नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गिरफ्तार भूषण यादव का भारत सरकार से किसी तरह का कोई संबंध होने से इंकार किया है. हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से इस बाबत जारी बयान में सरकार ने यह माना है कि वह भारतीय नौसेना का अधिकारी है लेकिन वह समय से पहले ही सेवानिवृत्त हो चुका था. भारत ने गिरफ्तार व्यक्ति के लिए कांसुलर एक्सिस की मांग भी पाकिस्तान से की है.

एक दिन पहले पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कथित अधिकारी को गिरफ्तार करने का दावा किया था. पाकिस्तान ने रॉ के एक कथित अधिकारी की गतिविधियों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को तलब किया.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अपने बयान में कहा, ‘विदेश सचिव ने आज भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और रॉ के एक अधिकारी द्वारा पाकिस्तान में अवैध तरीके से प्रवेश करने तथा बलूचिस्तान तथा कराची में विध्वंसक गतिविधियों में अधिकारी की संलिप्तता के मामले में डिमार्श के माध्यम से अपना विरोध और गहन चिंता व्यक्त की.’

नयी दिल्ली: क्रिकेटर एस. श्रीसंत भाजपा में शामिल हो गए हैं. आगामी केरल विधानसभा चुनावों में वे भाजपा की टिकट पर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी ने केरल विधानसभा चुनावों के लिए 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुक्रवार को की, जिसमें श्रीसंत को तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है.

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव में मानसिक बिमारी से पीड़ित एक युवक ने फांसी लगा कर हत्या कर ली परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है.

गुवाहाटी: असम में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह विजन डॉक्यूमेंट असम के विकास का रोडमैप है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के पास कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का ऐतिहासिक मौका है.
अरुण जेटली ने कहा कि हम न सिर्फ यह चुनाव जीतेंगे, बल्कि‍ बीजेपी नीत हमारा गठबंधन इस चुनाव में अप्रत्याशि‍त सफलता हासिल करेगा.

गौरतलब है कि भाजपा ने राज्य में सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया है.

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं को होली के मौके पर हैरान कर दिया. जब पीएम मोदी ने होली के मौके पर कई और राजनीतिक विरोधियों को Twitter  पर Follow किया. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, आप नेता मनीष सिसोदिया, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हैं. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के बीच चल रही खटास Tweet के जरिये कम होती दिखी. 

गुरुवार को पहले केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री ने Twitter के माध्यम से प्रधानमंत्री को होली की शुभकामनाएं दी थीं. जिसके बाद मोदी ने केजरीवाल को फॉलो करना शुरू कर दिया. पीएम मोदी के फॉलो करने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनका शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि केंद्र और उनकी सरकार के बीच बेहतर सहयोग स्थापित हो सकेगा. इस पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मुझे फॉलो करने के लिए नरेंद्र मोदी जी आपका धन्यवाद. होली की शुभकामनाएं. आज गिले शिकवे भूलने का दिन है. उम्मीद करता हूं कि केंद्र और दिल्ली के बीच भविष्य में बेहतर समन्वय होगा.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी फॉलो करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए गृह मंत्रालय में अटके बिल पास करने की भी अपील की.

प्रभु यीशु का निर्वाण दिवस ‘गुड फ्राइडे’ के रूप में मनाया जाता है. ईसाई धर्म ग्रंथों के अनुसार यीशु मसीह का जन्म इजराइल के एक गांव बेतलेहम में हुआ था. बालक यीशु को बेतलेहम के राजा हेरोदेस ने मरवाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. जब यीशु बड़े हुए तो जगह-जगह जाकर लोगों को मानवता और शांति का संदेश देने लगे.

यीशु को कई तरह की यातनाएं दी गयीं. यीशु के सिर पर कांटों का ताज रखा गया. इसके बाद यीशु क्रूस (सलीब) को अपने कंधे पर उठाकर गोल गोथा नामक जगह ले गए. जहां उन्हें सलीब पर चढ़ा दिया गया. जिस दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया, वह शुक्रवार का दिन था.

मानवता के लिए बलिदान का वो दिन गुड फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है. ईसाई धर्म के अनुयायी यीशु को उनके त्याग के लिए याद करते हैं.

छपरा: रंगों से रंगीन होली का त्योहार आज पूरे हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी पर होली का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. सभी एक दूसरे को रंग लगाने में व्यस्त है.  होली का त्योहार आपसी मेल-जोल, सभी द्वेष को मिटा कर परस्पर प्रेम का त्योहार है.    

घरों में बन रहे पकवान की फैली खुशबू

होली के अवसर पर पकवान बनाये जाते है. इस अवसर पर विशेष पकवान ‘पुआ’ बनाया जाता है. साथ दी दही बड़ा और अन्य पकवान भी बनाये जाते है. 

 

सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका देवी को सुनिए, वीडियो देखिये

होली के रंग सुप्रसिद्ध गायिका देवी के संग#happyholi

Posted by Chhapra Today on Wednesday, March 23, 2016

नयी दिल्ली: सर्च इंजिन Google ने होली के अवसर पर देशवासियों को अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी है. होली की शुभकामना देने के लिए Google ने डूडल बनाया है. इस डूडल में रंगों की बारिश Google के लोगो पर हो रही है.

गूगल द्वारा अक्सर किसी खास हस्ती के जन्मदिन, खास दिन आदि पर डूडल बना कर शुभकामनाएं दी जाती है. पिछले दिनों गूगल ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए T-20 मुकाबले के लिए भी डूडल बनाया था.    

     https://g.co/doodle/gntsrc

नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ नारे पर विवाद व्यर्थ है. आडवाणी गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम से इतर कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. यह एक व्यर्थ विवाद है.

गांधीनगर से लोकसभा सदस्य आडवाणी ने सांसद निधि कोष के उपयोग के बारे में आज स्थानीय पार्षदों और विधायकों के साथ एक समीक्षा बैठक की. आडवाणी ने कहा कि मैंने गांधीनगर स्थानीय निकाय के निर्वाचित सदस्यों ओर इलाके के विधायकों के साथ एक बैठक की ताकि सांसद निधि के उपयोग का जायजा लिया जा सके जो सांसदों को अपने इलाकों में विकास कार्य करने के लिए दिया जाता है.

छपरा: होली हो या अन्य कोई त्यौहार सभी अपने-अपने तरीके से खुशियाँ मनाते है. छपरा में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो अपनी खुशियाँ गरीब और जरूरतमंदों के साथ बाँट कर समाज में एक उत्तम उद्धाहरण प्रस्तुत कर रहे है.

शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर दंपति और समाजसेवी डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉ विजया रानी ने होली और अपने पौत्र आहान के प्रथम जन्मदिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम के पीछे स्थित गरीब बस्ती के बच्चों के साथ खुशियाँ बाँट कर इस दिन को यादगार बना दिया. doctor 2

डॉ दंपति तथा उनके पुत्र तथा पुत्र वधु ने गरीब बस्ती के बच्चों को वस्त्र, रंग-अबीर एवं मिठाइयां बांटी. गरीब बस्ती के लोगों ने भी डॉ राजीव कुमार सिंह और उनके पूरे परिवार को खूब दुआएं दीं. डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉ विजया रानी शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक होने के साथ-साथ लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं.

आपको बताते चलें कि ये वही गरीब बस्ती है जहां सुशील कुमार नामक 13 वर्षीय बालक रहता है. जो इस उपेक्षित बस्ती के बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है. chhapratoday.com ने कुछ दिन पूर्व एक रिपोर्ट के माध्यम से इस बस्ती की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया था.

डॉ दंपति ने समाज की नजर में उपेक्षित इस बस्ती में अपने पौत्र के जन्मदिवस और होली की खुशियाँ मनाकर एक अच्छे पहल की शुरुआत की है.

छपरा: भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के श्यामचक मुहल्ले में तेज गति से आ रहे एक बाइक के चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गयी. वही उसकी 4 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम श्यामचक निवासी बीरेंद्र चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी रीता देवी अपने 4 वर्षीय बच्ची किरण कुमार के साथ सड़क पर जा रही थी तभी तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मारी दी. गंभीर हालत में दोनों को सदर अस्पताल में भारती कराया गया. जहाँ महिला ने दम तोड़ दिया. वही गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया. बाइक चालक जलालपुर थाना क्षेत्र का श्याम कुमार प्रसाद साह बताया जाता है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त कर लिया है.

घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबह छपरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थाना प्रभारी महेश प्रसाद यादव ने सभी को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.

नयी दिल्ली: केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने होली पर बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.

सरकारी कर्मचारियों को अब महंगाई भत्ता 119 फीसदी से बढ़कर 125 फीसदी हो जाएगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2016 से लागू होगा.

केंद्र सरकार ने इससे पहले सितंबर, 2015 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 113 फीसदी से बढ़ाकर 119 फीसदी किया गया था, जो जुलाई 2015 से लागू हुआ था.