NEW DELHI: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर के भूतल पर एक ऑपरेशन थियेटर के निकट रविवार को आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा की 24 गाड़ियों ने बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि शाम छह बजकर 13 मिनट पर इस घटना के बारे में एक कॉल मिली थी जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

Chhapra: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के परिसर में शिक्षक अभिभावक एवं विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें वार्षिक परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गयक. सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों के साथ काफी उत्सुकता से मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कर अपनी संतुष्टि प्रदान किया.

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय जितनी तत्परता से बच्चों की अध्ययन के साथ उनकी हर क्रियाकलाप पर ध्यान देता है. अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर उससे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यक्ता है.

वर्तमान समय के वातावरण को देखते हुए बच्चों की हर क्रियाकलाप पर ध्यान देने के साथ साथ बच्चों के साथ प्रत्येक दिन समय देने की जरूरत है. विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह एवं प्रबंधक विकास कुमार ने आयोजन की सफलता पर शिक्षक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया, मंच का संचालन उप प्राचार्य फतेह बहादुर सिंह ने किया.

Chhapra: होली के बाद वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ भाड़ को देखते हुए छपरा से दिल्ली जाने के लिए विशेष ट्रेन भी चलाई जा रही है. इसके तहत 05101 छपरा दिल्ली विशेष साधारण गाड़ी रविवार को शाम 4:00 बजे छपरा से खुलेगी. यह गाड़ी बलिया के रास्ते आजमगढ़ लखनऊ होते हुए अगले दिन आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन इस रिववार व अलगे रविवार को छपरा से दो फेरों में चलायी जाएगी.

04404 AC स्पेशल और 04051आनंदविहार कामख्या विशेष एक्सप्रेस

इसके अलावा छपरा जंक्शन से होकर दिल्ली जाने के लिए कई और स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है. जिसमें 04403 नई दिल्ली बरौनी एसी स्पेशल भी शामिल है. यह गाड़ी छपरा में रात 2:20 से प्रस्थान करेगी जो सिवान गोरखपुर होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल स्पेशल छपरा बरौनी से 23 मार्च को चलेगी.

इसके अलावे 04051 आनंद विहार- छपरा-कामख्या एक्सप्रेस भी चलाया गया है. यह गाड़ी भी 23 तारीख को कामाख्या से से चलेगी. इस गाड़ी का समय छपरा जंक्शन पर रात को 11बजकर 35 मिनट है.यह स्पेशल ट्रेन सिवान गोरखपुर होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी.

Taraiya: सारण में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मनौवर की हत्या कर दी गई है . घटना शनिवार की है जहां जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में हुए विवाद के दौरान उनकी हत्या कर दी गयी. वहीं इस घटना में उनके दो पुत्र भी बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मोहम्मद मुनव्वार सुबह सुबह अपना खेत देखने गए थे. इस दौरान गांव के ही सतार मियां और उनके पुत्रों ने उन्हें घेर कर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके सर पर रॉड से प्रहार किया गया. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के वक्त मनौवर के दोनों बेटे बिट्टू और रिंकू अपने पिता को बचाने पहुंचे तो उन्हें भी पीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद पीएमसीएच ले जाने के दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने दम तोड़ दिया.

ग्रामीणों के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष सुबह सुबह अपना खेत देखने गए थे. जहां सरसों का बोझा रखा हुआ था. जिसे हटाने को लेकर गांव के ही सतार मियां से उनकी बहस हो गई.इसके बाद पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सतार मियां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

Patna: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के 39 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है. 

पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया गया है. पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ेंगे. वही गिरिराज सिंह नवादा की जगह अब बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे. वही सीवान से मौजूदा भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव का टिकट कट गया है, यहाँ से अब जदयू की कविता सिंह को टिकट दिया गया है. जबकि गोपालगंज से जदयू के आलोक सुमन चुनाव लड़ेंगे. हाजीपुर से पशुपति नाथ पारस चुनाव लड़ेंगें. खगड़िया सीट लोक जनशक्ति पार्टी लड़ेगी फिलहाल नाम की घोषणा नहीं हुई है.

भाजपा के प्रत्याशी

1. पश्चिमी चंपारण- संजय जयसवाल

2. पूर्वी चंपारण- राधामोहन सिंह

3. मुजफ्फरपुर- अजय निषाद

4. शिवहर- रमा देवी

5. दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर

6. मधुबनी- अशोक यादव

7. पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद

8. पाटलिपुत्र- रामकृपाल यादव

9. सारण- राजीव प्रताप रूडी

10. महाराजगंज- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

11. आरा- राजकुमार सिंह

12. बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे

13. बेगूसराय- गिरिराज सिंह

14. उजियारपुर- नित्यानंद राय

15. अररिया- प्रदीप सिंह
16. सासाराम – छेदी पासवान

17. औरंगाबाद- सुशील सिंह

जनता दल यूनाइटेड

1. किशनगंज- महमूद अशरफ
2. काराकाट- महाबली सिंह
3. गया- विजय मांझी
4. जहानाबाद- चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
5. नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
6. मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव
7. झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
8. सुपौल- दिनेश्वर कामत
9. कटिहार- दुलाल चंद गोस्वामी
10. सीतामढ़ी- डॉ वरुण कुमार
11. गोपालगंज- आलोक सुमन
12. सिवान – कविता सिंह
13. मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
14. भागलपुर- अजय कुमार मंडल
15. वाल्मीकि नगर- बैजनाथ महतो
16. पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
17 . बांका- गिरधारी यादव

लोक जनशक्ति पार्टी

1. हाजीपुर – पशुपति नाथ पारस
2. समस्तीपुर – रामचंद्र पासवान

3. खगड़िया – घोषित नहीं
4. नवादा – चन्दन कुमार

5. जमुई – चिराग पासवान

6. वैशाली- वीणा सिंह

विधानसभा के उपचुनाव में नवादा से JDU के कौशल यादव, डेहरी में भाजपा चुनाव लड़ेगी.

Patna: बिहार एनडीए ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसके तहत बीजेपी, जेडीयू के 17-17 और एलजेपी के 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को टिकट मिला है.

बिहार के BJP प्रत्याशियों की सूची

पश्चिम चंपारण- संजय जायसवाल
पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह
शिवहर- रमा देवी
मुजफ्फरपुर- अजय निषाद
उजियारपुर- नित्यानंद राय
दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर
मधुबनी- अशोक कुमार यादव
अररिया- प्रदीप सिंह
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र- रामकृपाल यादव
सारण- राजीव प्रताप रूडी
महाराजगंज- जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल
आरा- राजकुमार सिंह
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे
सासाराम- छेदी पासवान
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह

बिहार के JDU प्रत्याशियों की सूची

किशनगंज- महमूद अशरफ
काराकाट- महाबली सिंह
गया- विजय मांझी
जहानाबाद- चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव
झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
सुपौल- दिलकेश्वर कामत
कटिहार- दुलाल चंद गोस्वामी
सीतामढ़ी- डॉ वरुण कुमार
गोपालगंज- आलोक सुमन
सिवान – श्रीमति कविता सिंह
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
भागलपुर- अजय कुमार मंडल
वाल्मीकि नगर- बैजनाथ महतो
पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
बांका- गिरधारी यादव

बिहार के LJP उम्मीदवारों की सूची

हाजीपुर- पशुपति कुमार पारस
जमुई- चिराग पासवान
समस्तीपुर- रामचन्द्र पासवान
नवादा- चंदन कुमार
खगड़िया- घोषित नहीं
वैशाली- वीणा सिंह
नवादा से कौशल यादव, डेहरी में भाजपा चुनाव लड़ेगी.

सूबे में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. इस बार भी राज्य में सरकारी भवनों, चौक चौराहों को ए एल ई डी लाइट से सजा दिया गया है. बिहार दिवस हर साल एक उत्सव से कम नहीं है. 22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग होकर यह अपना बिहार बना था. विश्व के पहले गणतंत्र बनने से लेकर आजादी की लड़ाई तक बिहार का इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मौर्य, गुप्त वंश साम्राज्य सब बिहार के ही तो देन हैं. नालंदा विश्वविद्यालय जैसे दुनिया का पहला विश्वविद्यालय बिहार में ही तो था.

सन 1857 में आजादी की पहली लड़ाई लड़ने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह से लेकर डॉ राजेंद्र प्रसाद तक अनेकों बिहारियों ने आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई. आजादी का आंदोलन हो या फिर चंपारण सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन समेत कई आंदोलनों में हमारे बिहारी ही सक्रिय भूमिका में रहे.कभी देश के पिछड़े राज्यों में गिनती होने वाला बिहार अब विकास दर में मामले में देशभर के सभी राज्यों से बेहतर हो गया है. हमारे राज्य का विकास दर दिल्ली बम्बई, जैसे राज्यो से भी अधिक हो गया है. कहने का मतलब बिहार बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में बिहारियों का डंका बज रहा है .देश हो या विदेश हर जगह बिहारी नाम कमा रहे हैं.

यह बिहार ही तो है जो जहां जैन और बुद्ध धर्म ने जन्म लिया. शुरू से आस्था की धरती रहा है यह अपना बिहार.

दुनिया को महान वैज्ञानिक आर्यभट्ट के जरिये शून्य देने वाला भी यह बिहार ही तो है. आज देश मे सबसे ज्यादा IAS भी तो बिहार से ही निकल कर आ रहे हैं. गर्व से कहें हम बिहारी हैं.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायन्स इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा 22 मार्च 107वें बिहार दिवस के अवसर पर स्थानीय नगरपालिका चौक पर लियो क्लब के सदस्यों ने 107 दीप जलाया.

इस पावन अवसर पर क्लब के चेयरपर्सन लायन डा एन के द्विवेदी ने सभी बिहारवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी साथ हीं कहा कि पहले की अपेक्षा में आज वक्त बदल चुका है और बिहारी देश के प्रत्येक हिस्से में बिहार का मान और सम्मान बढ़ा रहें हैं. हमसभी को बिहारी होने पर गर्व है.

