पेरिस, 08 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन में भारतीय थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने कांस्य पदक जीता, जिन्होंने 88.54 मीटर दूरी तक थ्रो किया।

नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा था। हालांकि दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पोजीशन हासिल की थी। उसके बाद नीरज के शेष प्रयास फाउल रहे। ऐसे में सिर्फ एक सफल थ्रो के जरिए ही नीरज ने दूसरा स्थान हासिल किया। यह उनका सीजन का बेस्ट थ्रो है, इससे पहले उनका बेस्ट थ्रो ओलंपिक्स के क्वालीफिकेशन में आया था, जहां उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी तय की थी।

पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो में ही 92.97 मीटर का लगाया। उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का लगाया। इस तरह नदीम ने और स्वर्ण पदक जीता। पाकिस्तान का 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है।

गंगटोक, 09 अगस्त (हि.स.)। सिक्किम के कुछ हिस्सों में आज सुबह भूकंप से धरती कांपी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसका सर्वाधिक असर सिक्किम के सोरेंग में रहा। यहां सुबह 06:57 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

लोगों का कहना है कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए। घर की चीजें हिलने लगीं। इस वजह से वे घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोगों की नींद ही भूकंप के झटके से खुली। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को भूकंप के जोरदार झटकों से जापान हिल गया था।

जापान के दक्षिणी तट पर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए। सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी। स्थानीय निवासियों से समुद्र तट से दूर रहने का आग्रह किया गया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई।

आज का पंचांग
दिनांक 09 /08/2024 शुक्रवार
श्रावण शुकाल्पक्ष पंचमी
सुबह :03:14 उपरांत षष्ठी
नक्षत्र हस्त
रात्रि 02:44 उपरांत चित्रा
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि कन्या
सूर्योदय 05:20 सुबह
सूर्यास्त :06:30 संध्या,
चंद्रोदय :09 :17 सुबह
चंद्रास्त 09:16 रात्रि
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
चर 05:20 सुबह 06:59 सुबह,
लाभ 06:59 सुबह 08:37 सुबह
अमृत 08:37 सुबह 10:16 सुबह
काल 10:16 सुबह 11:55 सुबह
शुभ 11:55 सुबह 01:33 दोपहर
रोग 01:33 दोपहर 03:12 दोपहर
उद्देग 03:12 दोपहर 04: 51 संध्या
चर 04:52 संध्या 06:30 संध्या
लगन :कर्क
सुबह 05:56 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
सुबह 10:16 से 11:55 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:29 से 12:21 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
योजना फलीभूत होगी। मनमाफिक स्थानांतरण या पदोन्नति हो सकती है। कार्यस्थल पर सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने की इच्छा रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। घर-परिवार की चिंता रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
डूबी हुई रकम प्राप्त होने के योग हैं। यात्रा लाभदायक रहेगी। आय में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। कोई बुरी खबर मिल सकती है।
लकी नंबर 9 लकी कलर सफेद

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। भूमि व भवन आदि के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। नौकरी में चैन रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर संतरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। धन की तंगी होगी। बेकार बातों पर ध्यान न दें। विचारों की स्पष्टता न होने से उलझनें रहेंगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 2 लकी कलर महरुम

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रियजनों के साथ बेवजह रिश्तों में खटास आ सकती है। लोगों की अपेक्षाएं बढ़ेंगी। हताशा का अनुभव होगा। मन की बात किसी को न बतलाएं। संवेदनशीलता बढ़ेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर भूरा

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। शैक्षणिक व शोध कार्य मनोनुकूल रहेंगे। किसी प्रबु‍द्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। मेहनत का फल प्राप्त होगा। अपेक्षित कार्य समय पर पूरे होंगे। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। सुख के साधन जुटेंगे। कारोबारी लाभ बढ़ेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। शेयर मार्केट से आशातीत लाभ होगा। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर बैंगनी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। कोई रुका काम बन सकता है। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी। सत्संग का लाभ प्राप्त होगा। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर भूरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की संभावना है। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। बिना वजह कहासुनी हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। यात्रा यथासंभव टालें।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आत्मसम्मान बना रहेगा। अच्छी खबर प्राप्त होगी। कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा लाभदायक रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। समय की अनुकूलता का लाभ लें। कारोबारी लाभ बढ़ेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पेरिस, 08 अगस्त (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को यवेस डी मैनॉयर स्टेडियम में पेरिस ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक मैच में स्पेन पर 2-1 से जीत दर्ज कर 52 साल बाद ओलंपिक खेलों में लगातार पदक जीते हैं। इससे पहले भारत ने वर्ष 1972 में लगातार पदक जीते थे।

