पटना, 27 सितम्बर (हि.स.)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बिहार के युवाओं के साथ दूसरे राज्यों में हो रहे दुर्व्यवहार पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में बिहार के लोगों का अपमान हो रहा है।

बिहारी व्यक्ति को मूर्ख, अनपढ़ और मजदूर समझा जाता है। आज बिहारी शब्द गाली बन गया है। आज पूरे देश में बिहार के बच्चों का जो अपमान हो रहा है, उसके लिए बिहार के नेता जिम्मेदार हैं।

प्रशांत किशोर ने बिहार के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार ज्ञान की धरती रही है। दुनिया भर से लोग शिक्षा और ज्ञान प्राप्त करने के लिए बिहार आते थे। बिहार के नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय पूरी दुनिया में प्रसिद्ध थे।

उन्होंने कहा कि बिहार वह धरती है, जहां देवताओं ने भी ज्ञान प्राप्त किया। एक समय था जब पूरे देश पर बिहार से शासन होता था लेकिन बिहार के नेताओं के जंगलराज और अफसर राज का नतीजा है कि आज बिहार के बच्चे और युवा महज दस से बारह हजार रुपये के लिए पूरे देश में जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं।

उन्हें अपना घर-परिवार छोड़कर दूसरे राज्यों में मजदूरी करनी पड़ती है। साथ ही अपमान और दुर्व्यवहार सहना पड़ता है। इसलिए जन सुराज का संकल्प है कि इस व्यवस्था को बदला जाए। बिहार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, ताकि कोई उन्हें अनपढ़ और मूर्ख कहकर अपमानित न करे।

Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.09.24 को रिविलगंज थानान्तर्गत ई0आर0एस0एस0-112 को सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो महिला गुलशन खातुन, पिता- मो0 बदरे आलम, साकिन- सिरिस्या, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण और शायबा खातुन, पिता- शौकत अली, साकिन- टेकनिवास, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। जिससे गुलशन खातुन की मृत्यु हो गयी।

इस संबंध में वादिनी शायबा खातुन उम्र करीब 18 वर्ष, पिता-शौकत अली, सा०-रामपुर सिरसिय, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण के फर्दव्यान के आधार पर मो० हातिम (मृतिक के पति), पिता मन्टू मियाँ, सा० रौजा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण के विरूद्ध साजिश के तहत वादिनी की मौसी गुलशन खातुन पर चाकू से हमला कराकर हत्या व वादिनी को जख्मी कराने के आरोप में रिविलगंज थाना कांड संख्या-286/24, दिनांक-26.09.2024, धारा-126(2)/ 115(2)/ 118(1)/117(2)/109(1)/103(1)/352 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है।

कांड के अनुसंधान के क्रम में इस घटना में एक छोटा मोबाइल बरामद किया गया है तथा संलिप्त अपराधकर्मी को चिन्हित कर लिया गया है व उसकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापेमारी की जा रही है। वर्तमान में कांड के वादिनी पी०एम०सी०एच०, पटना में इलाजरत हैं।

जख्मी वादिनी अपने फर्दव्यान में मृतिका के पति पर हत्या करने हेतु पूर्व में धमकी देने की आरोप लगा रही है। कांड का अनुसंधान जारी है।

पटना, 27 सितम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी एक साल का समय बाकी हो लेकिन सियासी बिसात अभी से ही बिछाई जाने लगी है। बिहार में अगले वर्ष यानी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रदेश में यात्राओं और समागम का दौर चल पड़ा है।

आभार यात्रा के जवाब में जदयू का समागम

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक वारिस माने जाने वाले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आभार यात्रा के जरिए पहले चरण में 4 जिलों का दौरा पूरा कर चुके है। राजद की आभार यात्रा’ के जवाब में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ‘कार्यकर्ता समागम’ शुरू करने जा रहे हैं।

कार्यकर्ता समागम’ का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौकरशाह से नेता बने पार्टी के महासचिव मनीष वर्मा को सौंपी है। इस बहाने मनीष वर्मा चुनाव से पहले बिहार मथने के साथ-साथ जदयू कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे। जदयू ‘कार्यकर्ता समागम’ की शुरुआत शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से हो रही है, जो चार महीने तक चलेगी। अगले साल 20 जनवरी 2025 को नालंदा में इसका समापन होगा। बीते साल 2023 से ही बिहार के हरेक गांव-गांव की खाक छान रहे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को अपने संगठन को पार्टी में बदलने वाले हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी है। उन्हीं की राह को अपनाते हुए राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आभार यात्रा पूरी की है।

दस से 17 सितम्बर तक आभार यात्रा का पहला चरण हुआ पूर्ण

बीते 10 सितम्बर से लेकर 17 सितम्बर के मध्य निकाली आभार यात्रा का पहला चरण पूरा हो गया है। जिसके पहले दिन 10 सितम्बर को तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र मोरवा, सरायरंजन, मोइनुद्दीन नगर, उजियारपुर और बिभूतिपुर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका फिडबैक लिया था।

तेजस्वी ने 11 सितम्बर को समस्तीपुर, रोसड़ा, कल्याणपुर, वारिसनगर और हसनपुर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। 12 सितम्बर को तेजस्वी ने दरभंगा जिले के बहादुरपुर, दरभंगा, हायाघाट, केवटी, और जाले विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकत की। तेजस्वी 13 सितम्बर को दरभंगा ग्रामीण, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर एवं कुशेश्वरस्थान का दौरा किया।

इसी तरह 14 सितम्बर को तेजस्वी यादव ने मधुबनी जिले में मधुबनी, राजनगर, बेनीपट्टी, बिस्फी और हरलाखी विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद 15 सितम्बर को तेजस्वी यादव मधुबनी जिले के लोकहा फुलपरास, झंझारपुर, और खजौली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। 16 सितम्बर को तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर में गायघाट औराई मीनापुर बोचहा सकरा और कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिले। 17 सितम्बर तेजस्वी यादव ने अपनी आभार यात्रा का समापन मुजफ्फरपुर जिले में किया। तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर जिले के मुजफ्फरपुर, कांटी, बारूराज, पारू और साहिबगंज के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका फीडबैक लिया।

आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार यात्रा के प्रथम चरण में शाहाबाद रेंज का कर रहे हैं दौरा

तेजस्वी की आभार यात्रा के संपन्न होते ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा अपनी बिहार यात्रा पर हैं। उपेंद्र कुशवाहा बिहार यात्रा के पहले चरण में 25 सितम्बर को अरवल व औरंगाबाद, 26 को औरंगाबाद व रोहतास, 27 को रोहतास व भोजपुर और 29 को सारण में अपने पहले चरण की यात्रा का समापन करेंगें।आज वे रोहतास पहुंचे है।

Chhapra: सारण पुलिस ने खैरा थानार्न्तगत हत्या के कांड में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.09.24 को खैरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर मठिया के पास एक महिला का शव लावारिस हालत में फेका हुआ है। इस संबंध में प्रियांशु कुमार, पिता-सुधीर कुमार सिंह, सा०- रामनगर चौखरा, थाना-कोपा, जिला-सारण के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद दो अभियुक्त एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध वादी के माँ (मृतिका पिंकी देवी) की हत्या करने के आरोप में अंकित किया गया है।

कांड के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी के नामजद दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा इनकी निशानदेही पर खून लगा ईंट एवं अभियुक्तों के खून लगे वस्त्रों (हत्या के क्रम में पहने हुए) को जप्त कर लिया गया है। अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर अनुसंधान की जा रही है।

उपरोक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा पूर्व में बनाये गये योजना के अनुसार अपनी सौतेली माँ के साथ पटना से छपरा जंक्शन उतर कर यहाँ से मिर्जापुर (मढ़ौरा) जाने के क्रम में ये तीनों खैरा बाजार में टेम्पू से उतरकर पैदल जाने लगी एवं रामपुर मठिया के पास सुनसान एरिया देखकर दोनों अभियुक्तों द्वारा अपनी सौतेली माँ को ईंट से कुचकर मार डाला गया एवं उसी के मोबाईल से पुलिस अधीक्षक के नंबर पर फोन पर गुमराह करने के लिए पिंकी देवी की भाषा में बोला गया कि उसकी मौत के जिम्मेवार उसके पति और बेटे होंगे।

