Chhapra: शहर के तेलपा मोहल्ला वार्ड 41 में विधायक कोष से नवनिर्मित दो सड़कों का गुरुवार को स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्घाटन किया. एक सड़क वीरेंद्र सिंह के घर से लेकर सुदर्शन सिंह के घर तक तथा दूसरी सड़क शर्मानन्द सिंह के घर से मंटू शर्मा के घर तक बनायीं गयी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि मुहल्ले के लोग विगत 30 वर्षों से जर्जर सड़क को झेल रहे थे, लेकिन पहले के किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था. विगत दिनों जब ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान यहाँ पहुंचे थे तब समस्या से स्थानीय लोगों ने अवगत कराया था. जिस पर पहल करते हुए इन दोनों जर्जर सड़क के निर्माण की अनुसंशा अपने विधायक कोष से की थी. उन्होंने कहा कि विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ.

स्थानीय लोगों ने उन्होंने बताया कि यहाँ बरसात तो दूर गर्मी में भी आए दिन जलजमाव रहता था, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई.

इस दौरान वार्ड पार्षद राजा चौधरी, मिंटू राय समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: सारण: गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप रेल ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 31.37 करोड़ स्वीकृत

Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर के नवाजी टोला स्थित संत जोसेफ अकादमी में शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाया. पेड़ लगाकर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान स्कूल परिसर में विभिन्न स्थानों पर शिक्षकों ने पौधे लगाय. धरती पर बढ़ रहे भूमंडलीय ऊष्मीकरण के दुष्परिणामों को रोकने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे. जिससे प्रकृति और मनुष्य के बीच सामंजस्य बनेगा.

इस दौरान अभिषेक सिंह ने कहा कि जितना ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे. प्रदूषण पर उतना ही नियंत्रण किया जा सकेगा. उन्हीने सभी को पेड़ लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगा. अगर हमारे आसपास हरियाली होगी तभी पर्यावरण संरक्षित हो सकेगा.

Chhapra: सारण के गोल्डेनगंज रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे क्रासिंग पर रेल ओवर ब्रिज सह संपर्क पथ का निर्माण होगा. इसके लिए रेल मंत्रालय ने 31.37 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. बुधवार को बिहार के बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. श्री यादव ने कहा कि राज्य के तीन जिलों में पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले पथ पर अवस्थित रेलवे क्रोसिंग पर सड़क ऊपरी पूल और सम्पर्क पथ बनाने के लिए 107.30 करोड़ रुपये के राज्यांश की मंजूरी मिली है. 

जिसमें सारण के गोल्डनगंज रेलवे स्टेशन के निकट लेवल क्रासिंग संख्या 32 (सी) पर रेलवे ओवर ब्रिज सह पहुंच पथ बनाने के लिए 31.37 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. रेलवे क्रासिंग के ऊपर पूल और सम्पर्क पथ बन जाने से नागरिकों को गुमटी जाम की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी. साथ ही साथ रेल गाड़ियों के नियमित परिचालन में कोई व्यवधान नहीं उत्पन्न होगा.

सारण के अलावें बिहार के वैशाली,पश्चिमी चंपारण में ऐसे रोड ओवर ब्रिज बनने हैं. वैशाली में गोरौल स्टेशन के निकट ब्रिज बनाने के लिए 31.37 करोड़ और पश्चिम चंपारण में बेतिया छावनी स्टेशन के समीप ऐसे ब्रिज बनाने के लिए 46.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.

श्री यादव ने कहा कि कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले पथ में उपरोक्त स्थानों पर ओवर ब्रिज व पहुंच पथ के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय से कुल 214.63 करोड़ रुपये का डीपीआर प्रेषित किया. जिसके आधार पर राज्यांश के रूप के विभाग ने 107.30 करोड़ रुपये की राज्य योजना मद से वहन करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा सदर अस्पताल परिसर के बाहर सड़क किनारे बने गार्डेन में लियो सदस्यों ने पाँच छायादार पौधे लगाएँ.

इसे भी पढ़े छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

अच्छी बात ये रही कि पौधे लगाने के साथ-साथ लियो सदस्यों ने यह संकल्प भी लिया कि जब तक पौधे स्वनिर्भर न हो जाए वे इन पौधों की देखभाल भी करेंगे.

मौके पर पर्यावरण चेयरपर्सन लियो सनी पठान ने यह संदेश दिया कि पेड़-पौधे मानव कल्याण के लिये प्रकृति का दिया हुआ मूल्यवान उपहार है. हमें हर हाल में समय रहते इसका महत्व समझना होगा एवं इनका संरक्षण करना होगा. नए ट्रेंड के अनुसार सभी व्यक्तियों को विशेष अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिये.

इसे भी पढ़ें: NEET 2019 के परिणाम घोषित, नलिन खंडेलवाल को ऑल इंडिया रैंक वन, यहां देखें Result

इसे भी पढ़ें: ईद के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी ने लगाया स्टॉल

उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, प्रकाश कुमार, एस के सिंह, अभिषेक गुप्ता, धनंजय कुमार, नारायण कुमार, अखिल कुमार आदी सद्स्य मौजूद थें. जानकारी पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.


