Chhapra: छपरा के विनीत ने कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा में 99.02 परसेंटाइल अर्जित किया है. विनीत को अब भारत के टॉप IIM में पढ़ने का मौका मिलेगा. शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी देवेंद्र कुमार सिंह के 21 वर्षीय पुत्र विनीत NIT जमशेदपुर में बीटेक फाइनल ईयर के छात्र हैं. उन्होंने सेल्फ स्टडी से मेहनत करके कैट की तैयारी की थी. शनिवार को कॉमन ऐडमिशन टेस्ट(कैट) का रिजल्ट जारी कर दिया गया. जिसमें विनीत ने 99.02 परसेंटाइल स्कोर करके सारण का नाम गौरवान्वित किया है.

विनीत एनआईटी जमशेदपुर में स्टूडेंट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने छपरा के सेंट्रल स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की है. कैट परीक्षा में सफलता में के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है.

गौरतलब है कि इस बार आई आई एम कोलकाता को कैट कराने की जिम्मेदारी मिली थी. परीक्षा का रिजल्ट कैट की वेबसाइट iimc.ac.in पर जारी किया गया है. इसमें 11 पुरुष अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है.

Chhapra: शनिवार को मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण कोहरे ने कहर बरसाया. जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर घने कोहरे के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों ने अपनी जान गवा दी. वहीं कई चालक एवं यात्री अस्पताल में भर्ती है.

 

कोहरे के कारण हुए इन हादसों का मुख्य कारण वाहनों पर फौग लाइट ना जलना एवं रिफ्लेक्टर स्टीकर का ना होना है. सड़क परिवहन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी वाहनों पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टिंग स्टीकर लगाना है. विभाग द्वारा सभी स्तर के वाहनों को लेकर स्टीकर लगाने के लिए एक स्लैब भी बनाया है. जिसके अनुसार बड़ी एवं छोटी वाहनों पर निर्धारित लंबाई एवं स्थान के अनुसार स्टीकर लगाना है.

साथ ही वाहनों में लगे हेड लैंप एवं बैक लाइट भी ठीक होने चाहिए. मुख्य मार्गो पर वाहनों को खड़ा करने के दौरान रात्रि में तथा कोहरे के समय में पार्किंग लाइट जलाना और सड़कों पर चलते समय फौग लाइट का प्रयोग करना है. लेकिन वाहन चालकों की इस अनिवार्यता पर ध्यान नही देने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में शनिवार को अचानक इजाफा हो गया.

घने कोहरे के बावजूद सड़कों पर चल रहे बड़े एवं छोटे वाहनों में ना तो लाइट जल रही थी और ना ही सभी वाहनों पर नियमित एवं कारगर रूप से रिफ्लेक्टिंग स्टीकर लगा था.

लंबी दूरी के वाहनों एवं छोटी चार पहिया वाहनों को छोड़ दें तो स्थानीय एवं छोटी दूरी में चलने वाले वाहन के चालक वाहन चलाना ही जानते हैं. नियमों का अनुपालन मात्र सूचना तक ही सीमित है. जिससे दुर्घटनाओं में इज़ाफा हुआ है.

Chhapra: सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीज को इलाज के लिए 2 लाख 71 हज़ार रुपये स्वीकृत किया गया है. यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से स्वीकृत करायी गयी है.

छपरा के दहियावां निवासी सन्तोष कुमार गुप्ता किडनी की बीमारी से ग्रसित है. जिसके बाद उनके किडनी प्रत्यारोपण के लिए सारण सांसद के प्रयास से 2 लाख 71 हज़ार की राशि स्वीकृत करायी है.

शनिवार को सारण सांसद कार्यालय में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व शिक्षाविद रामदयाल शर्मा ने सन्तोष कुमार को स्वीकृति पत्र प्रदान किया. स्वीकृति पत्र मिलने के बाद पीड़ित ने सारण सांसद का आभार व्यक्त किया.

इस मौके पर जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान, कार्यालय प्रभारी कमलेश कुमार सिंह, नगर महामंत्रि सुनिल कुमार आदि मौजूद रहे.

Chhapra: शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क व नालों का कायाकल्प जल्द शुरू हो जाएगा. इसके लिए छपरा नगर निगम द्वारा टेंडर भी कर दिया गया है. इसके तहत छपरा के दर्जनों वार्डों में 36 स्थानों पर पीसीसी सड़क व नालों का निर्माण किया जाना है. इसके लिए शहर के विभिन्न वार्डों में 3 करोड़ से ज्यादा के लागत से पीसीसी सड़क व नाले बनाए जाएंगे. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही सभी स्थानों पर सड़क व नाले के निर्माण कार्य का शुरू हो जाएगा.

इन सड़कों व नालों के टेंडर होने के बाद शहर में जर्जर हुई सड़को का कायाकल्प हो जाएगा. साथ ही साथ विभिन्न वार्डों के नालों के निर्माण होने के बाद लोगों को छपरा में जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी.

