Chhapra: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके अनामिका बहन की अध्यक्षता में भाई बहनों का स्नेह मिलन हुआ. जिसका उद्देश्य आगामी महाशिवरात्रि के 1 दिन पूर्व 3 मार्च को पूरे शहर में प्रभातफेरी हेतु समय रूट चार्ट के बिंदु पर विचार विमर्श था. स्नेह मिलन में सामूहिक निर्णय लिया गया की प्रभात फेरी का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे से गुदरी राय चौक, सत्यनारायण मंदिर से आरंभ होकर बहुरिया कोठी, अस्पताल चौक, मलखाना चौक, मजहरुल हक मोड़ होते हुए महमूद चौक, नारायण चौक, नगर थाना चौक, करीम चक, कटहरी बाग होते हुए गांधी चौक मेवालाल चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड होकर दरोगा राय चौक, भगवान बाजार होकर लल्लू मोड़ होते हुए गुदरी राय चौक पर समाप्त हो जाएगा.

उक्त स्नेह मिलन में ब्रह्मकुमारी भाई-बहन या गौरी बहन, मुन्नी बहन, कमलावती बहन, ज्योति बहन तथा बी के गणेश भाई, अजय भाई, ललन भाई, मुरारी भाई, केदार भाई, अर्जुन भाई, सत्येंद्र भाई, संतोष भाई, धीरज भाई, शिव जी भाई तथा मुन्ना भाई उपस्थित थे

  • छपरा टुडे डॉट कॉम और रेडियो मयूर 90.8 FM ने मतदाता जागरूकता के लिए संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का आयोजन
  • चुनाव लोकतंत्र का महापर्व: जिलाधिकारी

Chhapra: चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें सभी को अपनी सहभागिता निश्चित रूप से करनी चाहिए उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा टुडे डॉट कॉम एवं रेडियो मयूर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदान की बात युवाओं के साथ में युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव के माध्यम से सत्ता का हस्तांतरण आसान तरीके से हो जाता है, जबकि कई ऐसे देश भी है जहां सत्ता का हस्तांतरण कई बार सेना आदि के हस्तक्षेप के बाद होता है.

उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र की यही खासियत है कि जिन महान लोगों ने हमें आजादी दिलाई उनसे मिले संस्कारों से हम सभी लोग यहां के लोकतंत्र को मजबूत करते हुए चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. वही सरलता से सत्ता का हस्तांतरण होता है.

उन्होंने कहा कि संविधान में सभी को मतदान का एक समान अधिकार मिला है. इस अधिकार का सभी को लाभ उठाना चाहिए और मतदान करना चाहिए. मतदान का अधिकार गरीब या अमीर देखकर नहीं मिला है बल्कि सभी को समान रूप से मिला है.

उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक हो इसके लिए जरूरी है कि सभी मतदान करें. उन्हीने कहा कि युवाओं को इसके लिए आगे आना होगा और सभी को जागरूक करते हुए चुनाव के प्रति जिज्ञासा जगानी होगी.

उन्होंने युवाओं को चुनाव की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि चुनाव के पहले और मतदान के दिन से लेकर परिणाम तक रात दिन एक कर के अधिकारी और कर्मी मेहनत करते हैं, तब जाकर चुनाव संपन्न हो पाता है.

उन्होंने युवाओं से चुनाव की प्रक्रिया को अवगत कराते हुए कहा कि सभी बूथों पर तैयारी की जाती है. सभी बूथों पर सुविधा हो इसको लेकर निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में कार्य किए जाते हैं.

युवाओं के सभी सवालों का जिलाधिकारी ने दिया जबाब
इसके बाद जिलाधिकारी ने युवाओं से सीधा संवाद किया और युवाओं के सभी सवालों का जवाब दिया. युवा भी उनके जवाब से संतुष्ट दिखे और सभी अपने जिलाधिकारी को इस कार्यक्रम में पाकर खुश दिखे.

आयोजकों को सराहा
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजकों को इस आयोजन के लिए सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से युवाओं को जानने समझने का मौका मिलता है. हमें भी युवाओं से मिलने का मौका मिलता है. उन्होंने आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने के लिए प्रेरित किया. 

इसके पूर्व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. स्वागत भाषण रामकृष्ण मिशन के सचिव अतिदेवानंद जी महाराज ने दिया. संचालन छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त और रेडियो मयूर 90.8 FM के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने किया.

कार्यक्रम में अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा ने उपस्थित युवाओं को ईवीएम और वीवीपैट के कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए इसको लेकर तमाम जिज्ञासाओं और प्रश्नों के जबाब दिए. युवाओं ने मतदान कर के इसकी प्रक्रिया को समझा.

यहाँ देखें VIDEO: 

यहां देखें वीडियो: यहां देखें वीडियो: https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/580786795733154/

कार्यक्रम में उपस्थित युवा

कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा, डॉ लालबाबू यादव, राकेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में पत्रकार संतोष कुमार गुप्ता, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद, एनसीसी कंप्यूटर के अभिजीत सिन्हा, रोट्रेक्ट सारण सिटी के निकुंज कुमार, लायंस क्लब छपरा टाउन के कुंवर जायसवाल, धनंजय कुमार, प्रभात किरण हिमांशु, विकास कुमार, अनिल कार्की, शकील हैदर, वरुण कुमार, चंदन कुमार, सन्नी पठान, अली अहमद, छपरा टुडे डॉट कॉम के कबीर, अमन कुमार, रेडियो मयूर 90.8 FM से मिताली, नेहा, उज्ज्वल, प्रसन्न, रजत, दुर्गेश नन्दिनी, अमरजीत, अभिनंदन, करण समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में  हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास  व    उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने सारण जिले के 45 पंचायतों को मुखियाओं को दस दस लाख कीमतों वाले आधुनिक एम्बुलेंस दिया गया. इस दौरान संबंधित पंचायत के मुखिया को एंबुलेंस की जा भी दी गई.

ये एंबुलेंस जीपीएस से लैस होंगे तथा इनमें मरीजों के लिए कई और सुविधाएं होंगी. इन एम्बुलेंसों में सीएम सिलेंडर व ऑक्सीजन मास्क के साथ कई और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. गांव में एंबुलेंस ना मिलने की वजह से ही रोगी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. आधुनिक एंबुलेंस सुविधा मिलने से उन्हें सहूलियत होगी.

Chhapra: बिहार में सड़कों के मामले में जितने काम बीते 5 सालों में हुए है उतने काम अबतक नही हुए थे. उक्त बातें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में कही.

उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवक्ता का ध्यान रखा जा रहा है. सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है जिससे विकास को नई रफ्तार मिली है. श्री गडकरी ने कहा कि आजादी के बाद से बिहार में जितनी सड़कों का निर्माण हुआ है उससे ज्यादा काम मोदी जी के नेतृत्व में 5 सालों में किया गया है. इससे देश की तस्वीर बदल रही है.

उन्होंने कहा कि सड़कों को मानक के अनुसार बनाया जा रहा है. ऐसी सड़के बन रही है जो आने वाली 3 पीढ़ियों तक चलेंगी और किसी को भी सड़कों में गढ्ढे दिखाई नही देंगे.

युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छपरा टुडे डॉट कॉम (www.chhapratoday.com) एवं रेडियो मयूर 90.8 FM ने संयुक्त पहल करते हुए शुक्रवार 1 मार्च को रामकृष्ण मिशन आश्रम में 11 बजे से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है.

इस कार्यक्रम में हमारे ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी मौजूद रहेंगे.

हमारा देश एक युवा देश है, देश के युवाओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में अपनी भागीदारी और मतदान के महत्व को बताना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.

सभी स्वयंसेवी और समाज मे हमेशा दूसरों के लिए सोचने वाले युवाओं और संस्थाओं से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और एक सशक्त लोकतंत्र के में अपना योगदान दें.

स्थान: रामकृष्ण मिशन आश्रम
तिथि: 01 मार्च 2019
समय: 11 बजे से 12: 30 बजे तक

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: अभिषेक अरुण (रेडियो मयूर 90.8 FM)-8587036060, सुरभित दत्त (छपरा टुडे डॉट कॉम)-9430209641, कबीर (छपरा टुडे डॉट कॉम)-9431094031

Chhapra: गुरुवार को शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रिविलगंज के प्रखण्ड प्रमुख राहुल राज भाजपा में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलायी. इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री को माला पहनाकर छपरा की धरती पर स्वागत किया. इस दौरान राहुल के सैकड़ो समर्थक भी मौजूद थे.

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर के क़दना स्थित इलाहाबाद बैंक के पास से कैश वैन से 48 लूट मामले में सारण पुलिस ने संदिग्ध अपराधी का स्केच जारी किया है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है.

हालांकि सारण एसपी हर किशोर राय ने संदिग्ध अपराधी का स्केच जारी किया है लूट कांड के बाद से ही सारण पुलिस जांच में जुट गई है.

Chhapra: 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली NDA की रैली की सफलता के लिए सभी घटक दलों के नेता जुटे हुए हैं. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू ने गुरुवार को छपरा और महराजगंज संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प रैली के प्रचार और लोगों को आमंत्रित करने के लिए 6 प्रचार गाड़ियों और 2 रथों के काफिले को झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए बिहार की जनता आतुर है, बेसब्र है और आशान्वित है। यह ऐतिहासिक रैली होगी और बिहार के गांधी मैदान में आने वाले पांच साल के भारत की तस्वीर दिखेगी.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह एनडीए सरकार और सर्वप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमारे जिले पर विशेष कृपा का ही फल है कि छपरा में 189 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है. वहीं बिहार राज्य में सभी वृद्धजनों के लिए पेंशन सुविधा लागू करना माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयासों का ही नतीजा रहा है. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश का संकल्प है, केंद्र में फिर एनडीए की सरकार बनाना है.तीन मार्च को इस संकल्प के साथ पूरा बिहार जुटेगा, पटना के गांधी मैदान में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ एनडीए का पूरा कुनबा मौजूद रहेगा. 

छपरा को जल निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया.

Chhapra: गुरुवार को भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास एवमं गंगा संरक्षण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार शहर राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे परियोजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इसके तहत छपरा में 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट व 18.5 किलोमीटर इंटरसेप्टर सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ.

इसी तरह सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जल निकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें इंटरसेक्शन डायवर्शन के तहत सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा सोनपुर और छपरा में आठ आठ घाट का निर्माण कराया जाना है.

इसके तहत शहर के सभी नालों को जोड़कर उन्हें नदियों में जाने से रोका जाएगा. साथ ही साथ छपरा के नालों के पानी को पाइप लाइन के जरिए इकट्ठा कर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर सिंचाई के लिए खेतों में भेजा जाएगा.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक सीएन गुप्ता आदि मौजूद थे.

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 397.27 करोड़ की लागत से निर्मित छपरा-मुजफ्फरपुर NH 102 का उदघाट्न किया गया. इस सड़क को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा छपरा से रेवाघट होते हुए मुजफ्फरपुर तक दो लेन सड़क का निर्माण किया गया है. जिसमें सड़क का चौड़ीकरण व उन्नयन कार्य भी किया गया है. छपरा में इस सड़क की लंबाई 37.63 किमी व मुजफ्फरपुर में 36.540 किमी है.

इस परियोजना के अंतर्गत रोड का चौड़ीकरण, मरम्मती एवमं दो बाईपास का निर्माण हुआ. जिसमें पहला 3.47 किमी लम्बा गरखा बाईपास वहीं दूसरा 2.55 किमी लम्बा मकेर बाईपास. इसके अतिरिक्त कई छोटे बड़े पूल का भी निर्माण किया गया है.
इस परियोजना में ट्रक एवम बस विश्राम स्थल का भी निर्माण हुआ है.

Chhapra: भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी आज
राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे योजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

इन योजनाओं में छपरा में 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट18.5 किलोमीटर इंटरसेप्टर सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके तहत शहर के सभी नालों को जोड़कर उन्हें नदियों में जाने से रोका जाएगा. साथ ही साथ छपरा के नालों के पानी को पाइप लाइन के जरिए इकट्ठा कर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर सिंचाई के लिए खेतों में भेजा जाएगा.

इसी तरह सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जल निकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें इंटरसेक्शन डायवर्शन के तहत सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा सोनपुर और छपरा में एक-एक घाट का निर्माण कराया जाना है.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी आदि मौजूद रहेंगे.

Chhapra: सारण जिले के 45 पंचायतों को एक एक आधुनिक एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा.ये एंबुलेंस जीपीएस से लैस होंगे तथा इनमें मरीजों के लिए कई सुविधाएं होंगी. इन एम्बुलेंसों में सीएम सिलेंडर व ऑक्सीजन मास्क के साथ कई और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 28 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शहर के राजेंद्र स्टेडियम से सारण जिले के 45 पंचायतों को आधुनिक एंबुलेंस समर्पित किए जाएंगे.

उक्त जानकारी सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दी.उन्होंने कहा कि गांव में एंबुलेंस ना मिलने की वजह से ही रोगी सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. आधुनिक एंबुलेंस सुविधा मिलने से उन्हें सहूलियत होगी.