Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी राजद के रणधीर सिंह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन को लेकर राजद समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद नगर निगम के मैदान में सभा का आयोजन होगा. रणधीर कुमार सिंह अपने आवास गोपेश्वर नगर से नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचेंगे.
सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के अध्यक्ष जितन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुसवाहा, काँग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह, राज्य सभा सांसद आलोक मेहता सहित महागठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे. वही महागठबंधन के सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.