Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे ने ठंड और खराब मौसम को देखते हुए 25 दिसंबर से 15 फरवरी 2019 तक छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसके अलावा कई गाड़ियों की आवृत्ति में भी कमिंग की गई है. इससे पहले रेलवे कुछ ट्रेनों को पहले से निरस्त कर चुकी है.

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 15 फरवरी तक आम्रपाली एक्सप्रेस(15707 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस) व 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस  पूरी तरह रद्द रहेगी. इसके अलावा गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715/16 किशनगंज-अजमेर ) को 15 फरवरी तक रद्द किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस समेत दो और ट्रेनों को रेलवे ने कर दिया रद्द

।

लखनऊ बरौनी भी कुछ दिन रहेगी रद्द

आम्रपाली एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस को रद्द करने के अलावें रेलवे में छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15205( बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस) को भी दिसंबर महीने में 25, 27, 29 व जनवरी महीने में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19 , 22, 24, 26, 29 एवम 31 जनवरी को निरस्त रहेगी. वहीं फरवरी महीने में 2, 5, 7, 9, 12, 14 को रद्द रहेगी.

वहीं लखनऊ से आने वाली 15204 लखनऊ -बरौनी एक्सप्रेस को रेलवे ने 26, 28, 30 दिसंबर व जनवरी में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी व फरवरी में 13, 6, 8, 10 13 एवं 15 फरवरी को निरस्त कर दिया है.

Chhapra: क्रिसमस के अवसर पर शहर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शहर के डाक बंगला रोड और मिशन कंपाउंड स्थित गिरजाघरों में पहुँच लोगों ने प्रार्थना की और खुशियां मना रहे हैं. वहीं लोग क्रिसमस की एक-दूसरे को बधाईयां भी दे रहे हैं.

खास कर बच्चे एक-दूसरे को बधाई दे रहे है. गिरजाघरों में ईसाई समाज के लोगों की भीड़ जुटी हुई है.

वही क्रिसमस डे के पूर्व ही शहर के कई स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपये का सिक्का जारी किया है. इस सिक्के पर अटल जी की तस्वीर और उनकी देवनागरी में लिखी हुई जन्मतिथि और मृत्यु तिथि है.

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती है. उसी के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी किया गया है. 25 दिसम्बर 1924 में ग्वालियर के गाँव में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था.

इस सिक्के पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर है. सिक्के की दूसरी तरफ अशोक स्तंभ है. सिक्के के एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री का नाम देवनागरी और अंग्रेजी में लिखा जाएगा. तस्वीर के निचले हिस्से में वाजपेयी का जन्म वर्ष 1924 और देहांत का वर्ष 2018 अंकित किया आया है. सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकिल और 5 प्रतिशत जस्ता होगा. सिक्के को प्रचलन में नहीं लाया जाएगा. सिक्के को 3300 से 3500 रुपये की प्रीमियम दरों पर बेचे जाने की उम्मीद है.

Chhapra: सीबीएसई द्वारा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा का डेटशीट जारी किया जा चुका है. परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद  छपरा के छात्र भी 10वीं और 12वीं के परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. 10 वीं और 12वीं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए छपरा के ही अवंति क्लासेस द्वारा टेस्ट सीरीज शुरू किया जा रहा है. टेस्ट सीरीज के तहत हर हफ्ते छात्रों की एक टेस्ट देने का मौका मिलेगा. इसके तहत हर हफ्ते मैथ, साइंस, एसएसटी, इंग्लिश विषय के टेस्ट सीरीज जारी किए जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाला कोई भी छात्र हिस्सा ले सकता है.

अवंती क्लासेस छपरा के सौरभ ने बताया कि इस टेस्ट सीरीज के जरिए छात्र अपनी तैयारी में आकलन के साथ साथ तैयारी को और धार दे सकते हैं. इसके अलावें जो भी पढ़ाई में दिक्कतें हैं. उसकी समस्या को भी दूर किया जा सकता है.

पिछले वर्ष 21 छात्रों ने लाय थे 90 प्रतिशत नंबर
पिछले वर्ष भी अवंती क्लासेस द्वारा टेस्ट सीरीज शुरू किया गया था. जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया था. टेस्ट सीरीज के जरिए छात्रों ने तैयारी की थी. जिसके बाद अवंति क्लासेस के 21 छात्रों ने 10वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाये थे.।

छपरा: सीके नायडू ट्रॉफी में बिहार का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब तक खेले गए छह मैचों में बिहार में पांच मैचों में जीत हासिल की है. बिहार की टीम में शामिल सारण के एकमात्र खिलाड़ी प्रशांत कुमार ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बिहार को कई मैचों में जीत दर्ज कराई है.

बिहार के साथ साथ प्रशांत का भी शानदार प्रदर्शन जारी है. बिहार और नागालैंड के बीच खेले गए मैच में छपरा के प्रशांत ने 5 विकेट हासिल किए. इससे पहले मणिपुर के खिलाफ 6 विकेट लेकर प्रशांत ने बिहार की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस आशय की जानकारी प्रिंस कुमार ने दी.

Chhapra: क्रिसमस से पूर्व सोमवार को शहर के जगदम कॉलेज स्थित संस्कार विद्यापीठ में क्रिसमस महोत्सव का आयोजन किया गया.इस अवसर पर बच्चों ने सांता क्लॉज के साथ केक काट खूब मस्ती की. इस मौके पर बच्चे सांता की लिबास में मस्ती करते नज़र आये.

जिसके बाद सांता क्लॉज द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट बांटकर क्रिसमस की बधाई दी गयी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य भी पेश किये. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अजित सिंह के साथ शिक्षक शिक्षिका भी मौजूद रहे.


VIDEO

Chhapra: बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज को जान से मारने की धमकी मिली है. पूर्व उपसभापति ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

उन्होंने छपरा टुडे से बात करते हुए कहा कि रविवार को रात के लगभग 11:00 बजे मेरे फोन पर एक कॉल आया और जान से मारने की धमकी मिली.

बताते चलें कि हाल ही में जदयू को छोड़ सलीम परवेज ने राजद को ज्वाइन किया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

https://youtu.be/9cUWqbBPGVQ/

हरियाणा: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरा भी पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण हरियाणा के झज्जर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां रोहतक-रेवाड़ी हाईवे पर करीब 50 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. 7 मृतकों में से 6 महिलाएं हैं. इस हादसे के बाद करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

सभी घायलों को रोहतक के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद से ही हाईवे पर बचाव कार्य चल रहा है और वाहनों को हटाया जा रहा है. ये हादसा नेशनल हाईवे 71 पर हुआ.

सीवान: नगर थाने के दक्षिण टोला मोहल्ले में रविवार कि सुबह एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोद में लेकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों तीसरी मंजिल पर मौजूद थे. अचानक प्रेमी ने प्रेमिका को गोद में लेकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

पटना: एनडीए के घटक दलों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे का आज औपचारिक ऐलान हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की उपस्थिति में इस पर सहमति बनी. इसके अनुसार बीजेपी-जेडीयू 17-17 सीटों पर और 6 सीटों पर एलजेपी चुनाव लड़ेगी. रामविलास पासवान एनडीए के राज्य सभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. इस बात की घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की.

अमित शाह ने कहा कि बिहार में तीनों पार्टियां साझा चुनाव कैंपेन चलाएंगी. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में किस सीट पर कौन सी पार्टी लड़ेगी यह चर्चा के बाद तय कर लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग मिलकर आगे काम करेंगे और 2009 की जीत को दोहराएंगे. उन्होंने सीटों के चयन पर कहा कि इसके बारे में आपस में मिल बैठकर बात करेंगे और इसमें भी कोई ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.

Chhapra: छपरा के डॉ शिवेंदु रंजन को युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है. रविवार को उन्हें मेरठ में डिफेंस टेरेन एंड रिसर्च लैब, डीआरडीओ के पूर्व निदेशक डॉ वीके पंचाल ने युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2018 से सम्मानित किया. इस मौके पर डीआरडीओ के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ बीएस राजपूत भी मौजूद रहे. 

शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी रवि रंजन प्रसाद सिंह के पुत्र शिवेंदु रंजन लखनऊ में डीएसटी सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च में वैज्ञानिक हैं. सालों से बायो टेक्नोलॉजी पर कई रिसर्च किये हैं. इससे पहले भी शिवेंदु को बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने वीआईटी यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी से बीटेक किया है. शिवेंदु ने खुद के नाम से 2 पेटेंट भी अप्लाई किये हैं. डॉ शिवेंदु ने बायो टेक्नोलॉजी से जुड़ी किताबें लिखी है.  उन्होंने 16 किताबों का संपादन भी किया है.।

पटना: राज्य में 23 दिसंबर से प्लास्टिक कैरी बैग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया. राज्य में पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग, भंडारण और बिक्री सब पर प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लेगा. शुक्रवार को राज्य के विकास आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों से कहा था कि सख्ती से इसका पालन होना चाहिए.

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 15 अक्तूबर को प्रतिबंध की अधिसूचना जारी की थी लेकिन इसका गजट प्रकाशन 24 अक्तूबर को किया गया. गजट के 60 दिन बाद प्रतिबंध को प्रभावी होना है.

इसी के आलोक में 23 दिसंबर से यह आदेश प्रभावी हो गया. सरकार ने प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध लागू करवाने के लिए कई अधिकारियों को अधिकृत किया है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैरी बैग के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. सरकारी स्तर पर इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.