Chhapra: जरुरतमंदों को मदद करना ईश्वर की सच्ची सेवा है. इसी भाव के साथ इनर व्हील क्लब ऑफ सारण के सदस्यों ने गरीब लड़की की शादी में मदद कर उसे सहायता प्रदान की है.

शहर के रूपगंज मुहल्ले में श्रीभगवान राय उर्फ़ चीना राय के पुत्री सीमा की शादी स्थानीय सकल बाबा के मंदिर में बलगहरा निवासी लाल बाबू राय की पुत्र अप्पू से हुई.

इस दौरान इनर व्हील सारण की अध्यक्ष अन्नु जायसवाल ने अपने क्लब के सदस्यों के साथ वधु को साड़ी, श्रृंगार का सामान, पायल, बिछिया इत्यादि देकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया. अध्यक्ष अनु जयसवाल ने बताया की हमारा क्लब सदैव गरीब परिवारों को चिन्हित करके ऐसा कार्य करता है. श्रृंगार औरतों का वास्तविक गहना है और एक गरीब बिटिया को शादी में श्रृंगार का सामान देना वास्तव में एक सुखद अनुभूति है.

इस दौरान इनर व्हील की सचिव अनीता राज, कोषाध्यक्ष सुषमा गुप्ता, रूपा गुप्ता, तनूजा गुप्ता, संजू गोल्ड समेत वार्ड 30 के सामजसेवी राजू कुमार एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला बुधवार से शुरू हो रहा है. महीने भर चलने वाले इस मेले को लेकर सारण जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली है.

सोनपुर मेला का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

उद्घाटन समारोह में प्रसिद्द पार्श्वगायक अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुति देंगे. वही मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

27 नवम्बर को सूफी कव्वाली, 29 नवम्बर को वर्षा त्रिपाठी, 5 दिसंबर को अनीता मिश्र, 11 दिसंबर को मैथिलि ठाकुर, 13 दिसंबर को मुशायरा सह कवि सम्मेलन और 18 दिसंबर को केशव त्योहर की प्रस्तुति होगी.

इसे भी पढ़े सोनपुर मेले को दिया जाएगा आकर्षक और भव्य रूप: जिलाधिकारी

दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार छात्रों के लिए बहुत बड़ा एलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा की पढ़ाई के लिए बैंक से मिलनेवाले चार लाख रुपये तक के लोन से बच्चे पढ़ाई करें और अगर पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद कहीं नौकरी नहीं मिलती है तो बैंक से लिया हुआ पूरा लोन माफ़ होगा.

मुख्यमंत्री बिहार के दरभंगा जिले के विशनपुर गांव में शिक्षाविद प्रोफ़ेसर स्वर्गीय उमाकांत चौधरी की प्रतिमा के अनावरण करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने उनके जीवन पर प्रकाश डाला बल्कि जनसभा को संबोधित करते हुए अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और बिना नाम लिए विरोधियों पर भी निशाना साधा.

नीतीश कुमार ने कहा मिथिला के विकास के बिना बिहार के विकास संभव नहीं है. जल्द ही दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होने वाली है जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है. हवाई सेवा शुरू होने से उन मिथिलावासी को फायदा पहुंचेगा जो बाहर रहते हैं. अब उन्हें बिना पटना आये जहां जाना होगा चले जायेंगे.

Chhapra: हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल ने द्वारा अनाथालय में कम्बल का वितरण किया. इस मौके पर बच्चों को मिठाइयां खिलाने के साथ ही उनके बीच कंबल वितरित किया गया.

कार्यक्रम आयोजनकर्ता न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीसी ने बताया कि पैगंबर साहब सच्चाई और सादगी के प्रचारक थे और यतीमओं के साथ उनका खास लगाव था. इसलिए धूम-धड़ाके से अलग सादगी के साथ मानवता के संदेशवाहक का जन्मदिन अनाथालय में बच्चों को कम्बल, चॉकलेट, मिठाई वितरण कर मनाया गया. ताकि आम लोगों तक पैगम्बर साहब के व्यक्तित्व और संदेश को पहुंचाया जा सके.

इस अवसर पर देश में अमन और चैन की दुआ की गई. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर अमितंजली सोनी, नगर निगम की पार्षद नाजिया सुल्ताना ने कम्बल का वितरण किया. कार्यक्रम में न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के उमाशंकर साहू, परवेज आलम, निकुंज, राजेंद्र कुमार राय, डब्लू कुमार, लालबाबू खान नौशाद आलम और DPMI के डिरेक्टर आदि उपस्थित थे.

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में यूजर्स को दिक्कत आ रही है. फेसबुक की मैसेजिंग सर्विस ऐप Messenger दुनियाभर के कई देशों में घंटों ठप रही. अमेरिका और यूरोप के बाद अब भारत में भी यूजर्स को फेसबुक चलाने में दिक्कत आ रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हज़ारों मैसेंजर यूज़र्स को लॉगइन सर्वर से कनेक्ट और मैसेज रिसीव करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि मंगलवार की सुबह कुछ घंटों के बाद मैसेंजर सर्विस को Restore कर लिया गया, मगर फेसबुक ने अभी तक Messenger ठप होने की वजह नहीं बताई है.

बताया जा रहा है फेसबुक मैसेंजर क्रैश होने की वजह इस ऐप पर रोल आउट हुआ नया फीचर ‘Delete thread’ हो सकता है. बता दें कि फेसबुक ने डिलीट फीचर सोमवार को ही पेश किया है, जिससे 1.3 अरब यूज़र्स मैसेंजर पर मैसेज भेजने के 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे.

इसके अलावा फेसबुक नए फीचर ‘Watch Videos Together’ की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर से यूज़र्स अलग-अलग डिवाइस से लॉगइन होने के बावजूद, ग्रुप चैट के ज़रिए एक साथ कोई भी वीडियो देख सकेंगे.

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज के सामंजित कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर राजभवन को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि कॉलेज के कर्मचारियों का विगत 7 माह से वेतन भुगतान नही हुआ है जिससे उनके और उनके परिवार को परेशानी उठानी पड़ रही है.

सामंजित कर्मी चन्द्रमा राय ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य की मनमानी के कारण वेतन का भुगतान नही हो रहा है. उन्होंने बताया कि हम सभी विश्वविद्यालय को सूचना देकर विगत 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे है पर इस समस्या को लेकर अबतक किसी ने कोई पहल नही की गई. महाविद्यालय के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन मौन है. जिसके बाद थक हार कर राजभवन को इसके लिए पत्र लिखा गया है और वस्तुस्थिति से अवगत कराया है.

Chhapra: शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आया है शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी भवन के दीवारों या चौक चौराहों पर बिना इजाजत पोस्टर व बैनर लगवाने वाले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा नगर निगम को आदेश देते हुए कहा है कि बिना इज़ाज़त सरकारी और गैरसरकारी जगहों पर मनमाना ढंग से पोस्टर चिपकाने और पोस्टर लगवाने वाले पर कार्रवाई किया जाए.

स्थानीय निवासी दीपक कुमार ने कहा कि लोग अपने घरों को पेंट करते है और पोस्टर चिपकाने वाले दीवार को गंदा कर देते है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिलाधिकारी ने उचित आदेश दिया है.

Chhapra: मढ़ौरा में व्यवसायियो पर हुए मुकदमें के विरोध में दो दिनों से बंद मढ़ौरा बाजार को स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय के प्रयास से खुलवाया गया. स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मढ़ौरा के दुकानदारों पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय से इस संबंध में वार्ता की.विधायक श्री राय ने सभी पीड़ित व्यवसायियो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उसके निदान का आश्वाशन दिया.

श्री राय ने पुलिस अधीक्षक से बात की सकारात्मक पहल होने और न्याय के आश्वाशन पर पुनः विधायक ने दुकानदारों से बात कर उन्हें आश्वस्त किया. जिसके बाद व्यवसायियो ने सोमवार की शाम को अपनी अपनी दुकानें खोल दी. इस मौके पर विधायक के साथ ठाकुर अमर सिंह, सुमन नट, विष्णु गुप्ता, विनोद प्रसाद सहित काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.

Chhapra: सोमवार से शहर के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर ओडीएल डीएलएड की परीक्षा प्रारम्भ हुई. डीएलएड के तीसरे सेमेस्टर की आयोजित हो रही इस परीक्षा में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के साथ साथ वैसे शिक्षक भी परीक्षा में शामिल हो रहे है जिनकी नौकरी करीब करीब समाप्त हो चुकी है.

शहर के कुछेक परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक नियोजन चयन प्रक्रिया में धांधली और जालसाजी के आरोप में प्राथमिकी में नामजद शिक्षकों द्वारा परीक्षा दी जा रही है.

शिक्षा विभाग द्वारा गठित निगरानी कमिटी द्वारा इन शिक्षकों पर न सिर्फ जालसाजी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही विभाग द्वारा इनको कार्य मुक्त करने का पत्र भी जारी किया गया था. पत्र के आलोक में कई प्रखंडों में कार्यरत शिक्षक विद्यालय नही जा रहे है और ना ही उनके वेतन का भुगतान हो रहा है.

ऐसे में कई परीक्षार्थी बिना शिक्षक होते हुए भी परीक्षा में शामिल हो रहे है.

Chhapra/ Isuapur: स्थानीय इसुआपुर प्रखण्ड स्थित संकुल संसाधन केंद्र इसुआपुर में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अरविंदो सोसाइटी द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में संकुल अधीनस्थ सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया.

ज़ेडआईआईईआई प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक ने बताया कि शिक्षा में शून्य निवेश में नवाचार के माध्यमों से शिक्षा को रुचिकर बनाया जा सकता है. बच्चें मन लगाकर सीखते है.

वही समन्वयक वीरेंद्र साह ने बताया कि सरकार के द्वारा शिक्षा के विस्तार को लेकर कार्यशाला आयोजित कर शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया जाता है. शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के माध्यमों से शिक्षकों को एक नया आयाम मिलेगा.

Varanasi/Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी एवं वाराणसी के मध्य दोहरीकरण कार्य को लेकर नान इण्टरलाक कार्य के कारण मार्ग ब्लाक किया जायेगा. जिसके फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण, कंट्रोलिंग, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट-टर्मिनेशन शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा.

यहाँ देखे सूची

गाड़ियों का निरस्तीकरण-

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।

20 से 24 नवम्बर, 2018 तक लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस।

21 एवं 23 नवम्बर, 2018 को 12538 मंडुवाडीह-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस।

22 नवम्बर, 2018 को 12537 मुज्जफरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस।

गाड़ियों का नियंत्रण
20 नवम्बर, 2018 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

21 नवम्बर, 2018 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग
20 से 22 नवम्बर, 2018 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सपे्रस आनन्द विहार टर्मिनस से 180 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी।

मार्ग परिवर्तन
20 नवम्बर, 2018 को शालीमार से प्रस्थान करने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सपे्रस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।

21 नवम्बर, 2018 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सपे्रस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी.

22 नवम्बर, 2018 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सपे्रस वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी.

23 नवम्बर, 2018 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सपे्रस औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी.

शार्ट-टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन
20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55131 छपरा़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया तक जायेगी।
20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी बलिया से चलाई जायेगी।

Chhapra: उर्दू अदब व तहजीब की जुबान है, उर्दू एक ऐसी भाषा है जो हिंदुस्तान में आम बोलचाल में प्रयोग की जा रही है, इस भाषा के विकास व तरक्की के लिए आम लोगों को अपनी बोलचाल में ज्यादा से ज्यादा उपयोग की आवश्यकता है. उक्त बातें विधान पार्षद प्रो. डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने उर्दू निदेशालय और जिला उर्दू भाषा कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार सह एक दिवसीय मुशायरा व कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि उर्दू आम लोगों की जुबान है, उर्दू का जन्म स्थान पंजाब व दिल्ली माना जाता है. इसका संबंध किसी धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता क्योंकि आज भी इसके अगली पंक्ति के लेखक और कवि हिंदू हैं. पूर्व में मुस्लिम को बादशाहत बरकरार रखने की ज्यादा चिंता थी उर्दू भाषा की चिंता कम थी. यही कारण है कि उर्दू जुबान की तरक्की सही ढंग से नहीं हो पाया.

अपर समाहर्ता विभागीय जांच भरत भूषण प्रसाद ने विशिष्ट अतिथि पद से सेमिनार को संबोधित करते हुए उर्दू भाषा की तरक्की के लिए सरकारी दफ्तरों में उर्दू में नेम प्लेट लगाने के साथ साथ विश्व विख्यात पशु मेला सोनपुर में भी एक अलग से स्टॉल लगाने की आवश्यकता पर बल दिया.

वहीं प्रो. डॉ लालबाबू यादव ने उर्दू भाषा पर विस्तृत रुप से प्रकाश डालते हुए इस भाषा की अहमियत व बारीकियों से आम लोगों को अवगत कराया तथा दर्जनों से अधिक महापुरुषों की संज्ञा देते हुए इस जुबान की तरक्की के लिए ईमानदारी से आगे अाने का वकालत की.

इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारियों, राजनैतिक नेताओं तथा शायरों ने भी सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा उर्दू एक ऐसी मीठी जुबान है जो अपने आप में काफ़ी मायना रखता है, इस जुबान की हिफाजत करना आवश्यक है. उर्दू को कैसे जिंदा रखा जाये इसपर हम सभी को गौर करने की आवश्यकता है.

पूर्व में उद्घाटन एमएलसी डॉ वीरेंद्र, डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार पांडेय, एडीएम भारत भूषण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता और अतिथियों का स्वागत जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार यादव एवं संचालन नदीम अहमद ने किया.

मुशायरे में शायर गौहर शफियावादी, मौलाना यार मोहम्मद सलफी, डॉ मोअजम अज्म, साकेत रंजन प्रवीर, सोहैल हाशमी, प्रो शकील अनवर, खुर्शीद साहिल एवं मजहर किब्रीया आदि ने कलाम प्रस्तुत किया. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जिला राजद अध्यक्ष जिलानी मोबिन, डाॅ शहजाद आलम ने भी सेमिनार को संबोधित किया.