लहलादपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के बनपुरा गांव में ग्रामीणों ने सुबह के वक्त तत्परता दिखाते हुए पशु तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पशु तस्कर द्वारा पशु को बनपुरा होते हुए तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे. तभी ग्रामीणों की नजर इस गिरोह पर पड़ी फिर ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गए. उसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर सात पशु तस्कर सहित दस पशु को पकड़ लिया.

उसके बाद थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर मिथलेश कुमार और राम दुबे ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे तब ग्रामीणों ने पशु सहित पशु तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया. पशु में छः गाय, तीन बछड़ा और एक साढ़ था.

पशु तस्कर में एकमा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी मोख्तार नट एव फूल महमद नट, विशुनपुरा गांव के पप्पू नट एव अनिल नट, तथा सफरी गांव के जितेंदर नट, और जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर गाँव के गुड्डू नट तथा नवादा मठिया गांव के शम्भु नट बताये जाते है.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने असम चुनाव के पहले मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम घोषित कर दिया है. राज्य के चुनावों में किसी नेता का नाम घोषित नहीं करने की अपनी परंपरा को बुधवार को तोड़ते हुए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को अपना मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया.

फैसले की जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव जेपी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड ने घंटे भर चली बैठक में यह फैसला किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल थे. ‘असम की जनता सर्वानंद सोनोवाल को राष्ट्रीय नायक के तौर पर जानती है. संसदीय बोर्ड ने फैसला किया है कि पार्टी उनके नेतृत्व में असम चुनाव लड़ेगी. भाजपा असम में अपनी सरकार बनाने जा रही है.’

53 वर्षीय सोनोवाल फिलहाल खेल और युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. सोनोवाल 2011 में भाजपा में शामिल होने से पहले ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष थे और एजीपी के नेता थे. उन्हें नवंबर में असम भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया था.

दिल्ली ब्‍यूरो छपरा टुडे

छपरा: समाज में जाति प्रथा को समाप्त करने दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने तथा छुआछुत की भावना को समाप्त करने तथा अंतर्जातीय विवाह करने वाली महिला को प्रोत्साहन रूवरूप आर्थिक सहायता सरलता से प्रदान करने के उद्देश्य से अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन नियमावली 2014 राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि सरकार द्वारा अन्तर्जातीय विवाह करने वाली महिला को आर्थिक दृष्टि से सबल बनाने के लिए एक लाख रूपया का अनुदान दिया जाएगा. स्वीकृत अनुदान राशि विवाह संपन्न होने के बाद तीन महीने के भीतर संबंधित वधू को अधिकतम परिपक्वता राशि देने वाले राष्ट्रीयकृत बैंक में सावधि जमा प्रमाण पत्र के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. जिसकी अवरूद्धता अवधि न्यूनतम तीन वर्ष की होगी.

डीपीआरओ बिरेन्द्र कुमार शुक्ला ने इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अधीन पति या पत्नी के रहते पुनर्विवाह, विवाह विच्छेद के बाद पुनर्विवाह एक जाति के उप जातियों के बीच विवाह अन्तर्जातीय विवाह नहीं माना जाएगा. विवाहित दम्पति में से वर या कन्या किसी एक को भी बिहार के निवासी होने का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा.

जिला स्तर पर सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई इस योजना के लिए उत्तरदायी होंगे. जिलाधिकारी से स्वीकृत्यादेश प्राप्त होने के पश्चात, सहायक निदेशक बाल संरक्षण द्वारा स्वीकृत राशि का सावधि जमा प्रमाण पत्र वधु के नाम से निर्गत कराया जाएगा.

छपरा: राजेंद्र कॉलेज में आज National Assessment and Accreditation Council (NAAC) से मान्यता के लिए तीन सदस्यीय पीयर टीम ने जांच शुरू की. टीम तीन दिनों तक कॉलेज का मूल्यांकन करेगी. कॉलेज 

कॉलेज के प्राचार्य डा. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि नैक के टीम के आगमन के बाद उनका स्वागत किया गया. NCC के कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. जिसके बाद टीम ने कॉलेज के विभागों का निरीक्षण किया. 

प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय
प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय

उन्होंने बताया कि कॉलेज के विभिन्न विभागों को आधुनिक सुविधा से लैस कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीयर टीम के अध्यक्ष बंगलोर विश्वविद्यालय पूर्व कुलसचिव प्रो. आरएम रंगनाथ, सदस्यों में पूर्व प्रोफ़ेसर डॉ. यूए सुब्बा राव एवं आईबी पटेल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स गुजरात के प्राचार्य डॉ. वीएस वनार शामिल है. कॉलेज को बेहतर ग्रेड मिले इसके लिए सभी जरुरी कार्य पूरी कर ली गयी है.  

