छपरा: 14 वर्षों के संघर्ष और त्याग के बाद रावण का संहार कर राम ने जिस महान उदहारण को प्रस्तुत किया था। उसी को याद करते हुए हर साल रावण के पुतले को दहन करने की परम्परा है। गुरुवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में हजारों लोगों की उपस्थिति में रावण और मेघनाद के पुतले को दहन कर परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया गया।

http://

IMG_20151022_172041165_HDR

आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आयुक्त प्रभात शंकर, जिलाधिकारी दीपक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने किया। https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/906164476106044/

कार्यक्रम में दर्शकों का उत्त्साह चरम पर था। सबने रावण दहन तथा आतिशबाजी का भरपूर आनंद लिया। स्टेडियम में सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या थी जो सीता पर हुए अत्याचार का परिणाम भुगत रहे रावण का अंत देखने के लिए दूर-दूर से आयी थीं।IMG_20151022_171801930_HDR (1)IMG_20151022_174150130

विदित हो की सारण में 28 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग भी है जिसको ध्यान में रखकर प्रशासन ने स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे।

IMG_20151022_172303889_HDR (1)

 

कुल मिलकर इस बार भी रावण-दहन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रावण दहन कार्यक्रम समिति के लोगों समेत प्रशासन तथा स्काउट के वॉलेंटियर्स ने भी अहम भूमिका निभाई।

त्योहारों का मौसम चल रहा है ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कार कंपनियां तरह तरह के ऑफर्स और नए प्रोडक्ट लेकर आ रही हैं. इसी दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुज़ुकी ने अपनी मिड-साइज्ड सेडान कार Ciaz का नया वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किया है.

Ciaz के नए मॉडल को Ciaz RS नाम दिया गया है. इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.2 लाख रुपये रखी गई है. गाड़ी को स्पोर्टी लुक दिया गया है. गाड़ी में नया ब्लैक इंटीरियर और ग्रे क्रोम फिनिश इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया गया है. साथ ही फ्रंट अंडर स्पवॉयलर, ट्रंक-लिड स्पवॉयलर और रियर अंडर बॉडी स्पवॉयलर भी लगाया गया है.

मारुति सुजुकी Ciaz को अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया था. इस कार को लोग खासा पंसद करते हैं. Honda City के बाद Ciaz इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.

कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
– Zxi+ RS: 9.2 लाख रुपये
– Zdi+ SHVS RS: 10.28 लाख रुपये

नई दिल्ली: बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया. दशहरा को दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है. पूरे दस दिनों तक त्योहार की धूम के बाद इस दिन को विजयादशमी कहते हैं.

बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण का पुतला इस दिन समूचे देश में जलाया जाता है. इस दिन भगवान राम ने राक्षस रावण का वध कर माता सीता को उसकी कैद से छुड़ाया था. रावण को मारने से पूर्व राम ने दुर्गा की आराधना की थी. मां दुर्गा ने उनकी पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें विजय का वरदान दिया था.

रावण दहन आज भी बहुत धूमधाम से किया जाता है. इसके साथ ही आतिशबाजियां की जाती हैं.  दुर्गा की मूर्ति की स्थापना कर पूजा करने वाले भक्त मूर्ति-विसर्जन का कार्यक्रम भी गाजे-बाजे के साथ करते हैं.

विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  देशवासियों को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दीं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खाने के बड़े बेटे आर्यन खान अक्सर ही अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी सोशल नेटवर्किंग साइट आर्यन का एक नया लुक देखने को मिला है. इस तस्वीर में आर्यन एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिख रहे हैं.

 

इस तस्वीर में आर्यन का वो अंदाज देखने का मिला है जो आज से पहले कभी नहीं देखा. इस तस्वीर में आर्यन की आंखों में काजल लगा हुआ है. साथ में एक लड़की भी है लेकिन ये नहीं पता कि ये कौन है. पोज से ऐसा लग रहा है कि ये आर्यन की कोई खास दोस्त होगी.

 

आपको बता दें कि इससे पहले आर्यन ने बिग बी की नातिन नव्या नवेली और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान संग भी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. ये तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल भी हो गई थी.

क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज एक यात्री बस में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट रात में उस वक्त हुआ जब केन्द्रीय क्वेटा में काम करने वाले श्रमिक शहर के बाहरी हिस्से में स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस इलाके को इस्लामवादी और अलगाववादी विद्रोही लगातार निशाना बनाते रहे हैं.

