मांझी: ताजपुर मुख्य मार्ग पर इलाहाबाद बैंक के सामने सड़क पर पानी जमा हो जाने से बैंक आने-जाने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है.

बैंक के सामने की सड़क पर पानी जमा हो जाने से प्रायः बाइक सवार, साईकिल चालक अपना नियंत्रण खोने से गिर कर धायल हो जाते है.

मुख्य मार्ग पर इस जलजमाव से बैंक में आने वाले ग्राहकों और रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

जलजमाव की इस समस्या पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं देने के कारण आमजन में रोष व्याप्त है. लोगों ने सड़क को जल्द मरम्मत कर जलजमाव की समस्या को दूर करने की मांग की है.

नई दिल्ली: 9 फरवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज में भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन टी 20 मैच खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के नायक रहे विराट कोहली को आगामी टी 20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में कोहली को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी बने हुए है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में जीत के सूत्रधार रहे सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते है. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे भी एक अच्छा विकल्प हो सकते है.

भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान घायल हो गए थे. इसके अलावा मनीष पांडे की भी टीम में वापसी हुई है. लेकिन सबसे हैरान करने वाले फैसला है कि इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने पवन नेगी को भी मौका दिया गया है. 9, 12 और 14 फरवरी को होने वाले इन मैचों में टीम इस प्रकार है:-

एम एस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा

पानापुर: सोमवार को महम्मदपुर मध्य विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर पूर्व प्रधानाध्यापक रंगीला मांझी को विदाई दी गई. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक, स्कूल के शिक्षकगण, अभिभावक, बच्चों ने उन्हें उपहार भेंट किया. विदाई समारोह में एक तरफ पूर्व प्रधानाध्यापक रंगीला मांझी अपने आंसू पोंछ रहे थे तो दूसरी तरफ पूरा जनसमूह सिसक-सिसक कर रो रहा था. सबने रंगीला मांझी के ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता, व्यवहारिकता की प्रशंसा की. विदाई समारोह में बीडीओ शशिभूषण साहू, पूर्व बीईओ विष्णुदेव ठाकुर, पूर्व समन्वयक जाहिद हुसैन, शिक्षक नेता नवलकिशोर राय, जीतेन्द्र सिंह, अरुण तिवारी सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया. उधर बेलौर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पूर्व प्रधानाध्यापक रामाधार सिंह को भी विदाई दी गई. इस मौके पर रामपुकार मांझी, मनोज सिंह, परमा बैठा, विजय कश्यप, संतोष वर्मा आदि ने हिस्सा लिया.

मढ़ौरा: कंप्यूटर क्लास जाने के दौरान एक किशोरी को युवक के छेड़ने से परेशान माँ बाप थाना में पहुचे. जहाँ उन्होंने थाना अध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा कि छेड़खानी से परेशान मेरी पुत्री ने डर से क्लास जाना छोड़ दिया है. इससे पुत्री की शिक्षा बाधित हो रही है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी पुत्री 11वी कक्षा में है और एच एस मढ़ौरा के पास कंप्यूटर क्लास करने जाती है. इधर कुछ दिनों से मढ़ौरा के एक युवक द्वारा उनकी पुत्री को लगातार परेशान कियाजा रहा है. युवक के छेड़खानी के कारण उनकी पुत्री ने डर से क्लास जाना छोड़ दिया है. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राम सिधेश्वर आजाद ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम को भेज दिया है. मामले की जाँच के बाद युवक पर उचित क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी

छपरा: शहर के मासूमगंज मुहल्ले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन छपरा के सिविल सर्जन डॉक्टर निर्मल कुमार ने किया. नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और शाम चार बजे से

लेकर 8 बजे तक कार्य होंगे. इस स्वास्थ्य केंद्र पर दो डॉक्टर दो एएनएम एवं एक कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श जैसे कार्य होंगे. मासूमगंज मुहल्ले के

वार्ड न०-6 में निर्मित स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन में आरडीडी, सिविल सर्जन, डीपीएम, आरपीएम, डीपीएस समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

छपरा: सारण जिला जदयू के अध्यक्ष के रूप में तपेश्वर सिंह को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है. जदयू के जिला इकाई द्वारा छपरा के आई बी परिसर में आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष का चयन किया गया.

तपेश्वर सिंह विगत कई वर्षों से पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, साथ ही पूर्व में परसा विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनके कुशल नेतृत्व क्षमता को देखते हुए जदयू चुनाव समिति ने उनका नाम प्रस्तावित किया जिसे एक स्वर से सबका समर्थन प्राप्त हो गया. इनके पूर्व दिनेश सिंह सारण में पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे.

अपने चयन के बाद तपेश्वर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह पार्टी के कार्यों को विस्तार देने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे और पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने के किये हर संभव कोशिश करेंगे.

 

जदयू के सारण जिला के कार्यकर्ताओं में उनके अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष व्याप्त है.

छपरा: साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम दीपक आनंद ने सभी विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा के क्रम में डीपीओ, ICDS को निर्देश दिया कि ऐसी बहुत शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि सूदूर क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुलते है और यदि खुलते हैं तो वहां बच्चे नहीं आते है. डीएम ने ऐसे सभी केन्द्रों को चिन्ह्ति कर प्रभावकारी कार्रवाई अविलम्ब करने का निदेश डीपीओ को दिया.

डीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सबकुछ ठीक-ठाक है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों का और न ही महिला पर्यवेक्षिकाओं का प्रतिवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों के विरूद्ध प्राप्त होता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा रूटीन निरीक्षण किया जाता है. इससे काम नहीं चलेगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि उनकी ओर से निरीक्षण में अनियमितता मिली तो सिर्फ सेविका, सहायिका पर कार्रवाई नहीं होगी बल्कि संबंधित महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ और डीपीओ पर भी कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य, मध्याह्न भोजन योजना, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा छात्रवृति वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं और शिकायतें वर्दाश्त नही की जाएगी,

डीएम ने कन्या सुरक्षा योजना के तहत फरवरी माह में कैम्प लगाकर 1500 वाॅण्ड बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया. साथ ही हर महीने 1000 बांड बांटने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि इससे बेहतर योजना और क्या हो सकती है कि लड़की की उम्र 18 वर्ष होने पर उसे 10,000 रू की राशि प्राप्त होगी.

डीएम ने “जनता के दरबार में मुख्यमंत्री“ कार्यक्रम के लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में पाया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास 74, अग्रणी बैंक प्रबंधक के समक्ष 22, कार्यपालक विद्युत अभियंता पूर्वी के यहां 24, ग्रामीण कार्य प्रमंडल- 2 के समक्ष 28, डीपीओ, आईसीडीएस के समक्ष 48, जिला कृषि पदा0 के समक्ष 20 मामले लंबित है. उन्होंने इसके निष्पादन की अंतिम तारीख 7 फरवरी निर्धारित करते हुए कहा कि यदि 7 फरवरी तक. Action taken Report प्राप्त नहीं हुआ तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी.

उत्पाद अधीक्षक को उन्होंने नयी उत्पाद नीति के आलोक में सभी ऐहतियाती तैयारियां अभी से पूर्ण करने तथा छापेमारी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. एस.एफ.सी. के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि वे सहायक गोदाम प्रबंधकों की उपस्थिति मुख्यालय में सुनिश्चित कराएं तथा वाहनों के जीपीएस ट्रैकिंग की रिर्पोट उपलब्ध कराएं.

डीएम ने सभी विभागीय प्रधानों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यालय का निरीक्षण करें और आवंटन एवं व्यय की समीक्षा कर प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध कराएं. बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को डीएम दीपक आनंद ने बैठक की. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2016 को अहर्ता तिथी आधार पर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

डीएम ने बताया कि निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 02 फ़रवरी को होगा. दावे एवं आपतियां दाखिल करने की अवधि 02 फ़रवरी से 22 फ़रवरी तक होगी. फोटो निर्वाचक सूची का ग्राम सभा में वाचन 07 फ़रवरी को होगा. विशेष अभियान दिवस 14 फ़रवरी एवं 21 फ़रवरी तक निर्धारित है. दावों एवं आपतियों का निष्पादन हेतु 04 मार्च को तिथी निर्धारित है एवं निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 11 मार्च को होगा. 02 फ़रवरी को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों पर, सभी प्रखंड कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालयों एवं जिला मुख्यालय में किया जाएगा. प्रारूप मतदाता सूची के मुद्रण का कार्य चल रहा है. 02 फ़रवरी को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की साॅफ्ट और हार्ड काॅपी प्राप्त करा दी जाएगी.

डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण हेतु उपयोग में लाये जाने वाले प्रपत्र- 6 नाम जोड़ने हेतु, प्रपत्र- 7 नाम हटाने हेतु, प्रपत्र- 8 संशोधन हेतु एवं प्रपत्र 8क मतदान केन्द्र परिवर्तन हेतु मुद्रित कराकर सभी बीएलओ को पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलो से प्रत्येक बैठक में अनुरोध किया जा रहा है कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बीएलए की नियुक्ति कर अविलम्ब संसूचित करें. किन्तु अबतक भारतीय जनता पार्टी द्वारा मात्र 236 एवं जदयू द्वारा 445 बीएलए की नियुक्ति की सूचना प्राप्त है. जिले के सभी 2467 मतदान केन्द्रों के लिए सभी दलों द्वारा बीएलए की नियुक्ति अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला, विधान सभा. मतदान केन्द्र स्तर पर सघन स्वीप अभियान कराकर आमजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जाना है. इसमे मीडिया कर्मियों, राजनैतिक दलों के युवा शाखाओं का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है.

डीएम ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बूथ अवार्नेन्स गु्रप (बी.ए.जी.) का गठन बीएलओ के नेतृत्व में किया गया है जिसमें उस मतदान क्षेत्र में कार्यरत पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका, आशाकर्ता, प्रधानाध्यापक, एनसीसी, एन.एस.एस. स्वयंसेवक, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलो द्वारा नियुक्त बीएलए सदस्य के रूप में नामित किए गए है.

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के.के. पाठक तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे.

पटना: दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखने को लेकर CBSE ने आज से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की है. विद्यार्थी परीक्षा के दौरान तनावग्रस्त रहते है. परीक्षा की तैयारी, कॅरियर, पसंदीदा विषय चयन और पाठ्य सामग्री को लेकर उनकी परेशानियां बढ़ी रहती है. ऐसे में विद्यार्थियों को सलाह, परामर्श देने के लिए CBSE आज से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की है.

विद्यार्थी टॉल फ्री नंबर 1800118004 पर सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कॉल कर सलाह ले सकते है. इसके अलावे छात्र-छात्राएं counselling.cecbse@gmail.com, sugandh.cbse@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते है. विद्यार्थी इस सुविधा का 22 अप्रैल तक लाभ उठा सकेंगे.

मुंबई: सोनम कपूर की बहन से अभिनेता अनुपम खेर के बेटे सिकंदर ने सगाई की है. अभिनेता सिकंदर खेर ने अपनी महिला मित्र प्रिया सिंह से एक निजी समारोह में यहां सगाई कर ली. प्रिया अभिनेत्री सोनम कपूर की मौसेरी बहन हैं.

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर अपने बेटे की सगाई की जानकारी दी.

इस समारोह में सिंकदर के माता-पिता किरण खेर और अनुपम खेर, अभिनेता अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन शरीक हुए. इसके अलावा जया बच्चन और पामेला चोपड़ा ने भी समारोह में हिस्सा लिया. सिकंदर और प्रिया ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाया. प्रिया इंटीरियर डिजायनर कविता सिंह और उद्योगपति जसजीत सिंह की पुत्री हैं.

हैदराबाद: कापू समुदाय के सदस्यों द्वारा पिछड़े वर्ग की श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन रविवार को हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पूर्वी गोदावरी जिले के तुनी रेलवे स्टेशन पर रत्नांचल एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगा दी जिससे विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम प्रखंड में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई. विजयवाड़ा स्टेशन के प्रबंधक एन सुरेश बाबू ने कहा कि हालांकि रेलवे अधिकारियों के समय पर हस्तक्षेप से घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी.

उन्होंने कहा कि अपने नेता और पूर्व मंत्री मुद्रागडा पदमनाभ द्वारा संबोधित किये जाने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए तुनी में एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर पथराव किया और कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की.

छपरा: छात्र लोक समता प्रमंडलीय स्तर पर कार्यकर्त्ता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए राहुल कुमार सिंह ने कहा कि बिहार मे शैक्षणिक स्तर पर काफी अराजकता का माहौल है. जिससे विद्यार्थियों में निराशा एवं अविश्वास का महौल व्याप्त है. जो कि उनके भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रहा है.
बैठक में तय किया गया कि राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण, कपूरी ठाकुर के सपने को बिहार के प्रचार प्रसार को जन पटल पर ले जाना है. सभी स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविधालय स्तर पे सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता संदीप सिंह, युवा प्रदेश सचिव रंजीत मिश्रा, सुधांशु कुमार, जिला सचिव अमित कुमार, रजनीश मिश्रा, अशोक बैठा, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.