Chhapra: शब-ए-बरात के मौके पर शहर के विभिन्न दरगाहों और कब्रिस्तानों को सजाया गया है. शाम से ही यहां चहल पहल है. इसको लेकर पीर बाबा के मज़ार पर शाम से ही हज़ारो लोग उमड़े हैं.

शब-ए-बरात की इबादत एक हजार महीने की इबादत के बराबर है. आज लोग रातभर इबादत करने के साथ ही पूर्वजों की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ेंगे.

शबे बरात को लेकर लोग दो दिन पहले से ही कब्रिस्तानों मस्जिदों को सजाने में जुटे रहे. कब्रिस्तानों मस्जिदों तक जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई की गई.

भागलपुर: भागलपुर के बाबरगंज स्थित अलीगंज में 19 अप्रैल की रात 4 लड़कों ने एक घर में घुसकर लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश की. उस समय घर में केवल लड़की व उसकी मां थी. जब मां बेटी ने उनका विरोध किया तो वे लड़के उन्हें बंदूक दिखाकर डराने लगे. रेप की
कोशिश में नाकामयाब होने पर उन लड़कों ने लड़की के ऊपर तेजाब फेंक दिया. जिससे लड़की बुरी तरह जख्मी हो गयी.

पीड़िता की माँ ने कहा की युवक साथ में तेजाब और हथियार लिए घर में घूस आए और मेरे बेटी के साथ छेड़ छाड़ करने लगे. जब मैंने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने हथियार के बल पर मुझे रोक कर उसपर तेजाब डाल दिया.  तेजाब से बुरी तरह झुलसी छात्रा ने ज़ोर ज़ोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी, उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हुए. लोगों की मदद से लड़की को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे बनारस रेफर कर दिया है .

पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा  है. उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि इस मामले में दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कि जा रही हैं. उन्होने कहा कि मामले कि जांच कि जा रही हैं. दोषियों को किसी भी हालत में नही बख्शा जाएगा.

Chhapra: 20 सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एम.के. श्रीरंगैया एवं उपविकास आयुक्त सुहर्ष भगत के द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर तृतीय चरण के लिए सुगमता एक्सप्रेस को रवाना किया गया.

सुगमता एक्सप्रेस के माध्यम से जिले के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दी जाएगी एवं उनकी सक्रिय तथा प्रभावी सहभगिता सुनिश्चित करायी जाएगी.

इसे भी पढ़े: मतदाता जागरूकता: तृतीय चरण में 13 प्रखंडों में होगा सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन

इसे भी पढ़े:  छपरा सदर अस्पताल में कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन, दिल्ली से आये विशेषज्ञ डॉ ने की मरीजों की जाँच

इसे भी पढ़े: खेल रही बच्ची के गर्दन मे फसा फसूली, इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर

इस अवसर पर अनुमंण्डल पदाधिकारी सदर लोकेश मिश्र, उपनिर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेछपरा: टेकनिवास स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

Chhapra: सदर अस्पताल परिसर में मुफ्त कैंसर परामर्श और जांच शिविर का आयोजन किया गया . शिविर में दिल्ली से आये कैंसर विशेषज्ञ डॉ. ने 30-35 कैंसर पीड़ित मरीजों की जांच की तथा उन्हें इलाज सम्बन्धित परामर्श भी दिया. दिल्ली से आये कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पंदारकर ने कैंसर पीड़ित महिलाओं व पुरुषों की जांच की. इन मरीजों महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. 

जरुर पढ़ें : छपरा सदर अस्पताल में शुरू होगा कैंसर का इलाज, डॉक्टर को इलाज की ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था दिल्ली

शिविर में आये मरीजों को नशीले पदार्थों का सेवन न करने की सलाह दी गयी. साथ ही नियमित रूप से जांच कराने की बात के साथ साथ कई परामर्श दिये गये. इस मौके पर सिविल सर्जन, उपाधीक्षक दीपक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अमरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, कर्क रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार राय,  गैर संचारी रोग चिकित्सक डॉ हरीश चंद्र प्रसाद समेत विभिन्न डॉक्टर मौजूद थे.

Chhapra/Panapur: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बगडीहा गाँव में घर में खेल रही एक बच्ची के गर्दन में धारदार फसूली फंस गई. जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को गंभीर अवस्था में देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची के गर्दन में धारदार फसूली फंस गया हैं. जिसे निकालने के लिए तत्काल आपातकालीन ऑपरेशन करना पड़ेगा. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई हैं. ऑपरेशन के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया हैं.

घायल बच्ची बगडीहा गाँव निवासी सुनिल कुमार की 5 वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी बताई जाती हैं. परिजनों ने बताया कि घर में फसूली रखा हुआ था जिसे लेकर वो खेल रही थी और खेलने के दौरान अचानक उस पर गिर गयी जिससे गर्दन में फस गया. 

इस घटना से परिजनों में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

A valid URL was not provided.

Chhapra:  छपरा से कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा. छपरा सदर अस्पताल में ही कीमोथेरेपी के ज़रिए मुफ्त कैंसर का इलाज संभव हो सकेगा. इसके लिए छपरा से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार राय को दिल्ली के सर्वोदय कैंसर संस्थान में इस जानलेवा बीमारी के इलाज के लिए ट्रेनिंग लेने भेजा गया था.

Read Also :विधवा और तलाकशुदा महिलाओं की शादी कराएगा महिला आयोग

 

ट्रेनिंग मिलने के बाद डॉ राकेश अब छपरा सदर अस्पताल में कैंसर का मरीजों का इलाज कर सकेंगे.  इसको लेकर सदर अस्पताल में आने वाले दिनों में  कीमोथेरेपी के ज़रिए कैंसर का इलाज शुरू कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि कैंसर के मरीजों को पटना -दिल्ली दौड़ना पड़ता था. लेकिन छपरा में इलाज  शुरू होने के बाद कैंसर मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

 

Chhapra: शनिवार की सुबह  छ्परा जंक्शन से 4 किमी दूर टेकनिवास रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जाती हैं. उसके पास से एक मोबाइल तथा सिवान से छपरा का एक टिकट मिला है. अनुमान है कि सिवान से छपरा आने के क्रम में युवक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है.

युवक गोपालगंज के मजहागढ़ थाना क्षेत्र के हरपुर गोसाई गांव के शम्भूनाथ सिंह का पुत्र अमित बताया जा रहा है. उसके पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद मृतक की पहचान हो सकी.

घटना की सूचना मिलने पर टेकनिवास के स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना GRP थाना छपरा को दी. GRP ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Chhapra: प्रथम एवं द्वितीय चरण की सफलतापूर्वक परिचालन समाप्ति के बाद तृतीय चरण में 20 अप्रैल से 13 प्रखंडों में सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन होगा.