छपरा: ‘रेलिया बैरन पिया को ले जाये है रेलिया बैरन, जौने टिकसवा से सईया मोर गइलें…घर में बैठे तू काहे अलसात है वोट करे काहे नही जात है… जैसे गीतों से सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका मालिनी अवस्थी ने छपरा वासियों से आगामी 28 अक्टूबर को मतदान करने की अपील की.

जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सारण जिले की ब्रांड एम्बेसडर  मालिनी अवस्थी ने अपने गीतों को गाकर झुमने पर मजबूर कर दिया. दर्शको से पूरी तरह भड़े स्टेडियम में मालिनी अवस्थी ने भोजपुरी के गीतों को गाकर भरपूर मनोरंजन करते हुए पहले मतदान और फिर जलपान करने की अपील की.

श्रीमति अवस्थी ने कहा कि सारण की यह धरती पुजनीये है यहाँ की माटी को प्रणाम नही बल्कि माथे पर सिंदूर की तरह लगाकर सृंगार किया जाता है. भोजपुरी को विश्व के मानचित्र पर उजागर करने वाले भिखारी ठाकुर, पूर्वी के गायक महेंद्र मिश्र, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की इस धरती को मै नमन करती हूँ. मालिनी अवस्थी ने कहा कि छपरा मतलब बिहार और बिहार मतलब छपरा. छपरा से कही हुयी बात पुरे प्रदेश और देश में पहुचती है और मुझे यह आशा है कि चुनाव आयोग ने मुझे जो जिम्मेवारी दी है वह छपरा के धरती आवश्य पूरी करेंगी.

मालिनी अवस्थी ने कहा कि बिहार के लोग जहा भी गये उन्होंने अपनी संस्कृति को संजोकर रखा है. सभी कठिनाईयो के बावजूद उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. यही कारन है कि वे प्रधानमंत्री के साथ साथ अन्य प्रतिष्ठित पदों को भी सुशोभित कर रहे है. बिहार को लोगो ने विदेशो में एक छोटा बिहार बनाया है जहाँ वे अपनी संस्कृति और अपनी धरोहर संजोकर रखते है. श्रीमती अवस्थी ने मारिसस, सूरीनाम की व्याख्या करते हुए कहा कि इन देशों में भोजपुरी सम्मेलन का आयोजन होता है जो हमारे लिए गर्व की बात है.

उन्होंने कहा कि बिहार के सम्मान के लिए मतदान करना आवश्यक है. बिहार और छपरा के गौरव के लिए रिकार्ड मतदान हो इसके लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद और उनकी पूरी टीम पिछले दो महीने से काम कर रही है. अपने गीतों को गाने के दौरान मालिनी अवस्थी ने दर्शको के बीच जाकर उनसे वोट करने की अपील की. उन्होंने महिलाओ से विशेष तौर पर कहा कि आज नवरात्र के नवमी तिथि है यह दिन महिलाओं के लिए है. शक्ति स्वरुपा होने के नाते वह प्रण ले कि किसी भी सूरत में मतदान करने अपने मतदान केंद्र पर आवश्य जायेंगी.

इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मालिनी अवस्थी ने गुब्बारा उड़ाकर तथा डी आई जी अजय कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर, जिलाधिकारी दीपक आनंद, आरक्षी अधीक्षक सत्यवीर सिंह, सहित विधान सभा चुनाव प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त की पत्नी, जिलाधिकारी की पत्नी डॉ शोभा, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर सिन्हा, डीपीआरओ बी के शुक्ला के आलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

छपरा (प्रभात किरण हिमांशु): कई युग बीत गए जब श्री राम ने रावण को उसी की लंका नगरी में परास्त कर उसके अहंकार रुपी दसों सिरों को को धड़ से अलग कर पुरे विश्व में बुराई पर अच्छाई के जीत का एक अविस्मरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया था। आज भी हम उस विजय गाथा को हर साल रावण-वध के रूप में मनाकर याद करते हैं। पर राम ने जिस उद्देश्य के लिए रावण का वध किया क्या आज हमारा समाज श्री राम के उन उद्देश्य और उससे मिलने वाली प्रेरणा पर प्रश्नचिन्ह नहीं खड़ा कर रहा है? जिस प्रकार हमारे समाज में हर वर्ष हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है उससे ये प्रतित होता है की आज रावण के पुतले को जलाने से ज्यादा हमें अपने अंदर बैठे रावण को जलाने की आवश्यकता है।

समाज में अशिक्षा,गरीबी,भुखमरी और सामाजिक भेदभाव को खत्म करना रावण दहन से कम नहीं होगा। जिस उत्साह के साथ हम रावण के पुतला दहन को देखने जाते है उसी उत्साह और जोश से हमें अपने अंदर पनप रहे रावण रूपी अहंकार और बुराई को समाप्त करना होगा। राम के प्रयासों की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम अपनी नाभी में पल रहे दुराचारी रावण को निकाल बाहर करेंगे। हमसब को मिलकर दुराचारी रावण का एकबार पुनः अंत करना होगा तभी जाकर रावण-दहन करने की परंपरा का सही असर देखने को मिलेगा।

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। प्रदेश के नक्सल प्रभावित 6 जिलों कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया के कुल 32 विधानसभा क्षेत्रों में 55 फीसदी मतदान हुआ जी 2010 के चुनाव की तुलना में 3 फीसदी अधिक है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

उन्होंने बताया कि अपराहन 4 तक कैमूर में 56.54 फीसदी, रोहतास में 49.43 फीसदी, अरवल में 53.21 फीसदी, जहानाबाद में 54.67 फीसदी, औरंगाबाद में 48.39 फीसदी और गया में 55.16 फीसदी मतदान हुआ।

छपरा: जिले के सिविल सोसाइटी के लोगों के साथ बैठक कर डीएम दीपक आनंद ने गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में सारण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत विधान सभा चुनाव 2010 में सारण जिले का वोट प्रतिशत 49 प्रतिशत था और लोक सभा चुनाव में वोट प्रतिशत 53 प्रतिशत था। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य इस चुनाव में वोट प्रतिशत कम से कम 70 प्रतिशत है और इसके लिए समाज के सभी वर्गो से अपील है कि वे 28 अक्टूबर को अपने घरों से बाहर निकले और अपना वोट जरूर दें।

डीएम ने कहा कि हमें इस चुनाव में यह लाभ मिलेगा क्योंकि सारण जिले में चुनाव दशहरा एवं मुहर्रम के तुरंत बाद है और इन पर्वो में बाहर रहने वाले लोग अपने घर आऐंगे। डीएम ने कहा कि ऐसे लोग जो पर्व त्योहार में अपने घर आ रहे है वे लोकतंत्र के महापर्व 28 अक्टूबर को मतदान के बाद ही फिर छुट्टी से वापस जाए।
डीएम ने समाज के सभी वर्गो के लोगो के साथ आयोजित इस बैठक में कहा कि जो लोग मतदान के दिन अपने घरों में छुट्टी का आनंद लेते है ऐसे लोगो को मतदान के दिन मतदान हेतु प्रेरित करना आवश्यक है। उन्होंने बैठक में आए युवा लोगों से अपील की कि वे सोसल मीडिया पर सक्रिय हो और अपने प्रतिष्ठानों पर मतदाता जागरूकता का प्रचार सामग्री प्रदर्शित करें एवं मतदान के दिन अपने प्रतिष्ठान के कर्मियों को मतदान करने हेतु अवकाश दें। बैठक में आए सभी वर्ग के लोगों ने डीएम के इस पहल की प्रशंसा की और संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे वरन अपने परिवार, सगे संबधियों एवं मित्रों को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर डीएम ने चलों वोट दें से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर डीपीआरओ बी के शुक्ला भी उपस्थित थे।

छपरा : जय प्रकाश विवि के पदाधिकारियों का इन दिनों बुरा दौड़ चल रहा है. गुरुवार को जहाँ कॉपी घोटाला मामले के चार्जसीटेड विवि के कुलपति पर मोबिल फेकने की घटना हुयी, वही शुक्रवार को विवि के वित्त पदाधिकारी के साथ कर्मियों ने गाली गलौज करते हुए घसीट कर कुलपति कक्ष तक ले जाया गया साथ ही वित्त पदाधिकारी को जल्द से जल्द वेतन भुगतान ना करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

घटना के बाद वित्त पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद सिन्हा ने पुलिस को आवेदन देकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी को दिए गये आवेदन में विवि के वित्त पदाधिकारी श्री सिन्हा ने कहा है कि शुक्रवार की संध्या 4 बजे जब वे अपने कार्यालय में वित्तीय परमर्शियो के साथ संचिकाओ पर चर्चा कर रहे थे इसी बीच अपने को राजेंद्र महाविद्यालय, जेपीएम कालेज और गंगा सिंह कालेज के समंजन कर्मी बताते हुए 15 -20 लोंग कमरे में प्रवेश कर गये और गाली गलौज करने लगे. कारण पूछने पर उनलोगों ने जबरन सीढियों से घसीटते हुए कुलपति के ऑफिस तक ले गये जहाँ कुलपति की उपस्थति में कुलसचिव ने बताया कि ये लोग समंजन कर्मी है वेतन नही मिलने के कारण ये लोग मारपीट पर आमदा है. कुछ लोग अवैध शस्त्रों से भी लैश थे जिन्होंने कुलपति के समक्ष भी जान से मारने की धमकी दी. श्री सिन्हा ने बताया कि कर्मियों के वेतन भुगतान का मुद्दा जाँच का विषय है लेकिन वे लोग गाली गलौज कर रहे है. श्री सिन्हा ने थाना प्रभारी से जल्द से जल्द करवाई करने का आग्रह किया है वर्ना पुनः घटना की पुनरावृति की आशंका व्यक्त की है. उग्र कर्मियों ने कुलपति और कुलसचिव के समक्ष ही शनिवार तक वेतन भुगतान करने की घोषणा की है अन्यथा जिन्दा नही रहने की धमकी दी है. श्री सिन्हा ने विवि की सुरक्षा व्यवस्था को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि इन सुरक्षा कर्मियों पर 5 लाख रूपये खर्च किये जा रहे है लेकिन यह कर्मी कुछ विशेष लोगों को ही सुरक्षा प्रदान कर रहे है.

उधर थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की जाँच चल रही है जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

नई दिल्‍ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित गोपनीय फाइलों को केंद्र सरकार अगले साल 23 जनवरी से सार्वजनिक करना शुरू करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात दशक पुरानी मांग को पूरा करते हुए बुधवार को घोषणा की. इसके साथ ही 18 अगस्त, 1945 को नेताजी के गायब होने जाने को लेकर बनी रहस्य की परतें खुल सकती हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी के परिजनों से मुलाकात के बाद यह घोषणाकी. उन्होंने कहा कि इतिहास को दबाने की जरूरत नहीं है। मोदी ने कहा कि वह विदेशी सरकारों से भी उनके पास उपलब्ध नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने के लिए उन्हें पत्र लिखेंगे और व्यक्तिगत रूप से विदेशी नेताओं के साथ इस विषय को उठाएंगे जिसकी शुरूआत दिसंबर में रूस के साथ होगी। सात दशकों से उलझे इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने आज उस समय यह घोषणा की, जब उन्होंने नेताजी के परिवार के 35 सदस्यों का यहां अपने सरकारी आवास पर स्वागत किया और उनसे एक घंटे तक बातचीत की।

बाद में मोदी ने ट्वीट किया.http://गौर हो कि नेताजी से संबंधित 64 फाइलों को पश्चिम बंगाल सरकार पहले ही सार्वजनिक कर चुकी है।

इंदौर: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 92 रन की पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में आज दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

धोनी ने फॉर्म में वापसी करते हुए आज नाबाद 92 रन बनाये जिसके दम पर भारत ने नौ विकेट पर 247 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 43.4 ओवर में 225 रन पर आउट हो गई। धोनी मैन ऑफ द मैच चुने गए।

होलकर स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 42 गेंद में 27 रन की जरूरत थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर इमरान ताहिर (9) और चौथी गेंद पर मोर्नी मोर्कल (4) को आउट करके भारत को जीत तक पहुंचाया। ताहिर ने धोनी को और मोर्कल ने रैना को कैच थमाया। भारत के लिये अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि हरभजन सिंह को दो विकेट मिले। शीषर्क्रम में अजिंक्य रहाणे ने 63 गेंद में 51 रन बनाये जो उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था। दक्षिण अफ्रीका के लिये डेल स्टेन ने 49 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोर्नी मोर्कल और इमरान ताहिर को दो-दो विकेट मिले। भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में करारा झटका लगा जिसे युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने दूसरे ही ओवर में आउट कर दिया। शिखर धवन (23) और रहाणे ने इसके बाद संभलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिये 56 रन जोड़े। रोहित के जल्दी आउट होने से दोनों के लिये खुलकर खेलना मुश्किल हो गया था। धवन ने चौथे ओवर में रबाडा को चौका लगाकर दबाव हटाया।

तीसरा वनडे राजकोट में 18 अक्टूबर को खेला जायेगा।