 

Chhapra:  लोकसभा और राज्यसभा के 31 सांसदों वाली संसदीय स्थायी समिति ‘जल संसाधन समिति’ के नये अध्यक्ष सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी बने हैं। शुक्रवार को उन्होंने संसदीय सौंध स्थित समिति के कार्यालय में अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाला।

कार्यभार संभालने से पूर्व, कार्यालय में विभाग के अपर सचिव सुमन अरोड़ा और निदेशक अजय सुद ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। श्री रुडी पहली बार उर्जा समिति के अध्यक्ष बने थे। इसके पहले भी सांसद वर्ष 2018 में जल संसाधन समिति की अध्यक्षता कर चुके है।

श्री रुडी पहली बार ऊर्जा समिति के अध्यक्ष बने थे। अब अपने संसदीय जीवन की छठी पारी में दूसरी बार जल संसाधन स्थायी समिति के अध्यक्ष बने है। विदित हो कि जल संसाधन समिति संसद की स्थायी समितियों में से एक है जिसके अन्तर्गत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प के कार्य है।

श्री रुडी ने अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के पश्चात विभाग के सचिव व निदेशक के साथ बजट पर विमर्श किया। श्री रुडी ने बताया कि संबंधित मंत्रालय को मार्गदर्शन प्रदान करना समिति का मूल कार्य है।

मालूम हो कि समिति विभिन्न अनुदान मांगो पर विचार करने के साथ ही उस पर रिपोर्ट बनाती है। साथ ही समिति उन बिलों की भी जांच करती है जिनमें समिति को संदर्भित किया जाता है। समिति के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं आती है जिनका कार्यान्वयन और भविष्य की योजनाओं की प्लानिंग भी इसके द्वारा किया जाता है।

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 7 हजार करोड़ की योजना का कार्यान्वयन सारण क्षेत्र में चल रहा है। इससे न केवल किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी बल्कि नमामि गंगे योजना के तहत जल निकासी की योजना और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के राहत और बचाव कार्यों में मदद मिलेगी।

पटना, 27 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। गिरिराज के प्रतिनिधि रहे अमरेंद्र कुमार अमर के माेबाइल पर शुक्रवार को आई काॅल पर यह धमकी दी गयी है। इसे लेकर बेगूसराय में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है।

अमरेंद्र कुमार अमर ने शिकायती आवेदन में कहा है कि उनको पाकिस्तान के नंबर से कॉल करके गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह काॅल उनके माेबाइल पर शुक्रवार पूर्वाह्न 11:28 बजे आया। इसके बाद उन्होंने बेगूसराय के डीएम और एसपी से इसकी लिखित शिकायत की है।

अमर ने कहा है कि पाकिस्तान के नंबर से कॉल करके केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुझे गालियां दी गईं। साथ ही फोन करने वाले ने कहा कि तुम दोनों का हश्र बुरा होगा। अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। इसमें गिरिराज सिंह को जान से मारने की बात कही गई है।

Chhapra: सारण जिले का एकमात्र सुप्रसिद्ध फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में पी० सी० आई० (फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया), नई दिल्ली की टीम द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2024 को निरीक्षण कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज उसके सभी मापदंडों पर पूर्णतः खड़ा उतरा।

पी० सी० आई० द्वारा निरीक्षण के दौरान यह बताया गया कि यह संस्थान का होना पूरे सारण जिले के लिए गौरव की बात है। साथ ही यहां की सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ एवं सुसज्जित पाई गई। जो एक फार्मेसी कॉलेज में होनी चाहिए।

पी० सी० आई० की मान्यता सभी फार्मेसी कॉलेज के लिए अनिवार्य है। यह कॉलेज शहर की भीड़ भाड़ से अलग एकांत और हरियाली से परिपूर्ण इलाके में स्थित है जहां छात्र/छात्रा स्थिर मन से अध्ययन कर सकते हैं। अत्यंत बड़े भू-भाग में स्थित होने के साथ-साथ इसमें सभी सुविधाओं से परिपूर्ण 12 बड़े-बड़े प्रयोगशालाएं तथा अनेकों कक्षाएं हैं, जिसमे अध्यापन कार्य संपन्न होता है।

इस संस्थान में इंटरमीडिएट कक्षा के विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण कोई भी विद्यार्थी बी० फार्मा (4 वर्षीय बैचलर) एवं डी० फार्मा कोर्स (2 वर्षीय डिप्लोमा) हेतु अध्ययन कर अपने सपनों को साकार कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। इस फार्मेसी कॉलेज का अल्केम, एलेंबिक, मैनकिंड जैसे बड़ी बड़ी कंपनियों से सह संबद्धता भी है, जिससे कि कोर्स पूर्ण होने के बाद प्लेसमेंट हेतु उन्हें प्लेसमेंट सेल में बैठाया जाएगा।

कोर्स के पश्चात विद्यार्थियों को सही जगह प्लेसमेंट कराने की 100% गारंटी भी संस्था प्रबंधन की है। इन कोर्सों को पूर्ण करने के पश्चात मेडिकल के क्षेत्र में देश के तमाम बड़ी सुदृढ़ कंपनियों में जॉब प्राप्त करने जैसा सुनहरा अवसर भी विद्यार्थियों को प्राप्त है। इस संस्था का संचालन 2020 से ही निरंतर हो रहा है जहां हॉस्टल की समुचित सुविधा उपलब्ध है।

बी० फार्मा का बैच अपने नियत समय से चल रहा है। आज के समय में फार्मेसी कॉलेज की महत्ता अत्यधिक है, जिसमें यह फार्मेसी कॉलेज अभ्यर्थियों को शिक्षित कर उनके क्षेत्र में अग्रसर करने हेतु तत्पर है। सबसे हर्ष की बात तो यह है कि इस संस्थान को डी० आर० सी० सी० से भी मान्यता प्राप्त है, जहां अभ्यर्थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत निम्न से निम्न दर्ज के विद्यार्थी भी निःशुल्क अध्ययन कर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

नए सत्र में नामांकन हेतु सीटें सीमित रह गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्रातिशीघ्र नामांकन ले सकते हैं। संस्थान के संस्थापक सह वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक डॉ० राहुल राज ने बताया कि पहले जहां बच्चों को इन सभी कोर्स को पूरा करने के लिए अपने परिजनों से हजारों किलोमीटर दूर रहना पड़ता था, वही अब इस संस्थान के संचालन और इसकी उपर्युक्त सभी सुविधाएं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना राजेंद्र कॉलेज के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सारण के गौरवशाली इतिहास पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ. सरोज कुमार सिंह थे। प्राचार्य ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सारण इतिहास जानना सभी के लिए आवश्यक है क्योंकि अपने यहाँ के संस्कृति की पहचान सभी को होना चाहिए।

मुख्य वक्ता डॉ. सरोज कुमार सिंह ने सारण के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की सारण की विरासत और संस्कृति काफ़ी पुरातन और समृद्ध रही है । मुख्य वक्ता ने सारण ज़िला के सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में बताया।

प्रारंभ में उन्होंने सारण के पौराणिक महत्व को बताते हुए कहा कि दानी मौर्यध्वज, आमी शक्तिपीठ, हरिहरनाथ, गौतम स्थान, दधीचि आदि का पौराणिक महत्व को जानने की जरूरत है । चिरांद में नवपाषाण युग और ताम्र युग के समय का अवशेष मिला है, जो इसके इतिहास को पुरातन और समृद्ध बनाता है।

उन्होंने आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले वीरों के बारे में बताया। उन्होंने फतेह बहादुर साही, महेंद्र मिश्र, राहुल संकृतायायन, छट्टू गिरी, नारायण सिंह, बहुरिया, भिखारी ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश नारायण, मालखाचक के क्रांतिकारी आदि के बारे में बताया।

मंच संचालन डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. देवेश रंजन ने किया।

कार्यक्रम में प्रो. एन पी वर्मा, प्रो. विधान चंद्र भारती, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. रजनीश यादव, डॉ. सोमनाथ घोष, डॉ. विशाल कुमार सिंह, डॉ. ऐमान रियाज़, भावेश कुमार, जुगनू आरा आदि समेत कई छात्र उपस्थित थे ।

नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने चोट के कारण कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के अंतिम सत्र के बीच में ही सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

अगले महीने 41 साल के ब्रावो इतिहास में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने पहले 2021 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था, और पिछले साल आईपीएल से दूर चले गए, क्योंकि उन्होंने कोचिंग में जाना शुरू कर दिया था – पिछले 12 महीनों में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और अफगानिस्तान पुरुष टीम के साथ काम किया है।

अगले महीने 41 साल के ब्रावो इतिहास में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने पहले 2021 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था, और पिछले साल आईपीएल से दूर चले गए, क्योंकि उन्होंने कोचिंग में जाना शुरू कर दिया था – पिछले 12 महीनों में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और अफगानिस्तान पुरुष टीम के साथ काम किया है।

ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, “मेरा दिमाग चलते रहना चाहता है, लेकिन मेरा शरीर अब दर्द, टूटन और तनाव को सहन नहीं कर सकता। मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं रख सकता जहां मैं अपने साथियों, अपने प्रशंसकों या जिन टीमों का मैं प्रतिनिधित्व करता हूं उन्हें निराश कर सकूं। इसलिए, भारी मन से, मैं आधिकारिक तौर पर खेल से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करता हूं। चैंपियन विदाई ले रहा है।”

18 साल के करियर में, ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में काफी कुछ हासिल किया है, उन्होंने आईपीएल, पीएसएल और बिग बैश में खिताब जीते, साथ ही वेस्टइंडीज के साथ दो बार विश्व चैंपियन बने। उन्होंने 582 मैचों में इस प्रारूप में 631 विकेट हासिल किए हैं।

ब्रावो ने सीपीएल के मौजूदा संस्करण से पहले घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी संस्करण होगा। वह यूएई के आईएलटी20 के तीसरे सीज़न में खेलने वाले थे, जिसे एमआई अमीरात ने बरकरार रखा था, लेकिन मंगलवार को तरौबा में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ खेलते हुए कमर में चोट लगने के बाद उन्होंने बाहर होने का फैसला किया।

ब्रावो सीपीएल इतिहास में सबसे सम्मानित खिलाड़ी थे, जिन्होंने कुल मिलाकर पांच खिताब जीते थे, जिसमें अकेले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ तीन खिताब शामिल हैं। उन्होंने 2021 में पैट्रियट्स को अपना पहला खिताब दिलाने से पहले 2017 और 2018 में टीकेआर को लगातार खिताब दिलाया था।

पटना, 27 सितम्बर (हि.स.)। बिहार के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने शुक्रवार जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के मुताबिक राज्य के 4 जिलों में अति वृष्टि की चेतावनी जारी की है, जबकि 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। अन्य सभी जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक राज्य में बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। बिहार के 14 जिलों में शुक्रवार को भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है। सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, शिवहर और पश्चिमी चंपारण जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, गोपालगंज, मधुबनी, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, छपरा, बक्सर, भोजपुर, जमुई और बांका जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पटना समेत अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी होती रहेगी।

उल्लेखनीय है कि अरवल, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण को छोड़कर राज्य के 35 जिलों में गुरुवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सबसे ज्यादा बांका में 45 मिलीमीटर पानी गिरा। राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को दिनभर बारिश होती रही।

आज का पंचांग
दिनांक 27/ 09/2024 शुक्रवार
आश्विन कृष्णपक्ष दशमी
दोपहर 01:20 उपरांत एकादशी
नक्षत्र पुष्य
रात्रि 01:20 उपरांत अश्लेशा
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि कर्क
सूर्योदय 05:40 सुबह
सूर्यास्त :05:40 संध्या,
चंद्रोदय :01:36 रात्रि (28 अक्तूबर 24 )
चंद्रास्त :02:03 दोपहर
ऋतू : शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
चर 05:40 सुबह 07:10 सुबह,
लाभ 07:10 सुबह 08:40 सुबह
अमृत 08:40 सुबह 10:10 सुबह
काल 10:10 सुबह 11:40 सुबह
शुभ 11:40 सुबह 01:11 दोपहर
रोग 01:11 दोपहर 02:40 दोपहर
उद्देग 02:40 दोपहर 04:10 संध्या
चर 04:10 संध्या 05:40 संध्या
लगन :कन्या
सुबह 07:08 उपरांत तुला लगन
राहुकाल
सुबह 10:10 से 11:40 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:16 से 12:05 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा। भूमि व भवन संबंधी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। बड़ा काम करने का मन बनेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर बैगनी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
घर-परिवार के साथ आराम तथा मनोरंजन के साथ समय व्यतीत होगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोध होगा। काम करते समय लापरवाही न करें।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। आय में वृद्धि होगी। बिगड़े काम बनेंगे। प्रसन्नता रहेगी। मित्रों के साथ अच्‍छा समय व्यतीत होगा। व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य बिगड़ सकता है, ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर संतरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी प्रभावशाली व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थदर्शन हो सकते हैं। विवेक का प्रयोग करें, लाभ होगा। मित्रों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। विरोध होगा। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अनावश्यक जोखिम न लें। किसी भी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। फालतू खर्च होगा। पुराना रोग उभर सकता है। सेहत को प्रा‍थमिकता दें। लेन-देन में जल्दबाजी से हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। महत्वपूर्ण निर्णय लेने का समय नहीं है।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-परिवार की चिंता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी। बाहर जाने का मन बनेगा। भाइयों से मतभेद दूर होंगे। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें।
लकी नंबर 2 लकी कलर गुलाबी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यावसायिक साझेदार पूर्ण सहयोग करेंगे। कोई नया उपक्रम प्रारंभ करने का मन बनेगा। सेहत का ध्यान रखें। वरिष्ठजनों की सलाह काम आएगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर संतरी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। कार्य करते समय लापरवाही न करें। बनते कामों में बाधा हो सकती है। विवाद से बचें। काम में मन नहीं लगेगा। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं।
लकी नंबर 6 लकी कलर महरुम

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
सामाजिक कार्यों में मन लगेगा। दूसरों की सहायता कर पाएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। मनोरंजक यात्रा हो सकती है। मित्रों के साथ अच्‍छा समय व्यतीत होगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर पिला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बुरी सूचना मिल सकती है। मेहनत अधिक होगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। आय में कमी रहेगी। नकारात्मकता बढ़ेगी। विवाद से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। अनावश्यक परेशानी खड़ी हो सकती है।
लकी नंबर 3 लकी कलर हरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। मनपसंद भोजन की प्राप्ति संभव है। पारिवारिक सदस्यों तथा मित्रों के साथ आनंदायक समय व्यतीत होगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर बैंगनी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। कोई नया बड़ा काम करने की योजना बनेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। भ्रम की स्थिति बन सकती है। बुद्धि का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर पिला
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली: सदाबहार अभिनेता देव आनंद का आज जन्मदिन है. देव साहब का जन्म अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में 26 सितंबर 1923 को हुआ था. देव आनंद अपने खास अंदाज़ के लिए जाने जाते थे. उनके अंदर की ज़िंदादिली ने उन्हें कभी बूढ़ा होने नहीं दिया.

देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिरोशीमल आनंद था, उनके पिता पिशोरीमल आनंद पेशे से वकील थे. देव आनंद ने लाहौर के सरकारी कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में स्नातक की डिग्री ली थी.

भारतीय सिनेमा में 50-60 के दशक में रोमांस और स्टाइल के लिए अभिनेता देव आनंद जाने जाते थे. देव आनंद उस ज़माने के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक थे. उनके प्रति लोगों की दीवानगी ऐसी थी कि उन्हें काला सूट पहने देख युवतियां छत से कूद जाती है. इस वजह से सार्वजनिक जगहों पर देव आनंद के काला सूट पहनने पर बैन लगा दिया गया था.

आइये सुनते है उनके फिल्मों के कुछ बेहतरीन नगमें:

https://youtu.be/73y0h0Jj078?t=4

https://youtu.be/1XRjtboyYik?t=2