सुगमता एक्सप्रेस दिनांक 20.04.2019 को सदर छपरा, 21.04.2019 को गड़खा, 22.04.2019 को रिविलगंज, 23.04.2019 को माँझी, 24.04.2019 को एकमा, 25.04.2019 को जलालपुर, 26.04.2019 को नगरा, 27.04.2019 को मकेर, 28.04.2019 को बनियापुर, 29.04.2019 को मढ़ौरा, 30.04.2019 को परसा, 01.05.2019 को दिघवारा एवं 02.05.2019 को सोनपुर प्रखण्ड में जाएगी.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कहा गया कि सुगमता एक्सप्रेस एक संजीवनी वैन है जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयेगा द्वारा सुगम निर्वाचन के उद्धेश्यों को पूरा करना है. इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित करायी जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए थेरेपिस्ट, व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ ई0वी0एम-वी0वी0पैट का दो सेट भी रखा गया है. वैन का परिचालन प्रखण्ड मुख्यालय एवं इसके निकट के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. उसका परिचालन 10 बजे से 2 बजे तक प्रखण्ड मुख्यालय तथा 2 बजे से पाँच बजे तक प्रखण्ड के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. ये मतदान केन्द्र वैसे होंगे जहाँ दिव्यांग मतदाता अधिक होंगे अथवा जहाँ पिछले चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा था. इस वैन के साथ अमित कुमार जिला स्वीप आईकन भी रहेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रखण्डों में चिकित्सकों के दल के द्वारा दिव्यांग मतदाता के स्वास्थ्य का जाँच किया जाएगा. जिसके लिए प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर आवश्यक प्राथमिक जाँच किट के साथ उपलब्ध रहेंगे. दिव्यांग मतदाता को ई0वी0एम-वी0वी0पैट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसके लिए मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को सूचित करायी जाय ताकि वे अधिक से अधिक स्वप्रेरित उपस्थिति दर्ज करायें. दिव्यांग महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए डी0पी0ओ0 आई.सी.डी.एस. को दिनेश दिया गया है कि सी.डी.पी.ओ. के माध्यम से दिव्यांग महिला मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करायें.

New Delhi: हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के नजदीक शुक्रवार देर रात एक बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई. वही 4 पलट गई. इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि रेलवे के अनुसार घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं है.

हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया.  ट्रेन में सवार 900 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है. 12 डिब्बों में 10 सवारी डब्बे, एक पैंट्री कार और एक पॉवर कार शामिल हैं.

हादसे की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को बोगी से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया. यात्रियों को कानपुर से दिल्ली ले जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई. फिलहाल इलाहाबाद-कानपुर रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. 11 ट्रेनें कैंसिल भी हो चुकी हैं.

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. ये नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660 हैं.

कपलिंग टूटने की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है.

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का गाना ‘जवानी’ रिलीज हो गया. ‘जवानी’ गाना 1972 में आई फिल्म जवानी दीवानी का नया वर्जन है. इस गीत को किशोर कुमार और आरडी बर्मन की जोड़ी ने गाया और संगीतबद्ध किया था.

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में इस गाने के नए वर्जन में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे नजर आ रहे हैं.

फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं है. फिल्म 10 मई को रिलीज होगी.

यहाँ देखें गाना

छपरा: शहर के थाना चौक पे शुक्रवार को एक लावारिस बैग मिलने के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के आसपास लोगों ने थाना चौक के समीप फुटपाथ पर एक लाल रंग का बैग पड़ा देखा. देखते देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि कोई बैग के समीप जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था.

लोगों की भीड़ जमा देख वहां ट्रैफिक पुलिस के हवलदार पहुंचे और लोगों को वहां से हटाया. इसके बाद पुलिस बैग को उठाकर नगर थाना में ले गयी. वहां बैग खोलकर देखा गया तो उसमें सिर्फ कपड़े और छपरा जंक्शन का प्लेटफार्म टिकट मिला है. हालांकि वह बैग किसका था इसका पता नहीं चल सका है. साथ ही बैग वहां कैसे आया यह भी पता नहीं चल सका है.

पुलिस ने बताया कि बैग से कुछ भी ऐसा सन्दिग्ध समान नहीं मिला है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह बैग किसी रेल यात्री का है. जिसे किसी चोर ने चुरायी होगी. जिसके बाद ही इसे लावारिस हालत में फेंक दिया गया है.

Chhapra: चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर शहर के मंदिरों में दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हनुमान जयंती को लेकर श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर में दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण किया.

शहर के मारुती मानस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. इस अवसर पर मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया. वही शाम में भजन संध्या का आयोजन भी कलाकारों के द्वारा किया गया.


आपको बता दें आज ही के भगवान श‍िव के 11वें अवतार हनुमान ने माता अंजना की कोख से जन्‍म लिया था. इसी खुशी में हनुमान जयंती मनाई जाती है.