Chhapra: जिले में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग के तहत कार्यरत शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवी तालिमी मरकज के स्वयंसेवकों का खाता कर्मचारी भविष्य निधि के तहत खोला जाएगा.

खाता खोलने को लेकर जन शिक्षा निदेशालय पटना द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक विनोदानंद झा ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को पत्र भेज कर अपने जिले के अंतर्गत कार्यरत सभी शिक्षा सेवी एवं शिक्षा सेवी तालिमी मरकज के कर्मचारी भविष्य निधि खाता खोलने के संबंध में प्रपत्र की मांग की गई है. जारी पत्र में कहा गया है कि कर्मचारी भविष्य निधि एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम 1952 के प्रावधानों के तहत सभी संविदा के कर्मियों का खाता कर्मचारी भविष्य निधि के तहत खोलना आवश्यक है.

निदेशक ने डीपीओ साक्षरता से शिक्षा सेवी संबंधित खाता विवरण का प्रपत्र त्वरित रूप से सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में मांग की गई है.

Chhapra: सरकारी निर्देशो के अनुसार अगले वर्ष 1 अप्रैल से सभी तरह के वाहनों पर हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है. नम्बर प्लेट लगाने को लेकर सभी वाहन मालिक जागरूक भी दिख रहे है लेकिन इस काम का जिम्मा लेने वाली कंपनी की लापरवाही और गैरजिम्मेदारी से वाहन मालिकों के लिए यह नम्बर प्लेट लगाना जी का जंजाल बन गया है.

शहर में वाहनों की खरीद बिक्री के बाद हो रहे रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्रत्येक दिन एक हजार के करीब वाहन मालिक हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट के लिए पंजीयन कराते है. आवंटित कंपनी का कार्य इतना धीमा है कि नम्बर प्लेट बनने का मैसेज उन्हें तीन से चार महीनों के बाद मिल रहा है. हालांकि बात इतने पर ही नही सिमट रही है. कंपनी के द्वारा मैसेज भेज कर नम्बर प्लेट लेने का भले ही सूचना दे दी जाती है लेकिन बस स्टैंड के समीप बने छपरा क्लब मार्किट स्थित नम्बर प्लेट वितरण स्टॉल पर कर्मियों के गैर जिम्मेदारी और कुव्यवस्था के कारण वाहन मालिकों को नम्बर प्लेट तक नही मिल रहा. कई दिनों तक लगातार नम्बर प्लेट के लिए चक्कर लगाने के बाद भी प्लेट का न मिलना वाहन मालिकों की व्यथा को दर्शाता है.

।

नम्बर प्लेट के लिए मशरख, बनियापुर, पानापुर, अमनौर सहित कई दूर दराज क्षेत्रों से आये लोगों का कहना है कि सरकार ने हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट लगाने के लिए कह दिया है लेकिन लोगों में जागरूकता के बाद भी कंपनी की लापरवाही से नम्बर प्लेट लगाना मुश्किल है. उनका कहना है कि एक माह पहले मैसेज आया था तब से अब तक लगातार आने के बाद भी नम्बर प्लेट नही मिला. कुव्यवस्था और गैर जिम्मेवारी से लोग अपने से नम्बर प्लेट खोजते है. जिससे नम्बर प्लेट नही मिल पाता है.

वही मशरख से आये मिंटू कुमार का कहना है कि कई दिन के प्रयास के बावजूद एक नम्बर प्लेट मिला है. जबकि दूसरे के लिए कंप्लेन करने के बाद भी अब तक दूसरा नम्बर प्लेट नही मिला पाया. दोनों नम्बर प्लेट नही मिलने के कारण उनकी गाड़ी पर नम्बर नही लग पा रहा है.

बताते चले कि इसी वर्ष जुलाई 2018 तक सभी वाहनों पर अनिवार्य रूप से हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट लगाने का निर्देश जारी किया गया था. साथ ही हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट नही लगाने वाले को कड़े कानून के तहत जुर्माना और जेल जाने तक की कार्रवाई की बात कही गयी थी.हालांकि इसमें राहत देते हुए सरकार ने इसे अगले वर्ष 1 अप्रैल से लागू करने का निर्देश जारी किया गया है.

Chhapra: दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में बैंक से जुड़े कामकाज में ग्रहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल बैंक कर्मचारियों के संगठन ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है. जिसके कारण बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी. वही 22 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार है और 23 को रविवार. जिस कारण लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.

जबकि 24 दिसंबर को सभी शाखाएं खुलेंगी लेकिन 25 दिसंबर को क्रिस्मस होने के कारण फिर बंद रहेंगे. वही 26 को यूनाइटेड फोरम की एक और हड़ताल है. हड़ताल में बैंकों के विलय का विरोध भी शामिल है.

इस तरह से 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच बैंक 5 दिन तक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंकों के कई दिन तक बंद रहने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए अपने जरूरी काम 20 दिसंबर से पहले ही निपटा लें.

मढ़ौरा: तरैया- शीतलपुर मुख्य मार्ग पर एसएच-73 के मढ़ौरा धेनुकी चौक के समीप मशरक से रांची जा रही एक बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई. घटना संध्या करीब सात बजे हुई जिसके बाद आस पास के लोग जमा हो गये अौर राहत बचाव में जुटकर बस मे सवार करीब 65 की संख्या में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा हैं कि इस घटना में कुछ यात्रियों को आंशिक चोट लगी है बाकी सभी यात्री समान्य है. मिली जानकारी के अनुसार तेजी से आ रही यात्री बस आगे जा रही एक ट्रक को ओभरटेक के प्रयास के क्रम में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया अौर आगे जा रही ट्रक को पीछे से तेज ठोकर मार दी, जिससे बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई.

बस के ठोकर मारने के बाद से आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था और बस का दरवाजा भी लाॅक हो गया था. भीतर यात्री भय से बाहर आने के लिये हल्ला मचा रहे थे.जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से बस का गेट को तोड़कर उसमे सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया.

बस से बाहर निकलने के बाद सभी ने अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी अौर घर से लोगों को बुलवाकर अपने घर लौट गये. सूचना के बाद मढ़ौरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

Chhapra: विश्व प्रसिद्व हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला स्थित अपने शिविर में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वितीय वर्ष 2018-19 में प्राप्त मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की राशि एवं अन्य छात्रवृति की राशि को जनवरी माह के अन्त तक छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में भेजने का कार्य सुनिश्चित किया जाए.।

इस मामले अगर बैंक सहयोग नहीं कर रहा है तो अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के समक्ष बैंक की भुमिका को रखा जाए. हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाय कि राशि छात्रों के बैंक खाता में ही जाए.

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्ष 2017-18 में प्राप्त राशि को छात्रों के खाते मे हस्तांरित किया जा चुका है.

इस पर जिलाधिकारी ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विद्यालय निरीक्षण के क्रम में छात्रों से यह भी जानकारी प्राप्त करें कि राशि उनके खातें में गयी है की नही.

माध्यान भोजन योजना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिले के 2448 विद्यालयों में एमडीएम का कार्यक्रम नियमित रुप से चल रहा है. केवल ग्यारह विद्यालयों में जहाँ खाद्यान्न के कारण एमडीएम प्रभावित है.

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विद्यालय में एक दिन भी एमडीएम बन्द नहीं होना चाहिए.

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो विद्यालय एमडीएम संबंधी प्रतिवेदन प्रतिदिन मोबाईल पर नही दे रहे है. जहाँ से दस दिनों तक इस तरह का प्रतिवदेन प्राप्त नही हो रहा है, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाए.

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि माध्यान भोजन गैस पर ही पकाने की व्यवस्था की जाए तथा इससे संबंधी प्रतिवेदन अगली बैठक के पूर्व उपलब्ध करायी जाए.

जिलाधिकारी ने कहा की वैसे कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय जहाँ छात्राओं की उपस्थिति नब्बे से कम है वहाँ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया जाए कि, क्यों नही शत-प्रतिशत उपस्थिति हो पा रही है.

जिले के सभी बीस कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में गैस पर खाना पकाने की व्यवस्था हो जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्ता जाहिर की.

Chhapra: जिले के विभिन्न थानों में जल्द ही आप ऑनलाइन एफआई आर दर्ज करा सकेंगे. जनवरी माह तक यह सुविधा सारण जिले में उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए सारण के सभी पुलिस थानों को पुलिस मुख्यालय द्वारा हाईटेक कराया जा रहा है. इसके तहत जिले के सभी 34 थानों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है.

गौरतलब है कि जिले के भी 34 थाने जल्द ही अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम से लैस हो जाएंगे. इसके साथ ही साथ कॉमन इंटीग्रेटेड पुलिस एप्लीकेशन भी बनाया जाना है. जनवरी तक यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.

पटना: मौसम में हुए बदलाव और बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन के समय मे बदलाव किया गया है.

जिला दंडाधिकारी कुमार रवि ने पत्र जारी कर पटना जिले के सभी स्तर के कक्षा 8 तक के विद्यालयों को सुबह 9: 30 से 3: 00 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है.

जिला दंडाधिकारी कुमार रवि द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि यह विद्यालय संचालन के लिए जारी पत्र 19 दिसम्बर से प्रभावी होगा.

Chhapra: आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में जय प्रकाश विश्वविद्यालय की तरफ से राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य मोहित शामिल होंगे.

जेपी विश्वविद्यालय के लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के छात्र मोहित कुमार स्नातक के छात्र है.

मूल रूप से सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड स्थित पुरशौली गांव निवासी संतोष सिंह के पुत्र है.

छपरा: राज्य में प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के सभी सरकारी स्तर के विद्यालयों में भी छात्रों को जागरूक किया जाएगा.

विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच जागरुकता को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन द्वारा पत्र जारी किया गया.

जारी पत्र में सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर छात्रों को जागरूक किया जाना है.

साथ ही प्लास्टिक से हो रहे नुकसान के बारे में भी छात्रों को बताया जाना है. इसके साथ साथ विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान छात्रों से प्लास्टिक का प्रयोग ना करने का संकल्प दिलाया जाएगा.

Chhapra: सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) के तहत मंगलवार को शहर के न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल में परिचर्चा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह और डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी ने किया.

बच्चों को संबोधित करते हुए मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि छपरा शहर को स्वच्छ के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. यदि शहर को स्वच्छ बनाना है तो शहर के नागरिकों को ही इसके लिए आगे आना होगा. उन्होंने स्कूली बच्चों से अपने आसपास सफाई रखने और लोगों को गन्दगी ना फैलाने देने के लिए आग्रह किया.

साथ ही साथ डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी ने भी स्कूली बच्चों से स्वच्छता को लेकर जागरूकता किया. इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को उपहार स्वरूप डस्टबिन दिया गया. साथ ही साथ बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर कई पेंटिंग्स भी बनाई थी. जिसे देख मेयर और डिप्टी मेयर ने बच्चों की तारीफ भी की.

कार्यक्रम के दौरान न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र एवं छात्रा एक शिक्षक- शिक्षिका भी मौजूद रहे.

Chhapra: छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के विभिन्न ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों के टिकट की जांच की गई. इस दौरान लगभग 70 यात्री बे टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए. साथ ही साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी घूमने वाले लोगों की जांच की गयी. जिसमे कई लोगों को बिना प्लेटफार्म टिकट के प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए पकड़ा गया.

छपरा जंक्शन के चीफ टीटीई आरएन साह ने बताया कि वाराणसी मंडल के सीनियर डीसीएम आरसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिसमें लगभग 70 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया है. टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के समक्ष पेश किया जाएगा. जहां इन्हें फाइन किया जाएगा. जो लोग जुर्माना नहीं देंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा.।

Chhapra: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में आशा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिससे ओपीडीमें स्वास्थ्य सेवा बाधित हो गया. अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले 18 दिनों से जिलेभर में लगातार हड़ताल किया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल ओपीडी गेट के समक्ष बैठकर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के विरोध में भी नारे लगाए.

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि के रूप में उन्हें बहुत ही कम पैसे मिलते हैं. सरकार इसे बढ़ाकर कम से कम ₹18000 प्रति महीना करे. आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से सदर अस्पताल के ओपीडी पहुंचे दूर-देहात के मरीजों को भी वापस लौटना पड़ा.