Chhapra: शहर के काशी बाजार में स्थित के० आर० नर्सिंग कॉलेज में ए.एन.एम. की पढ़ाई के लिए प्रशिक्षण चल रहा है. संस्थान की ओर से एक नई वेबसाइट www.krnursingcollege.com लांच की गई है. इस मौके पर रामचन्द्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक विनोद कुमार, सचिव पदमावती देवी एवं कोषाध्यक्ष पल्लवी रानी मौजूद थी.

संस्थान के निदेशक ने बताया की आई.एन.सी., नई दिल्ली के एग्जामिनेशन ऑफ नर्सिंग रूल्स, 1997 नियम के अनुसार छात्राओं एवं महिलाओं को नियमित थ्योरी एवं प्रैक्टिकल क्लास में उपस्थिति अनिवार्य होता है. उन्होंने कहा कि कुशल एवं अनुभवी प्रशिक्षको द्वारा यहां प्रशिक्षण दीया जा रहा.

ये हैं फायदा

शुभारंभ के दौरान वहाँ पर कई संरक्षक डॉक्टर भी मौजूद थे- जिसमें डॉ.शिवम कुमार, डॉ.शुभम् कुमार और डॉ.राकेश कुमार (चिकित्सा पदाधिकारी, बिहार सरकार), इन्होंने कहा नर्सिंग एक ऐसा पढ़ाई है जिससे महिलायें एवं छात्राएं प्रशिक्षण के बाद दस्त का इलाज़, सेलाइन (पानी) चढ़ाना, महिलाओं को माहवारी के प्रति जागरूक करना, ड्रेसिंग करना, इंजेक्शन देना, बच्चे का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा नॉर्मल/ऑपरेशन से डिलीवरी एवं महिला बंध्याकरण कराना, परिवार नियोजन के लिये विशेष सुझाव एवं रोकधाम करना, वाइटल जाँच करना, महिला को दवा – आयरन की गोली, फोलिक एसिड इत्यादि ड्रग्स दे सकती है.

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से शहर के भागवत विद्यापीठ स्कूल में इंडियन ऑयल द्वारा आईआईटी की तैयारी के लिए निशुल्क टेस्ट का आयोजन किया गया. टेस्ट परीक्षा में सारण से 30 छात्राओं का चयन होना है. सभी चयनित छात्राओं को इंडियन ऑयल के पटना कोचिंग सेंटर में निःशुल्क आईआईटी की तैयारी करायी जाएगी.साथ ही रहने और खाने के लिए भी निःशुल्क व्यवस्था होगी.
रविवार को आयोजित टेस्ट के बाद 6 बच्चियों का चयन निःशुल्क तैयारी के लिए हुआ. जिसमें से 4 बच्चियों का चयन ऑन स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से हुआ. वहीं दो बच्चियों का चयन अभी और होना है.

परीक्षा को लेकर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बताया कि राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से इंडियन ऑयल द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिससे सारण की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को निःशुल्क आईआईटी की तैयारी करने का मौका मिलेगा.

इंडियन ऑयल की तरफ से शिशिर कुमार साही ने बताया कि कम्पनी द्वारा सुपर 30 के तर्ज पर विदुषी सुपर 30 की शुरुआत की गई है. छपरा में अगली परीक्षा 21 जुलाई को फिर से आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र शहर का भागवत विद्यापीठ ही होगा. जिसमें छात्राएं ऑन स्पॉट परीक्षा के समय परीक्षा फॉर्म भर सकती हैं. उन्होंने कहा कि सुबह 10:00 बजे से परीक्षा शुरू होगी.

सफल प्रतिभागी छात्राओं में छपरा से आनंदिता, बसंतपुर से ज्योति, छपरा के दहियावां से स्वाति सिंह, सरैया से अंशु कुमारी, आकांक्षा सिंह प्रभु नाथ नगर रितिका का चयन हुआ. इनमें से चार छात्राओं का चयन ऑन स्पॉट काउंसलिंग करके किया गया. वहीं दो छात्राओं का चयन होगी और किया जाना है.

Education Desk: संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2019 के परिणाम जारी कर दिये है.

परीक्षार्थी अपने परिणाम देख सकते है. इसके लिए उन्हें upsc.gov.in पर Login कर अपना Roll Number डालकर देख सकते है.

 

 

Chhapra: बीती रात शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिशु पार्क के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की कार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही गाड़ी में मौजूद दो लोग घायल हो गए.

मृतक व्यक्ति वार्ड 20 के पार्षद योगेंद्र भगत का भाई हरेंद्र भगत बताए जा रहे हैं. परिजन ने बताया कि हरेंद्र भगत रात में किसी संबंधी के यहां से लौट रहे थे. इसी दौरान रात को डाकबंगला रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल बताये जा रहे हैं.

घटना को लेकर भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन से टक्कर हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार मुहल्ले के निवासी अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय के पुत्र तथा बक्सर में एसएफसी में एजीएम के पद पर कार्यरत सुब्रत किशोर पांडेय बक्सर से छपरा आने के क्रम में गायब हो गये. अब तक उनका सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. सुब्रत किशोर पांडेय के पिता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि उनका पुत्र 6 जुलाई को बक्सर से छपरा आने के लिए चले थे. इसकी जानकारी उन्होंने मोबाइल पर परिजनों को दी थी, लेकिन 9 जुलाई तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो, इस संबंध में परिजनों के द्वारा बक्सर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी.

परिजनों का कहना है कि जब वह बक्सर से चले थे तो, उनके पास दो मोबाइल और 10 हजार रुपये भी था. इस घटना को लेकर परिजन काफी चिंतित वह परेशान है. संतोष पांडेय ने बताया कि उनका पुत्र सुब्रत किशोर पांडेय ने बताया था कि वह बक्सर से सङक मार्ग से बलिया जायेंगे और बलिया से ट्रेन से छपरा पहुंचेगे. उसका दोनों मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. इस वजह से परिजनों को तरह तरह की चिंता सता रही है.

Chhapra: बजट 2019-20 में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही कई परिजनों के लिए निधि का आवंटन किया गया है. जिसमें विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं. इसके तहत छपरा-बलिया रेलवे लाइन दोहरीकरण को लेकर 65 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने के लिए 100 करोड़ का आवंटन हुआ है. छपरा वाराणसी के बीच दोहरीकरण को लेकर गाजीपुर सिटी-औड़िहार के बीच 40 किलोमीटर दोहरीकरण के लिए 60 करोड़. वही बलिया-गाजीपुर के बीच 65 किलोमीटर दोहरीकरण के लिए 91 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.

इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे में विभिन्न रेल खंडों पर नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 226. 30 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 255.10 करोड़, दोहरी लाइन के लिए 902 करोड़, संरक्षा कार्य, आरओबी, अंडर ब्रिज कार्य के लिए 176.63 करोड़, रेल पथ नवीनीकरण के लिए 457 करोड़, कर्मचारी कल्याण के लिए 41.24 करोड़ और यात्री सुविधाओं के लिए 187.5 करोड़ आवंटित किए गए हैं.

रेलवे द्वारा आवंटन किए जाने से परियोजनाओं का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है वहीं यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.

Dariyapur: प्रखंड के जितवारपुर निवासी शिवपूजन पंडित की पत्नी कुंती देवी जो हृदय रोग और यादोपुर निवासी चन्द्रावती देवी पति चन्द्रदेव माझी जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं. इन दोनों महिलाओं को समुचित इलाज हेतु सारण के सांसद राजीवप्रताप रूढ़ि के प्रयास से क्रमशः 1.5 लाख और 80 हज़ार रुपये की राशि स्वीकृत हुई. ज्ञात हो कि इन मरीजों के इलाज के लिये स्थानीय कालीचरण सिंह, सच्चा राय , कृष्णानंद तिवारी ने सांसद श्री रूढ़ि को दूरभाष के माध्य्म से जानकारी मुहैया कराई थी. जिसको श्री रूडी ने गम्भीरता से लेते हुए इलाज की राशि आवंटित कराई.

इसी क्रम में बिहार भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह , अनिल सिंह, मो0 कमरुद्दीन अंसारी, चंदन सिंह ने पीड़ित के घर पहुच स्वीकृति पत्र सौपा. स्वीकृति पत्र पाते ही पीड़ित ने सांसद रूडी को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया.

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि श्री रूडी ऐसे कार्यो के प्रति दृढ़संकल्पित हैं. इस तरह के नेक कार्य उनके द्वारा निरन्तर किया जाता रहा है. ग्रामीणों से बातचीत करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि श्री रूडी को जानकारी मिलते ही ऐसे कार्यो के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं.

Sports Desk: वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण मंगलवार को पूरा नहीं हो सका. अब यह मैच बुधवार को वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था.

मैच जब रुका तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. विलियम्सन ने 95 गेंदों का सामना कर 67 रन बनाए.

क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट मार्टिन गप्टिल के रूप में खो दिया है.

एकदिवसीय इतिहास में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में इंडिया का सामना कर रही है.

विश्व कप के लीग मैचों में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम का सामना कुल 8 बार हुआ है. इसमें टीम इंडिया ने तीन बार जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है. वही एक मैच रद्द हुआ था.

सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में है और अब तक के टूर्नामेंट में टूर्नामेंट के 8 मैचों में उन्होंने 647 रन बनाए हैं. जबकि कप्तान कोहली ने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं. वही मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और चार मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. जबकि जसमीत बुमराह ने 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.

Chhapra: सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा 23 चौकीदारों/दफ़ादारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. जिसमें 13 (चौकीदार सेवानिवृत्त के पश्चात नामित आश्रित) है. वही 10 दफ़ादार चौकीदार/दफादार के आश्रित हैं.

नवनियुक्त चौकीदार / दफादार को नियुक्ति पत्र देते समय जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी इमानदारी से कार्य करें. शराब बंदी लागू होने के पश्चात आप की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. शराब बंदी को सफल बनाने में आपका सहयोग करना है.

क्षेत्र हर तरह की गतिविधियों और सूचना को थाना एवं अंचल को निश्चित रूप से देना है. आप लोगों की भी संलिप्तता गलत कार्य में नहीं होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी की नियुक्ति प्रारंभिक को 2 वर्ष के लिए अस्थायी है.

आपको बता दें चौकीदार/दफादार के नामों की नियोजन के संबंध में आज इसका नियोजन चयन समिति की बैठक के निर्णय के आलोक में जिला अधिकारी द्वारा आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

New Delhi: लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही सरकार को सवालों में घेर लिया. श्री रूडी ने कहा कि बिहार में टूरिज्म के नाम पर आज तक केंद्र सरकार ने एक रुपया भी नहीं दिया. श्री रूडी ने अपना बातों को रखते हुए कहा कि वो 3 साल से फाइलों को लेकर घूम रहे हैं. लेकिन यह फाइलें भारत सरकार के किस कार्यालय में जाकर कहां विलीन हो जाती हैं उन्हें भी नहीं पता चल पाता.

सारण में डॉलफिन को लेकर सवाल

उन्होंने कहा कि गंगा और गंडक नदी में डॉल्फिन पाई जाती है. जो एक दुर्लभ जंतु है. डॉल्फिन को देखने हम विदेश जाते हैं, लेकिन बिहार के सारण में पाए जाने वाले डॉल्फिन को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रही.

बिहार में पर्यटन को लेकर किये सवाल

इसके साथ ही रूडी ने सोनपुर पशु मेला को लेकर भी सदन में सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि सोनपुर में लगने वाला पशु मेला एशिया प्रसिद्ध मेला है. लेकिन मेला के विकास के लिए उनकी बार-बार की गई अपीलों के बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने मांग की केंद्र सरकार डॉल्फिन और सोनपुर पशु मेला को इको टूरिज्म के अंतगर्त विकसित करें.

Read Also: बीच सड़क पर लगती है सुअरों की महफ़िल, लोगों में समाया महामारी का डर, प्रशासन मौन

श्री रुडी ने अपने मौखिक प्रश्न संख्या 207 में पूछा था कि बिहार में केंद्र सरकार इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए क्या कर रही है और क्या बिहार सरकार ने पर्यटन की विभिन्न परियोजनाओं के लिए धनराशि संस्वीकृत करने का अनुरोध किया है ? श्री रुडी ने पर्यटन मंत्री से इसका विवरण मांगा.

पर्यटन मंत्री का जवाब

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि सभी पर्यटन संबंधी विकास प्रोजेक्ट राज्य सरकार के पास से आने होते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को केवल आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के साथ भेजे जाने चाहिए.

जवाब से असंतुष्ट

पर्यटन मंत्री के जवाब से असंतुष्ट श्री रूडी ने कहा कि राज्य में सोनपुर पशु मेला के विकास के लिए उनकी बार-बार की गई अपीलों के बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कोई कदम नहीं उठाया. श्री रूडी ने कहा कि उन्होंने एक डीपीआर भी प्रस्तुत की थी और अगर अधिकारी इसे मंत्री के समक्ष नहीं ले जाते हैं, तो यह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार का मामला था. पर्यटन मंत्री ने कहा कि मंत्रालय इको टूरिज्म को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अतुल्य भारत 2.0 कैंपेन के तहत बढ़ावा दे रहा है.

Chhapra: एक तरफ जहाँ जिला प्रशासन द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया के प्रति प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वही दूसरी ओर प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस बीमारी को खुला आमंत्रण दिया जा रहा है जिससे कि हजारों लोग ग्रसित हो सकते है.

शहर के बीचों बीच मौना सांढा रोड पर स्थित खनुआ नाला और उसके बगल में कचड़े का अंबार इस बीमारी को खुलेआम दावत दी रहा है. प्रशासनिक बदइंतजामी के प्रत्यक्ष उदाहरणों में से एक इस सड़क पर पूरे दिन सुअरों की महफ़िल जमी रहती है. जिससे यहाँ रहने वाले लोगो मे महामारी का डर समा गया है.

मौना चौक से सांढा ढाला जाने वाली इस सड़क के बीच मे यह मात्र एक जगह है जहां खनुआ नाला खुला है. साथ ही साथ इसके आगे भी जगह खाली है. खाली स्थान देखकर धीरे धीरे सामान ढोने वाले वाहनों ने यहाँ अपना अड्डा बना लिया और बाकी बची कसर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने यहाँ कचड़ा इकट्ठा करने की जगह बनाकर पूरी कर दी. घनी आबादी में सुमार मौना मुहल्ला सहित कई अन्य मुहल्लों में जाने वाले इस रास्ते के मुड़ाने पर कचड़े और सुअर के कारण यह पूरी जगह लथपथ है. ऊपर से बारिश के कारण अब यह जगह पैदल चलने लायक भी नही बची है.

पूरे दिन सुअरों के जमावड़े से यहाँ रहने वाली हजारों की आबादी को अब संक्रमण का डर सताने लगा है. लगातार हो रही बारिश, सड़क पर फैले कचड़े और पूरे दिन उन कचरों पर बैठें सुअरों से डेंगू और चिकनगुनिया जैसे बीमारी पांव पसारने वाली है. अगर समय रहते इन पर ध्यान नही दिया गया तो यहाँ जल्द ही महामारी फैल सकती है.

Chhapra: शहर के गोपेश्वर नगर स्थित Mathematics Hub कोचिंग संस्थान में 9 जुलाई से एयरफोर्स के लिए नया फाउंडेशन बैच शुरू किया जाएगा. यह संस्थान सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर में एक विशेष दर्जा रखता है. संस्था के सैकड़ों छात्रों ने रेलवे, बैंकिंग, आर्मी, एयरफोर्स आदि परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है. इच्छुक प्रतिभागी संस्थान में संपर्क कर इस विशेष बैच के लिए नामांकन करा सकते हैं.

निदेशक राहुल शर्मा ने बताया कि संस्थान छात्रों को उचित माहौल प्रदान करते हुए. उनके संपूर्ण बौद्धिक विकास एवं उनकी विश्लेषण क्षमता को बढ़ाने और गणित एवं रीजनिंग के कॉन्सेप्ट के विकास काे लेकर पूरा ध्यान देती है.