Chhapra: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सारण के अर्पित कुमार मिश्रा ने टॉप किया है. खेदन प्रसाद उच्च विद्यालय शिल्हौड़ी मढ़ौरा के छात्र अर्पित कुमार मिश्रा ने 456 नंबर प्राप्त करके पूरे जिले में अपने माता पिता, शिक्षक और विद्यालय का नाम रौशन किया है.

ग्राम नेथुआ निवासी अनिल कुमार मिश्रा एवं निर्मला देवी के पुत्र अर्पित की भविष्य में IIT से इंजीनियरिंग करने और समाज के लिए कुछ करने की योजना है. अर्पित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन और शिक्षकों को दिया है.

इसे भी पढ़े: Bihar Board 10th Result: सावन राज भारती ने किया टॉप, हासिल किये 97.2 प्रतिशत अंक

वही 455 अंक अर्जित कर कुणाल कुमार सिंह जिला में दूसरे स्थान पर रहे. खुशबू खातून को 453 अंक मिले. वे तीसरे स्थान पर रही. जबकि 451 अंक अर्जित कर रोशन कुमार चौथे और 449 अंक हासिल कर राहुल कुमार सिंह पांचवे स्थान पर रहे.

इसे भी पढ़े: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 80.73 प्रतिशत छात्र हुए पास

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग से अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रो० डॉ० सरोज कुमार वर्मा ने छात्रों और शोधार्थियों को उपयोग हेतु पुस्तकें, एनसाइक्लोपीडिया, जनरल और विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोध प्रबंध एक बुक सेल्फ सहित विभाग को दान में दिया.

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो० डॉ० अनिल कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त अध्यक्ष प्रो० डॉ० लाल बाबू यादव, डॉ रंजीत कुमार तथा अन्य विभागों के सभी शिक्षक उपस्थित थे. लोक सूचना पदाधिकारी डॉ केदार नाथ, सीसीडीसी रविंदर सिंह सहित विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने भी प्रो० सरोज कुमार वर्मा के इस नेक कार्य की सराहना की.

श्री वर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि

“31 मार्च को छपरा छोड़ने के बाद आज मैं छपरा गया था और वहां मैंने एक नई आलमारी के साथ बहुत सी पुस्तकें, शोध पत्रिकाएं और विभिन्न विश्वविद्यालयों से परीक्षण हेतु आये हुए शोध प्रबंध, एनसाइक्लोपीडिया सहित और भी उपयोगी पुस्तकें और पत्रिकाएं स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग को भेंट में दीं।

विश्वविद्यालय और विभाग ने जो सम्मान और प्रतिष्ठा मुझे दी है उसके सामने मेरी यह छोटी सी भेंट कुछ भी नहीं है, फिर भी मेरी यह भेंट अगर विद्यार्थियों और शोधार्थियों के कुछ काम आ सकी तो मुझे बहुत खुशी होगी। सबों के प्रति आभार और शुभकामनाएं।”

बता दें कि श्री वर्मा हाल ही में सेवानिवृत्त हुए है.

 

A valid URL was not provided.

Chhapra: शनिवार की दोपहर बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये. इस बार सारण से भी काफी बेहतर रिजल्ट आये हैं. जिले के 79% छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जो पिछले मुकाबले काफी बेहतर है.

शहर के लोकमान्य हाई स्कूल में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे उन्नयन सुपर-30 बैच के 10 से अधिक छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में 80% से ज्यादा अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है. जिसमें सबसे ज्यादा लोकमान्य हाई स्कूल की रौशनी कुमारी को 434 अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावें बी सेमिनरी के छात्र ज्ञान प्रकाश को 428 अंक मिले हैं.

सुपर-30 के इन बच्चों ने लाये 80 प्रतिशत से अधिक

Raushni -434, Gyan Praksh-428,Vishnu kumar-427, Manoj kumar- 424, Arman hussain-425, Rohit kumar Mahto -405, , Shubham kumar: 422, Ritika kumari 426, Ananya kumari 407, Sonal kumari-424

सारण उन्नयन योजना का असर, मैट्रिक में बेहतर रिजल्ट

दरअसल यह सब संभव हो पाया है सारण उन्नयन योजना और इकोवेशन ऐप के बदौलत. आपको बता दें कि इकोवेशन ऐप की मदद से सारण उन्नयन कार्यक्रम चलाया जाता है. जिसमें जिले के सभी सरकारी हाई स्कूलों में दसवीं के छात्रों को इस ऐप के माध्यम से डिजिटल क्लास रूम में पढ़ाया जाता है. सुपर 30 बैच में जिले भर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को इस ऐप के माध्यम से पढ़ाया गया. बेहतरीन रिजल्ट आने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के शिक्षकों छात्रों व इकोवेशन टीम को अपनी शुभकामनाएं दी.

बच्चों की सफलता पर डीपीओ अमरेंद्र गौर ने बताया कि उन्नयन सारण योजना शुरू होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी हाई स्कूलों से बेहतर पढ़ाई करने वाले बच्चों की लिस्ट मंगाई गई थी. इसके बाद उन बच्चों से 30 बच्चों को चुनकर लोकमान्य स्कूल में उन्नयन सुपर 30 बैच चलाकर उन्हें पढ़ाया गया. जिसमें इकोवेशन ऐप के माध्यम से स्कूल के शिक्षक नदीम अख्तर के द्वारा इन बच्चों को पढ़ाया जाता था. उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन हमेशा इस स्कूल में पहुंचकर  बच्चों की पढ़ाई का जायजा लिया करते हैं.

आपको बता दें कि सारण में इस साल 81313 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. जिसमें 64195 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के छोटे से प्रयास से जिले में स्कूली शिक्षा में बदलाव नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में सारण में शिक्षा का स्तर का और भी बेहतर होने की उम्मीद है.

Mashrak: मशरक -महम्मदपुर स्टेट हाईवे पर डुमरसन के पास बारात से लौट रही स्कारपीओ के पलट जाने से उसमें सवार 8 बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसे में 6 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घटना के बाद घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों के पहुँचते ही अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. चिकित्सक डाॅ. एआर अंसारी ने गंभीर रूप से घायल 6 लोगों की स्थिति खराब होते देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के बहरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव से मोहम्मद नुरआलम अंसारी अधिवक्ता के पुत्र म. गौश आजम के शादी में पानापुर थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव में नुरहसन अंसारी के घर बारात गई थी. वही से लौटने के क्रम में डुमरसन में सकॉर्पिओ पलट गयी. 

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सभी बी.डी.ओ. मतदाता पर्ची का वितरण करने वाले बी.एल.ओ. की सूची बना लें एवं उससे संबंधित जरूरी तैयारी कर लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रांे पर ए.एम.एफ. की सुविधा हो गयी होगी. जहाँ पेयजल की व्यवस्था नहीं है वहाँ पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र ही चापाकल लगाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं-कहीं पानी का स्तर भी निचे जा रहा है. सभी बी.डी.ओ. इस संबंध में फिडवैक प्राप्त करें एवं जरूरी व्यवस्था करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी इसका अनुश्रवण करें एवं पी.एच.ई.डी. द्वारा पेयजल को सुचारू करायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रख्ंाड विकास पदाधिकारी प्रतियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों केे लिए इंधन का लाॅग बुक खोल दें. केन्द्रीय रिजर्व बल के लिए चिन्हित आवासन स्थल पर पेयजल, विधुत, पंखा, शौचालय जैसी मुलभूत सुविधाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष देख लें और आस्वस्थ हो लें कि आवासन स्थल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है. सभी बीएलओ से मतदाता पहचान पत्र वितरण संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय जिसमें इसका उल्लेख हो सभी इपीक कार्ड का वितरण कर दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के लोग भी प्रपत्र-12 भरकर डाक मतपत्र कोषांग में अनिवार्य रुप से जमा करायें. प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विधानसभावार पोलिंग पार्टी रिसिव एवं डिस्पैच की समुचित तैयारी कर लें. प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्धारित स्वीप गतिविधी को निरंतर चलायें एवं इसमें थाना प्रभारी को भी सम्मलित करें.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया कि स्टेशन डायरी एवं गुण्डा पंजी को अद्यतन करें. 107 एवं सी0सी0ए0-12 संबंधी प्रस्ताव शीघ्र भेजवायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में 107 की कार्रवाई में और तेजी लाई जाय. शराब का पूर्ण विनष्टीकरण कर दिया जाय ताकि शराब कहीं नहीं बचे. मद्यनिषेघ अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 98 प्रतिशत शराब का विनष्टीकरण कर दिया गया है शेष बचे 2 प्रतिशत को एक सप्ताह के अंदर नष्ट कर दिया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद दूर करने हेतु लगातार संयुक्त रुप से सुनवाई करें.

बैठक में उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डी0सी0एल0आर0, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Saran: तरैया निवासी किसान लक्ष्मीकांत सिंह की पुत्री सुषमा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2019 में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. सुषमा सिमुलतला की छात्रा है. उसने 460 अंक प्राप्त किया है. सुषमा बताती हैं कि वह आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है और लोगों की सेवा करना चाहती है.

माता-पिता को सफलता का श्रेय

उसने अपने सफलता का श्रेय माता बबीता देवी, पिता लक्ष्मीकांत सिंह व गुरुजनों को दी.,उसने कहा कि कितने भी बड़े लक्ष्य क्यों न हो उसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. बता दें कि सुषमा को एक अप्रैल को बिहार बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. तभी से कयास लगाया जा रहा था कि वो कुछ अच्छा करेगी.

उसने 2017 में आदर्श मध्य विद्यालय तरैया से आठवीं की पढ़ाई पूरी कर सिमुलतला में नामांकन कराया था.

Chhapra: शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा कटहरीबाग हनुमान मंदिर मे विजय महामंत्र का 108 बार जाप किया गया. यह कार्यक्रम पूरे भारत मे हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा हैं.

इस मौके पर विहिप जिला मंत्री धनंजय कुमार ने कहा कि यह जाप करने से अयोध्या में श्रीराम जी के भव्य मंदिर का निर्माण और लोगों में जागृति पैदा करने के लिये यह कार्यक्रम जिला के सभी प्रखंडों मे नवरात्र तक चलेगा.

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कार्यकर्ता डॉ अश्विनी कुमार गुप्ता, राजू सिंह, विशाल कुमार, रणजीत, मुकेश शर्मा, अरविंद सिंह, अमित राय, रणजीत गोस्वामी, अरुण यादव, छोटू सिंह, गिरधारी स्वर्णकार इत्यादि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रोद्यौगिकी संस्थान स्थित लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए बनाये गये ब्रजगृह का निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने वज्रगृह एवं मतगणना हाॅल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, आवश्यकतानुसार पंखे की व्यवस्था करते हुए उसे चालू हालत में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता विधुत यह प्रमाण पत्र देंगे कि वज्रगृह परिसर के अंदर तथा बाहर विधुत की वायरिंग मानक के अनुरुप है. विधुत खपत के अनुसार बढ़िया साईलेंट जेनेरेटर की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया ताकि निर्बाध गति से विधुत आपूर्ति करायी जा सके.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को वज्रगृह परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया कि विधानसभावार अंकित मतदान केन्द्रों की संख्या को पूर्णरुपेण सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई मतदान केन्द्र संख्या अंकित होने से छूट न जाय.

डाक मतपत्र की गणना हेतु 19 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 20 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग एक-एक कमरे में सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रौद्यौगिकी संस्थान परिसर के ग्राउण्ड फ्लोर तथा प्रथम तल पर पेयजल के लिए आर0ओ0 मशीन लगाने का निदेश दिया गया. पुनः पोलिंग के स्थिति में परिसर में ही अलग से दो कमरा आवंटित करने का भी निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त सूहर्ष भगत, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, निदेशक, डी.आर.डी.ए., अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता भवन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा जंक्शन के रास्ते दिल्ली जाने वाली कई मुख्य ट्रेनें अब कुछ दिन के लिए छपरा बदले मोतिहारी होकर चलायी जायेंगी. दअरसल पूर्व मध्य रेल के कुढनी, गोरौल एवं भगवानपुर स्टेशनों पर विभिन्न तिथियों को प्री इंटरलॉकिंग एवं नन  इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन व शोर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन के साथ पुनर्निर्धारित किया गया है.

ये ट्रेनें छ्परा के बदले मोतिहारी होकर जायेंगी दिल्ली

दरभंगा से चलकर छपरा होकर दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट को 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक छपरा-सिवान रूट के बदले  बापूधाम मोतिहारी- पनियहवा के रास्ते नयी दिल्ली को चलायी जायेगी.

इसके अलावें छपरा-सिवान के रास्ते न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को  9, 13, एवं 16 अप्रैल को छपरा-सिवान के बदले मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.

साथ ही वापसी यात्रा में  12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को 10 एवं 14 अप्रैल को छपरा- हाजीपुर-मुज्जफरपुर के बदले गोरखपुर-पनियहवा-मुज्जफरपुर रूट पर चलाया जायेगी.

19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस को 15 अप्रैल के दिन मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के स्थान पर मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर रुट पर चलेगी. वहीं 13 अप्रैल को 19601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.

साथ ही साथ 10 एवं 17 अप्रैल को 12407 न्यू जलपाई गुड़ी -अमृतसर एक्सप्रेस को मुज्जफरपुर-हाजीपुर-छपरा रूट के बदले मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रस्ते चलायी जायेगी. 

Chhapra: समाज सेवा में कृतसंकल्पित रामकृष्ण मिशन आश्रम में आगामी 14 अप्रैल को डॉक्टर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा.

आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में वाराणसी के डॉ स्वामी वरिष्ठानंद और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम मुजफ्फरपुर के सचिव स्वामी भावात्मानन्द मुख्य अतिथि होंगे. वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह उपस्थित रहेंगे.

इस कॉन्फ्रेंस में आश्रम में सेवा प्रदान करने वाले सभी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़े: Bihar Board 10th Result: सावन राज भारती ने किया टॉप, हासिल किये 97.2 प्रतिशत अंक

इसे भी पढ़े: बीजेपी के ‘शत्रु’ कांग्रेस में हुए शामिल

A valid URL was not provided.

Patna: Bihar Board ने शनिवार को 10th परीक्षा का Result जारी कर दिया. परीक्षा में इस बार 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए है.

Bihar Board 10th Exam में सावन राज भारती 486 अंक लाकर शीर्ष पर रहे है. उन्होंने 500 में 486 अंक पाया जो की कुल अंकों का 97.2 प्रतिशत हैं. वही दूसरे स्थान पर रौनित राज रहे. जिन्हें 483 अंक मिले, जो कुल अंकों का 96.6 प्रतिशत हैं. जबकि तीसरे स्थान पर प्रियान्शु राज को 481 अंक मिले है, जो कुल अंकों का 96.2 प्रतिशत हैं.

इसे भी देखें: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 80.73 प्रतिशत छात्र हुए पास

परीक्षा में चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से 3 छात्र हैं. तीसरे स्थान पर आदर्श रंजन, आदित्या राय तथा प्रवीण कुमार रहे है. इन तीनों ने 480 अंक पाया है, जो कुल अंकों का 96 प्रतिशत हैं. ये सभी छात्र सिमुत्ल्ला विद्यालय जमुई के छात्र हैं. 

पांचवे स्थान पर हर्ष कुमार और रौशन कुमार हैं. जिन्हें 479 अंक मिले है, जो कुल अंकों का 95.8 प्रतिशत है.

New Delhi: पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार भाजपा से अपना किनारा कर लिया. शनिवार को उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला, पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल आदि उपस्थित थे.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रोत्साहित कर के सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि टैलेंट कांग्रेस के पास है. उन्होंने इस दौरान नोटबंदी पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में कांग्रेस का योगदान सबसे अधिक है.

इसे भी पढ़े: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 80.73 प्रतिशत छात्र हुए पास

शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर बिहार के पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ सकते है. 

A valid URL was not provided.