 

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार और निमरत कौर अभिनीत फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है. दर्शक इस फिल्म की प्रशंसा कर रहे है. क्रिटिक्स ने इस फिल्म बहुत ही अच्छी रेटिंग दी है और शानदार फिल्म बताया है. इस फिल्म ने अपने ओपेनिंग वीकेंड में कुल 72.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ ने पहले दिन शुक्रवार को 12.35 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 14.60 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 17.35 करोड़, चौथे दिन यानी सोमवार को 10.40 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 17.80 करोड़ की कमाई कर ली है. यानि पहले पांच दिनों में इस फिल्म ने 72.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. कमाई को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है.

बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे इस शानदार सफलता से अक्षय कुमार बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा है, ‘‘जितनी मैंने उम्मीद की थी, बॉक्स ऑफिस पर इसे उससे अधिक सफलता मिली.’’ इतना ही नहीं इस फिल्म व्यावसायिक सफलता ने उन्हें वास्तविक घटना पर और फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया है. अक्षय ने बताया, ‘‘परिणाम से ही फिल्म का पता लग जाता है. मैं लोगों की प्रतिक्रिया पर बहुत खुश हूं. इसने मुझे ऐसी फिल्में बनाने और उनमें काम करने के लिए प्रेरित किया है. इस तरह की फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर बहुत संभावनाएं नहीं होती थीं.’’

मेलबर्न: भारतीय मूल के तीन व्यक्तियों को भौतिक विज्ञान, इंजीनियरिंग और चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया.

कैनबरा स्थित ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (एएनयू) के प्रतिष्ठित प्रोफेसर चेन्नुपति जगदीश, न्यू साउथ वेल्स में नेत्र चिकित्सक जय चंद्रा और मेलबर्न के एक दंत चिकित्सक संजीव कोशी को वर्ष 2016 का आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया दिया गया, जिसकी घोषणा ऑस्ट्रेलिया दिवस के दिन हुई.

जगदीश को यह अवार्ड भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए दिया गया. उन्हें कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एसी) चुना गया.

नैनोटेक्नोलॉजी पर काम करने वाले जगदीश ने कहा ‘‘एएनयू में मेरे अनुसंधान समूह के साथ 25 साल से भी अधिक समय के कार्य के लिए यह अद्भुत सम्मान है.’’ वेस्टमेड अस्पताल में विटरियोरेटिनल सर्जरी के प्रमुख चंद्रा को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. वह आंख के डॉक्टर हैं.

उनके हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है ‘‘मैं बहुत अधिक प्रसन्नता दिखलाने वाला व्यक्ति नहीं हूं लेकिन सम्मान मिलने से मैं काफी प्रसन्न हूं.’’ उन्होंने कहा ‘‘जिस क्षेत्र में मैंने विशेषज्ञता हासिल की, आंख की सर्जरी के क्षेत्र में वह सबसे अधिक मुश्किल क्षेत्र में से एक है. ईश्वर ने मुझे यह कौशल दिया है और ऑस्ट्रेलिया में एक अच्छा जीवन दिया है.’’

मेलबर्न में रहने वाले कोशी को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इस साल के ऑस्ट्रेलिया दिवस सम्मान में 600 लोगों के नाम शामिल हैं. इसमें मानवीय मिशनों के लिए और जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है.

पलामू: झारखंड के पलामू में नक्सलियों के द्वारा किये गए बारूदी सुरंग ब्लास्ट में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया. हमले में छह अन्य जवान घायल हो गए हैं.

नक्सलियों ने कालापहाड़ी के पास बारूदी सुरंग से विस्फोट करके पुलिसकर्मियों की गाड़ी को उड़ा दिया. बताया जा रहा है कि इस इलाके में पहले से मुठभेड़ जारी थी और जिस गाड़ी को उड़ाया गया, वह मुठभेड़ में लगे जवानों की मदद के लिए आ रही थी. घायलों को डाल्टनगंज ले जाया गया, जहां से उन्हें रांची ले जाने की कोशिशें हो रही हैं.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार की खिंचाई की. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि उसे ताजा घटनाक्रम के बारे में अवगत क्यों नहीं कराया गया. साथ ही न्यायालय ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने संबंधी राज्यपाल की रिपोर्ट 15 मिनट के भीतर पेश करने का आदेश दिया.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले दो दिनों में गहन विचार-विमर्श के बाद मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की सिफारिश को मंजूरी प्रदान कर दी और इस आधार को स्वीकार कर लिया कि राज्य में संवैधानिक संकट है. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पैदा हुए संवैधानिक संकट पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने 24 जनवरी 2016 को अपनी बैठक में राष्ट्रपति से ऐसी उद्घोषणा जारी करने का अनुरोध किया था.

