PCI के सभी मापदंडों पर खड़ा उतरा सारण का विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज

PCI के सभी मापदंडों पर खड़ा उतरा सारण का विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज

Chhapra: सारण जिले का एकमात्र सुप्रसिद्ध फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में पी० सी० आई० (फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया), नई दिल्ली की टीम द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2024 को निरीक्षण कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज उसके सभी मापदंडों पर पूर्णतः खड़ा उतरा।

पी० सी० आई० द्वारा निरीक्षण के दौरान यह बताया गया कि यह संस्थान का होना पूरे सारण जिले के लिए गौरव की बात है। साथ ही यहां की सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ एवं सुसज्जित पाई गई। जो एक फार्मेसी कॉलेज में होनी चाहिए।

पी० सी० आई० की मान्यता सभी फार्मेसी कॉलेज के लिए अनिवार्य है। यह कॉलेज शहर की भीड़ भाड़ से अलग एकांत और हरियाली से परिपूर्ण इलाके में स्थित है जहां छात्र/छात्रा स्थिर मन से अध्ययन कर सकते हैं। अत्यंत बड़े भू-भाग में स्थित होने के साथ-साथ इसमें सभी सुविधाओं से परिपूर्ण 12 बड़े-बड़े प्रयोगशालाएं तथा अनेकों कक्षाएं हैं, जिसमे अध्यापन कार्य संपन्न होता है।

इस संस्थान में इंटरमीडिएट कक्षा के विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण कोई भी विद्यार्थी बी० फार्मा (4 वर्षीय बैचलर) एवं डी० फार्मा कोर्स (2 वर्षीय डिप्लोमा) हेतु अध्ययन कर अपने सपनों को साकार कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। इस फार्मेसी कॉलेज का अल्केम, एलेंबिक, मैनकिंड जैसे बड़ी बड़ी कंपनियों से सह संबद्धता भी है, जिससे कि कोर्स पूर्ण होने के बाद प्लेसमेंट हेतु उन्हें प्लेसमेंट सेल में बैठाया जाएगा।

कोर्स के पश्चात विद्यार्थियों को सही जगह प्लेसमेंट कराने की 100% गारंटी भी संस्था प्रबंधन की है। इन कोर्सों को पूर्ण करने के पश्चात मेडिकल के क्षेत्र में देश के तमाम बड़ी सुदृढ़ कंपनियों में जॉब प्राप्त करने जैसा सुनहरा अवसर भी विद्यार्थियों को प्राप्त है। इस संस्था का संचालन 2020 से ही निरंतर हो रहा है जहां हॉस्टल की समुचित सुविधा उपलब्ध है।

बी० फार्मा का बैच अपने नियत समय से चल रहा है। आज के समय में फार्मेसी कॉलेज की महत्ता अत्यधिक है, जिसमें यह फार्मेसी कॉलेज अभ्यर्थियों को शिक्षित कर उनके क्षेत्र में अग्रसर करने हेतु तत्पर है। सबसे हर्ष की बात तो यह है कि इस संस्थान को डी० आर० सी० सी० से भी मान्यता प्राप्त है, जहां अभ्यर्थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत निम्न से निम्न दर्ज के विद्यार्थी भी निःशुल्क अध्ययन कर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

नए सत्र में नामांकन हेतु सीटें सीमित रह गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्रातिशीघ्र नामांकन ले सकते हैं। संस्थान के संस्थापक सह वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक डॉ० राहुल राज ने बताया कि पहले जहां बच्चों को इन सभी कोर्स को पूरा करने के लिए अपने परिजनों से हजारों किलोमीटर दूर रहना पड़ता था, वही अब इस संस्थान के संचालन और इसकी उपर्युक्त सभी सुविधाएं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें