वाराणसी, 07 अगस्त, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को अपने निरीक्षण यान से छपरा- सीवान रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों एवं इस रेल खण्ड पर संरक्षा का निरीक्षण किया।

उन्होंने सीवान रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पैनल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के प्रस्तावित स्वरूप को निरीक्षण किया और समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने का सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया इसके उपरान्त मण्डल रेल प्रबंधक ने माल गोदाम का निरीक्षण किया और अधिक से अधिक माल लदान के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं पर्वेक्षक को निर्देश दिया। इसी दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े रिले रूम, आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग, चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।

इस निरीक्षण के अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, उप मुख्य इंजीनियर (गति शक्ति) आई. सी. सुभाष, सहायक मंडल इंजीनियर सीवान राजेश कुमार मिश्रा, सहायक परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) हीरा लाल, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान छपरा – सीवान रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण समेत सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की तथा अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी ।

Chhapra: शहरवासियों को बहुत जल्द ही एक नया पार्क मिलने वाला है। जहां शांत वातावरण में समय बिताया जा सकता है।

यह पार्क नगर निगम के परिसर में है। पुराने पार्क का जीर्णोद्धार कर इस पार्क को नया रूप दिया गया है। पार्क में फाउंटेन बनाया गया है। साथ ही बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। टहलने वालों के लिए ट्रैक बनाया गया है। वहीं प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। पार्क के सौंदरीकरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।

छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार (भाप्रसे) द्वारा बुधवार को पार्क का निरिक्षण किया गया. नगर आयुक्त ने संवेदक को हर हाल में 15 अगस्त के पहले पार्क को शुरू करने का आदेश दिया है।

इस पार्क के बन जाने से शहर के लोग यहां अपना समय बिता सकेंगे। बाजार में आए लोग भी यहां बैठ कर आराम कर सकेंगे। वहीं बच्चे खेल सकेंगे। सुबह के समय लोग मॉर्निंग वॉक भी सकेंगे। 

आज का पंचांग
दिनांक 07/08 /2024 बुधवार
श्रावण शुकाल्पक्ष तृतीया
रात्रि :10:05 चतुर्थी
नक्षत्र पूर्वाफाल्गुन
रात्रि 08:30 उपरांत उतराफाल्गुन
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि सिह
सुबह 03:15 उपरांत कन्या
सूर्योदय 05:19 सुबह
सूर्यास्त :06:31 संध्या,
चंद्रोदय : 07:36 सुबह
चंद्रास्त 08:21 रात्रि
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
लाभ 05:19 सुबह 06:58 सुबह,
अमृत 06:58 सुबह 08:37 सुबह
काल 08:37 सुबह 10:16 सुबह
शुभ 10:16 सुबह 11:55 सुबह
रोग 11:55 सुबह 01:34 दोपहर
उद्देग 01:34 दोपहर 03:13 दोपहर
चर 03:13 दोपहर 04: 52 संध्या
लाभ 04:52 संध्या 06:31संध्या
लगन :कर्क
सुबह 06:04 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
सुबह 11:55 से 01:34 सुबह
अभिजित मुहूर्त
आज नहीं है
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
दौड़धूप अधिक रहेगी। बुरी खबर मिल सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। समाज में आपके कार्यों की आलोचना होगी। राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर भुरा
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। कार्य की प्रशंसा होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। ऐश्वर्य के साधन मिलेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे। स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। रुका धन मिलेगा। व्यापार में नए अनुबंध होंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी
कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। जोखिम न उठाएं। प्रसन्नता रहेगी। धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है।
लकी नंबर 6 लकी कलर हरा
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
फालतू खर्च होगा। शारीरिक कष्ट संभव है। दूसरों पर अतिविश्वास न करें। वस्तुएं संभालकर रखें। आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी। स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। सार्वजनिक कार्यों में समय व्यतीत होगा। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर पिला
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। योजना फलीभूत होगी। नए अनुबंध होंगे, प्रयास करें। प्रसन्नता रहेगी। उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा। प्रतिष्ठित जनों से मेलजोल बढ़ेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर बैंगनी
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
राजकीय बाधा दूर होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। जीवनसाथी से मतभेद। व्यवहारकुशलता से समस्या का समाधान हो सकेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर संतरी
धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। कुसंगति से हानि होगी। आय कम होगी। नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता का विशेष योग है।
लकी नंबर 1 लकी कलर महरुम
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
राजकीय बाधा दूर होगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता रहेगी। प्रमाद न करें। परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा व ज्ञान में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर बैंगनी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। शत्रु परास्त होंगे। बेरोजगारी दूर होगी। यात्रा, नौकरी व निवेश लाभदायक रहेंगे। व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें। आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला
मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। आय में अधिक व्यय से मनोबल कमजोर पड़ सकता है। कार्य, व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न बाधाओं से मन अशांत रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर भुरा
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पेरिस, 06 अगस्त (हि.स.)। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट कुश्ती के 50 किग्रा भार वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है। इस तरह विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना पदक पक्का कर लिया है। सेमीफाइनल में विनेश ने क्यूबा की पहलवान को 5-0 से मात दी। कल बुधवार को फाइनल में विनेश फोगाट अमेरिकी पहलवान सारा हिल्डब्रैंट से भिड़ेंगी।

महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज के खिलाफ सेमीफाइनल में जबरदस्त जीत दर्ज की है। विनेश ने क्यूबा की पहलवान को स्कोर करने तक का मौका नहीं दिया। विनेश ने मैच की शुरुआत में ही पहला पॉइंट लेकर 1-0 की बढ़त ले ली। ‘

पहले राउंड की बढ़त के बाद आगे के राउंड में भारतीय पहलवान ने और तेजी दिखाई और लगातार प्वाइंट बनानते हुए 5-0 की बढ़त बना ली। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ और विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ पेरिस ओलंपिक में अब उनका मेडल पक्का हो गया है। स्वर्ण पदक के लिए कल बुधवार को उनका मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डब्रैंड से होगा।

Chhapra: लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति ने मोती सिंह जागेश्वरी आयुर्वेद महाविद्यालय, भिखारी चौक, सदर ब्लॉक के सामने एक सफल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन ममता पुतुल ने की।

कार्यक्रम में क्लब के सचिव लायन सोनी गुप्ता, लायन प्रहलाद सोनी, लायन डॉ. उदय पाठक, महाविद्यालय के प्रिंसिपल के.के. सिंह, कार्यवाहक सचिव विजय लक्ष्मी सिंह और राकेश जी भी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष लायन ममता पुतुल ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और सभी उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की। महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जो भविष्य में हरे-भरे वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।

लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति इस प्रकार के सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया है।

Chhapra: गौतम स्थान रेलवे स्टेशन की समस्याओं को ग्राउंड लेवल पर देखने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता स्वयं स्थानीय लोगो के साथ स्टेशन पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने बताया की विगत दिनों में गौतम स्थान स्टेशन का विस्तार किया गया है पूर्व में इस स्टेशन पर सिर्फ एक प्लेटफार्म दक्षिण दिशा में था, जो रिविलगंज बाजार एवं नगर के सड़क मार्ग को जोड़ता था यात्रा करने वाले को प्लेटफार्म पर पहुंचना सुगम था।

लेकिन अब स्थिति है कि पहले का प्लेटफार्म तोड़कर उत्तर दिशा में बनाया गया है जिससे प्लेटफार्म नंबर एक और दक्षिण दिशा में प्लेटफार्म नंबर दो किया गया है टिकट खिड़की उत्तर दिशा में है तीसरा एक रेल पॉइंट जिस पर गिट्टी, सीमेंट उतारा जाता है. बनाए गए प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 पर आने-जाने के लिए ऊपरगामी पथ बनाया गया है लेकिन रेल पॉइंट के ऊपर ऊपरगामी पथ नहीं बनाया गया। इस परिस्थिति में यात्री को प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर संपर्क फाटक पार कर जाना पड़ता है.

व्यस्त रेल मार्ग होने से प्राय यह बंद ही रहता है जिसके कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।  इस संबंध में विधायक ने वाराणसी डीआरएम को पत्र लिखने की बात कही है.

उन्होंने कहा की रेलवे से संबंधित अधिकारीयों को निर्देश देकर ओवरब्रिज का रेक पॉइंट के तरफ़ विस्तार कर रिविलगंज बाजार के मुख्य सड़क पथ से जोड़ने को कहा जाएगा ताकि यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.

पटना, 06 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 36 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में पीएमसीएच में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप 4315 नए पद सृजित किए गए हैं। इसके साथ स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में नौकरी देने का फैसला लिया है।

कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि खान एवं भूतत्व विभाग में चार पदों का सृजन किया गया है। दो पद अपर निदेशक और दो पद उप निदेशक खनिज के लिए सृजन करने की मंजूरी मिली है।

अपर निदेशक खनिज विकास के लिए एक पद एवं उप निदेशक खनिज विभाग के लिए एक पद की प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पास किया गया है। इसके साथ उद्योग विभाग की ओर से हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के अंतर्गत आने वाले 610 पदों को समाप्त कर दिया गया है‌। इसके अलावा राजपत्रित 20 नए पद एवं अराजपत्रित 116 नए पद यानी कुल 136 नए पदों के सृजन की स्वीकृति आज कैबिनेट में मिली है।

दूसरी ओर बिहार सरकार ने उद्योग नीति में बदलाव किया है। बिहार की कंपनी को अब टेंडर मिलेगा। कंपनी को बिहार में जीएसटी रजिस्टर्ड होना चाहिए। एल वन अधिक दर रहने वाली कंपनी को टेंडर दिया जाएगा । एक साल पुरानी जो कंपनी होगी उसको भी लाभ मिलेगा। अभी बिहार के बाहर की जो कंपनियां उन्हें ज्यादा टेंडर मिल रहा है। स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में नई नौकरियां देने की बात कही गई।

बिहार अवर सांख्यिकी संवर्ग संशोधन नियमावली 2024 को स्वीकृति मिल गई है। खनन विभाग में नियुक्तियां होंगी। मुख्यालय स्तर पर अपर निदेशक (खनिज विकास) और उप निदेशक (खनिज विकास) के एक-एक पद पर नियुक्ति की जाएगी। बालू की अवैध ढुलाई और खनन की जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग के पास 1.6 एकड़ जमीन आवास बोर्ड ने खेल विभाग को दी है। इसके लिए 48 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

बिहार कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती, प्रोन्नति और सेवा शर्त के लिए नया नियम बनेगा। बिहार कर्मचारी राज्य बीमा योजना महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त संवर्ग संशोधन नियमावली 2024 को मंजूरी मिल गई है।

सड़क हादसे कम करने के लिए गाड़ियों की स्पीड लिमिट तय होगी। इसके लिए परिवहन विभाग को अधिकृत किया गया है। एक कमेटी भी बनाई जाएगी जो स्पीड लिमिट तय करेगी। पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में पहले की तरह टॉय ट्रेन चलेगी।

अवैध तरीके से बालू खनन पर सरकार ने इसे रोकने के लिए पहल की है। अवैध तरीके से बालू खनन करने वाले के बारे में सूचना देने वालों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिली है। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।

ट्रक से अवैध खनन होने की सूचना पर दस हजार और ट्रैक्टर से अवैध खनन कर बालू ले जाने वाले की सूचना देने वाले को पांच हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

वाराणसी 06 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09061/09062 उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 07, 14, 21 एवं 28 अगस्त, 2024 दिन बुधवार को तथा छपरा से 09, 16, 23 एवं 30 अगस्त, 2024 दिन शुक्रवार को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09061 उधना-छपरा अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 अगस्त, 2024 दिन बुधवार को उधना से 22.50 बजे प्रस्थान कर चलथान से 23.09 बजे, बारडोली से 23.24 बजे, दूसरे दिन नंदुरबार से 01.20 बजे, अमलनेर से 02.22 बजे, भुसावल से 04.45 बजे, खंडवा से 06.50 बजे, इटारसी से 09.20 बजे, जबलपुर से 13.10 बजे, कटनी से 14.50 बजे, सतना से 16.30 बजे, मानिकपुर से 17.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 19.40 बजे, तीसरे दिन वाराणसी जं. से 00.40 बजे, जौनपुर से 02.42 बजे, गाजीपुर सिटी से 04.35 बजे तथा बलिया से 05.32 बजे छूटकर छपरा 07.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09062 छपरा-उधना अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09, 16, 23 एवं 30 अगस्त, 2024 दिन शुक्रवार को छपरा से 10.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 11.32 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.35 बजे, जौनपुर से 14.12 बजे, वाराणसी जं. से 16.25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21.25 बजे, मानिकपुर से 23.00 बजे, दूसरे दिन सतना से 00.20 बजे, कटनी से 01.55 बजे, जबलपुर से 03.35 बजे, इटारसी से 07.10 बजे, खंडवा से 10.35 बजे, भुसावल से 12.45 बजे, अमलनेर से 14.07 बजे, नंदुरबार से 15.35 बजे, बारडोली से 17.27 बजे तथा चलथान से 17.47 बजे छूटकर उधना 18.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 16, साधारण श्रेणी कुर्सीयान के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बांग्लादेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के लिए मंगलवार को संसद भवन में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक में बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और बांग्लादेश में उभरती स्थिति पर भारत के रुख के बारे में जानकारी दी।

जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में, संसद भवन में बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कहा, “आज संसद में सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। सर्वसम्मति से मिले समर्थन और समझ की सराहना करता हूं।”

कोलकाता, 6 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता पुलिस ने पटना पुलिस के साथ मिलकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप है।

इसकी पहचान मोहम्मद जाहिद (51) के रूप में हुई है। बिहार के बेगूसराय जिले के भगवानपुर ब्लॉक निवासी जाहिद को सोमवार रात कोलकाता के बाउबाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां वह 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट पर पान की दुकान चलाता था।

 

कोलकाता पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि प्रारंभिक पूछताछ हो चुकी है। जाहिद ने तीन व्यक्तियों को फंसाने के लिए ईमेल भेजने की बात कबूल की। पुलिस ने उस मोबाइल फोन को जब्त कर लिया जिससे ईमेल भेजा गया था।

दरअसल आरोपित ने 16 जुलाई को अल-कायदा के नाम से एक ईमेल भेजा था। बिहार सचिवालय पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने 02 अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

अधिकारी ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है जिसने बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा था। उसने ईमेल में तीन मोबाइल नंबरों का उल्लेख किया था। जांच में पाया गया कि इन नंबरों से जुड़े व्यक्ति निर्दोष थे और उनका ईमेल से कोई संबंध नहीं था। मुख्य आरोपित ने उन्हें फंसाने के लिए साजिश रची थी।

मोहम्मद जाहिद को आगे की जांच के लिए ट्रांजिट डिमांड पर पटना ले जाया जाएगा। उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया।

पटना, 06 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में उपद्रव और हिंसा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस और एसएसबी को अलर्ट रहने को कहा है।

सीमा वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बिहार पुलिस और एसएसबी को तैयार रहने को कहा गया है। सीमांचल में बांग्लादेश और बिहार की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

कटिहार और किशनगंज से बांग्लादेश की सीमा सटी हुई है। ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही एसएसबी को सतर्क किया गया है और 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया है।

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट मोड में आ गए हैं। बांग्लादेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में गाड़ियों की और हर आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी को भी भारत में आने की अनुमति दी जा रही है।

सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तू की जानकारी होने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है। लोग किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी स्थानीय थाना, जिले के एसपी या टॉल फ्री नंबर 14432 या डायल 112 पर देने की अपील की है

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। अबतक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है जबकि बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि क्या आम और क्या खास कोई भी सुरक्षित नहीं है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में कई इमारतों और संस्थानों को आग के हवाले कर दिया है।

पटना, 6 अगस्त (हि.स.)। बिहार में एक बार फिर से मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटे के भीतर राजधानी समेत राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 6 जिलों वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, किशनगंज और भोजपुर में भारी बारिश को लेकर य़ेलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि जरुरत पड़ने पर ही बारिश के दौरान घर से बाहर निकलें और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी निर्देशों को पालन करें। बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है, जिससे मौसम में बदलाव देखा जा रह है।