विजयादशमी: राम-रावण युद्ध की झांकी, पहली बार दिखेगा लेजर शो, 50 फिट का रावण होगा दहन
Chhapra: विजयादशमी के अवसर पर विगत 34 वर्षों से सारण जिला मुख्यालय छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर इस बार भी आयोजन समिति ने व्यापक तैयारियां की हैं।
इस वर्ष दर्शकों को 50 फीट का रावण व 45 फीट के मेघनाद का पुतला देखने को मिलेगा। साथ ही रावण वध के पूर्व राम-रावण युद्ध की झांकी भी दिखेगी। इसके लिए आतिशबाजी के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं।
विजयादशमी समारोह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि समिति के द्वारा पहली बार रावण वध के पूर्व लेजर शो का भी आयोजन किया गया है। जिसमें लेजर लाइट्स के माध्यम से दर्शकों को रामायण का चित्रण देखने को मिलेगा, जो अपने आप में रोमांचक होगा। दर्शकों की सुविधा और समारोह के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए बड़े डिस्प्ले स्क्रीन लगाए गए हैं, ताकि कार्यक्रम को सभी सही से देख सकें।
विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष रंगबिरंगी आतिशबाजी का आनंद दर्शक ले सकेंगे। रावण और मेघनाथ के पुतले देर तक जलें और तुरंत खतम ना हो इसके लिए भी कारीगरों को निर्देश दिए गए हैं। पुतलों में आवाज करने वाले पटाखे कम और रंग बिरंगी रौशनी करने वाले पटाखों का ज्यादा उपयोग किया गया है।
उन्होंने बताया कि रावण दहन के पूर्व शहर में शोभायात्रा निकलेगी। रथ पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और वीर बजरंग बली संग विराजमान रहेंगे। शोभा यात्रा कटहरी बाग हनुमान मंदिर के पास से निकलकर राजेन्द्र स्टेडियम पहुंचेगी।
उधर प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजन समिति को की निर्देश दिए हैं, पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। पूरे स्टेडियम में बैरिकेडिंग कर भीड़ को नियंत्रित करने के प्रबंध किए गए हैं। स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए महिला व पुरुषों के प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग बनाए गए हैं। किसी भी प्रकार की अनहोने से निपटने के लिए आयोजन समिति के स्वयंसेवक, एनसीसी के कैडेटों की तैनाती की गई है। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल स्टेडियम से लेकर सड़क तक तैनात किए गए हैं।