पानापुर: शुक्रवार को धेनुकी खेल मैदान में आइडियल टी ट्वेन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ. जिसका उद्घाटन जदयू प्रदेश अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष संतोष महतो तथा युवा जदयू प्रदेश महासचिव रत्नेश कुमार भास्कर ने फिता काटकर किया. उद्घाटन मैच मुरवाॅ तथा पिल्खी के बीच खेला गया. टाॅस पिल्खी की टीम ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. संतोष महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष संतोष महतो ने कहा खेल एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है. इसलिए इस प्रकार के आयोजन हमारे बीच हमेशा होते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक टीम में अलग अलग जाति तथा धर्म के खिलाड़ी रहते हैं, लेकिन सभी अपनी एकता के बल पर टीम को जीत दिलाते हैं. वहीं जिस टीम में आपसी तालमेल का अभाव होता है वह टीम नहीं जीत पाती है. ठीक यही बातें हमारे परिवार तथा समाज पर भी लागू होती हैं. इसलिए खेल खेलना और उसे देखना अच्छी बात है. लेकिन उसके नियम तथा सिद्धांतों को जीवन में उतारना बड़ी बात है.

मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भुनाथ महतो, कृष्णा महतो, विजय महतो, विद्या सहनी सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.

नगरा: नगरा थाना क्षेत्र के कटेसर गाँव मे एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी के ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान उसकी पत्नी 55 वर्षीय सीता देवी घायल हो गयी. घटना के बाद सीता देवी के बेटे अमर कुमार ने उन्हें छ्परा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे के करीब वह अपने घर मे बर्तन धो रही थी. तभी उसका पति बिगन मांझी बाहर से शराब पीकर घर आया था. जिसके बाद बिगन ने सीता से तुरन्त खाना बनाने को कहा जिसपर पीड़िता ने बर्तन धोने के बाद खाना बनाने की बात कही.इसी बात पर उसका पति आग बबूला हो गया. शराब के नशे में धुत होकर उसने अपनी पत्नी की पिटाई की और चाकू से हमला कर दिया.

वहीं पीड़िता के बेटे ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलकर घर पहुंचा तो अपनी मां को घायल अवस्था मे जमीन पर गिरा पाया. जिसके बाद अमर ने अपने पिता को वहां से हटाने कोशिश की तो पिता ने अपने ही बेटे पर हमला कर दिया. जिसके बाद दूसरे बेटे ने बीच बचाव किया. इसी बीच बिगन वहां से भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद दोनों बेटों ने अपनी मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आय.

Chhapra: कुम्भ मेले को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष छ्परा जंक्शन से होकर गुजरने वाली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन (05595/96) चलाने का ऐलान किया है. रेलवे नया फैसला कुंभ मेले को देखते हुए अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लिया है.

यह गाड़ी सहरसा से मुजफ्फरपुर, सोनपुर छपरा होते हुए सिवान के रास्ते प्रयागराज के नजदीकी स्टेशन झूसी को जाएगी. क्या मेला स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से 3 फरवरी तक चलाई जाएगी. इन दौरान यह ट्रेन अलग अलग दिन छह फेरों में चलायी जाएगी. यह ट्रेन 14 जनवरी 20, 3 फरवरी, 9, 18, और 3 मार्च को सहरसा से खुलेगी.

कुंभ मेला जाने के लिए छपरा में यह गाड़ी रात के 7:55 में छ्परा पहुंचेगी और 8 बजकर 05 मिनट पर प्रस्थान करेगी. यह विशेष गाड़ी यह ट्रेन छपरा से झूसी का सफर 9 घंटे में तय करेगी. विशेष ट्रेन चलाये जाने से जिससे कुंभ मेला जाने वालों के लिए सुविधा मिलेगी और भीड़ भाड़ से भी छुटकारा मिकेगा. यह ट्रेन छ्परा सिवान के रास्ते बनारस होते हुए झूसी पहुंचेगी.

उसी तरह झूसी स्टेशन 15 जनवरी को दोपहर के 2:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी सिवान होते हुए रात के 11:45 में छ्परा पहुंचेगी. इस तरह यह गाड़ी 21 जनवरी, 4 फरवरी, 10 फरवरी, 19 फरवरी और 4 मार्च को चलाई जाएगी. इस गाड़ी में सभी डब्बे जनरल होंगे. जिसमें दो एसएलआर कोच और 16 जीएस कोच होंगे. ट्रेन में कुल 18 डब्बे होंगे.

Chhapra: भगवान बाजार थाना अंतर्गत पी एन सिंह डिग्री कॉलेज के समीप से अपराध की योजना बनाते 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर एसपी हर किशोर राय ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुरुवार की रात छापेमारी कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ अन्य अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. भागे अपराध कर्मियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि एक सनसनीखेज मामले में अपराधी अनिकेत कुमार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी करने में सारण पुलिस सफल हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में अभिषेक कुमार छोटू, गौरव सिंह उर्फ ऋतिक, प्रियांशु उर्फ भोलू, राजा बाबू उर्फ राजा एवं अनिकेत कुमार शामिल है.

अपराध कर्मी अभिषेक कुमार के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और अपराधी अनिकेत के पास से एक सिक्सर, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ भगवान बाजार थाना क्षेत्र में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन 5 अपराध कर्मियों की सफल गिरफ्तारी में भगवान नगर थानाध्यक्ष देव कुमार, एसआईटी के राजेश कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, कुंज बिहारी, सिपाही मुनीश रंजन, फारुख, रवि, नवनीत, गौतम, जितेंद्र तथा टेक्निकल सेल के सदस्य शामिल है.

Manjhi: अब एकरा के कोई गाल ना करी. केहु झूठा ना सकी. सरकार बहुत बढिया उपाय कईले बा. उक्त टिप्पणी मांझी पूर्वी पंचायत की वार्ड सदस्य शैल देवी ने एवीएम में वोट डालने के बाद वीवी पैट से निकली पर्ची देखने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा उपाय है. मैंने जांच लिया और देखा कि मेरा वोट वहीं गया जहां मैंने डाला.

शुक्रवार को मांझी प्रखंड कार्यालय के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, आशा, आंगन बाडी कर्मी, जीविका दीदी, शिक्षकों और कर्मियों ने वीवी पैट का प्रशिक्षण सह डेमो पोल में भाग लिया. उनमें वोट देने को लेकर जहां उत्साह दिखा वहीं बहुत से लोगों ने अपनी जिज्ञासा को भी प्रयोग और प्रश्नोत्तर के माध्यम से शांत किया. कर्मियों को वीवी पैट के कार्य विधि, कनेक्शन और सावधानी और संभावित त्रुटियों व उनके निदान आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने करते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने विभिन्न प्रकार के भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए वीवी पैट का प्रयोग करने का निर्णय लिया है. आगामी लोक सभा में सभी बूथों पर इसका प्रयोग किया जाना है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में बताने की अपील की. मौके पर कुल 208 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही वोटिंग में हिस्सा.

मौके पर सीओ दिलीप कुमार, चंदन चौधरी, कविता देवी, राधा रानी, शंभू यादव, स्वीटी कुमारी, अकबर अंसारी, संजय कुमार राम, एके तिवारी, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण संचालन सुनील कुमार, नदीम अहमद, माणिकांत तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय ने किया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को एकमा में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा.

Chhapra: परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण इकाई द्वारा स्थानीय नगरपालिका चौक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का पुतला दहन किया गया. इस दौरान शिक्षकों ने उपेंद्र कुशवाहा हाय हाय, उपेंद्र कुशवाहा शर्म करो, अपना बयान वापस लो, के नारे भी लगाए गए.

जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा लोकसभा में शिक्षकों के प्रति दिया गया बयान अशोभनीय है. शिक्षक भविष्य का निर्माण करता है और उनके प्रति लोकसभा के सदन में शिक्षकों के प्रति अमर्यादित बयान देकर शिक्षकों का अपमान किया गया है. जिससे संपूर्ण शिक्षक जाति अपमानित महसूस कर रही है.

श्री सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के विद्यालय में आने से सूबे की शिक्षा व्यवस्था पुनः पटरी पर लौटी है. आज विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत है.

उनका कहना है कि 2005 में जहां बिहार में शिक्षा का स्तर 35% था आज 60% तक पहुंच गया है. नियोजित शिक्षकों ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अपना परचम लहरा कर अपनी काबिलियत साबित किया है. साथ ही विशिष्ट पदों पर भी वह अपना योगदान देकर समाज की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में सूबे के नियोजित शिक्षकों के प्रति उपेंद्र कुशवाहा का बयान घोर निंदनीय है.

श्री सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री अविलंब अपना बयान वापस ले और शिक्षकों से माफी मांगे अन्यथा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में शिक्षकों के कोप भाजन का शिकार होना पड़ेगा.

पुतला दहन कार्यक्रम में संजय राय, जग नंदन सिंह, सुखदेव सिंह, हवलदार माझी, अनिल दास, स्वामी नाथ राय, राजेश कौशिक, निजामुद्दीन, उमेश कुमार, अनुज राय, विनोद राय, पंकज प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, एहसान अंसारी, अशोक यादव, अजय राम, मंटू सिंह, बबलू सिंह, देव भूषण श्रीवास्तव, सुनील सिंह, विकास कुमार उपस्थित थे.

New Delhi: केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Bureau of Investigation) के डायरेक्टर के पद से आलोक वर्मा हटा दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ढाई महीने बाद बहाल किया था, लेकिन महज दो दिन बाद ही उनको इस पद से हटा दिया गया. अब उनको फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर बनाया गया है. वो सिर्फ 21 दिन इस पद पर रहेंगे और फिर रिटायर हो जाएंगे.

आलोक वर्मा को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के डायरेक्टर के पद से हटाकर फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर जनरल बनाने का फैसला गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित चयन समिति की बैठक में लिया गया. समिति में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस एके सीकरी और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे. चयन समिति ने 2-1 से फैसला लिया और आलोक वर्मा को निदेशक पद से हटाकर फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड का डायरेक्टर जनरल (DG) बना दिया.

पहले उनको 24 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की रिपोर्ट के बाद जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया था. बुधवार 09 जनवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को बहाल कर दिया था. इसके बाद बुधवार को आलोक वर्मा ने सीबीआई मुख्यालय पहुंचकर पदभार भी संभाल लिया था.

1979 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक वर्मा फायर सर्विसेज एंड होम गार्ड के पद से 31 जनवरी 2019 को रिटायर हो जाएंगे.

Chhapra: दिल्ली में होने वाले रिपब्लिक डे परेड में शामिल होने के लिए 7 बिहार बटालियन एनसीसी के दो कैडेटों का चयन हुआ है. एक कैडेट छपरा व दूसरा सैनिक स्कूल गोपालगंज से है. जानकारी देते हुए राजेन्द्र कॉलेज एनसीसी कंपनी के एनओ ले. डाॅ.संजय कुमार ने बताया कि राजेन्द्र कॉलेज छपरा की कैडेट श्रुति कुमारी तथा सैनिक स्कूल गोपालगंज के कैडेट अविनाश का चयन दिल्ली रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ है.

एनसीसी कंपनी के एनओ ले. डा.संजय कुमार नेे कहा कि दोनों कैडेट 28 दिसंबर को ही पटना जंक्शन से अन्य चयनित कैडेटों के साथ दिल्ली के रवाना हो चुके है.

मालूम हो कि बीते 20 दिसंबर से दानापुर में बिहार एवं झारखंड डायरेक्ट्रेट की ओर से संचालित लांचिंग कैंप में पूरे बिहार एवं झारखंड से कुल 106 कैडेटों का चयन किया गया है. जिसमे से मुजफ्फरपुर ग्रुप से 7 कैडेटों का चयन हुआ है. इन सात में से दो कैडेट 7 बिहार बटालियन सारण के हैं.

Chhapra: इनर व्हील क्लब ऑफ सारण द्वारा क्लब के स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब की जिला अध्यक्ष डॉ.दीप्ति सहाय ने कहा कि क्लब से जुड़ी सदस्यो ने अपने कार्यों से एक अलग पहचान बना ली है. मात्र छ: माह को अवधि में सामाजिक, साहित्यिक एवं रचनात्मक गतिविधि को धरातल पर उतार कर अपनी गतिशीलता को कायम रखी है. जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है.

क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सहाय ने क्लब के महत्व को रेखांकित किया तथा इसके प्रमुख कार्यों से सभी को अवगत कराया.  सचिव अनिता राज ने क्लब के ऐतिहासिक पक्ष को रखा. जबकि अपने अध्यक्षीय संबोधन में क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से रखा. दीपाली गुप्ता ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया वहीं सुषमा गुप्ता ने समारोह का संचालन किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.दीप्ति सहाय ने दो महिलाओं कल्पना सिंह एवं किरण पांडेय को क्लब की सदस्यता ग्रहण दिलाई. दोनों नए सदस्यो ने क्लब के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करने का संकल्प व्यक्त की.

इस अवसर पर तनुजा जायसवाल, अंजू गुप्ता, संजू गोल्ड, रूपा देवी, मधु रत्नम के अलावा राकेश गुप्ता, पंकज कुमार, राजेश जायसवाल आदि उपस्थित थे. इसके पूर्व क्लब के सदस्यो ने सेंट जोसेफ स्कूल में पौधारोपण किया.

इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा ने धूमधाम से मनाया इनरव्हील डे

वही दूसरी ओर इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा ने गुरुवार को इनरव्हील डे धूमधाम से मनाया. मुख्य अतिथि पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव और महासचिव जाकिर अली थे. इस अवसर पर चेयरमैन गायत्री आर्यानी क्लब के बारे में आगत अतिथियों को बताया. अध्यक्ष रानी सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया वहीं सचिव अपर्णा मिश्रा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है.

कार्यक्रम के दौरान केक काटकर क्लब डे मनाया गया. इसके बाद क्लब के सदस्य आशा शरण में क्लब के बारे में जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन अनुराधा सिन्हा ने किया. इस अवसर पर संयोजक वीणा शरण, शैला जैन समेत क्लब के सदस्य मौजूद थे.

 

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला में घर से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन सारण पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. वही दर्जनों अर्धनिर्मित हथियार बरामद  किया है.

नगर थाना में प्रेस वार्ता कर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि सारण पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना अंतर्गत रावल टोला में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. जिसमें चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से अग्नेयास्त्र बनाने के उपकरण सहित अर्धनिर्मित सामान बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराध कर्मी अवैध अग्नेयास्त्र बनाकर सारण एवं सीमावर्ती जिले में अपराध कर्मियों को सप्लाई करते थे. गिरफ्तार अपराध कर्मियों से पूछताछ के क्रम में कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए हैं. जिसपर सघन जांच एवं छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार चारो अपराध कर्मी नगर थाना की रावल टोला के निवासी हैं.

एसपी ने बताया कि राजू शर्मा के पास से एक पिस्टल एवं एक गोली, अर्धनिर्मितगन का बट एवं मिनी गन फैक्ट्री का कल पुर्जा बरामद किया गया है. वहीं राजन शर्मा के पास से 12 बोर देसी कट्टा एवं दो गोली और एक एयर गन बरामद किया गया है. सुमित शर्मा के पास से एक देसी कट्टा एवं 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं अमित शर्मा के पास से एक एयरगन एवं एक देसी कट्टा बरामद किया गया है.

बरामदगी में एक पिस्टल, 3 कट्टा, दो एयरगन, 5 जिंदा कारतूस, 8 खोखा, 18 अर्ध निर्मित बट एवं मिनी गन फैक्ट्री का उपकरण बरामद किया गया है.

सारण पुलिस की बड़ी कामयाबी में नगर थाना अध्यक्ष जय प्रकाश पंडित, सतीश कुमार, एसआईटी के मनीष कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, सिपाही फारुख, मनीष, रंजन और टेक्निकल सेल के सिपाही के अहम भूमिका रही.

Chhapra: जिले के सभी सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर महात्मा गांधी की सूक्तियां एवं तस्वीर दिखेगी. जिससे कि उस कार्यालय में आने वाले कर्मचारी एवं आम जनमानस के हृदय में महात्मा गांधी के विचार उत्पन्न हो सकेंगे, साथ ही उनके नैतिक विचारों में भी उत्थान होगा.

इस कार्य को लेकर अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने सभी जिला पदाधिकारी से लेकर सभी विभागों के निदेशक को पत्र भेजकर इस कार्य को 26 जनवरी के पूर्व करने का निर्देश दिया है.

अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यालय यहां तक की सभी स्तर के विद्यालयों की दीवारों पर महात्मा गांधी की सूक्तियां लिखी जाएगी साथ ही साथ महात्मा गांधी की तस्वीर भी बनाई जानी है. जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यह सूक्ति एवं चित्र 3 गुने 4 फिट की साइज में बनाया जाना है और इसमें पक्के रंगों का प्रयोग किया जाएगा, जिससे कि यह काफी दिनों तक दिखे.

श्री महाजन ने कहा है कि दीवारों पर महात्मा गांधी की सूक्तियां तस्वीर को देख कर मनुष्य के नैतिक विचारों में उत्थान होगा साथ ही वह महात्मा गांधी के सूक्ति से सीख लेंगे. जो उन्हें एक नेक इंसान बनने के लिए प्रेरित करेगा.

Chhapra: आगामी 15 जनवरी से सूबे में प्रारंभ होने वाले खसरा एवं रूबेला के टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा खसरा एवं रूबेला बीमारी के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को स्थानीय विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय में छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.

क्लब के पीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों को खसरा एवं रूबेला के बारे में जानकारी दी गयी.

इससे बचाव के लिए आगामी 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण अभियान में अपने घर एवं आसपास के 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका दिलवाने का आह्वान किया गया.

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षकों के साथ-साथ लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, उपाध्यक्ष मयंक जयसवाल, कोषाध्यक्ष विकी गुप्ता, संतोष साह सहित अन्य उपस्थित थे.