वहीं अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोग अपना जन्मदिवस मनाते हैं लेकिन आज हम उस धरती का 107वाँ जन्मदिवस बिहार दिवस के रूप में दीप जलाकर मना रहें हैं, जिससे हमारे बिहारी होने की पहचान है यह बहुत हीं अच्छा लग रहा है.

मौके पर मुख्य रूप से आर सी लायन एस जेड ए रिज्वी, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, धर्मेंद्र रस्तोगी, सनी पठान, धनंजय कुमार, नारायण, लायंस क्लब छपरा टाऊन के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सतीश पांडे आदी सभी सदस्यों ने दीप प्रज्जवलन में भाग लिया. उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा गाँव के सामने गंगा नदी मे डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

घटना बृहस्पतिवार की है जब थाना क्षेत्र के झौवा बसंत गाँव निवासी 50 वर्षीय राजेश्वर माँझी जो अपने गाँव के ही एक व्यक्ति के दाह संस्कार मे शामिल होने के लिए बोधा छपरा गाँव के सामने गंगा घाट पर आया हुआ था. दाह संस्कार के बाद गंगा नदी मे स्नान करने के क्रम मे वह नदी मे ज्यादा पानी मे चला गया जिससे डुबने से उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद काफी खोजबीन की गयी लेकिन शव का पता नही चल सका. जिसके बाद इसकी सुचना अवतार नगर थाने को दी गयी. सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस गोताखोरों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से खोजबीन कर रही है लेकिन शव का पता अबतक नही चल सका है.

डोरीगंज: सदर प्रखंड के लोहड़ा गाँव निवासी सीआरपीएफ 160वीं बटालियन मे तैनात 35 वर्षीय सैनिक मनोज कुमार राम का शव शुक्रवार को उनके पैतृक गाँव पहुंचा. शव पहुचते ही गाँव मे कोहराम मच गया. शहीद को देखने के लिए आस पास के ईलाको से लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी हर तरफ माहौल एकाएक गमगीन हो उठा.

स्थानीय लोगो के मुताबिक मनोज होली मे ही घर आने वाला था लेकिन उसकी लाश आई. लोगो के मुताबिक शहीद एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसे दो लड़का व एक लड़की है. शहीद के पिता रामेश्वर राम गाँव मे ही खेतीबाड़ी करते है. देर शाम तक शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जम्मू से आए सीआरपीएफ जवान व अधिकारियो की देखरेख मे तैयारियाँ जारी थी. शहीद मनोज कुमार वर्ष 2004 सीआरपीएफ मे भर्ती हुए थे.

Chhapra: शहर के कई इलाकों में जल का स्तर गिर चुका है. जिसके कारण वहां रहने वाले लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे है.हालांकि अभी गर्मी की शुरुआत है लेकिन अभी से जलस्तर में हुई गिरावट भविष्य की बड़ी संकट को बयां कर रही है.

शुक्रवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर सोशल साइट्स पर संरक्षण की अपील की जा रही थी. लेकिन असलियत इन सब से पड़े है. आने वाले दिनों के लिए धरती की यह अमूल्य धरोहर सिमटती जा रही है.

मार्च महीने में ही छपरा शहर ही नही बल्कि इसके आसपास से सटे दर्जनों ग्रामीण इलाकों में भी जलस्तर काफी नीचे जा चुका है. आने वाले दिनों में धूप की तपिश और चिलचिलाती गर्मी में यह समस्या लगभग सभी घरों तक पहुंच जाएगी.

हालांकि इस व्यवस्था के जिम्मेवार हम खुद ही है. प्रकृति के साथ की जा रही छेड़छाड़ इसका मुख्य कारण है. जल संरक्षण को लेकर बने तालाबों का अतिक्रमण हो चुका है. साथ ही साथ मुहल्लों में बने कुँए का अस्तित्व भी धीरे धीरे समाप्त हो रहे है.

उधर नगर निगम द्वारा घरों तक पहुंचने वाली पानी की सुविधा की हालत खस्ता है. टैक्स लेने के बावजूद निगम द्वारा कुछ खास हिस्सों को छोड़कर किसी क्षेत्र में पानी की सुविधा नही मिल रही है.सरकारी चापाकल ने तो पहले ही दम तोड़ दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में पीने के पानी को कौन कहे घरेलू प्रयोग का पानी भी नही मिलने के आसार दिख रहे है.

Manjhi: माझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक युवक को गोली लग गई. वहीं मारपीट की घटना में कुल 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि होली के दिन डीजे बजाने को लेकर फुलवरिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाया जा रहा था तभी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. 

इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसमें प्रदीप नाम के युवक को गोली लग गई. मारपीट में राजू सहनी तथा ठाकुर सहनी नाम के व्यक्ति भी इसमें बुरी तरह घायल हो गए हैं.

वहीं पुलिस ने इस मामले में युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष निरंजन सिंह समेत तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं.