Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय में शोध में भूत एवं वर्तमान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शोधकर्ता छात्र-छात्रा सहभागी बनें.

नगरपालिका चौक के समीप नाले से अज्ञात शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

इसके भी पूर्व कुलपति ने कोर्स वर्क 2018 की आरंभिक वर्ग का संचालन स्वयं प्रारंभ किया था. जिसकी सराहना सभी छात्र-छात्राओं ने की. कुलपति ने छात्र-छात्राओं को शोध के विभिन्न बिंदुओं पर विशिष्ट अनुप्रयोग के उपायों की चर्चा प्रस्तुत की एवं छात्र हित में शोध के बारे में विस्तार से बताया.

छपरा में DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ की बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब व्यस्ततम चौक के समीप खनुआ नाला से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. देखते ही देखते शव बरामद होने की सूचना पर लोग जुटने लगे और तरह तरह की बातें करने लगे. सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़े: पानापुर: शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त मतदान के लिए आईटीबीपी के जवानों ने किया मार्च

इसे भी पढ़े: छपरा में DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ की बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव

दरअसल शुक्रवार की शाम शहर अति व्यस्त नगरपालिका चौक के समीप स्थित जिला परिषद मार्केट के पीछे से बह रहे खनुआ नाले में एक अज्ञात शव बरामद हुआ. कुछ लोगों ने पीछे नाले में शव को देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई. नगर थाना की पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी नही. जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि भीड़भाड़ वाला ईलाका होने के साथ साथ समाहरणालय महज 100 मीटर की दूरी पर है. हालांकि शव जहाँ से बरामद किया गया है वह जगह दुकानों के पीछे नाला है.

फिलहाल पुलिस बरामद शव के शिनाख्त में जुटी है. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

https://youtu.be/oTvec602_YE

 

Chhapra: शहर के डीएमआई कोचिंग संस्थान में दसवीं के छात्रों के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें रसायन शास्त्र विषय से संबंधित छात्रों की समस्याओं को लेकर 1 घण्टे तक चर्चा किया गया. इस दौरान संस्थान के शिक्षक छात्रों को विषय की तैयारी को लेकर कई टिप्स दिए. जिसके बाद छात्रों ने अपनी अपनी समस्याएं शिक्षकों के सामने रखा. इस दौरान बोर्ड परीक्षा से संबंधित तैयारियों को लेकर विभिन्न बातें बताई गई. संस्थान के निदेशक साहिल मिश्रा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों को विशेष तैयारी कराई जा रही है ताकि दसवीं परीक्षा में बेहतर कर सकें. इसके बाद बेहतर सवाल जवाब देने वाले छात्राओं को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया. मेडल और प्रशस्ति पत्र पाकर छात्र काफी खुश दिखे.

Chhapra: सीबीएसई 12वीं के रिज़ल्ट में छपरा के भागवत विद्यापीठ के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में विद्यालय के छात्र केशव कुमार 94% अंक लाकर के सफलता हासिल किया. वही दूसरा स्थान शशीकान्त कुमार ने 93% अंक लाकर के सफलता हासिल किया. करीब आधा दर्जन विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए. तो 80% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 30 के पार रही.

विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार के तरफ से दोनों छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. प्राचार्य डॉ. अमरेन्द्र सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की.

विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर शिक्षक भी उपस्थित रहे.

Panapur: शुक्रवार को थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित गाँवों में स्थानीय प्रशासन तथा आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. 

लोकसभा चुनाव में भयमुक्त वातावरण में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जवानों ने पानापुर थाना से धेनुकी, लगुुुनी सहित नदी के किनारेे बसे कई गाॅवों में फ्लैग मार्च किया. 

Read Also: छपरा में DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ की बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव  

जवानों के फ्लैग मार्च से एक तरफ मतदाता खुश हैंं तो वहीं दूसरी तरफ गड़बड़ी करने वालों के रोंगटे खड़़े हो गए हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.

छपरा: DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ही बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव

5 मई के शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे अर्धसैनिक बल

Chhapra: सारण में भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने समाहरणालय सभागार में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्यों की मिलीट्री फोर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के भौगोलिक स्थिति, नक्सल क्षेत्र, क्रिटीकल एवं वलनरेवल मतदान केन्द्रों के विषय में जानकारी दी. केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलां में CRPF, BSF, SSB, ITBP तथा राज्यों की मिलीट्री फोर्स में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र तथा केरल से आई टुकड़ी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर थाना क्षे़त्रों में रखी जायेगी विशेष नज़र

जिलाधिकारी ने अर्द्धसैनिक बल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला गंडक और सरयू/घाघरा नदी से घिरा हुआ है. इसके दियारा क्षेत्र में विशेष चौकसी की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर थाना क्षे़त्रों में भी पूरी नजर रखनी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मिलीट्री फोर्स और अर्द्धसैनिक बलों की मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बल के जवान, मतदान केन्द्रों के आसपास भ्रमण कर देख लेंगे एवं शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान में सहयोग करेंगे तथा मतदान केन्द्र पर आए दिव्यांग, वृद्धजन की मदद भी करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई जरूरत हो तो जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी में से किसी से बात करेंगे.

चार मतदान केंद्र पर 1 पोलिंग मजिस्ट्रेट

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन जिला प्रशासन के द्वारा पेट्रोलिंग की समुचित व्यवस्था की गयी है. तीन से चार मतदान केन्द्र के लिए एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट दिया गया हैं. उसके उपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी रखे गये हैं. अनुमण्डलाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी भी भ्रमणशील रहेंगे.

छ्परा में मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी युवाओं की टोली

5 मई के शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे अर्धसैनिक बल

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कर्मी, मतदान केन्द्रों पर 5 मई के संध्या 4 बजे तक पहुँच जाएँगे. इस स्थिति में अर्द्धसैनिक बल के जवान भी 5 मई के संध्या तक मतदान केन्द्रों पर पहुँच जायें. सभी लोग पूरी तरह से चौकन्ना रहें तथा शांतिपूर्ण माहौल में मतदान समपन्न कराने में सहयोग करें.

Chhapra: मौसम में अचानक हुए बदलाव से तापमान में भारी गिरावट आई हैं. ओडिशा में आए चक्रवात फ़ानी के वजह से ये परिवर्तन हुआ हैं. जिलें में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. बदले हुए मौसम से शहरवासियों को गर्मी से फिलहाल निजात मिला हैं.

आपको बता दे कि धूप और गर्मी से पिछले कई दिनों से लोग परेशान थे, लोगों ने दोपहर में सड़क पर निकालना बंद कर दिया था. फिलहाल मौसम में हुए बदलाव से गर्मी से राहत मिली हैं.A valid URL was not provided.

Chhapra: CBSE की 12th परीक्षा के Result जारी हो गए है. परीक्षा में सारण जिले के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

शहर के मोहन नगर निवासी गिरधर ब्रह्मचारी और रानी देवी की पुत्री अभिलाषा कुमारी ने कॉमर्स संकाय से सफलता हासिल की है. अभिलाषा को परीक्षा में 423 अंक प्राप्त हुए है.

उसकी सफलता पर परिवारवालों के साथ मुहल्लावासियों में खुशी है.

 Video में देखिये ख़बरें

छपरा: मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
https://youtu.be/aSw5cuNc7LU

युवाओं की टोली नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी
https://youtu.be/H19mMCkfz0A

#CWC19 वर्ल्ड कप में शामिल हो रही टीम में है कौन कौन से खिलाड़ी, देखिये
https://youtu.be/KWjcDrzVE2s

खबरों को देखने के लिए सब्सक्राइब कीजिये हमारे YouTube के चैनल को https://www.youtube.com/ChhapraToday/

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन एस एस एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में खैरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई. जिसमें कोचिंग संस्थान के बच्चे व क्लब के सदस्यों ने लोगों को जागरूक किया.मतदाता जागरूकता रैली में स्लोगन वाली पट्टी लेकर बच्चों ने नारे लगाए. ‘पहले करें मतदान, फिर करें जलपान’ के नारे से पूरा खैरा गूंज उठा.

खैरा ओपी थानाध्यक्ष अरुण कुमार जय पूरी जागरूकता रैली में शामिल रहे और उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा अच्छी पहल है. शहर से दूर हटकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहा है. और भी गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष लायन कुँवर जायसवाल, लायन धीरज कुमार, विक्की गुप्ता, विक्की बाबू, लियो अली अहमद, लियो विकास समर आदि क्लब के सदस्य समेत सैकड़ों बच्चे उपथित थे.

Chhapra: सारण से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को श्री रूडी ने रसूलपुर, कोटवापट्टी, रामपुर , सिताबदियारा, नैनी, डुमरी समेत कई स्थानों पर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी के ऊपर जनता को भरोषा है. नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोगों के विश्वास से देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी ने छपरा के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं. 

सिताबदियारा को बचाने में रूडी ने बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम किया और बांध बनाने का काम किया.

इस मौके पर NDA प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने जनता से कहा कि आप हमें जिताएं. इसके बाद जो कुछ बाकी विकास का काम होगा जरूर आगे बढ़ेगा.

सभा का संचालन जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया, सभा को संबोधित करने वालों में भाजपा की ओर से ही रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज, रिंकू सिंह समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Chhapra: सीबीएसई द्वारा संचालित बारहवीं की कला संकाय की परीक्षा में शहर के आर एन पी पब्लिक स्कूल काशी बाजार की छात्रा ध्रुविका सिंह जिला टॉपर हुई है. इस स्कूल की तीन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जिले में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है.

कला संकाय में जिले की टॉपर ध्रुविका सिंह को 70% अंक प्राप्त हुए हैं. भीष्म नारायण सिंह और सुषमा देवी की पुत्री ने इस मिथक को भी तोड़ा है कि सीबीएसई से कला संकाय की पढ़ाई पढ़ कर अच्छा करियर नहीं बनाया जा सकता. ध्रुविका को इतिहास में सर्वाधिक 81 अंक प्राप्त हुए हैं. इसी तरह अर्थशास्त्र में 57 और पेंटिंग में 92 अंक के अलावा अंग्रेजी में 71 अंक प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े: CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, सजल को मिले 93.4 % अंक

उसने बताया कि परीक्षा में अच्छे परिणाम की उम्मीद थी और इसी लिहाज से उसने तैयारी की थी. हालांकि पॉलिटिकल साइंस में उम्मीद से कम नंबर आए हैं. वह आई ए एस बनना चाहती है.

इसे भी पढ़े:CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र-छात्राओं का परचम, आस्था ने लाये 91.4% अंक

वही कला संकाय में जिले भर में दूसरे स्थान पर आर एन पी पब्लिक स्कूल की छात्रा पूजा कुमारी रही है. पूजा को 63% अंक हासिल हुए हैं. योगेंद्र पंडित और रीता देवी की पुत्री पूजा कुमारी ने बताया कि उसे शुरू से ही आईएएस बनने की तमन्ना है. इसी स्कूल की छात्रा जिले में तीसरे स्थान पर मोहिता सिंह रही है. उसे 60.4% अंक प्राप्त हुए हैं. दीपक सिंह और कंचन सिंह की सुपुत्री मोहिता सिंह भी कला संकाय की पढ़ाई स्कूल में नियमित रूप से करते हुए जिले में तृतीय स्थान पाने में सफलता पाई.

परिणाम आने के बाद छात्राओं के घर में खुशी का माहौल है. सभी छात्राओं के परिजनों ने मिठाई खिलाकर अपने बच्चों की हौसला अफजाई की. इधर स्कूल परिवार में भी आर्ट्स संकाय में जिला स्तर पर लगातार तीन स्थान पर कब्जा जमाने वाली छात्राओं की सफलता पर जश्न मनाया गया.

निदेशक सौरभ पांडेय ने कहा कि छात्राओं ने बेहतर परिणाम लाकर जिले भर में स्कूल का नाम रोशन किया है. विद्यालय आगे भी अपने बेहतर पढ़ाई और विद्यार्थियों के हित के प्रति लगातार प्रयासरत है. सफल छात्राओं को विद्यालय परिवार में पुरस्कृत करने की भी उन्होंने घोषणा की.

Chhapra: सीबीएसई द्वारा आयोजित 12 वीं की परीक्षा में सारण के छात्र- छत्राओं ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में अवंती क्लासेज की छात्रा आस्था नारायण ने 91.4% अंक लाकर संस्था का नाम रौशन किया है. आस्था को केमेस्ट्री में 95 अंक, इंग्लिश में 90 अंक मिले है. वही संस्था के छात्र अजीत कुमार ने 74.8% अंक अर्जित किये हैं.

 

आराध्या

इसके अलावा मोहम्मद वसीम को 72.2% ,सृष्टि स्वधा को 76% साथ ही मोहम्मद जुनैद को 60.8%, अंक संस्था के सभी छात्र पास कर चुके हैं.

वर्षा

वहीं बायोलॉजी में आराध्या वर्मा ने 89% अंक हासिल किया है. आराध्या को फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 93 और बायोलॉजी में 95 अंक अर्जित हुए हैं. इसके अलावा हीना प्रवीण को 71%, वर्षा रानी को 81% प्रतीक कुमार को 80%, कुमारी ज्योति को 74% व सना प्रवीण को 78% अंक मिले है. छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के प्रबन्धक ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं.