विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर वी०आई० पी० फार्मेसी कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर वी०आई० पी० फार्मेसी कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में बुधवार को ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस’ के उपलक्ष्य में उत्सव कार्यक्रम पूरे धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तथा इस क्षेत्र में संलग्न अभ्यर्थियों को अपना स्नेहशील प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में छपरा के एकमात्र सुप्रसिद्ध डी० एम० कार्डियोलॉजिस्ट डॉ० निशु नारायण सिंह उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि का स्वागत बुके और अंगवस्त्र द्वारा वीआईपी ग्रुप के निदेशक डॉ राहुल राज के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० निशु नारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा तदोपरांत विभिन्न प्रकार के रोचक और ज्ञानप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

डॉ० निशु नारायण सिंह ने अपने व्यस्त कीमती समयों में से कुछ समय निकालकर इस फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने तथा इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के उद्देश्य से उपस्थित हुए। इस समारोह के साथ औषधीय पौधारोपण भी किया गया। विश्व फार्मेसी दिवस के इस विशेष अवसर पर आज की थीम है ‘फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करनासी।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य मरीजों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ साथ समाज के कल्याण में सुधार के लिए फार्मासिस्ट द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। एक फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है, जिसमें दवा की सही पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, दवाओं की समाप्ति तिथि और उनकी उपलब्धता आदि शामिल होते है। ताकि किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर उसका कोई गलत प्रभाव न पड़े। साथ ही संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह के पोस्टर्स आदि भी बनाये गए। जिसके माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

इस फार्मेसी संस्थान को डी० आर० सी० सी० द्वारा मान्यता प्राप्त है, जहां विद्यार्थी अध्ययन करके अपने उज्ज्वल भविष्य को साकार कर सकते हैं। कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें