Saran: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गाँव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार के सुबह की है. मृतक हरिचरण पाण्डेय का पुत्र 35 वर्षीय लालमोहन पाण्डेय बताया जाता हैं. युवक ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. आत्महत्या की सुचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Loksabha Election Maharajgaj/Saran: महाराजगंज संसदीय सीट के नामांकन के पहले दिन राजद के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने सारण के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया. उन्होंने 4 सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके भाई युवराज सुधीर सिंह भी मौजूद थे.


यहाँ पढ़ें लाइव अपडेट 

1:30: चार सेट में नामांकन कर बाहर निकले रणधीर सिंह

 12:55: राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह समाहरणालय पहुंच चुके है, 1 बजकर 15 मिनट पर होगा नामांकन 

12:30: नगर पालिका चौक पहुंचे रणधीर सिंह व उनके समर्थक कुछ ही देर में पहुंचेंगे नामांकन स्थल पर

12:00: महाराजगंज से लोकसभा प्रत्याशी रणधीर सिंह अपने समर्थकों के साथ महाराजगंज सीट के लिए नामांकन करने के लिए निकल चुके हैं. रणधीर सिंह के साथ सड़क पर हजारों की संख्या में उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपने प्रत्याशी का हौसला बढ़ा रहे हैं. रणधीर सिंह कुछ ही देर में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

Chhapra: शहर के ब्रजकिशोर किंडर गार्टन में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः अपने विद्यालय परिसर में पहुंची.

इस कार्यक्रम में अग्निशमन पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा आग लगने के कारण, आग से बचाव, गैस सिलेंडर से बचाव इत्यादि से बचने के तरीके सिखाए गए, ताकि बच्चे अपने साथ-साथ अपने आस-पास के भी लोगो को ऐसे विषम परिस्थितियों से बचने के लिए जागरूक कर सके.

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा छात्रों के साथ साथ अन्य स्कूल के भी छात्र तथा शिक्षक उपस्थित थे.
विद्यालय के उप-प्राचार्य अजित कुमार ने विद्यालय के तरफ से अग्निशमन पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों की कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

Chhapra: छपरा विधिमंडल चुनाव में मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया हुई. मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई. मतदान को लेकर विधिमंडल परिसर में गहमा गहमी देखने को मिली. इस दौरान अधिवक्ता अपने पसंद के प्रत्याशियों को मतदान करने पहुंचे. विधिमंडल चुनाव के लिए मतदान की प्रकिया शाम 4 बजे तक चलेगी. मतों की गिनती 17 अप्रैल को होगी.

प्रत्याशियों की सूची  

अध्यक्ष पद लिए 11 प्रत्याशी 

अवधेश्वर सहाय
गंगोत्री प्रसाद
जगदीश पंडित
तारकेश्वर प्रसाद सिंह
बजरंगबली पांडेय
विमल चंद्र सिंह
राघवेंद्र बहादुर चांद
रामकुमार वर्मा
लक्ष्मी नारायण प्रसाद
श्री राम सिंह
सियाराम जी प्रसाद सिंह

उपाध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशी 

अरुण कुमार वर्मा
निर्मल कुमार श्रीवास्तव
मदन सिंह
ललन कुमार सिंह
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह
सुनील कुमार
सुरेश सिंह

महामंत्री पद के लिए 10 प्रत्याशी 

अजित कुमार सिंह
अभिषेक कुमार
अमरेंद्र कुमार सिंह
चंद्र भूषण प्रसाद
जमादार राय
भिरगुराम सिंह
मधुसूदन प्रसाद मंडल
रवि रंजन प्रसाद सिंह
शशि भूषण त्रिपाठी
सुरेश कुमार सिंह

कोषाध्यक्ष पर तीन लोगों ने किया नामांकन

अवधेश कुमार पांडेय
मदन मोहन सिंह
मनोज कुमार सिंह

संयुक्त सचिव पद पर 18 लोगों ने किया नामांकन, इस पद पर तीन सदस्यों का होगा चयन

अखिलेश्वर प्रसाद
अजय कुमार सिंह
अज्मतुल्लाह खान
अर्जुन ओझा
अर्जुन कुमार सिंह
अतुल कुमार
अमर नाथ तिवारी
कमलेश कुमार सिंह
नसीर हैदर
राज किशोर सिंह
रंजन प्रसाद भक्त
शशिकांत पाठक
शशिभूषण कुमार सिंह
शैलेन्द्र कुमार सिंह
शैलेन्द्र सिंह
सरोज कुमारी
सिपाही प्रसाद यादव
ज्ञाननी कुमारी

सहायक सचिव पद पर 12 सदस्यों ने किया नामांकन, तीन का होगा चयन

अब्दुल रहीम अंसारी
अंश कुमार श्रीवास्तव
किशोर कुमार सिंह
ब्रज मोहन शर्मा
मदन जीत शरण
मोहन कुमार श्रीवास्तव
लोकनाथ यादव
सुधीर कुमार
सुमन कुमार पांडेय
सुरेंद्र चंद्र सिंह
संजीव कुमार
संतोष कुमार पांडेय

वरीय कार्य समिति पद पर 10 लोगों ने किया नामांकन, पांच सदस्यों का होगा चयन

अखिलेश कुमार सिंह
अब्दुल अलीम अंसारी
प्रह्लाद सिंह
विजय कुमार
वीरेंद्र प्रसाद सिंह
मनौवर हुसैन
मुन्ना कुमार गुप्ता
रामभक्त सिंह
सुनील कुमार सिंह
सुरेंद्र बहादुर पांडेय

कार्यसमिति सदस्य के लिए इन सदस्यों ने किया नामांकन, 18 प्रत्याशियों में से 7 सदस्यों का होगा चयन

अनीश कुमार सिंह
इर्शाफ अली सिद्दीकी
चंद्रशेखर कुमार राय
चितरंजन कुमार सिंह
नटवर लाल
निर्भय कुमार सिंह
नीलेश कुमार
प्रकाश चंद्र शर्मा
मनोज कुमार
रमेश प्रसाद यादव
राजेश बिहारी पांडेय
रामप्रवेश सिंह
विशाल चौहान
वेद प्रकाश
शम्भू कुमार गुप्ता
शम्भू नाथ मल्लिक
सागर कुमार
सुमंत कुमार द्विवेदी

निगरानी समिति के लिए सात सदस्यों ने किया नामांकन, तीन पर होगा चयन

उर्मिला कुमारी
प्रमोद कुमार वर्मा
बाल मुकुंद चौहान
मुकेश कुमार सिंह
मंजू कुमारी
रामनाथ प्रसाद
संजय कुमार वर्मा

अंकेक्षक के दो पदों पर पांच लोगों ने किया नामांकन

निर्मल कुमार
बाबुआनंद द्विवेदी
योगेंद्र कुमार पर्वत
शशि प्रकाश मिश्रा
संजीत कुमार सिंह

 

Chhapra: छठे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होने हैं.

इस चरण के नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी और 23 अप्रैल तक चलेगी. जबकि 12 मई को वोट डाले जाएंगे.

इस चरण में बिहार-8, हरियाणा-10, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-8, उत्तर प्रदेश-14, पश्चिम बंगाल-8 और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली- सात सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

इस चरण में बिहार के वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महराजगंज शामिल है.A valid URL was not provided.

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी राजद के रणधीर सिंह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन को लेकर राजद समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद नगर निगम के मैदान में सभा का आयोजन होगा. रणधीर कुमार सिंह अपने आवास गोपेश्वर नगर से नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचेंगे.

सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के अध्यक्ष जितन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुसवाहा, काँग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह, राज्य सभा सांसद आलोक मेहता सहित महागठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे. वही महागठबंधन के सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Chhapra: सारण लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने छपरा नगर निगम के मैदान में आम सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सारण का विकास दिन दोगुना, रात चौगुना हो इसके लिए जो भी हो सकेगा मैं करूंगा.उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार ने बिहार में जो विकास किया है. वो 70 सालों में कभी नहीं हुआ. 

उन्होंने लोगों से वोट मांगते हुए कहा कि यह चुनाव सारण का नहीं बल्कि देश का चुनाव है. लोगों से खुद के लिए वोट मांगते हुए कहा कि आप मुझे बड़ी बहुमत के साथ लोकसभा में भेजें. बिहार निर्माण का सपना साकार करना है तो लोग एनडीए को एक बार फिर से मौका दें. 

श्री रूडी ने कहा कि अगले 15 महीने में बिहार में नीतीश सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हमारी नीति स्पष्ट है.

साथ ही साथ महागठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास कोई पीएम कैंडिडेट नहीं है. पार्टियां एकमत नहीं है. इस वजह से एक एक वोट एनडीए को जायेगा. श्री रूडी ने कहा कि साथ ही साथ उन्होंने बताया कि सारण ज़िला में सांसद कोष का अबतक 42 करोड़ रुपया खर्च हो चुका है.

नई दिल्ली: 12वें आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई में सोमवार को ‘क्रिकेट के महासमर’ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल चुना गया. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम की घोषणा की. टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है. दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है.

बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि बड़े मैचों में विकेटकीपिंग के अनुभव के कारण कार्तिक को चुना गया. विश्व कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए, जिन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिला है.

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा

Chhapra: लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. सोमवार को राजीव प्रताप रूडी अपने परिवार के साथ पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामाकंन करने से पहले सारण के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रोड शो किया. इस दौरान गांधी चौक से लेकर नगरपालिका चौक तक आम लोगों व समर्थकों का हुजूम इस काफिले में शामिल हुआ.

यह रोड शो गांधी चौक से शुरू होकर नगरपालिका चौक ओर आकर समाप्त हुआ. इस दौरान रास्ते मे लोगों ने उनका स्वागत किया. भरी गर्मी होने के बाद भी सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. करीब 1 घण्टे के रोड शो पूरा करने के बाद रूडी ने निर्वाचन पर्चा भरा. रोड शो में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही.

Chhapra: सारण के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को सारण लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान वो अपने परिवार के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

श्री रूडी के साथ उनकी पत्नी नीलम प्रताप दो बेटी अप्सर्या प्रताप, आतिशा भी मौजूद थी. सोमवार की दोपहर 2 बजे के लगभग श्री रूडी ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना निर्वाचन पर्चा दाखिल किया.

2:30 बजे: नामांकन दाखिल कर बाहर निकले रूडी 

2 बजे: निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में नामांकन दाखिल करने पहुंचे

दोपहर 1:15: गांधी चौक से शुरू हुआ रोड शो

1 बजे: समर्थकों के साथ छपरा पहुंचे राजीव प्रताप रूडी

New Delhi: 19 साल के एक युवक की उसके दोस्त ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात उस वक्त हुई जब वे पिस्तौल के साथ मोबाइल ऐप टिकटॉक पर एक वीडियो बना रहे थे.

पुलिस ने बताया कि बीती रात सलमान अपने दोस्तों सोहेल और आमिर के साथ कार से इंडिया गेट गया हुआ था. लौटते समय कार चला रहे सलमान के बगल में बैठे सोहेल ने एक देसी पिस्तौल निकाली. उन्होंने वीडियो बनाने की कोशिश के दौरान सलमान पर निशाना साधा लेकिन पिस्तौल से निकली गोली उसके बाएं गाल पर लगी.

इसके बाद दोस्तों ने रिश्तेदार के साथ मिलकर सलमान को पास के एलएनजेपी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाराखंभा रोड पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आमिर, सोहेल और एक अन्य व्यक्ति शरीफ को गिरफ्तार किया है.

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गोपेश्वर नगर स्थिति वात्सल्य स्कूल में आयोजित सारण जिला अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में आदिति श्रीवास्तव ने खिताब पर कब्जा जमाया. बालक वर्ग में खिताब पर पल साक्षी ने कब्जा जमाया.

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा ने शतरंज को मानसिक विकास के लिए सहायक बताया. विशिष्ट अतिथि बिहार भारतोलन के महासचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने शतरंज खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर सभा को जिला बालीबाल संघ के सचिव अमित सौरभ ने संबोधित करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करना एक मिसाल की तरह है. स्वागत भाषण सीमा सिंह , मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद यशपाल कुमार सिंह ने किया.

मुख्य निर्णायक सनी कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :

बालिका वर्ग
1. आदिति श्रीवास्तव
2. जय श्री
3. दिव्यंका
4. अनिष्का

बालक वर्ग
1. पल साक्षी
2. अनिमेष श्रीलाल
3. आर्य रतन
4. हर्षित कुमार