Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण उपरांत ओडीएल रेगुलर मोड के परीक्षा परिणाम का प्रकाशन विगत दिनों किया गया. देर संध्या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी ओडीएल रेगुलर मोड के परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षक परिणाम जानने के लिए बेताब थे. हालांकि लिंक में नहीं खुलने से थोड़ी बहुत हो रही और सुविधाओं के बाद आखिरकार शिक्षकों ने अपने परीक्षा परिणाम को देखा. 

परीक्षा परिणाम को देखने के बाद शिक्षकों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया. सोशल साइट्स पर परीक्षा परिणाम के प्रति अपने इजहार को जाहिर करते हुए शिक्षकों ने इसे जहां भगवान की एक कृपा बताया है वहीं कई शिक्षक अनुत्तीर्ण होने के कारण व्यवस्था को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. विगत वर्ष के नवंबर मे ओडीएल रेगुलर मोड की परीक्षा पटना में आयोजित की गई थी. जिसमें जिले के हजारों अप्रशिक्षित शिक्षकों ने भाग लिया था. शुक्रवार को परीक्षा के रिजल्ट का प्रकाशन में कुल 16665 परीक्षार्थियों में से 15291 परीक्षार्थियों के रिजल्ट का प्रकाशन किया गया.

Chhapra: मुफस्सिल थाना पुलिस ने विगत दिनों नई बाईपास सड़क पर जांच के दौरान हथियार से लैस तीन अपराधियों को धर दबोचा. तीनों अपराधी पूर्व के कई अपराध में शामिल है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि विगत 18 जनवरी को देर रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वास्तु विहार मुख्य सड़क से एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विशाल कुमार, योगेंद्र नट एवं सुधांशु कुमार शामिल है. जो बनियापुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण आभूषण लूट कांड में शामिल थे.

उन्होंने बताया कि बनियापुर भटवालिया निवासी सुधांशु कुमार के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा दो गोली, दरियापुर के हेमंत पुर निवासी विशाल कुमार सिंह के पास से एक चोरी की अपाची मोटरसाइकिल एवं सहजीतपुर के छपिया निवासी योगेंद्र नाथ के पास से एक देसी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया गया है. तीनों अपराधी बनियापुर थाना कांड संख्या 360 के अपराध में शामिल थे.
यहाँ देखें विडियो

Chhapra: वीवी पैट को लेकर आम लोगों और कर्मियों में विशेष उत्साह और जिज्ञासा है. लोग अपने मत का प्रिंटेड कागज पर सत्यापित होता हुआ देख कर संतुष्टि का भाव प्रगट करते हैं. भ्रम और दुविधा का निराकरण करने में यह अति महत्वपूर्ण है.

शनिवार को नगरा प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षकों और आम लोगों समेत प्रखंड के कर्मियों ने ईवीएम में वोट डाल कर अपने वोट का सत्यापन वीवी पैट से निकलने वाली पर्ची के माध्यम से किया.
प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को जिला चुनाव शाखा के तत्वावधान में वीवी पैट प्रशिक्षण सह डेमो वोटिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव में हर बूथ पर वीवी पैट का प्रयोग किया जाएगा.

उक्त मशीन से मतदाता अपने वोट का सत्यापन कर सकते हैं. प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए सीओ मुन्ना प्रसाद ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्हें आम लोगों को इस मशीन के बारे में जानकारी देनी है. उन्होंने इसे मतदान के पारदर्शिता के लिए बहुत ही सार्थक है.

मौके पर एलइओ प्रभा कुमारी, जेई अरुण कुमार, मुखिया प्रदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर 112 लोगों ने प्रशिक्षण सह वोटिंग में भाग लिया.

प्रशिक्षण संचालन मास्टर ट्रेनर मणिकांत तिवारी व सुनील कुमार ने किया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने बताया कि सोमवार को मशरक प्रखंड में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा.

Chhapra: आरएसए के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन नगर पालिका चौक पर किया गया. संगठन महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि महामहिम कुलाधिपति के द्वारा 42 बिंदुओं पर कार्रवाई हेतु आदेश दिया गया था लेकिन आर्थिक लाभ लेकर उस फाइल को दबा दिया गया है. छात्र-छात्राओं का अंक पत्र नहीं बन पा रहा है. ओएसडी परीक्षा विभाग के द्वारा परेशान किया जा रहा है और दौड़ाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पीएचडी के ओएसडी डॉ दीप्ति सहाय के द्वारा शोध छात्रों को आर्थिक दोहन कर रही हैं. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में जो छात्र नामांकित है जो अदर यूनिवर्सिटी के हैं उनका पंजीयन नहीं हुआ है और उन छात्र-छात्राओं का फॉर्म फिल अप नहीं हो पा रहा है. स्नातक प्रथम खंड स्पेशल परीक्षा फॉर्म भरने में पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय में अवैध वसूली की जा रही है. जिसे तुरंत रोक लगाई जाए. विश्वविद्यालय प्रशासन तुरंत फॉर्म का डेट बढ़ाएं पहले पंजीयन करें उसके बाद फॉर्म भरें नहीं तो विश्वविद्यालय प्रशासन उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे.

पुतला दहन में संगठन के महासचिव विशाल सिंह, प्रमेंद्र कुमार सिंह, छात्र संघ के संयुक्त सचिव राम जयपाल महाविद्यालय छपरा पूनम कुमारी, काउंसिल मेंबर राहुल कुमार, रुपेश यादव, गोलू कुमार संध्या कुमारी पूजा कुमारी समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

छ्परा: सारण के मढौरा में बने डीजल रेल इंजन कारखाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द ही औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि जी ई कंपनी और रेलवे की संयुक्त साझेदारी में 700 करोड़ की लागत से 200 एकड़ में बनकर तैयार मढौरा स्थित डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

प्रति वर्ष 120 इंजन का उत्पादन

जेई ट्रांसपोर्टेशन के एमडी संदीप सिलोट ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलकर जानकारी दी कि प्रतिवर्ष 120 लोकोमोटिव इंजन की उत्पादन क्षमता वाले इस फैक्ट्री में सितंबर 2018 से उत्पादन प्रारंभ हो गया है. आगामी 10 साल में 18000 करोड़ की कीमत का 1000 डीजल इंजन, भारतीय रेलवे को आपूर्ति का लक्ष्य है.

श्री मोदी ने बताया कि 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद मढौरा डीजल और मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव कारखाने का टेंडर निकाल कर रिकॉर्ड 3 साल में ना केवल सारी औपचारिकताएं पूरी की गयी बल्कि निर्माण कार्य भी पूरा कर उत्पादन भी प्रारंभ कर दिया गया.

3 साल में बनकर हुआ तैयार

मढौरा डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री के निर्माण के लिए जीई कंपनी और भारतीय रेलवे के बीच 30 नवंबर 2015 को 74% और 26% संयुक्त साझेदारी में समझौता हुआ और 3 साल के रिकॉर्ड समय में निर्माण कार्य पूरा कर सितंबर 2018 से उत्पादन प्रारंभ हो गया.

5000 लोगों को मिला रोजगार
उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है. जिसमें 200 से ज्यादा बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को जूनियर इंजीनियर के तौर पर नियोजन का अवसर दिया गया है.

Chhapra: शहर के पहले पारा मेडिकल संस्थान DPMI द्वारा शुक्रवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल में चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस दौरान DPMI निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए डीपीएमआई ने चिकित्सा शिविर लगाया है. जिसमें खिलाड़ियों को फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान पारा मेडिकल के छात्र भी मौजूद थे.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण डीआजी विजय कुमार वर्मा के द्वारा किया गया. बताते चलें कि शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया. विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के अमरेंद्र कुमार गौड़ उपस्थित थे.

आगत अतिथियों का स्वागत डॉ हरेंद्र सिंह ने बुके और शॉल देकर किया. डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों को चयनित कर उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कैंप की व्यवस्था की जाए ताकि खिलाड़ियों की खेल कौशल मैं उन्नति हो और यह खिलाड़ी भी आने वाले दिनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें.

साथ ही कबड्डी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय रेलवे में अपनी सेवा दे रहे शेषनाथ गौतम को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक जीनत जरीन मशीन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, पंकज कश्यप एवं अन्य उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राकेश सिंह, रजनीश सिंह, कुमार कौशलेंद्र, राजेश सिंह, दीपू सनी, विकास , आनंद ने निभाई. रविवार को महिला वर्ग और जूनियर बालक वर्ग के बीच मैच खेले जाने हैं जिसमें 30 टीम खेलेंगे.

गरखा: बसंत स्काउट द्वारा जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए पाकिस्तानी हमले में शहीद कमांडेंट विनय प्रसाद को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन ट्रुप बसंत द्वारा किया गया.

जिसमें स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह, बसंत KYP सेंटर हेड सूर्य विक्रम प्रताप उपस्थित हुए. वही कठुआ हमले पर आशीष रंजन ने बताया कठुआ जिले में पाकिस्तान के स्नाइपर हमले में बीएसएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए. मंगलवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की टुकड़ी गश्त पर थी. इसी दौरान स्नाइपर हमले में असिस्टेंट कमांडेंट विनय प्रसाद शहीद हो गए. पाक के सैनिकों ने राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भी सीजफायर वॉयलेशन किया.

छ्परा: ड्यूटी पर योगदान देने जा रहे ASI को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. मृतक जलालपुर निवासी उदय कुमार सिंह(55)औरंगाबाद के बारुण थाने में ASI के पद पर कार्यरत थे. वह छुट्टी में अपने गांव जलालपुर आये थे. शुक्रवार को उन्हें औरंगाबाद ड्यूटी जॉइन करने जाना था. इसके लिए वह अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर छ्परा जंक्शन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.

इसी दौरान जलालपुर बनियापुर रोड पर विष्णुपुरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अपाचे सवार ने पीछे से इन उदय की बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें उनके बेटे ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद अपाची सवार युवक भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर इसकी जानकारी दे दी. वहीं पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Chhapra: देश के पहले सबसे लम्बे डबल डेकर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य का शुभारम्भ हो गया है. इस निर्माण कार्य के शुभारंभ उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा और सदर एसडीओ लोकेश मिश्र ने विधिवत तरीके से नारियल फोड़ कर कार्य आरंभ किया.

छपरा में बनने वाला यह डबल डेकर फ्लाईओवर भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर पहले शुरू होगा. यह गांधी चौक और नगरपालिका चौक से आगे बढ़ते हुए जेल चौक से कुछ पहले उतरेगा. छपरा में बन रहे इस डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई 3.2 किमी है. साथ ही यह पुल 5.5 मीटर चौड़ा होगा.

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी बैंककर्मी उदय कुमार का पुत्र आशीष कुमार उर्फ बंटी गुरुवार की शाम से लापता है. परिजनों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए परिजन ने बताया कि आशीष उर्फ बंटी (11) गुरुकुल स्कूल का छात्र है, जो चौथी क्लास में पढ़ता है. गुरुवार की शाम स्कूल से घर लौटा और भोजन करने के बाद वह घर से बिना कुछ बताए बाहर निकला. जिसके बाद अब तक घर नहीं लौटा है. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की पर नहीं मिला. जिसके बाद मुफस्सिल थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़े: घर से पतंग खरीदने निकला बच्चा हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

बताते चले कि छपरा में विगत 3 दिनों में गुमसुदगी की ये दूसरी घटना है. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा की है. जिसमें तीन दिन से गायब सार्थक का सुराग अब तक सारण पुलिस को नहीं मिल पाया है. वही दूसरी घटना भी सामने आ गयी है. जो पुलिस के लिए चुनौती है.  पुलिस दोनोँ ही मामलों की जांच में जुटी है.

 

FILE PHOTO :आशीष उर्फ बंटी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेला-2019 के मेला यात्रियों की सुविधा हेतु के मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.

इसके तहत 15106 गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से 18 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे. वहीं 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में छपरा से 19 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे.

15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में छपरा से 19 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे. 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से 19 जनवरी से 08 मार्च तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे.

निरस्त हुई ट्रेन
इसके अलावें पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मंडुआडीह स्टेशन पर गाड़ियों के परिचालनिक दवाब के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा शार्ट-टर्मिनेषन किया गया है.जिसमें 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 17 जनवरी से 11 फरवरी, 2019 तक निरस्त रहेगी.