 मीटर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता।

उन्होंने इससे पहले 2024 पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ भारत का खाता खोला था।

मनु भाकर से पहले नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 के ओलंपिक खेल में एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे। हालांकि तब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। जबकि मनु ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनीं हैं।

प्रिचर्ड के बाद (आज से पहले) कोई भी भारतीय एथलीट एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने में कामयाब नहीं हुआ था। वैसे कुछ भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने अपने करियर में ओलंपिक खेलों में दो पदक जरूर जीते हैं। इनमें सुशील कुमार (कुश्ती) और पीवी सिंधू (बैडमिंटन) शामिल हैं।

सुशील कुमार ने लंदन 2012 में रजत पदक और उससे पहले बीजिंग 2008 खेलों में कांस्य पदक जीता था। इसी प्रकार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू ने रियो ओलंपिक में रजत पदक और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीता था। 

मनु भाकर का ऐतिहासिक दूसरा पदक, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता

पेरिस, 30 जुलाई (हि.स.)। भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए शूटिंग में एक और कांस्य पदक जीता है। इसी के साथ मनु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बन गईं हैं।

मनु भाकर ने ने मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत को कांस्य पदक दिलाया है। इससे पहले उन्होंने महिलाओं के व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीता था।

मनु और सरबजोत की जोड़ी ने कांस्य पदक के मैच में ओह ये जिन और ली वोन्हो की कोरियाई जोड़ी का सामना किया।

मनु और सरबजोत ने क्वालिफायर में 580 अंक जुटाकर तीसरा स्थान हासिल किया था, जबकि कोरियाई जोड़ी 579 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही थी। मनु और सरबजोत ने यह मुकाबला 16-10 के अंतर से मैच अपने नाम किया। इस एक पदक के साथ मनु भाकर एक ही ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गई हैं।

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। वकीलों के लिए एक राहत भरी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्यों के बार काउंसिल वकीलों के रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में हजारों रुपये नहीं वसूल सकते । चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि एडवोकेट एक्ट के मुताबिक वकीलों से उनके रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के लिए 125 रुपये हैं। ऐसे में बार काउंसिल इससे ज्यादा रजिस्ट्रेशन फीस नहीं वसूल सकते ।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एडवोकेट एक्ट की धारा 24((1) (एफ) के मुताबिक किसी वकील से जितनी फीस तय है उससे ज्यादा कोई राशि नहीं वसूली जा सकती है। इसके मुताबिक सामान्य वर्ग के वकीलों से राज्य बार काउंसिल 600 रुपये और बार काउंसिल ऑफ इंडिया 150 रुपये वसूल सकती है जबकि एससी-एसटी वर्ग के वकीलों के लिए राज्य बार काउंसिल 100 रुपये और बार काउंसिल ऑफ इंडिया 25 रुपये वसूल सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि संसद ने वकीलों के रजिस्ट्रेशन की फीस तय की है और ऐसे में बार काउंसिल इसका उल्लंघन नहीं कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि ये आदेश पहले से रजिस्टर्ड वकीलों के लिए लागू नहीं होगा बल्कि अब जो भी नए वकील रजिस्ट्रेशन कराएंगे उनके लिए लागू होगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थी जिसमें राज्यों के बार काउंसिल की ओर से वकीलों के रजिस्ट्रेशन के लिए कई गुना ज्यादा फीस मांगने को चुनौती दी गई थी।

वाराणसी, 30 जुलाई, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पूर्व से चलाई जा रही 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचलन अवधि का विस्तार ग्वालियर से 04 से 28 अगस्त,2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को तथा बरौनी से 05 से 29 अगस्त,2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को 08 फेरों के लिये निम्नवत किया जा रहा है।

04137 ग्वालियर-बरौनी द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 04 से 28 अगस्त,2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से 07.10 बजे प्रस्थान कर डबरा से 07.48 बजे, दतिया से 08.17 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 09.20 बजे, मोठ से 10.52 बजे, ऐट से 11.22 बजे, उरई से 11.45 बजे, काल्पी से 12.27 बजे, पुखराया से 12.52 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.35 बजे, उन्नाव से 16.10 बजे, लखनऊ से 17.35 बजे, बाराबंकी से 18.35 बजे, बुढ़वल से 19.00 बजे, करनैलगंज से 19.32 बजे, गोंडा से 20.20 बजे, मनकापुर से 21.02 बजे, बस्ती से 22.10 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.20 बजे, भटनी से 02.00 बजे, सीवान से 03.10 बजे, छपरा से 04.50 बजे, हाजीपुर से 06.05 बजे तथा शाहपुर पटोरी से 06.47 बजे छूटकर बरौनी 08.00 बजे पहुंचती है।

वापसी यात्रा में 04138 बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 05 से 29 अगस्त,,2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को बरौनी से 09.30 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी से 10.22 बजे, हाजीपुर से 11.30 बजे, छपरा से 13.05 बजे, सीवान से 14.05 बजे, भटनी से 14.50 बजे, देवरिया सदर से 15.30 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, बस्ती से 18.30 बजे, मनकापुर से 19.15 बजे, गोंडा से 20.40 बजे, करनैलगंज से 21.30 बजे, बुढ़वल से 22.27 बजे, बाराबंकी से 23.30 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.10 बजे, उन्नाव से 02.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 03.25 बजे, पुखराया से 04.35 बजे, काल्पी से 04.51 बजे, उरई से 05.18 बजे, ऐट से 05.39 बजे, मोठ से 06.05 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 07.50 बजे, दतिया से 08.14 बजे तथा डबरा से 08.42 बजे छूटकर ग्वालियर 10.20 बजे पहुंचती है।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, वातानुकूलित कुर्सीयान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 03 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाते हैं।

Chhapra: महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं वार्ड 22 के वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह के नेतृत्व मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कैंपेन को ध्यान में रखकर Park and Monument Cleaning Drive के अंतर्गत राजेंद्र पार्क की सफाई की गई।

जिसमे स्वच्छता को देखते हुये इस बार सर्वेक्षण मे अव्वल अंक लाने हेतु छपरा नगर निगम के महापौर के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण मे कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है ताकि छपरा नगर निगम 2024 के सर्वेक्षण मे टॉप टेन मे शामिल हो सके। राजेंद्र पार्क मे सफाई अपनाओ बीमारी भगावो अभियान के तहत सभी स्थल की साफ सफाई कराई गई। 

कार्यक्रम मे उप नगर आयुक्त अजीत कुमार पाण्डेय, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार,सफाई निरीक्षक संजय कुमार राम, असगर अली 1,सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि, एवं सभी सफाई कर्मी उपलब्ध थे।