यहां देखें कहां-कहां बनेगा सड़क व नाला

Chhapra: खसरा, रूबेला उन्मूलन अभियान के तहत 15 जनवरी से सभी स्वास्थ्य केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी विद्यालय पर 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को टीका मुफ्त लगाया जायेगा. खसरा एवं रूबेला दोनो खतरनाक बीमारी है. खसरा से बच्चों में न्यूमोनिया कुपोषण डायरिया का खतरा रहता है. रूबेला से नवजात में जन्मजात अंधापन मोतियाबिंद हृदय रोग बहरापन मंदबुद्धी आदि बीमारियों का खतरा रहता हैं. जिसका कोई इलाज नहीं है. जिसका टीकाकरण एकमात्र समुचित उपाय है. यदि आपके बच्चों को पूर्व में एमआर अथवा एमएमआर का टीका लगा है तब भी टीका लगवाना अनिवार्य है. उक्त बातें रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कही.

उन्होंने बताया कि इसको लेकर जागरूकता के लिए रैली निकाली गयी. जो नगर निगम के मैदान से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए यही आकर समाप्त हुआ. रैली का शुभारंभ छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया. विधायक डॉ गुप्ता ने छपरावासियों से खसरा, रूबैला का टीका अपनें बच्चों को अवश्य लगवाने की अपील की.


।

रैली में मुख्य रूप से सेंट जोसेफ एकेडेमी, संस्कृति द माॅडल स्कूल, मध्य विद्यालय बिचला तेलपा छपरा नगर के बच्चे, रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पूर्व अध्यक्ष अनुप कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, आदि उपस्थित थे.

Chhapra: सारण मे कोहरे ने ऐसी दस्तक दी है कि पहले ही दिन एक की जान ले ली. खैरा-नगरा मुख्य पथ पर शनिवार की अहले सुबह कोहरे का कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली. घने कोहरे के कारण दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई. जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद कई गाड़ियां टकरा गई. जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

मृतक ट्रक चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी विजय राय के 19 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है. अन्य सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया.

मुम्बई: अगर आप मिस्ड कॉल पर कॉल बैक करते है तो आपको सजग रहने की जरूरत है. अधिकतर लोग मिस्ड कॉल के बाद उसी नंबर पर कॉल करते हैं ताकि पता चल सके कि किसने और किस काम के लिए कॉल किया था, लेकिन यदि आप भी मिस्ड कॉल के बाद फोन करते हैं तो आज ही बंद कर दीजिए, क्योंकि आपके साथ धोखा हो सकता है और आपकी पूरी कमाई किसी और के खाते में जा सकती है.

मुंबई के एक बिजनेसमैन के मोबाइल नंबर पर 27-28 दिसंबर की आधी रात को 6 मिस्ड कॉल आए और उसके बाद उसके अलग-अलग अकाउंट से 1.86 करोड़ रुपये गायब हो गए. पीड़ित का नाम वी शाह है.।

शाह के फोन पर रात के 2 बजे +44 कोड वाले नंबर से 6 मिस्ड कॉल आए. बता दें कि यह ब्रिटेन का कोड है. उसके बाद उन्होंने सुबह में उस नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि उनका खुद का सिम ही बंद हो गया है.

इसके बाद जांच में पता चला कि शाह की शिकायत पर ही उनके नंबर को ब्लॉक कर दिया गया है.

उसके बाद शाह बैंक में गए तो पता चला कि उनके खाते से 1.86 करोड़ रुपये गायब हैं और अलग-अलग 14 खातों में पैसे भेजे गए हैं व कुल 28 ट्रांजेक्शन किए गए हैं. वहीं बैंक की कोशिशों के बाद सिर्फ 20 लाख रुपये वापस मिले हैं और बाकी पैसे नहीं मिल पाये.

जांच में पता चला कि 27 दिसंबर को रात में 11.15 बजे शाह के नंबर से नए सिम कार्ड के लिए आवेदन किया गया और 2 बजे रात को उनके नंबर पर लगातार 6 मिस्ड कॉल आए. यह पूरा मामला सिम कार्ड स्वैपिंग का है. पुलिस के मुताबिक हैकर्स के पास शाह के सिम कार्ड की पूरी जानकारी थी.

वैसे यह मामला मिस्ड कॉल के जवाब देने का नहीं है, क्योंकि शाह का फोन साइलेंट था और उन्होंने मिस्ड कॉल वाले नंबर पर कॉल भी नहीं किया. साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक हैकर्स को शाह के अकाउंट के बारे में जानकारी एक सॉफ्टवेयर के जरिए मिल गई थी. हालांकि आपको भी सर्तक रहने की जरूरत है और मिस्ड कॉल आने पर अनजान नंबर हो तो कॉल बैक ना ही करें.

इसुआपुर: आने वाले लोक सभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. गुरुवार को मतदान केन्द्रों पर जिला से प्राप्त निर्देशों के आलोक में सभी बीएलओ की बैठक आयोजित कर मतदान केंद्रों की आवश्यक मूल-भूत सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई.

