Chhapra: सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा में एस. डी. एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने सफलता पायी हैं. विज्ञान संकाय में अतुल कुमार ने 85% लाकर प्रथम स्थान हासिल किया हैं. वही दूसरे स्थान पर अदित्या राज ने 81% अंक लाकर अपने स्कूल का नाम रौशन किया है. इसके अलावा अनमोल गौरव को 76%, प्रतीक कुमार प्रसाद को 73% तथा हिमांशु कुमार पाठक को 72% अंक हासिल हुए हैं. इसके साथ साथ कई अन्य बच्चे भी अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए हैं.  एस. डी. एस स्कूल के निदेशकने बच्चों को अच्छे परिणाम की शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

New Delhi: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव प्रचार शनिवार 5 बजे थम गया. इस के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे.

पांचवे चरण में 6 मई को मतदान होंगे. इसमें बिहार-5, जम्मू-कश्मीर-2, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-7, राजस्थान-12, उत्तर प्रदेश-14 और पश्चिम बंगाल-7 सीटों पर मतदान होंगे.

लगभग 8 करोड़ 75 लाख मतदाता 674 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के लिए 96 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश– धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गौंडा  

राजस्थान– श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

मध्य प्रदेश– टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बेतूल

बिहार– सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर

जम्मू– लद्दाख, अनंतनाग

झारखंड– कोडरमा, रांची, खूंटी, हजारीबाग

पश्चिम बंगाल– बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सिताबदियारा एवं प्रभुनाथ नगर पंचायत के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर सारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. राहुल राज ने गांव-मुहल्लों में घुम- घुम कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को बहुमत से विजय दिलाने के लिय आग्रह किया गया.

जनसंपर्क के दौरान प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि भाजपा के आगे विपक्षी चारों खाने चित हो जाएंगे.

जनसंपर्क अभियान में पुर्व मुखिया परमात्मा सिंह, राम बिहारी सिंह, पप्पू कुमार राय, बबलू राय, प्रयाग साह, लक्ष्मी गुप्ता, ओमप्रकाश साह, मनीष कुमार गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, उप मुखिया फून्नी सिंह, गुट गुट सिंह, पप्पू सिंह, किशोर कुणाल एवं रास बिहारी, भगवान सिंह आदि उपस्थित थे.

छपरा: पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मण्डल अन्तर्गत बछवारा-विद्यापति धाम एवं मोहिउद्दीनगर स्टेशनों के मध्य प्री नान इण्टरलाॅकिंग एवं नान इण्टरलाॅकिंग कार्य किये जाने के फलस्वरूप
निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया गया है.

निरस्तीकरण-
– बरौनी से 07, 10 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली 04023 बरौनी-दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा.
– बरौनी से 08 एवं 11 मई को प्रस्थान करने वाली 04403 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा.
– नई दिल्ली से 07 एवं 10 मई को प्रस्थान करने वाली 04404 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा.

मार्ग परिवर्तन –
– इन्दौर से 09 मई को प्रस्थान करने वाली 19305 इन्दौर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.

– नई दिल्ली से 09 एवं 12 मई को प्रस्थान करने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर
परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते चलाई जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 09 एवं 12 मई को प्रस्थान करने वाली 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा-बरौनी बाई पास के रास्ते चलाई जायेगी.

-अजमेर से 09 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किषनगंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.

– आनन्द विहार टर्मिनस से 10 मई को प्रस्थान करने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.

-अमृतसर से 10 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 15934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ टाउन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जायेगी.


– सहरसा से 10 एवं 13 मई को प्रस्थान करने वाली 14617 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने
निर्धारित मार्ग खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-सोनपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी

– अमृतसर से 09 एवं 12 मई को प्रस्थान करने वाली 14618 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते चलाई जायेगी.

– आनन्द विहार टर्मिनस से 10 मई को प्रस्थान करने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-खगड़िया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-पहलेजा घाट-पटना-मोकामा-बरौनी बाई पास के रास्ते चलाई जायेगी,.

– बलिया से 10 एवं 13 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सोनपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-पहलेजा घाट-पटना-मोकामा-बरौनी बाई पास के रास्ते चलाई जायेगी.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय में शोध में भूत एवं वर्तमान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शोधकर्ता छात्र-छात्रा सहभागी बनें.

नगरपालिका चौक के समीप नाले से अज्ञात शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

इसके भी पूर्व कुलपति ने कोर्स वर्क 2018 की आरंभिक वर्ग का संचालन स्वयं प्रारंभ किया था. जिसकी सराहना सभी छात्र-छात्राओं ने की. कुलपति ने छात्र-छात्राओं को शोध के विभिन्न बिंदुओं पर विशिष्ट अनुप्रयोग के उपायों की चर्चा प्रस्तुत की एवं छात्र हित में शोध के बारे में विस्तार से बताया.

छपरा में DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ की बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब व्यस्ततम चौक के समीप खनुआ नाला से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. देखते ही देखते शव बरामद होने की सूचना पर लोग जुटने लगे और तरह तरह की बातें करने लगे. सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़े: पानापुर: शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त मतदान के लिए आईटीबीपी के जवानों ने किया मार्च

इसे भी पढ़े: छपरा में DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ की बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव

दरअसल शुक्रवार की शाम शहर अति व्यस्त नगरपालिका चौक के समीप स्थित जिला परिषद मार्केट के पीछे से बह रहे खनुआ नाले में एक अज्ञात शव बरामद हुआ. कुछ लोगों ने पीछे नाले में शव को देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई. नगर थाना की पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी नही. जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि भीड़भाड़ वाला ईलाका होने के साथ साथ समाहरणालय महज 100 मीटर की दूरी पर है. हालांकि शव जहाँ से बरामद किया गया है वह जगह दुकानों के पीछे नाला है.

फिलहाल पुलिस बरामद शव के शिनाख्त में जुटी है. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

https://youtu.be/oTvec602_YE

 

Chhapra: शहर के डीएमआई कोचिंग संस्थान में दसवीं के छात्रों के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें रसायन शास्त्र विषय से संबंधित छात्रों की समस्याओं को लेकर 1 घण्टे तक चर्चा किया गया. इस दौरान संस्थान के शिक्षक छात्रों को विषय की तैयारी को लेकर कई टिप्स दिए. जिसके बाद छात्रों ने अपनी अपनी समस्याएं शिक्षकों के सामने रखा. इस दौरान बोर्ड परीक्षा से संबंधित तैयारियों को लेकर विभिन्न बातें बताई गई. संस्थान के निदेशक साहिल मिश्रा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों को विशेष तैयारी कराई जा रही है ताकि दसवीं परीक्षा में बेहतर कर सकें. इसके बाद बेहतर सवाल जवाब देने वाले छात्राओं को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया. मेडल और प्रशस्ति पत्र पाकर छात्र काफी खुश दिखे.

Chhapra: सीबीएसई 12वीं के रिज़ल्ट में छपरा के भागवत विद्यापीठ के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में विद्यालय के छात्र केशव कुमार 94% अंक लाकर के सफलता हासिल किया. वही दूसरा स्थान शशीकान्त कुमार ने 93% अंक लाकर के सफलता हासिल किया. करीब आधा दर्जन विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए. तो 80% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 30 के पार रही.

विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार के तरफ से दोनों छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. प्राचार्य डॉ. अमरेन्द्र सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की.

विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर शिक्षक भी उपस्थित रहे.

Panapur: शुक्रवार को थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित गाँवों में स्थानीय प्रशासन तथा आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. 

लोकसभा चुनाव में भयमुक्त वातावरण में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जवानों ने पानापुर थाना से धेनुकी, लगुुुनी सहित नदी के किनारेे बसे कई गाॅवों में फ्लैग मार्च किया. 

Read Also: छपरा में DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ की बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव  

जवानों के फ्लैग मार्च से एक तरफ मतदाता खुश हैंं तो वहीं दूसरी तरफ गड़बड़ी करने वालों के रोंगटे खड़़े हो गए हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.

छपरा: DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ही बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव

5 मई के शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे अर्धसैनिक बल

Chhapra: सारण में भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने समाहरणालय सभागार में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्यों की मिलीट्री फोर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के भौगोलिक स्थिति, नक्सल क्षेत्र, क्रिटीकल एवं वलनरेवल मतदान केन्द्रों के विषय में जानकारी दी. केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलां में CRPF, BSF, SSB, ITBP तथा राज्यों की मिलीट्री फोर्स में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र तथा केरल से आई टुकड़ी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर थाना क्षे़त्रों में रखी जायेगी विशेष नज़र

जिलाधिकारी ने अर्द्धसैनिक बल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला गंडक और सरयू/घाघरा नदी से घिरा हुआ है. इसके दियारा क्षेत्र में विशेष चौकसी की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त अमनौर, मकेर, परसा और दरियापुर थाना क्षे़त्रों में भी पूरी नजर रखनी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मिलीट्री फोर्स और अर्द्धसैनिक बलों की मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बल के जवान, मतदान केन्द्रों के आसपास भ्रमण कर देख लेंगे एवं शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान में सहयोग करेंगे तथा मतदान केन्द्र पर आए दिव्यांग, वृद्धजन की मदद भी करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई जरूरत हो तो जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी में से किसी से बात करेंगे.

चार मतदान केंद्र पर 1 पोलिंग मजिस्ट्रेट

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन जिला प्रशासन के द्वारा पेट्रोलिंग की समुचित व्यवस्था की गयी है. तीन से चार मतदान केन्द्र के लिए एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट दिया गया हैं. उसके उपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी रखे गये हैं. अनुमण्डलाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी भी भ्रमणशील रहेंगे.

छ्परा में मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी युवाओं की टोली

5 मई के शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे अर्धसैनिक बल

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कर्मी, मतदान केन्द्रों पर 5 मई के संध्या 4 बजे तक पहुँच जाएँगे. इस स्थिति में अर्द्धसैनिक बल के जवान भी 5 मई के संध्या तक मतदान केन्द्रों पर पहुँच जायें. सभी लोग पूरी तरह से चौकन्ना रहें तथा शांतिपूर्ण माहौल में मतदान समपन्न कराने में सहयोग करें.

Chhapra: मौसम में अचानक हुए बदलाव से तापमान में भारी गिरावट आई हैं. ओडिशा में आए चक्रवात फ़ानी के वजह से ये परिवर्तन हुआ हैं. जिलें में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. बदले हुए मौसम से शहरवासियों को गर्मी से फिलहाल निजात मिला हैं.

आपको बता दे कि धूप और गर्मी से पिछले कई दिनों से लोग परेशान थे, लोगों ने दोपहर में सड़क पर निकालना बंद कर दिया था. फिलहाल मौसम में हुए बदलाव से गर्मी से राहत मिली हैं.A valid URL was not provided.

Chhapra: CBSE की 12th परीक्षा के Result जारी हो गए है. परीक्षा में सारण जिले के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

शहर के मोहन नगर निवासी गिरधर ब्रह्मचारी और रानी देवी की पुत्री अभिलाषा कुमारी ने कॉमर्स संकाय से सफलता हासिल की है. अभिलाषा को परीक्षा में 423 अंक प्राप्त हुए है.

उसकी सफलता पर परिवारवालों के साथ मुहल्लावासियों में खुशी है.

 Video में देखिये ख़बरें

छपरा: मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
https://youtu.be/aSw5cuNc7LU

युवाओं की टोली नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी
https://youtu.be/H19mMCkfz0A

#CWC19 वर्ल्ड कप में शामिल हो रही टीम में है कौन कौन से खिलाड़ी, देखिये
https://youtu.be/KWjcDrzVE2s

खबरों को देखने के लिए सब्सक्राइब कीजिये हमारे YouTube के चैनल को https://www.youtube.com/ChhapraToday/