Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना, राजेंद्र कॉलेज के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत डोर टु डोर अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वयंसेवकों को प्राचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को दैनिक आदत बनाने की आवश्यकता है और इसके लिए सभी को प्रेरित करना होगा।
विदित है कि राजेंद्र कॉलेज 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन अलग अलग विषयों से जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कल एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा स्थल की सफ़ाई की गई।
इसी क्रम में डॉ. अनुपम कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर और आस पास के दुकानदारों को जागरूक किया। इसमें यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपनाना चाहिए कि वो आदत बन जाए। इसके अलावा घरेलू गीले और सूखे कचरे को अलग अलग करने हेतु जागरूक किया गया।
देश तभी सुंदर बन पाएगा जब यहाँ का हरेक नागरिक अपने घर और आसपास की गंदगी को साफ़ करेगा। इस कार्यक्रम में आरती, तरन्नुम, उजाला, रुचि, सुष्मिता, तृप्ति आदि ने जनजागरूकता में अपनी भूमिका निभाई।