प्रखंड के सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार ने बताया कि आगामी 18 जनवरी को नई मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है.

इसके पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर मूल भूत सुविधाओं को व्यवस्थित करने सहित मतदान केंद्र अंतर्गत सभी दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करने का निर्देश दिया.

साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर आगामी 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया गया.

Chhapra: छपरा में आधुनिक सुविधाओं से लैस आश्रय भवन बनकर तैयार हो गया है. छपरा सदर अस्पताल ओपीडी के पीछे बने इस आश्रय भवन को 49 लाख 33 हज़ार की लागत से निर्मित किया गया है. यहां ठहरने के लिए आपको प्रतिदिन मात्र 20 से ₹25 खर्च करने होंगे. यहां आपको वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो एक निजी होटल में होती हैं.

50 बेड, आरओ वाटर, टेलीविजन और सस्ता खाना जैसी अनेक सुविधाएं

यह तीन मंजिला मंजिला आश्रय भवन 50 बेड से लैस है. यहां आपको सस्ते दर पर खाना के साथ प्रत्येक बेड के पास मोबाइल चार्जर, सामान रखने के लिए लॉकर, पीने के लिए आर ओ पानी की सुविधा मिलेगी. इसके अलावें इस आश्रय भवन में भारतीय व वेस्टर्न शौचालय दोनों बनाये गए हैं. साथ ही साथ मनोरंजन के लिए टेलीविजन भी लगाया गया है.

आधार कार्ड दिखाकर कोई भी रुक सकता है

यहाँ रुकने के लिए किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड होना जरूरी है. आधार कार्ड दिखाकर कोई भी व्यक्ति यहां एक बेड लेकर रुक सकता है. इससे भवन का संचालन व देखरेख स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा. छपरा नगर निगम द्वारा जनवरी के अंतिम सप्ताह में से शुरू कर दिया जाएगा जिसके बाद लोग यहां सस्ते दरों में ठहर सकते हैं.

Chhapra: शहर के थाना चौक से दरोगा राय चौक तक जाने वाली सड़क एक बार फिर रौशनी से जगमग होगी. इस सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट को पुनः जलाने के लिए विद्युत विभाग अंतिम चरण का कार्य कर रहा है.जिसके बाद कुछ ही दिनों में यह सड़क जगमग रौशनी से रौशन होगी.

थाना चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक की सड़क के दोनों ओर लगे स्ट्रीट लाइट को बदलने का कार्य किया जा रहा है. थाना चौक से स्ट्रीट लाइट बदलने का कार्य जिलाधिकारी आवास के समीप पहुंच चुका है तथा एक से दो दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

विभाग द्वारा पूर्व से लगी लाइट को हटाकर नई लाइट लगाई जा रही है. जिससे कि रौशनी और भी बेहतर मिलेगी तथा सड़कें रौशनी से सराबोर होंगी.

विदित हो कि वर्षो पूर्व शहर की सड़कों पर तत्कालीन जिलाधिकारी कुंदन कुमार की पहल से स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी. जो समय के साथ धीरे धीरे खराब हो गयी. इन एलईडी स्ट्रीट लाइट के खराब होने के कारण मुख्य मार्गो पर अंधेरा छाया रहता है. अब नई लाइट के लगने के बाद यह सड़क फिर से रौशनी से जगमग होगी.

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी. दस जनवरी से पहले इस मामले के लिए नई बेंच का गठन किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दस बजकर 40 मिनट पर सुनवाई शुरू हुई. अब नई बेंच ही ये तय करेगी कि क्या ये मामला फास्टट्रैक में सुना जाना चाहिए या नहीं.

हिंदू महासभा के वकील का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट 10 जनवरी को इस मामले को सुनेगा, तब तक नई बेंच का गठन कर लिया जाएगा. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट जब 10 जनवरी को इस मामले को सुनेगा तो हम अपील करेंगे कि वह इस मामले की रोजाना सुनवाई करे. अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले को दोबारा सुनता है तो अगले 60 दिनों में इसका फैसला आ सकता है.

अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो यह प्लान आपको हर महीने के रिचार्ज की किच-किच से राहत दिलवा सकता है. इसमें एक बार रिचार्ज करवाने पर आपको पूरे साल कोई भी रिचार्ज नहीं करवाना होगा और आप पूरे साल फ्री डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इसमें आपको 100% कैशबैक भी मिलेगा.

जियो के इस लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान की कीमत 1,699 रुपये है जिसमें यूजर्स को एक साल यानी 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग बिना किसी FUP प्लान के दी जा रही है, साथ ही प्रतिदिन 1.5जीबी डेटा (पूरे साल में 574जीबी डेटा) , 100SMS भी फ्री में मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो मैग्स जैसी प्रीमियम सर्विसेज का भी फायदा उठा सकेंगे.