पुरुष टीम द्वारा लगातार ओलंपिक खेलों में पदक जीतने का पिछला उदाहरण मैक्सिको सिटी 1968 और म्यूनिख 1972 में था, जहां दोनों अवसरों पर भारत ने कांस्य पदक जीता था। भारत ने बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद जर्मनी पर 5-4 से जीत के बाद टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीता था।

बतादें कि 2024 ओलंपिक में भारत 6 अगस्त को सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार गया, जिससे 1980 के बाद पहले हॉकी स्वर्ण पदक की उसकी उम्मीद समाप्त हो गई थी।

पेरिस, 08 अगस्त (हि.स.)। गुरुवार को पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भारत के कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय फील्ड हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्यास ले लिया है।

36 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह मैच उनका आखिरी खेल होगा लेकिन उनके और भारत के लिए लगातार दो कांस्य पदक ने उनके कार्यकाल को और उल्लेखनीय बना दिया है।

श्रीजेश ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर लिखा, “जैसे ही मैं अंतिम बार पोस्टों के बीच खड़ा हुआ, मेरा दिल कृतज्ञता और गर्व से भर गया। एक सपने देखने वाले युवा लड़के से भारत के सम्मान की रक्षा करने वाले व्यक्ति तक की यह यात्रा असाधारण से कम नहीं है। आज, मैं भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहा हूँ। हर बचाव, हर गोता, भीड़ की हर दहाड़ हमेशा मेरी आत्मा में गूंजती रहेगी। भारत, मुझ पर विश्वास करने के लिए, मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद। यह अंत नहीं है, बल्कि यादगार यादों की शुरुआत है। सदैव सपनों का संरक्षक। जय हिंद।”

श्रीजेश ने 2006 में दक्षिण एशियाई खेलों में सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया और 2011 से टीम में नियमित हैं। वह 2014 एशियाई खेलों में भारत की स्वर्ण पदक जीत और भारत के ऐतिहासिक टोक्यो ओलंपिक अभियान में भी महत्वपूर्ण थे, जहां भारत ने 50 साल बाद ओलंपिक में अपना पहला हॉकी पदक जीता।

Chhapra: सारण समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में माह जुलाई 2024 का अपराध निरोध गोष्ठीकुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक (मु0), पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवता, कांडो के निष्पादन, मद्यनिषेध महासमकालीन अभियान, अवैध बालु खनन अभियान तथा लोक संवेदना अभियान के संदर्भ में विभिन्न दिशा- निर्देश दिये गये।

अपराध नियंत्रणः-

1. जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत नियमित गश्ती के अलावा थानाध्यक्ष भी नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगें तथा इस दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर लंबित वारंट/सम्मन का निष्पादन कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
2. अपने थानान्तर्गत वित्तिय संस्थान/बैंक/सी0एस0पी0 संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी कार्यावधि के दौरान लगातार गश्ती कर सुरक्षा मुहैया करायेगें।
3. चोरी वाले संवेदनशील इलाकों में निरंतर गश्ती एवं चौकसी बढायें।
4. वाहन चेकिंग के दौरान हाई स्पीड बाइकर्स, लफुआ आदि पर विशेष रूप से निगरानी व चेकिंग करेगें।
5. अपने थानाक्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले हाट/बाजार में बड़ा चाकू/तलवार आदि अन्य धारदार हथियार बेचने वाले दुकानदार को नोटिस देकर इन चीजो के बिक्री पर प्रतिबंध लगाना है।

मद्यनिषेध महासमकालीन अभियानः-
1. मद्यनिषेध कानून के सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत जिलान्तर्गत दिनांक-04.08.2024 से 18.08.2024 तक 15 दिनों का महासमकालीन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी थानाध्यक्ष/अंचल पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अधिक से अधिक सहभागिता दिखाकर इस अभियान को सफल बनायेंगे तथा अधिक से अधिक संख्या में गिरफ्तारी एवं बरामदगी करेंगें। इस अभियान में जिला/अंचल स्तरीय ए0एल0टी0एफ0 टीम का पूर्ण सहयोग करें।
2. जिलान्तर्गत मालखाना में पड़े शराब का शत-प्रतिशत विनष्टीकरण सुनिश्चित करें तथा जो जब्त मादक पदार्थ ट्रेसलेस है उन्हें भी इन्वेंटरी तैयार कर विनष्टीकरण हेतु उचित माध्यम से प्रस्ताव मद्यनिषेध कोषंाग में समर्पित करेंगें।
3. स्प्रीट कारोबारियों या पूर्व के हूच ट्रेजडी के अभियुक्तों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलायें।
4. शराब सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलायें।

 

लोक संवेदना अभियानः-

जन प्रतिनिधियों, वृद्ध, महिलायें, निःशक्त एवं समाज के वंचित वर्ग के व्यक्तियों एवं जन साधारण के प्रति संवेदनशीलता लाने तथा कार्यालयों में आने वाले आगंतुकों के लिए आवश्यक जनसुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष लोक संवेदना अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना में स्वच्छ पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, विद्युतीकरण की व्यवस्था, सुचना पट्ट/साइनेज आदि की व्यवस्था करें। थाना परिसर के सौदर्यीकरण, पौधारोपण पर विशेष ध्यान दें।

1. पुलिस अधीक्षक द्वारा शुरू किये गये उन्मुखी know your police प्रोग्राम के तहत सभी थानाध्यक्ष तथा वरीय पुलिस पदाधिकारी अपने नजदीकी सरकारी स्कूलों में प्रत्येक शनिवार स्कूली बच्चों से सीधा वार्ता करेंगें। इस वार्ता के माध्यम से संवेदीकरण एंव सभावित अपराधों से बचने तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगें। डायल-112, महिला हेल्प डेस्क एवं पुलिस की अन्य सकारात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करेंगें ताकि सारण पुलिस एक संवेदी नागरिक-केन्द्रित पुलिस बन सकें।
2. may I help you स्थापित कर थानों मे आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें। पीड़ित व्यक्तियों का प्राथमिकी तुरंत दर्ज करें एवं एक प्रति पीड़ित को निःशुल्क मुहैया करायें।
3. प्रत्येक थाना में शिकायत पेटी होनी चाहिये। ताकि आम जन बिना डर-भय के अपना सुझाव/शिकायत दे सके।
4. सभी थानान्तर्गत डायल-112 के वाहनों पर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष का मोबाईल नं0 अंकित कर प्रचारित करें।

अन्यान्यः-
1. 01 जुलाई 2024 से लागू तीन नये आपराधिक कानून के सफल क्रियान्वयन तथा आमलोगों के समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नं0-1800-345-6270, दूरभाष सं0-0612-2294189 एवं दूरभाष संख्या-0612-2294073 बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया गया है। नये कानूनों से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए उक्त दिये गये टोल फ्री नं0 तथा दूरभाष नं0 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
2. सभी थानों में अधिष्ठापित लैंडलाईन नं0 को सक्रिय हालत में रखना है।
3. कांडो के निष्पादन में तेजी लायें एवं प्रत्येक माह प्रतिवेदित कांडो का कम-से-कम 1.5 गुणा कांडों का निष्पादन करायें।
4. लूट/डकैती कांडों के अलावा चोरी के कांडों का भी सफल उद्भेदन होने पर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।
5. erss के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर response करें।
6. छपरा शहर एवं अन्य थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक की समस्या से निजात हेतु आवश्यक उपाय करें एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करें। साथ ही अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा-34 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी को प्रस्ताव समर्पित करें।
7. थाना के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में दिये गये निरीक्षण टिप्पणी को हर-हाल में अनुपालन सुनिश्चित करेगंे एवं सभी पंजियों /दस्तावेजों को अद्यतन करेगें।

तत्पश्चात पुलिस केंद्र में पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रैंक के पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित शाखा को आदेशित किया गया।

New Delhi/Chhapra: नागरिक विमानन क्षेत्र से संबंधित वायुयान विधेयक पर आज लोक सभा में व्यापक चर्चा हुई। विधेयक के समर्थ में बोलते हुए सारण सांसद सह पूर्व नागरिक विमानन मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा की देश में पहले केवल सरकारी वायुयान कंपनियां ही थी जिनमे एयर इंडिया एयरलाइन्स इंडियन एयरलाइन्स थे।

बाद में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार जब केंद्र में आई तो नागरिक विमानन क्षेत्र में निजीकरण की नीति लाई गई और तब उद्योगपतियों ने निजी विमानन कंपनी स्थापित कर अपने विमान देश के लिए उड़ाना आरंभ किए।

बता दें कि उस समय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री रुडी ही थे, इसकी याद दिलाते हुए उन्होंने सदन को बताया कि उस समय जिन कंपनियों को उन्होंने या उनके प्रयास से नागरिक विमानन का प्रमाण पत्र दिया गया था, उनमें से कई कंपनियां बंद हो गई। कुछ बंद होने की कगार पर है।

इस तरीके से नागरिक विमानन क्षेत्र के प्रगति के लिए बढ़ते किराये को कम करने के उपाय की और इस क्षेत्र के व्यापक विस्तार और विकास से संबंधित मुद्दों पर की। 40 मिनट से अधिक समय उन्होंने लोक सभा में अपना सम्बोधन दिया विदित हो कि श्री रुडी स्वयं व्यवसायीक लाईसेंस धारण करने वाले पायलट भी हैं और देश विदेश के लिए अभी भी वायुयान उड़ाते हैं। इसलिए उन्हें विमानन क्षेत्र की समस्याओं, उसके कार्मिकों, पायलट और क्रू मेंबर्स तक की समस्याओं का व्यावहारिक अनुभव है। अपने उसी अनुभव का उपयोग करते हुए उन्होंने विमानन क्षेत्र में एटीसी, प्रशिक्षण आदि आने वाली समस्याओं को भी रेखांकित किया।

लोकसभा में बोलते हुए सांसद रुडी ने बिहार के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा का भी विषय उठाया। उन्होंने कहा कि 14 करोड़ की आबादी वाले राज्य बिहार से मै आता हूँ जहाँ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर पटना में एक जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा है। परन्तु यहां से कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं है क्योंकि इसका रनवे छोटा है। सरकार यहां 1600 करोड़ खर्च कर रही हैं।

लेकिन इतना खर्च करने के बाद भी हवाई पट्टी में एक इंच का परिवर्तन नहीं हो रहा है। आज भी देश में अगर सबसे खतरनाक हवाई अड्डा है तो पटना है। उन्होंने कहा कि मै 14 साल से कह रहा हूँ कि हमें बिहार में एक नया हवाई अड्डा चाहिए सभी समझते है और कहते है कि बिहटा में हवाई अड्डा बना बना देंगे। लेकिन बिहटा भी पटना की तरह ही होगा। जहाज के क्रैस होने का खतरा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली की तरह पटना में भी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा का निर्माण होता है तो हवाई किराया भी कम होगा।

सहरसा, 08 अगस्त (हि.स.)। सहरसा अमृतसर 12203/04 गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन नए एलएचबी इकोनामिक एसी कोच के साथ गुरुवार को परिचालित किया।इस अवसर पर यात्रियों ने सहरसा से अमृतसर के लिए खुशी जाहिर करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया।

यात्रियों ने बताया कि कोच बदलने से अब पूरी तरह प्रीमियम ट्रेन की लुक और सुविधा इस ट्रेन में मिलने लगी है।नए इकोनामिक कोच में परिवर्तन के बाद सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में पूर्व में लगी में चार एसी चेयर कार कोच को हटा दिया गया है।वही उनकी जगह स्लीपर एसी इकोनामिक कोच लगाए गए हैं।जिसके कारण कोच में बढ़ोतरी हुई है।वही रेल अधिकारियों के अनुसार एलएचबी कोच में कन्वर्ट होने के बाद पुरी ट्रेन में 352 सीट को बढ़ाकर प्रत्येक कोच में बर्थ की संख्या 80 हो गई है।

सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस कोच बदलने के बाद यह ट्रेन अब 22 कोच की हो गई। इसमें 20 कोच थर्ड एसी इकोनामिक एलएचबी आरक्षित श्रेणी इसके अलावा दो कोच पावर ब्रेक कार कोच उपलब्ध है।एलएचबी कोच लगने के बाद ट्रेन की स्पीड भी बढ़ गई है।जो पू रीतरह से साउंड प्रूफ होगा।पहले कोच की तुलना में अब नए कोच में मिडिल बर्थ हटा दिया गया है।आईसीएफ कोच के मुकाबले एलएचबी कोच में यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिलेगी।

एसी इकोनामिक कोच से गरीब रथ चलने के बाद किराया में कोई अंतर नहीं होगा। पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली सभी गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी कोच में कन्वर्ट कर दिया जाएगा।ज्ञात हो कि सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का सप्ताह में तीन दिन रविवार सोमवार और गुरुवार को परिचालन होता है। पूर्व में आईसीएफ कोच के साथ सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में वर्तमान में 18 कोच चलाई जा रही थी इनमें 12 थर्ड एसी कोच और चार चेयर कार कोच शामिल था।

पेरिस, 08 अगस्त (हि.स.)। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल और पीआर श्रीजेश के दो बेहतरीन बचाव की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यवेस डु मैनोइर स्टेडियम में स्पेन को 2-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरी बार कांस्य पदक हासिल किया।

रोमांचक माहौल में खेलते हुए, पहले क्वार्टर के बाद 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए पेरिस ओलंपिक में अपनी तालिका में चौथा पदक जोड़ा।

श्रीजेश, जो भारत के लिए अपना आखिरी गेम खेल रहे थे, भावनाओं से भरे हुए मैदान पर गए और टीम के बाकी सदस्य भारत के हॉकी इतिहास के इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने के लिए उनके साथ शामिल हो गए।

भारत ने 1972 म्यूनिख खेलों के बाद 52 वर्षों में पहली बार लगातार कांस्य हॉकी पदक जीते।

कोच क्रेग फुल्टन के नेतृत्व में भारत ने इतिहास रचा और ओलंपिक में लगातार कांस्य पदक हासिल किए। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (30′, 33′) के गोल उन्हें फिनिश लाइन तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त थे। स्पेन के लिए, मार्क मिरालेस (18′) एकमात्र गोल स्कोरर थे।

ओलंपिक में स्पेन के खिलाफ आमने-सामने के रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी था। अपनी दस मुलाकातों में, उन्होंने स्पेनिश पक्ष को सात बार हराया था।

मैच में स्पेन ने अच्छी शुरुआत की। दूसरे क्वार्टर में खेल की शुरुआत तब हुई जब मनप्रीत ने डी के अंदर जेरार्ड क्लैप्स का सामना किया, जिसके कारण स्पेन को पेनल्टी स्ट्रोक मिला।

स्पैनिश कप्तान मार्क मिरालेस इस अवसर को गोल में बदलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

1-0 की बढ़त के साथ स्पेन ने दूसरे क्वार्टर में भी कब्जे के खेल से भारत पर दबदबा बनाए रखा। बास्टररा के पास स्पेन की बढ़त को दोगुना करने का मौका था, लेकिन वह पेनल्टी कॉर्नर के दो मौकों को भुनाने में नाकाम रहे।

मैच के 30वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपने ट्रेडमार्क ड्रैग फ्लिक से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी।

तीसरे क्वार्टर में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदलकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और भारत ने लगातार दूसरी बार कांस्य पदक अपने नाम किया।

Chhapra: सारण जिले के मुकरेड़ा में विगत 8 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने वाला शिक्षण संस्थान विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के बीच हरित दिवस व आत्म जागरूकता दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज, प्राचार्य तथा समस्त शिक्षकगणों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की समन्यविका अंकिता सिंह तथा संबंधित शिक्षिकाओं के द्वारा तैयार की गई।

विद्यालय के इन जूनियर्स बच्चों वृद्धि, काव्या, अनन्या, अर्शिया, रघुवेंद्र, रुद्र प्रताप, विभूति तथा सानवी ने अपने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार के फलों तथा बेहतरीन संदेश भरी चित्रकारियों के साथ वर्षा ऋतु का स्वागत करते हुए परिचयात्मक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। धरती पर पौधों का कितना महत्व है, अपनी प्रस्तुति के द्वारा बच्चों ने विशेष संदेश दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो द्वारा लोगों को यह भी संदेश दिया कि सभी लोग इस मौसम में सर्वप्रथम अपनी सेहत का अच्छी तरह ख्याल रखें तथा उसे बेहतर बनाने हेतु तत्पर रहें क्योंकि इस मौसम में रोग प्रतिरोधी क्षमता अत्यधिक मात्रा में रहना अति आवश्यक है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम सभी को प्रतिदिन ताजे फलों का आहार लेना चाहिए एवं अपने आसपास अधिक से अधिक हरे पेड़-पौधे लगाने चाहिए ताकि हमें ताजा एवं शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने इन छोटे-छोटे बच्चों के इस अनोखे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने इन बच्चों को आत्म जागरूक बनाने का प्रयास किया तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बच्चों को बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से ज्यादा बातचीत नही करनी चाहिए, उनके द्वारा दी गई वस्तु का उपयोग नहीं करना चाहिए इत्यादि। साथ ही अच्छे आचरण और विचारों को अपनाने हेतु उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि इनका दृढ़ विश्वास इस बात का साक्षी है कि हमारे पर्यावरण और हमारी संस्कृति को ये सदैव ही बरकरार रखेंगे।

