Chhapra: सीपीआई द्वारा बुधवार को बिहार बंद बुलाया गया. बिहार बंद का समर्थन राष्ट्रीय जनता दल ने भी किया. सुबह से ही शहर में बिहार बंद का असर देखने को मिला.

शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सीपीआई एवं राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और मोदी-नीतीश हाय हाय के नारे लगाए.

राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि बिहार में हत्या-लूट जैसी अपराधिक घटनाएं चरम पर है. बिहार सरकार गहरी नींद में सो रही है. आगामी चुनावों में जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी. दिन प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीपीआई द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का राष्ट्रीय जनता दल पूरा समर्थन करती है.

बताते चलें कि भारत बंद को लेकर कार्यकर्ताओं ने शहर में मार्च निकाला विभिन्न चौक चौराहों को जाम कर बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए. जिला प्रशासन द्वारा सारण समाहरणालय सहित शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

बाद में सभी नेताओं ने नगर थाना में गिरफ्तारी दी. जिसके बाद सभी को छोड़ दिया गया.

https://youtu.be/e9rkeB4re5k/

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय की सत्र 2017-20 स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित कर दिया है. पार्ट वन की परीक्षा में करीब 40% छात्र पास हुए हैं, वहीं विभिन्न कारणों के कारण से 37% विद्यार्थी को प्रमोटेड किया गया है. जबकि 14 फ़ीसदी छात्र फेल हुए हैं.

बता दें कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में हुई थी, जिसमें करीब 17 हज़ार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

Chhapra: हाल ही में ट्रेनों से कंबल और चादर के गायब होने तथा खरीद बिक्री की खबर सामने आने के बाद रेल प्रशासन सजग दिख रहा है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद रेलवे हरकत में है और लगातार इस मामले में कई जगह छापेमारी की जा रही है. जिससे कि इस मामले में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार किया जा सकें.

मंगलवार को छपरा जंक्शन पर विजलेंस की टीम द्वारा अचानक सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में छापेमारी की गई. अचानक हुई इस छापेमारी से सभी हक्के बक्के थे. इससे पहले की लोग और कर्मचारी कुछ समझ पाते तबतक विजलेंस टीम ने करीब आधा दर्जन ट्रेन में छापेमारी कर ली.

इस दौरान उन्होंने एक बेडरोल कर्मचारी को भी हिरासत में ले लिया. पकड़े गए कर्मचारी को विजिलेंस की टीम अपने साथ लेकर गोरखपुर चली गई.

बताया जाता है कि ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को दी जाने वाली कंबल, बेड रोल आदि की चोरी होने की शिकायत रेल प्रशासन को लगातार मिल रही थी, जिसके मद्देनजर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के एसी कोच के बेड रौल  लगाने वाले कर्मचारी को पकड़ लिया. इसके अलावा वैशाली सुपरफास्ट, डाउन स्वतंत्रता सेनानी और कई अन्य ट्रेनों में भी इसकी जांच की गई.

Chhapra: मंगलवार को सारण समाहरणालय परिसर में आम मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपीएटी का परीक्षण देने के लिए मॉडल मतदान केंद्र का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सारण ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ईवीएम मशीन पर मॉक पोल कर किया. यह मततदान केंद्र प्रतिदिन सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक चालू रहेगा. इस मतदान केंद्र पर कोई व्यक्ति आकर मॉक मतदान दे सकता है.


लोग ईवीएम वीवीपीएटी के माध्यम से मतदान कर वोटिंग प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकते है. वीवीपीएटी यानी की वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल, यह प्रिंटर मशीन है. जिससे ईवीएम से जोड़ा गया है. इसके माध्यम से मतदाता यह सुनिश्चित कर सकता है कि उसका मत आखिर सही में किसको गया है. इस मशीन के ज़रिए मत देने के बाद 7 सेकंड तक मतदाता को एक पर्ची दिखाई देती है. जिस पर उस पार्टी या उम्मीदवार का नाम दिखाई देता है. इस से यह सुनिश्चित हो जाता है कि मतदाता ने किसी वोट दिया है.

इस दौरान जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो भी मॉक पोल करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस वीवीपीएटी तकनीक के जरिए लोगों में ईवीएम मशीन के प्रति मिथक सारे मिथक दूर होंगे. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा समेत कई मतदाता उपस्थित थे.

