पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना आज जारी होगी. जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया जारी है. तीसरे चरण में 6 जिलों के 50 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी 8 अक्तूबर तक नामांकन कर सकेंगे.

इस चरण में जिन जिलों में चुनाव होने है-

सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर शामिल है.

जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे वह है-

एकमा, माझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (सु), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर (एससी), राघोपुर, महनार, पातेपुर(एससी), अस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर(एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी(एससी), मसौढ़ी(एससी), पालीगंज, विक्रम, संदेश, बडहरा, आरा, अगिआंव(एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमराव और राजपुर(एससी).

इस सीटों पर नामांकन 1 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक होगा. स्क्रूटनी 9 अक्तूबर को होगी. वहीँ 12 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. तीसरे चरण में 28 अक्तूबर को मतदान होना है. मतों की गिनती 8 नवम्बर को होगी.

छपरा: बिहार विधान सभा चुनाव को स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण के समतुल्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियों की जा रही है। इसी क्रम में यूपी-बिहार के बोर्डर पर सारण प्रमंडल के होने के कारण बिहार विधान सभा चुनाव में यूपी की ओर असामाजिक तत्वों को बोलबाला न बढ़़े इसे लेकर काफी मुस्तैदी बरती जा रही है। सारण के प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर एवं डीआईजी अजीत कुमार तथा आजमगढ़ के प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीआईजी ने बलिया में आयोजित बैठक में समेकित रूप से निर्णय लिया है कि सारण जिले के विधान सभा आम निर्वाचन जो 28 अक्टूबर को निर्धारित है तथा सीवान में 1 नवम्बर को निर्धारित है, को होने वाले मतदान के 48 घंटे पहले बलिया से सटे यूपी बिहार बोर्डर को सील कर दिया जायेगा।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=947280188658285&set=a.120522051334107.29664.100001289370524&type=3&theater
सभी रास्तों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर 

बलिया की ओर यूपी व बिहार से जुड़ने वाले सभी रास्तों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बोर्डर पर वहानों की कड़ी जांच आवांछित लोगो को इधर से उधर जाने और अंकुश लगाने व अवैध सामानों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए कई निर्णय हुए। यह भी निर्णय हुआ कि अवैध दारू, अवैध राशियों के आवागमन, पारगमन और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाय। इसके लिए यूपी व बिहार के सीमावर्ती जिले के पुलिस अफसर आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से सघन जांच चलाऐंगे जिससे की सीमा पर चैकसी बरती जा सके। छपरा टुडे…… 

सीमावर्ती जिलों में छिप जाने वाले अपराधियों पर भी मुख्य रूप से नजर रखने का निर्णय हुआ। ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए यूपी और बिहार की पुलिस मिल कर संयुक्त रूप से अभियान चलायेगी।

बैठक में सारण के आयुक्त प्रभात शंकर, डीआईजी अजीत कुमार, सारण डीएम दीपक आनंद, एस पी सत्यवीर सिंह तथा आजमगढ़ के कमीशनर, डीआईजी एवं बलिया के डीएम एवं एसपी उपस्थित थे।

छपरा: सीतामढ़ी के वसुश्री चौक पर पत्रकार अजय विद्रोही की निर्मम हत्या का छपरा के पत्रकारों ने घोर भर्त्सना करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ खबरपालिका पर इस कायराना हमले का कड़ा विरोध किया। नक्षत्र में पत्रकारों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार को दो मिनट की मौन श्रद्धांजली दी गयी और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और द्रवित परिजनों को संताप झेलने की प्रेरणा देने की कामना की गयी।

पत्रकारों ने बैठक के बाद डीएम को एक ज्ञापन सौप कर हत्यारों की 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर मौत की सजा दिलाने, दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को कम से कम 25 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी। पत्रकारो ने सीएम को संबोधित ज्ञापन मे सूबे मे एक ऐसा कानूनी प्रावधान करने की मांग की जिससे भविष्य मे खबरपालिका पर फिर ऐसा हमला न हो सके।

reporter1

एनयूजेआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक मे प्रस्ताव लिया गया कि कल पहली अक्टूबर को जिले के सभी पत्रकार काली पट्टी लगाकर विरोध प्रकट करेंगे, तो वही 2 अक्टूबर को शाम नगरपालिका चौक से थाना चौक तक मुह पर काली पट्टी लगाकर कैन्डिल मार्च और नगरपालिका चौक पर श्रद्धांजली सभा आयोजित की जायेगी। आगे की रणनीति तैयार कर कार्रवाई करने के लिए महासचिव धमेंन्द्र रस्तोगी को अधिकृत किया गया।

बैठक मे राकेश कुमार सिंह, अमित रंजन, राकेश कुमार सिंह, सत्यजीत कुमार, मनोरंजन पाठक, कबीर अहमद, मनोज सिंह, सुकेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रभात किरण हिमांशु, बंटी कुमार, सुरभित दत, अमित कुमार, मुकुंद कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।

छपरा: विधान सभा चुनाव के नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सारण समाहरणालय के सामने थाना चौक से नगरपालिका चौक जाने वाली सड़क पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है। थाना चौक और नगरपालिका चौक के बीच नामांकन के दौरान आम लोगों के आवाजाही पर रोक रहेगी। भगवान बाज़ार से आने वाले टैम्पू को मजहरुलहक़ से महमूद चौक-पंकज सिनेमा रोड होते हुए साहेबगंज जाना होगा।नगरपालिका चौक से वाहन मौना चौक होते हुए गांधी चौक जायेंगे।

20150929102511

वहीं नामांकन करने आये प्रत्याशियों को अधिकतम तीन वाहन लेकर आने की अनुमति है, जिसे मुख़्य गेट के बैरिकेटिंग के पास ही रोक दिया जायेगा। नामांकन के दौरान सिर्फ प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही समाहरणालय परिसर में जाने की अनुमति होगी। सभी प्रकार के जुलुस और आचार संहिता के मामलों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।

विदित हो कि सारण जिले में विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए नामांकन की तिथि 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक निर्धारित की गयी है। स्क्रूटनी 9 अक्टूबर तथा नाम वापसी के लिए 12 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। मतदान 28 अक्तूबर को होगी।