मुंबई/नई दिल्‍ली, 08 अगस्‍त (हि.स.)। चेक के जरिए लेन-देन करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। अब चेक का निपटान (क्लियरिंग) कुछ ही घंटों में हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चेक समाशोधन में लगने वाले समय को कुछ घंटे करने की घोषणा की है। फिलहाल चेक जमा करने से लेकर राशि के बैंक अकाउंट में आने में करीब दो दिन का समय लग जाता है। आरबीआई के गवर्नर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

शक्तिकांत दास ने यहां वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा, “चेक समाशोधन को दुरुस्त करने, निपटान जोखिम कम करने और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) की वर्तमान प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव है। दास ने बताया कि बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के बारे में ‘क्रेडिट’ सूचना कंपनियों को दी जाने वाली रिपोर्ट हर पखवाड़े देने का प्रस्ताव की गई है, जो वर्तमान में महीने में एक बार दी जाती है।

उन्होंने कहा कि इसके तहत मौजूदा सीटीएस व्यवस्था के तहत ‘बैच’ में प्रोसेसिंग के स्‍थान पर कारोबारी समय में निरंतर आधार पर समाशोधन की व्यवस्था की जाएगी। दास ने कहा कि नई व्यवस्था में चेक को ‘स्कैन’ किया जाएगा, उसे प्रस्तुत किया जाएगा और कुछ घंटों में समाशोधन किया जाएगा। इससे चेक का समाशोधन कुछ घंटे में हो जाएगा, जबकि अभी दो दिन तक का वक्‍त (टी प्लस 1) लग जाता है। उन्हाेंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

मुंबई/नई दिल्‍ली, 08 अगस्‍त (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत दी है। रिजर्व बैंक ने यूपीआई के जरिए कर भुगतान करने की सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय द्वमासिक बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि यूपीआई अपनी सहज सुविधाओं से भुगतान का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है। उन्हाेंने कहा कि एमपीसी ने यूपीआई के जरिए भुगतान की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। फिलहाल यूपीआई के लिए कर भुगतान की सीमा एक लाख रुपये है।

एमपीसी बैठक के बाद यहां आयोजित प्रेस को संबोधित करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि विभिन्न उपयोग-मामलों के आधार पर रिजर्व बैंक ने पूंजी बाजार, आईपीओ अभिदान, ऋण संग्रह, बीमा, चिकित्सकीय और शैक्षिक सेवाओं आदि जैसी कुछ श्रेणियों के लिए सीमाओं की समीक्षा की है और उन्हें बढ़ाया है। दास ने मौद्रिक नीति समिति के फैसलों को बताते हुए कहा कि चेक क्लीयरेंस सिर्फ कुछ घंटों में करने के लिए कदम उठाने का प्रस्ताव है।

आरबीआई गवर्नर ने दास कहा कि चूंकि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर भुगतान सामान्य, नियमित तथा उच्च मूल्य के हैं। इसलिए यूपीआई के जरिए कर भुगतान की सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख प्रति लेन-देन करने का निर्णय एमपीसी की बैठक में लिया गया है। उन्हाेंने बताया कि इस संबंध में आवश्यक निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। रिजर्व बैंक गवर्नर ने बताया कि अनधिकृत कंपनियों की जांच के लिए डिजिटल ऋण देने वाले एप के सार्वजनिक तौर पर आंकड़े तैयार करने का भी प्रस्ताव है।

उल्‍लेखनीय है कि आरबीआई के अनुसार यूपीआई का उपयोगकर्ता आधार 42.4 करोड़ पर पहुंच गया है। यूपीआई में ‘डेलिगेटेड पेमेंट्स’ शुरू करने के प्रस्ताव से देशभर में डिजिटल भुगतान की पहुंच और उपयोग में वृद्धि होने की उम्मीद है।