हैदराबाद: हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. आज रोहित वेमुला का जन्मदिन है और इसके लिए परिसर के छात्रों ने 24 घंटे की भूख हड़ताल का आयोजन किया है.

भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए शुक्रवार देर रात विवि परिसर में पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कैंडल जलाकर रोहित को श्रद्धांजलि दी. राहुल आज शाम तक न्याय की मांग कर रहे छात्रों के साथ धरने पर बैठेंगे.

छपरा: शोध विद्यार्थी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक संयोजन धीरज सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमे संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए चर्चा की गयी. संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नव महाविद्यालयों में प्रभारी नियुक्त किये गए है.

महाविद्यालय———–प्रभारी———————-सह प्रभारी 

राजेन्द्र महाविद्यालय – राहुल तिवारी ——–अमित कुमार

जगदम  महाविद्यालय- विवेक कुमार—–हर्ष रंजन

JPM महाविद्यालय- विशाल कुमार——-त्रिभुवन (छोटू)

राम जयपाल महाविद्यालय- बबलू नट—-  अमित कुमार’

पृथ्वी चन्द्र महाविद्यालय-मनीष कुमार——-ब्रजेश कुमार

गंगा सिंह महाविद्यालय-प्रवीन कुमार——-हेम नंदन कुमार

पीएन सिंह कॉलेज, परसा-रितेश कुमार——अर्पित राज

एच आर कॉलेज, अमनौर-दीपक सिंह राठौर—–विशाल सिंह

वाई एन कॉलेज, दिघवारा-धीरज सिंह

इस आशय की जानकारी RSA के प्रवक्ता विवेक कुमार विजय ने दी.

 

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 27 रन से जीत लिया. 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 185 रन का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे. कोहली 33 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा.

अंतिम पांच ओवरों का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका लग गया, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली रनिंग में गलती कर बैठे और रोहित आउट हो गए. रोहित ने 47 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो छक्के उड़ाए. इसके बाद कप्तान धोनी और विराट ने पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि इस बीच रनरेट फिर से कम हो गया और रन उतनी तेजी से नहीं बने, जितने बनने चाहिए थे. आखिरी के पांच ओवरों में टीम इंडिया ने 50 रन जोड़े. कप्तान धोनी ने नौ गेंदों पर 14 रन बनाए और बड़ा शॉट लगाने के फेर में आउट हो गए. उन्हें एंड्रयू टाइ की गेंद पर शेन वॉटसन ने लपका. कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे. स्कोर- 20 ओवर, 184/3

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बनी है. सानिया और हिंगिस की वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी ने चेक गणराज्य की एंद्रिया लावाच्कोवा और लूसी राडेका की जोड़ी को 7-5, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया.


सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने एक साथ तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया है, जिससे उनकी हैट्रिक हो गई है.

सानिया के ग्रैंड स्लैम खिताब
2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2015 विम्बलडन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2015 यूएस ओपन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन – सानिया मिर्जा-महेश भूपति
2012 फ्रेंच ओपन – सानिया मिर्ज़ा-महेश भूपति
2014 यूएस ओपन – सानिया मिर्जा-ब्रूनो सोआरेस

पानापुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड भाकपा ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया. जिसमे हजारों की संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए माले नेता सभापति राय ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के साथ मजाक कर रही है.  सभा के कार्यकर्ताओ ने बीडीओ को अपनी नव सूत्री मांगो के समर्थन मे ज्ञापन सौपा.

इस मौके पर विजय प्रताप सिंह, अनील महतो, चंदेश्वर सहनी, रजनी कांत रमण, सुशील पाण्डेय, रविन्द्र मांझी सहित हजारों लोग मौजूद थे.

नयी दिल्ली: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस इंटरनेशनल ऑटो एक्स्पो का आयोजन 3 फरवरी से 9 फरवरी तक किया जाएगा। 3 फरवरी और 4 फरवरी को मीडिया के लिए सुरक्षित रखा गया है वहीं 5 फरवरी से इस मोटर शो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो सेंटर में किया जाएगा। ऑटो एक्स्पो में देश विदेश की 58 कंपनियां हिस्सा लेंगी और करीब 80 नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा। इनमें कार और बाइक सहित कई कॉन्सेप्ट कारें भी शामिल हैं।

इसी दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटोमोबिल कॉम्पोनेंट एक्स्पो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑटोमोबिल पार्ट्स और उससे जुड़ी कई नई तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में भी कई विदेशी कंपनियां हिस्से लेंगी।

IMG-20160119-WA0006

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Renault Kwid 1-लीटर और AMT वेरिएंट, Maruti Suzuki Baleno BoosterJet, Maruti Suzuki Vitara Brezza के अलावा कई इलेक्ट्रिक कारों को भी शोकेस किया जाएगा।

दिल्ली ऑटो एक्स्पो के लिए www.bookmyshow.com के ज़रिए टिकट खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन पर भी इस टिकट को खरीदा जा सकता है। दर्शकों के लिए आयोजकों ने वेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी इंतज़ाम किया है। नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और वेन्यू के बीच शटर सर्विस चलाई जाएगी जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आगाह किया कि जिका विषाणु ‘भयानक तरीके से’ अमेरिकी देशों में फैल रहा है और 40 लाख तक लोगों को संक्रमित कर सकता है. संगठन ने साथ ही भारत सहित उन सभी देशों को एक चेतावनी जारी की जहां ऐडीज मच्छरों के वाहक पाए जाते हैं जो डेंगू और चिकुनगुनिया को भी जन्म देते हैं. ऐडीज ऐगिपटाए मच्छर जिका विषाणु को जन्म देते हैं जो डेंगू और चिकुनगुनिया भी फैलाता है. दोनों ही बीमारियां भारत जैसे उष्णकटिबंधीय देशों के लिए बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याएं हैं.

जिका का प्रकोप पिछले साल ब्राजील से शुरू हुआ और 24 अमेरिकी देशों में फैल चुका है. जिका जन्म दोष और माइक्रोसेफली जैसी मस्तिष्क संबंधी विकारों के लिए जिम्मेदार है. माइक्रोसेफली के कारण बच्चे असामान्य रूप से छोटे सिर के साथ पैदा होते हैं. इसी बीच डब्ल्यूएचओ प्रमुख मार्गरेट चान ने कहा है कि जन्म दोष में तेजी से बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार कहा जा रहा ‘जिका’ वायरस भयावह ढंग से फैल रहा है.

दिल्ली: स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित किए जाने वाले पहले 20 शहरों का गुरुवार को ऐलान कर दिया गया. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इन शहरों का नाम किया एलान- भुवनेश्वर, पुणे, जयपुर, सूरत, कोच्चि, अहमदाबाद, दावणगिरी, इंदौर, जबलपुर, विशाखापट्टनम, उदयपुर, गुवाहाटी, बेलगावी, सोलापुर, नई दिल्ली, कोयंबटूर, काकीनाड़ा, भोपाल, चेन्नई और लुधियाना.

इसमें यूपी और बिहार का कोई शहर नहीं है. इन शहरों में पानी और बिजली आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, मुकम्मल शहरी आवागमन और सार्वजनिक परिवहन, आईटी संपर्क, ई-गवर्नेंस के जरिए बुनियादी सुविधाएं और नागरिकी भागीदारी विकसित की जाएगी.

नायडू यहां नेशनल डिफेंस कॉलेज में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक अध्ययन’ पर एक पाठ्यक्रम में भाग ले रहे 25 विदेशी अधिकारियों सहित सेना, नौसेना, वायुसेना, सिविल सर्विस के करीब 100 वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.

बाद के वर्षों में सरकार 40 शहरों की घोषणा करेगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में 100 स्मार्ट शहर विकसित करने की योजना के तहत स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा.

मेलबॉर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज मेलबॉर्न में खेला जायेगा. भारत पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत जहां मैच जीतकर सीरीज भी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी तो वही ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले मैच के हार का बदला लेने और जीतकर सीरीज में बराबरी के इरादे से मैदान में उतरेगी.

मीरपुर: भारत ने अपने अंडर 19 विश्व कप के पहले मैच में आयरलैंड को 79 रन हराकर जीत के साथ विश्व कप में किया आगाज़. सरफराज खान (74) और वाशिंगटन सुंदर (62) ने शानदार अर्धशतक जमाया. उनके बीच पांचवे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 268 रन का मजबूत स्कोर बनाया और आयरलैंड की टीम को 49.1 ओवर में 189 रन पर सिमट गयी.

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत निराशाजनक रही और उसने 55 रन तक जाते-जाते अपने चार विकेट गंवा दिए थे. कप्तान ईशान किशन खाता खोले बिना तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए. विकेटकीपर ऋषभ पंत छह रन बनाकर टीम के 46 के स्कोर पर आउट हुए. अरमान जाफर चार रन बनाकर आउट हुए और भारत का स्कोर 17वें ओवर में चार विकेट पर 55 रन हो गया.

एक समय ऐसा लग रहा था कि आइरिश टीम बड़ा उलटफेर करने की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन सरफराज और सुंदर ने जबर्दस्त शतकीय साझेदारी कर भारत को मुकाबले में वापिस ला दिया और भारत जीत गया.

छपरा: साप्ताहिक जनता दरबार में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दर्जनों जनशिकायतों का निष्पादन किया तथा कई मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश भी दिया.

जनता दरबार में रामेश्वर पाण्डेय, वेदुपुर, एकमा ने एक आवेदन देकर गुहार लगाया कि डीलर धर्मनाथ प्रसाद राय द्वारा राशन कार्ड रख लेने तथा राशन, किरासन बंद करने के बाद कार्ड मांगने पर मारपीट, गाली-गलौज पर उतारू हो जाने का आरोप लगाया जिसपर डीएम श्री आनंद ने एसडीओ को निर्देश दिया कि मामलें की जांचकर अग्रेतर कार्रवाई करें. सकीला बेगम, मालूपुर, छपरा ने जनता दरबार में सेवा निवृत पति मो0 मुस्लिम अंसारी, अमनौर प्रखंड के सेवांत लाभ का भुगतान का आवेदन दिया उन्होने बताया कि मो0 अंसारी अब बिमारी के कारण बोल नही सकते है जिसपर डीएम ने डीडीसी, सारण को निदेश दिया कि मामलें की अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अविलम्ब निष्पादित करे.

भागवत राम, योगिया एकमा ने जनता दरबार में इंदिरा आवास सहायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंदिरा आवास योजना की प्रथम किस्म की राशि के रूप में 20,000 रूपया मिलने के बाद 5,000 रूपया अवैध राशि मांगा जा रहा है. डीएम ने डीडीसी को जांच पर कानूनी कार्रवाई करने का निदेश दिया. मो0 अशरफ अली, करीमचक छपरा ने जनता दरबार में गुहार लगाया कि कृषि उत्पाद बाजार समिति में आवंटित दुकान सं0 ए12 में कारोबार करने से ए11 के मालिक द्वारा बाधा पहुँचाया जा रहा है. जिसपर निष्पादन के लिए एसडीपीओ, सदर को निदेशित किया गया एवं अविलम्ब कार्रवाई करने को आदेश डीएम द्वारा दिया गया.
जनता दरबार में अधिकतर मामले भूमि विवाद एवं जनवितरण प्रणाली से संबंधित थे. इस पर डीएम दीपक आनंद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनशिकायतों के निष्पादन के मामले को अधिकारी हल्के में न लें. उन्होने एक माह से अधिक सभी लंबित जन शिकायतों के निष्पादन के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित करते हुए कहा कि यदि 31 जनवरी तक मामले का निष्पादन नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी और समाहरणालय में कैंप लगाकर मामले का निष्पादन सुनिश्चित कराया जाएगा.

डीएम ने जनता दरबार के पश्चात् सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वित्तीय वर्ष अब समाप्ति ओर है. उन्होने कहा कि सभी कार्यालय प्रधान प्राप्त आवंटन एवं व्यय का प्रतिवेदन अविलंब समर्पित करें ताकि स्थिति की समीक्षा की जा सके.

उन्होने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी स्वयं भी समय पर कार्यालय पहुंचे और यह सुनिश्चित करें की अधीनस्थ कर्मी भी समय पर पहुंचे और कार्यालय अवधि में उपस्थित रहे. उन्होने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि वे सभी मुख्य कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जिसका मोनिटर डीएम के कार्यालय कक्ष में होगा ताकि अन्य कार्यालयों की गतिविधयों पर नजर रखी जा सके.

डीएम के जनता दरबार में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

नई दिल्ली: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बुधवार को एक युवक ने जूता फेंक दिया. युवक ने मुख्यमंत्री पर पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका. जूता फेकने वाले आरोपी युवक प्रवेश कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक समस्तीपुर जिले का निवासी है. वह अपनी पूर्व की एक शिकायत का निष्पादन नहीं हो पाने से नाराज था. 

घटना तब हुए जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर में पंडित शीलभद्र याजी की पूण्यतिथि पर आयोजित एक समारोह में भाग ले रहे थे. तभी उक्त युवक ने जूता फेंका जो कि मंच के नजदीक जमीन पर जा गिरा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का पैतृक गांव कल्याण बिगहा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में ही पड़ता है.