Chhapra: अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी दो दिनों के हड़ताल पर है. मंगलवार और बुधवार दोनों दिन बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.बैंक हड़ताल के कारण मंगलवार को ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आॅल इंडिया बैंक इम्पलाई एसोसिएशन और बीईएफआई के आह्वान पर आयोजित इस हड़ताल में बैंक कर्मचारी शामिल रहे. हड़ताली बैंक कर्मचारियों का कहना है कि केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीति, प्रतिगामी बैकिंग सुधार एवं उपायों, निजीकरण, विलय, ऋणों की वसूली न करने, बैंकों में स्थायी कार्यो की जगह आउट सोर्सिंग को बढ़ावा देने, सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को सुदृढ करने सहित कर्मियों की कमी से जूझ रहे बैंकों में कर्मियों की भर्ती की मांग शामिल है.

मांगों को लेकर छपरा जिला स्थित सभी बैंकों की शाखाएं पूर्णरूप से बंद रहीं. इस हड़ताल का एसबीआई एवं निजी बैंक के कर्मचारियों ने पूर्णतः समर्थन किया.

सभी बैकों के मुख्य द्वार पर बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व बीपीबीए जिला कमिटी के संयोजक मनोज कुमार सिंह, एस एन पाठक ने किया.।

New Delhi:  लोकसभा में सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण संशोधन पास, पक्ष में पड़े 323 मत और विपक्ष में 3 मत पड़े. सदन में 326 सदस्य मौजूद थे.

इसके चलते अब गरीब सवर्णों को भी सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्‍थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. हालांकि बिल को अब राज्यसभा में पेश किया जायेगा. वहां से पास होने पर संशोधन लागू होगा.

 

Chhapra: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वाहन पर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के 35वें दिन सारण जिले के सभी परियोजना की सेविका और सहायिकाओं ने अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर नगरपालिका चौक पर चक्का जाम किया.

सेविका सहायिका का कहना था कि सरकार द्वारा वार्ता के लिए बुलाकर भी कोई साकारात्मक पहल नही करने से काफी नाराज है. सेविका सहायिकाओं ने घंटो सड़क जमकर नगर पालिका चौक पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. इस दौरान शहर की कई सड़कों पर जाम लगा रहा.

इस प्रदर्शन में अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, हेमंती देवी, सुमन सिंह, श्वेता सिंह, कंचन कुमारी, किरण देवी, उषा देवी, सुनीता श्रीवास्तव, बबीता कुमारी, तबस्सुम सहित हजारों की संख्या में सेविका सहायिकाओं ने भाग लिया.

Chhapra: राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर के नगर पालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुतला दहन किया.

राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कल लोक संवाद के द्वारा महागठबंधन के नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध पर आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया है.

उन्होंने कहा कि 2019 मे जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाऐगी. इस अवसर पर रालोसपा के जिला अध्यक्ष डा अशोक कुशवाहा, गुलाम मोनुदीन रिजवी, जिला महासचिव आसिफ खान, राजद प्रवक्ता हरेलाल, प्रवक्ता राधे राय, श्याम राय, अनील, तारिक अनवर अन्य लोग भी मौजूद थे.

पानापुर: मंगलवार की सुबह पुलिस ने पानापुर बाजार से अवैध बालू ले जा रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि पानापुर बाजार से एक ट्रक गुजर रहा था. ट्रक रोकने के बाद बालू ओवरलोड पाया गया. जिसके बाद ट्रक चालक से चालान की मांग की गई.

ट्रक चालक ने कोई कागजात नहीं दिखाया. जिसके बाद ट्रक मालिक व ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई. चालक मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा निवासी संतोष कुमार महतो बताया जाता है. गिरफ्तार चालक को मंगलवार को जेल भेज दिया.

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शहर के वार्ड-15 में ज्ञानी साह चौक के समीप विधायक कोष से निर्मित सड़क का उद्घाटन किया.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मैं सिर्फ काम करने पर विश्वास रखता हूं और सतत तरीके से कर भी रहा हूं. जिससे सीधे तौर पर जनमानस को लाभ होगा. सरकार की जो भी योजना है उसका लगातार मे क्रियान्वयन कर रहा हूं. आनेवाले कुछ दिनों में लगभग हर आवश्यक सड़क जो मेरे क्षेत्र में निर्माण के रूप में अतिआवश्यक है, उसको मैं प्राथमिकता के तौर पर पूरा कर रहा हूं.

ज्ञात हो कि वर्षों से यह सड़क खराब थी जिससे स्थानीय लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. इस दौरान वार्ड कमिश्नर विष्णु गुप्ता, राजेश फैशन, जीतु सिंह, अमरेन्द्र कुमार, पी के सिंह, जयचंद प्रसाद, राजेश कुमार समेत स्थानीय लोग उपस्थित थें.

Chhapra: सोमवार की देर शाम भेल्दी-छपरा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक पर सवार होकर दो युवक गरखा से कटसा चौक आ रहे थे. तभी भेल्दी के राजा चौक के पास उन दोनों युवयकों को ट्रक ने दोनों को रौंद डाला. जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.

मृत्तकों में एक भेल्दी थानाक्षेत्र के शोभेपुर बसतपुर निवासी राणा राय एवं बसौता का मोतीलाल सिंह बताये जा रहे हैं. ।मौके पर पहुंची भेल्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

छपरा: शहर में मौना मिश्र टोली में होने वाले जलजमाव पर जब सालों से जनप्रतिनिधियों की नज़र नहीं पड़ी तो स्थानीय लोगों ने लाखों का चंदा इकट्ठा कर 800 फिट तक जर्जर नाले की मरम्मती करा ली. लोगों ने 3.5 लाख का चंदा इकठ्ठा कर नाले की मरम्मती करायी है.

स्थानीय लोगो ने बताया कि वार्ड नंबर 35 के मौना मिश्र टोली में काफी सालों से नाला जर्जर स्थिति में था. जिससे पानी की निकासी नहीं होती थी. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 35 में रहने वाले स्थानीय लोग काफी दिनों से इस इलाके में नाले का पानी सड़क पर बहने से परेशान थे. आलम यह था कि लोगों को इस गली में चलना मुश्किल हो गया था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मुहल्ले में बना नाला काफी सालों से जर्जर स्थिति में था. कई बार लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से भी की. लेकिन इसके बावजूद जलजमाव की समस्या खत्म नहीं हुई. यही नहीं इस वार्ड के अन्य नाले भी काफी जर्जर हैं. साथ ही नालों के जर्जर होने साथ ही नियमित सफाई नहीं होने से वार्ड 35 के कई इलाकों के सड़कों पर पानी लगा हुआ है. लोग कह रहे कि किसके जनप्रतिनिधि ने उनकी समस्याओं का निष्पादन नहीं किया.

800 फिट नाले की हुई मरम्मती

लोगों ने मज़दूर लगाकर ना सिर्फ नाले की सफाई ही करायी. बल्कि लगभग 800 फिट तक इस नाले की सीमेंट और बालू लगाकर मरम्मती भी करायी. पिछले 15 दिनों से इस मुहल्ले में मजदूरों द्वारा नाले की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. लोगों के इस पहल के बाद इस इलाके में जलजमाव की समस्या दूर हो गयी है. साथ ही साथ पहले से यह काफी साफ सुथरा भी नज़र आ रहा है.

40 से अधिक परिवारों ने दिया चंदा
शहर के मौना मिश्र टोली के 40 से अधिक परिवारों ने चंदा देकर नाले के मरम्मती का कार्य कराया है. जिसमें लोगों ने अधिकतम 10 हज़ार रुपये चंदे स्वरूप दिया. इसमें स्थानीय निवासी सन्दीप श्रीवास्तव, रामलखन सिंह, दीनानाथ साह, धनेश्वर साह समेत 40 से अधिक लोगों ने जलजमाव की समस्या से इस इलाके को निजात दिलाने के लिए चंदा दिया है.

लोगों की इस पहल के बाद वार्ड 35 के पार्षद प्राण कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि इस इलाके में नाले के पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने खुद का बचाव करते हुए कहा कि निगम द्वारा बार बार इसके मरम्मती की बात कही जा रही थी. लेकिन आज तक इसकी मरम्मती नहीं करायी गयी.