आज का पंचांग
दिनांक 26/ 09/2024 गुरुवार
आश्विन कृष्णपक्ष नवमी
दोपहर 12:25 उपरांत दशमी
नक्षत्र पुनवर्सु
रात्रि 11:34 उपरांत पुष्य
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि मिथुन
संध्या 05:13 उपरांत कर्क सूर्योदय 05:40 सुबह
सूर्यास्त :05:41 संध्या,
चंद्रोदय :12:38 रात्रि (27 अक्तूबर 24 )
चंद्रास्त :02:03 दोपहर
ऋतू : शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
शुभ 05:40 सुबह 07:10 सुबह,
रोग 07:10 सुबह 08:40 सुबह
उद्देग 08:40 सुबह 10:10 सुबह
चर 10:10 सुबह 11:40 सुबह
लाभ 11:40 सुबह 01:11 दोपहर
अमृत 01:11 दोपहर 02:41 दोपहर
काल 02:41 दोपहर 04:11 संध्या
शुभ 04:11 संध्या 05:41 संध्या
लगन :कन्या
सुबह 07:15 उपरांत तुला लगन
राहुकाल
दोपहर 01:11 से 02:41 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:16 से 12:05 दोपहर
दिशाशूल दक्षिण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
घर के सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर लकी कलर बैंगनी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। बेवजह कहासुनी हो सकती है। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यापार में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर फिरोजा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
किसी अपने के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शत्रु पस्त होंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं।
लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं। दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे। बेवजह कहासुनी हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार ठीक चलेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर केशरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कुबुद्धि हावी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। मित्रों से संबंध सुधरेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर आसमानी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रु पस्त होंगे। सुख के साधन जुटेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। लंब समय से रुके कार्य सहज रूप से पूर्ण होंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। शेयर मार्केट में सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। अज्ञात भय रहेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी अप‍रिचित पर अतिविश्वास न करें। विवाद से क्लेश होगा। दूसरों के उकसाने में न आएं। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय में निश्चितता रहेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आंखों का ख्याल रखें। अज्ञात भय सताएगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन आ सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। लॉटरी व सट्टे से दूर रहें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है।
लकी नंबर 9 लकी कलर बैंगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग परेशानी का कारण रह सकता है। दूसरों के कार्य में दखल न दें। बड़ों की सलाह मानें। लाभ होगा। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। मानसिक बेचैनी रहेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर नीला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शारीरिक कष्ट संभव है तथा तनाव रहेंगे। सुख के साधन प्राप्त होंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आराम तथा मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे। यश बढ़ेगा। व्यापार वृद्धि होगी। नई योजना बनेगी जिसका तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। प्रमाद न करें।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: शहर के भगवान बाजार क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार का परिजनों ने आरोप लगाया है। परिजनों ने निजी विद्यालय के कर्मी पर दुराचार का आरोप लगाते हुए उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

इस मामले को लेकर बुधवार शाम परिजनों ने नगर थाना का घेराव कर दिया। कुछ देर के लिए थाना के आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटने लगी जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को हटाया और पीड़ित और उसकी माँ को थाना ले गई और पूछताछ की गई। जिसके बाद परिजनों ने बताया कि  दस दिन पूर्व बच्ची के साथ विद्यालय के कर्मी के द्वारा दुराचार किया गया था। लोकलाज के डर से परिजनों ने इसे किसी को नहीं बताया। विद्यालय में बच्ची ने फोटो के माध्यम से एक कर्मी की पहचान की है। पुलिस उसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के कर्मी पर परिजनों ने तीन साल की मासूम से दुराचार करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपित की पहचान कर ली गई है, उसके गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

कार्तिक आर्यन की आने वाली ‘भूल भूलैया-3’ को लेकर उत्साह चरम पर था। ‘भूल भुलैया-3’ को लेकर पिछले कई महीनों से तरह-तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं। अब यह कंफर्म हो गया है कि ‘भूल भुलैया-3’ दिवाली में रिलीज होगी। इसी के चलते अब ‘भूल भुलैया-3’ की टक्कर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से होगी।

‘भूल भूलैया-3’ के तीसरे पार्ट में मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी है। इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया’ के पहले पार्ट में विद्या बालन नजर आईं थीं। फैंस काफी खुश हैं क्योंकि ये एक बार फिर तीसरे पार्ट में देखने को मिलेगा। ‘भूल भुलैया-3’ की टीम ने फिल्म का ऑफिशियल फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसमें एक दरवाजा नजर आ रहा है और उसके बाहर कसकर बंधी रस्सी और एक बड़ा सा ताला नजर आ रहा है। उस दरवाजे पर 3 नंबर लिखा हुआ देखा जा सकता है। ऐसे में ‘भूल भूलैया 3’ का ऐलान हो गया है। कैप्शन में दिवाली लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में ‘भूल भुलैया-3’ इस साल दिवाली में रिलीज होने जा रही है।

‘भूल भूलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की टक्कर

अब यह कंफर्म हो गया है कि दिवाली में रिलीज होने पर अब ‘भूल भुलैया-3’ की टक्कर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से होगी। रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ के जरिए एक पूरा पुलिस यूनिवर्स तैयार किया है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन इसके अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर भी इस पुलिस यूनिवर्स का हिस्सा होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि दिवाली पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया-3’ दोनों फिल्में एक साथ कैसे रिलीज हो रही हैं।

#Romeo और #RajSoni से खास मुलाकात
#StandupComedy

Chhapra: सारण प्लेयर्स लीग (एसपीएल) का द्वितीय संस्करण 15 से 22 दिसंबर 2024 तक राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस निमित्त आयोजन समिति ने शहर के होटल अमितांश में प्रेस कांफ्रेंस कर इस बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने बताया कि जिले की 8 टीमें इस आयोजन में भाग लेंगी और ग्रुप स्टेज के बाद 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। सारे मैचों मे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल के अम्पायर ही अम्पायरिंग करेंगे। प्रत्येक टीम में बिहार के 5 नामी-गिरामी खिलाड़ी खेलेंगे। उनके साथ खेलकर यहां के स्थानीय खिलाड़ियों के खेल में भी निखार आएगा।

इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख, एक हजार तथा उप विजेता टीम को एकावन हजार की इनामी राशि दी जाएगी।

इस अवसर पर सारण क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष अनु सिंह ने कहा कि इस आयोजन को सारण क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेस कांफ्रेंस में आयोजन समिति के सचिव रवि राय, कोषाध्यक्ष राजन प्रसाद यादव, सारण क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव चन्दन शर्मा, पूर्व सचिव सुनील सिंह, सारण क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अर्धेन्दू शेखर, ददन राज, रिजवी राज, राजेश राय, लासा राय, रिषभ राज तथा हिमांशु शर्मा आदि उपस्थित थे।

Chhapra: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सौजन्य से मंगलवार को भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की काव्यकृति कुरुक्षेत्र का नाट्य मंचन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक छपरा डॉ सी एन गुप्ता, महापौर छपरा नगर निगम, जिला परिषद सदस्य जयमित्रा देवी उपस्थित थे।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर नाट्य मंचन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आदि भी उपस्थित थे।

Chhapra: विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में बुधवार को ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस’ के उपलक्ष्य में उत्सव कार्यक्रम पूरे धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तथा इस क्षेत्र में संलग्न अभ्यर्थियों को अपना स्नेहशील प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में छपरा के एकमात्र सुप्रसिद्ध डी० एम० कार्डियोलॉजिस्ट डॉ० निशु नारायण सिंह उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि का स्वागत बुके और अंगवस्त्र द्वारा वीआईपी ग्रुप के निदेशक डॉ राहुल राज के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० निशु नारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा तदोपरांत विभिन्न प्रकार के रोचक और ज्ञानप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

डॉ० निशु नारायण सिंह ने अपने व्यस्त कीमती समयों में से कुछ समय निकालकर इस फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने तथा इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के उद्देश्य से उपस्थित हुए। इस समारोह के साथ औषधीय पौधारोपण भी किया गया। विश्व फार्मेसी दिवस के इस विशेष अवसर पर आज की थीम है ‘फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करनासी।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य मरीजों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ साथ समाज के कल्याण में सुधार के लिए फार्मासिस्ट द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। एक फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है, जिसमें दवा की सही पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, दवाओं की समाप्ति तिथि और उनकी उपलब्धता आदि शामिल होते है। ताकि किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर उसका कोई गलत प्रभाव न पड़े। साथ ही संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह के पोस्टर्स आदि भी बनाये गए। जिसके माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

इस फार्मेसी संस्थान को डी० आर० सी० सी० द्वारा मान्यता प्राप्त है, जहां विद्यार्थी अध्ययन करके अपने उज्ज्वल भविष्य को साकार कर सकते हैं। कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।।

यदि अब तक आपने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो शीघ्र ही मोबाइल नंबर अपडेट कर लें। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने पर वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनवा सकते हैं और ऐसी स्थिति में जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके साथ ही परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं की जानकारी से वंचित होंगे। इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक कर वाहन मालिकों से मोबाइल नम्बर अपडेट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

ससमय मोबाइल नंबर करें अपडेट और कार्रवाई से बचें
जिला परिवहन पदाधिकारी सारण ने बताया कि परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के आलोक में विशेष अभियान चला कर वाहन रजिस्ट्रेशन में वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर अपडेट कराया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन एवं जिला परिवहन कार्यालय में भी अपडेट कराने की सुविधा प्रदान की गई है।

परिवहन सचिव ने की है अपील
वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में जिनका मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं है उन सभी वाहन मालिकों से परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने अपील की है कि ससमय मोबाइल नंबर अपडेट करा लें ताकि परिवहन विभाग और रोड सेफ्टी से संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं सूचना निर्वाध रूप से दी जा सके। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने पर संबंधित वाहन मालिकों पर मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।

मुख्यालय स्तर पर जारी किया गया है हेल्प डेस्क नंबर
मोबाइल नंबर अपडेट करने या संशय की स्थिति में परिवहन विभाग के हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा नंबर जारी किया गया है। कार्यालय अवधि में परिवहन विभाग के हेल्पडेस्क नंबर 06122547212 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

घर बैठे भी अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर
वाहन रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाईसेंस बनाने के समय का लिंक्ड मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो घर बैठे ही आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर parivahan.gov.in पर एवं ड्राइविंग लाईसेंस में मोबाइल नंबर sarathi.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। विशेष जानकारी https://state.bihar.gov.in/transport/ पर जाकर how do I पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है प्रावधान
मोटरवाहन अधिनियम की धारा 49 में निहित प्रावधान के अनुसार वाहन मालिक द्वारा यदि रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में अभिलिखित निवास स्थान बदला जाता है तो अपने नये पते की सूचना 30 दिनों के अंदर सक्षम प्राधिकार को उपलब्ध कराया जाना है। इसके उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई का प्रावधान है।

आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा
मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार से लिंकड मोबाइल नंबर देना होगा। अपडेट कराने की सुविधा परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है। नंबर अपडेट नहीं होने की स्थिति में संबंधित वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं बना सकेंगे।

पॉल्यूशन फेल होने की मिलेगी सूचना
वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट होने से वाहन के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एवं इन्श्योरेंस की तिथि की समाप्ति की सूचना मिलेगी, जिससे समय पर इसका नवीनीकरण करा सकते हैं और जुर्माना से बच सकते हैं।

उल्लंघन करने पर ई चालान की मिलेगी जानकारी
मोबाइल नंबर अपडेट होने से यातायात उल्लंघन/मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन किये जाने पर ई चालान की सूचना मोबाइल पर मिलेगी। वाहन से संबंधित किसी भी जुर्माने की सूचना मिलेगी, जिससे आप समय पर इसका भुगतान कर सकते हैं और जुर्माना से बच सकते हैं।

वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट कराने के फायदेः-

– परिवहन विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाओं की जानकारी मिलेगी।
– पॉल्यूशन, इंश्योरेंस फेल होने की सूचना मिलेगी।
– यातायात उल्लंघन किये जानेे पर ई चालान की सूचना मिलेगी।
– परिवहन सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन सेवा प्राप्त करना आसान होगा।
– दुर्घटना होने की स्थिति में पीड़ितों की पहचान की जा सकेगी।
– आरसी डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।

वाहन रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट

– वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद वाहन संबंधित ऑनलाइन सेवाओं के लिए चयन करें।
– व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करें।
– राज्य का विकल्प सलेक्ट करें।
– आरटीओ सलेक्ट कर आगे प्रोसीड का विकल्प क्लिक कर ऑनलाइन सर्विसेज का विकल्प सलेक्ट करें।
– इसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।
– वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट आदि भरें।
– इसके बाद शो डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी मिलेगा, जिसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए:-

Sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं।
– ड्राईविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज क्लिक करें।
– राज्य का नाम सलेक्ट करें।
– मोबाइल नंबर अपडेशन सलेक्ट करें।
– आधार नंबर डालें।
– ओटीपी डालें।

 

भागलपुर, 25 सितंबर (हि.स.)। मालदा रेल डिवीजन के तहत भागलपुर-जमालपुर सेक्शन की अप और डाउन दोनों लाइनों पर सुल्तानगंज (एसजीजी) और रतनपुर (आरपीयूआर) के बीच 24 सितंबर को 16:15 बजे सभी ट्रेनों के लिए ट्रैक फिटनेस बहाल कर दी गई।

अप लाइन पर किमी 335/25 और 350/41 के बीच 30 किमी प्रति घंटा और डाउन लाइन पर किमी 350/42 और 335/26 के बीच 30 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। सभी ट्रेनें अब सामान्य मार्ग से जा रही हैं।

मालदा डिवीजन के रेलवे अधिकारी ट्रेनों की सुरक्षा और समय पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। बीते 21 सितंबर को 23:45 बजे से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई थी।

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के फैंस उनके ग्रैंड कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान आने वाली ईद 2025 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं। सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से भाईजान एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। लेकिन अब सलमान खान ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है। सलमान ने ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। आगामी फिल्म से सलमान का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अभिनेता सलमान खान द्वारा शेयर की गई फोटो में वह जिम में अपनी कातिलाना मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार ने सिकंदर के सेट से अपना पहला लुक शेयर करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में सलमान खान के रोल की चर्चा हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसमें सलमान खान एक अलग किरदार में नजर आएंगे।

सलमान खान ने शेयर किया सिकंदर का नया पोस्ट। इस पोस्टर में सलमान खान सिकंदर के सेट पर जिम करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘सिकंदर’ एक्टर का दाढ़ी वाला लुक वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। सलमान खान की बॉडी और मसल्स पर फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान रहता है। फैंस को उनका दमदार और मसलमैन लुक काफी पसंद आता है।

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी हैं। सिकंदर के सेट से सलमान खान की इस वायरल फोटो से यह कहा जा सकता है कि एक्टर की इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना, राजेंद्र कॉलेज के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत डोर टु डोर अभियान चलाया गया।

इस कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वयंसेवकों को प्राचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को दैनिक आदत बनाने की आवश्यकता है और इसके लिए सभी को प्रेरित करना होगा।

विदित है कि राजेंद्र कॉलेज 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन अलग अलग विषयों से जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कल एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा स्थल की सफ़ाई की गई।

इसी क्रम में डॉ. अनुपम कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर और आस पास के दुकानदारों को जागरूक किया। इसमें यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपनाना चाहिए कि वो आदत बन जाए। इसके अलावा घरेलू गीले और सूखे कचरे को अलग अलग करने हेतु जागरूक किया गया।

देश तभी सुंदर बन पाएगा जब यहाँ का हरेक नागरिक अपने घर और आसपास की गंदगी को साफ़ करेगा। इस कार्यक्रम में आरती, तरन्नुम, उजाला, रुचि, सुष्मिता, तृप्ति आदि ने जनजागरूकता में अपनी भूमिका निभाई।

श्रीनगर, 25 सितंबर (हि.स.)। केंद्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह मतदान शुरू गया। दूसरे चरण में छह जिलों की 26 सीटों पर मतदाता का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद होगा। इस चरण के चुनाव में शामिल अनेक क्षेत्र अलगाववादी गतिविधियों के केंद्र रहे हैं। ऐसे इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस चरण में कश्मीर घाटी की 15 और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर मतदान प्रारंभ हो चुका है। 25.78 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

कश्मीर के श्रीनगर जिले के निर्वाचन क्षेत्र हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, जदीबल, सेंट्रल शाल्टेंग, ईदगाह, बडगाम जिले के खंड बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चादूरा, गांदरबल जिले के दो निर्वाचन क्षेत्रों कंगन और गांदरबल, जम्मू संभाग में गुलाबगढ़, रियासी, श्रीमाता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर के मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटे हैं। पहले चरण में 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान हो चुका है। अंतिम तीसरे चरण में शेष 40 सीटों के लिए पहली अक्टूबर को मतदान होना है। आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दूसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना की किस्मत दांव पर है।