हालांकि बीजेपी ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इसे कई नजरिए से देखने की जरूरत है और यह संवैधानिक दायित्वों के अनुरूप है. इसके साथ ही पार्टी ने कांग्रेस पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा, ‘यह लोकतंत्र की हत्या है. मामला कोर्ट में है और सरकार ने जल्दबाजी में कार्रवाई की है. यह साफ तौर पर देश के सुप्रीम कोर्ट का अपमान है.

कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति से कैबिनेट के फैसले को मंजूरी नहीं देने का अनुरोध किया था. पार्टी ने कहा था कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया है.

अरुणाचल प्रदेश में पिछले साल 16 दिसंबर से राजनीतिक संकट है जब कांग्रेस के 21 विद्रोही विधायकों ने एक अस्थाई स्थल पर विधानसभा की बैठक में बीजेपी के 11 और दो निर्दलीय विधायकों के साथ मिल कर विधानसभाध्यक्ष नबाम रेबिया के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित कर दिया था.

मढ़ौरा: थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को मोटर साइकिल सवार युवकों द्वारा लिफ्ट देने के नाम पर सुनसान जगह ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. शोरगुल होने पर ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला का उसके पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिससे गुस्से में आकर महिला अपने मायके गड़खा थाना क्षेत्र जाने के लिए घर से निकल पड़ी. रास्ते से गुजर रहे दो युवकों ने उसे घर पहुँचाने का विश्वास दिला कर अपने मोटर साइकिल पर बैठा लिया. बीच रास्ते में ही भुआलपुर चंवर के पास सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए दोनों युवको ने बारी बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला द्वारा विरोध करने पर मारपीट भी की गयी.

महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे जिसके बाद एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया वही दूसरा भागने में सफल रहा. जिसे बाद में पुलिस ने उसके साथी के निशानदेही पर उसके घर से गिरफ्तार किया. उक्त दोनों आरोपी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी पंकज कुमार और संतोष कुमार बताये जाते है.

इस मामले में आरोपी दोनों युवकों ने अपने आपको निर्दोष बताया है. वहीँ मढ़ौरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय, छपरा के समक्ष प्रस्तुत किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया. जबकि पीड़ित महिला का छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मेडिकल जाँच किया.

छपरा: पुलिस लाइन में बुधवार से नव नियुक्त पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई. इस अवसर पर डीएसपी सत्यनारायण प्रसाद ने ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत की.

ट्रेनिंग कैम्प में मोतिहारी, बगहा से आये कुल 287 सिपाहियों की ट्रेनिंग एक साल में पूरी होगी. 3 प्रशिक्षक जमादार एवं 13 हवलदारों के द्वारा सभी नव नियुक्त पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

इस अवसर पर जीपी सार्जेंट राजेश सिंह, सब इंस्पेक्टर उदय कुमार आदि मौजूद थे.

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच डीएम एकादश बनाम SBI एकादश खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में डीएम एकादश ने SBI एकादश को 14 रनों से हरा कर जीत दर्ज की.

डीएम एकादश के कप्तान डीएम दीपक आनंद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. दूसरी ओर SBI एकादश के कप्तान क्षेत्रीय प्रबंधक ओ.पी. चौधरी थे. डीएम एकादश ने निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट पर 115 रन बनाए जबकि SBI एकादश निर्धारित 15 ओवरों में 101 रन ही बना सकी. इस प्रकार डीएम एकादश ने 14 रनों से जीत दर्ज कर ली. विजेता एवं उपविजेता टीमों को आयुक्त प्रभात शंकर ने कप एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन आयुक्त प्रभात शंकर, डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का दर्शकों ने लुत्फ उठाया.

कार्यक्रम में प्रस्तुत की गयी नृत्य एवं गान, एकांकी, झूमर, देशभक्ति पर आधारित गीतों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया था. जूनियर गु्रप, सीनियर गु्रप एवं विशेष आमंत्रित कलाकार.

पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद आयुक्त, डीएम एवं एसपी बच्चों के बीच पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए. जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर, द्वितीय पुरस्कार ब्रज किशोर किंडर गार्टेन तथा तृतीय पुरस्कार बी.डी. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्राप्त किया. वही सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार वि. सेमीनरी, द्वितीय पुरस्कार राजकीय कन्या उ. वि. तथा तृतीय पुरस्कार जिला स्कूल के बच्चों को प्राप्त हुआ.

परेड में शामिल सर्वश्रेष्ठ झांकियों को भी मिला पुरस्कार
26 जनवरी के मुख्य समारोह में चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ झांकियों के लिए भी पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की झांकी को तृतीय पुरस्कार सर्व शिक्षा की झांकी को दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग की झांकी का पुरस्कार डा. शिखा रानी एवं सिविल सर्जन ने, डीआरडीए की झांकी का पुरस्कार निदेशक डीआरडीए एवं मीरा शर्मा ने सर्व शिक्षा की झांकी का पुरस्कार कार्यक्रम पदाधिकारी धनन्जय पासवान ने प्राप्त किया.