Chhapra: ईद के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी ने ईदगाह में नमाजियों के लिए बिस्कुट तथा पानी का स्टॉल लगाया. जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि व संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण श्याम बिहारी अग्रवाल ने नमाजियों को बिस्कुट खिलाकर तथा पानी पिला कर किया.

इसे भी पढ़ें: पौधारोपण कर लियो क्लब ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा गल्ली मोहल्ले में ईद का त्योहार हर्षों-उल्लास से मनाया जाता है. सारे गिले-शिकवे और नफरत के तालों को तोड़ कर सभी एक दूसरे से गले मिलते है. ईदगाह में हजारों नमाज़ियों को इस स्टॉल का लाभ मिला. सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी.

इसे भी पढ़ें: NEET 2019 के परिणाम घोषित, नलिन खंडेलवाल को ऑल इंडिया रैंक वन, यहां देखें Result
इस अवसर पर अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, आलोक कुमार सिंह, पंकज कुमार, इरफान अंसारी, महताब इद्रीशी, आशिफ, खुर्शीद आदि ने सराहनीय सहयोग गया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

Education Desk: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Testing Agency (NTA) ने NEET National Eligibility Cum Entrance का Result जारी कर दिया है. आल इंडिया फर्स्ट रैंक नलिन ने हासिल की है. 

Result को आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर देखा जा सकता है.

सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए NEET 2019, 5 और 20 मई को देशभर में आयोजित की गई थी.

Chhapra: ए भाई जरा देख के! शहर के सलेमपुर चौक पर सड़क के बीचों बीच बने नाले का स्लैब टूटने से लोग उसमे गिरकर घायल हो रहे है. लोगों को टूटे स्लैब का ध्यान करने के लिए आसपास के दुकानदार उन्हें देख के चलने की सलाह दे रहे है ताकि किसी दुर्घटना से बचाया जा सके. टूटे स्लैब में गिरकर आये दिन राहगीर घायल हो जा रहे हैं पर नगर निगम या प्रशासन की नजर अबतक सड़क के बीचों बीच इस टूटे स्लैब पर नहीं पड़ी है.

इसे भी पढ़े: छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

 

सड़क के बीचोबीच टूटा स्लैब

इसे भी पढ़ें: ऋतिक रौशन की फिल्म Super 30 का ट्रेलर रिलीज, यहाँ देखें

नाले पर बने इस टूटे स्लैब के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चालक और रिक्शा चालकों को हो रही है. लेकिन परेशानी के बावजूद पैदल चलने वाले राहगीर किसी तरह अपना रास्ता बनाकर चल रहे है.

शहर की व्यस्ततम इस सड़क से रोजाना हज़ारों लोग आते जाते है. यह सड़क शहर के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, स्टेशनरी मार्केट, लाह बाजार को जाती है जहां रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचते है. साथ ही कचहरी स्टेशन से व्यवहार न्यायालय आने जाने के लिए भी यह मुख्य सड़क है. सड़क के बीचोबीच स्लैब टूटने से रोजाना कोई ना कोई गिर रहा है, वाहन फंस रहे है और दुर्घटना की आशंका बनी रह रही है.

वही नगरपालिका चौक से कचहरी रोड जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य के कारण उस सड़क से गुजरने वाले वाहन भी इसी सड़क से होकर गुजर रहे है. जिससे इस सड़क पर रोजाना जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जा रही है. ऊपर से टूटे स्लैब से अपने वाहनों को बचाने के लिए चालक वाहनों को इधर उधर कर रहे है, जिससे जाम लग जा रहा है.

स्थानीय दुकानदार भी इस समस्या से परेशान है. लेकिन अबतक नगर निगम या प्रशासन की नजर सड़क के बीचोबीच इस टूटे स्लैब पर नही पड़ी है.

इसे भी पढ़ें: मजदूरी कर रहे बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त

यहाँ देखें VIDEO

Chhapra: ईद का त्योहार बुधवार को मनाया गया. ईद की नमाज अदा की गई. मंगलवार को ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही सभी तैयारी में जुट गए थे. सुबह सुबह सभी ईदगाह पहुंचे जहाँ ईद की नमाज अदा की गयी. ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी. 

ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. घरों में खास तरह की सेवई बनायीं जाती है. लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाईयाँ देते है. 

ईद के अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने अमन चैन की दुआ मांगी और एक दूसरे को बधाई दी.

ईद की तैयारी मे जुटे रोज़ेदार, बाज़ारों मे रौनक

सभी पाठकों/दर्शकों को मुबारक!🌙

 

 

Entertainment Desk:  बिहार के जाने माने गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म #Super30 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर को अबतक 92 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.

फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता ऋतिक रौशन निभा रहे है. फिल्म के ट्रेलर में आनंद कुमार के संघर्ष को दिखाया गया है. कैसे उन्होंने गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया और उन्हें आईआईटी जैसे कठिन परीक्षा में सफलता दिलाई.

चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

फिल्म के निर्माता Nadiadwala Grandson Entertainment, Phantom Films और Reliance Entertainment है. वही निर्देशन Vikas Bahl ने किया है. फिल्म के मुख्य कलाकार Hrithik Roshan, Mrunal Thakur, Pankaj Tripathi, Nandish Singh और Amit Sadh है. फिल्म July 12 को रिलीज होगी.

जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, ASI समेत 3 घायल

यहाँ देखें फिल्म का ट्रेलर

Chhapra: श्रम विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाकर दुकान पर मजदूरी कर रहे बाल श्रमिकों को मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा हैं. मंगलवार को शहर के नगरपालिका चौक स्थित एक फास्ट फूड की दुकान पर बाल श्रमिक को कार्य करते हुए पाया गया और उसे वहां से विमुक्त कराकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

सारण के श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे से काम करवाना कानूनन अपराध हैं. उन्होने बताया कि छपरा शहर के नगरपालिका चौक के एक फास्ट फूड के दुकान पर काम कर रहे 13 वर्षीय बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया. वह सीतामढ़ी जिले का रहने वाला हैं. विगत कुछ दिनों से वह राकेश कुमार के फास्ट फूड दुकान पर 3000 रु0 मासिक पर काम कर रहा था. बाल श्रमिक को बाल सुधार गृह छपरा में पुलिस अभिरक्षा में पहुंचा दिया गया.

उन्होने बताया कि दुकानदार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 20,000 रु0 की वसूली सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना हेतु की जाएगी. साथ ही अन्य धाराओं के अनुरूप नोटिस निर्गत किया जाएगा.

बाल श्रम के खिलाफ धावादल जारी रखेगा अभियान

पिछले कुछ दिनों से विविध कारणों से श्रम विभाग का धावादल बाल श्रम के खिलाफ अभियान नहीं चला पाया था. वर्तमान में विभागीय दिशा निर्देशों के आलोक में धावादल सक्रिय हुआ हैं.
वर्त्तमान में बाल श्रम उन्मूलन एवम किशोर श्रम निषेध हेतु कोई 15 दिनों तक जन जागरण तथा विमुक्ति अभियान चलाया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. शीघ्र ही छपरा नगर निगम क्षेत्र को भी बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा.

बाल श्रम कराने पर 6 माह से 2 साल तक की हो सकती हैं सजा बाल श्रम को पहले से ही संगेय अपराध घोषित किया गया हैं फिर भी कुछ नियोजक जानकारी के बाद भी यह अपराध करते हैं. जबकि इस अपराध हेतु 6 माह से 2 साल तक की कैद या 20,000 रु0 से 50,000 रु0 तक जुर्माना या दोनों का प्रावधान हैं.

Chhapra: मांझी थानाक्षेत्र के चकिया गांव में जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. जिससे एक ASI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया है.


बताया जाता है कि चकिया गांव में राजू प्रसाद और राजनाथ साह के बीच जमीनी विवाद सुलझाने के दौरान एक पक्ष ने मौके पर मौजूद पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमे एक ASI और 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए है.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मांझी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा मौके पर पहुंचे. वही एकमा, रिविलगंज थाना की पुलिस समेत ट्रैफिक डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में 2 पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Chhapra: रमजान का मुबारक महीना अपने अंतिम दौर की ओर है, ऐसे में बाजारों में ईद की खरीदारी का सिलसिला बढ़ गया है. हथुआ मार्किट, साहेबगंज, खनुआ, गुदरी बाजार, सोनारपट्टी आदि बाजार भी खरीदारों के स्वागत के लिए पूरी तरह सजकर तैयार हो गए हैं.

खासकर महिलाएं व युवक बाजारों में जमकर खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. बाजार जूते, सैंडल, फ्रॉक, साड़ियां, चूडिय़ां, मेकअप के सामान, कुर्ते के दुकान पर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. रोजेदार रोजा खोलने के बाद ईद के लिए सामान खरीदते दिखाई दे रहे है.

बताते चलें कि ईद-उल-फितर की नमाज़ 5 या फिर 6 जून को चाँद दिखने के बाद ही अदा की जाएगी.

आइए जानते हैं इन चीजों की कीमतें… 

लच्छा – 80/90 रुपए प्रति किलो

रूमाली सेवई (सादा) – 100 रुपए प्रति किलो

रूमाली सेवई (भूना) – 140 रुपए प्रति किलो

खजूर – 100 से लेकर 150 रुपए  तक का पैकेट

मुरब्बा -80 रुपए प्रति किलो

नान रोटी – 20 रुपए प्रति पीस

बखरखानी – 20-50 रुपए प्रति पीस

इसी तरह बाजार में 200 से लेकर 1000 तक के फैंसी कुर्ते उपलब्ध हैं. इसी तरह बाजारों में काम दाम से लेकर अधिक दामों तक की साड़ियां तथा सलवार कुर्ता उपलब्ध हैं.