Manjhi: जिले में विभिन्न जगहों पर बच्चों के डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है. दो दिन पहले ही इसुआपुर में 7 बच्चों के पोखरे में डूबने से मौत हो गयी थी. ताज़ा मामले में जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा गांव के एक गहरे पोखरे में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी.

बता दे कि गांव स्थित उच्च विद्यालय के समीप पुराना शिव मंदिर पोखरा में यह घटना हुई.  मृतक बरेजा गांव के हरेंद्र साह की 14 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी तथा कमख्या तिवारी के 11 वर्षीय पुत्री स्वेता कुमारी है. घटना करीब दोपहर के बाद की बतायी जाती है.

जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो गांव वासी एकजुट होकर बच्ची को पोखरे में तलासना शुरू कर दिया. घंटो अथक प्रयास से दोनों बच्चियों के शव को पोखरे की तली से बाहर निकाला गया. इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मृत बच्चियों के माता पिता व अन्य परिजन रोते बिलखते घटना पहुंचे.

घटना के बाद मौके पर दाउदपुर थाना पुलिस बल भी पहुंची.

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक के समीप से विगत 26 जुलाई को कपड़ा व्यवसायी से हुए लूटकांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट के रकम में से 1 लाख रुपये भी बरामद किये है. वही अन्य लूटकांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि 26 जुलाई को शहर के कपड़ा व्यापारी कुंदन कुमार गुप्ता से बाइक सवार अज्ञात दो अपराधियों ने स्टेशन जाने के क्रम में भारत मिलाप चौक के समीप से 6 लाख 10 हज़ार रुपये लूट लिए थे. साथ ही व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया था.

 

उन्होंने बताया कि इस घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन कर छापेमारी की गयी. जिसमे पुलिस को महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल हुई और घटना में संलिप्त चार अपराधियों में से 2 को गिरफ्तार किया गया.

इस मामले में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार निवासी मोहम्मद इमरान और गुदरी बाजार शेखटोली निवासी तासीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही मोहम्मद इमरान के घर से लूटी गई रकम में से एक लाख रुपये बरामद किये गए है.

मकान मालिक ही निकला लाइनर

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को 4 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. जिसमें कपड़ा व्यवसायी के मकान मालिक ने लाइनर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने बताया कि कॉल डिटेल्स व सर्विलांस के माध्यम से आगे के तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है. अन्य अपराधियों  के विरुद्ध अनुसंधान जारी है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये था मामला: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

Chhapra: बच्चों के सर्वांगीण मानसिक एवं शारीरिक विकास में स्तनपान की भूमिका अहम होती है. शिशु के लिए माँ का दूध सर्वोत्तम आहार के साथ ही उसका मौलिक अधिकार भी है. स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा. ‘बेहतर आज और कल के लिए- माता-पिता को जागरूक करें, स्तनपान को बढ़ावा दें’ को इस बार के विश्व स्तनपान दिवस की थीम बनायी गयी है.

गंभीर रोगों से बचाव:

माँ का दूध जहाँ शिशु को शारीरिक व मानसिक विकास प्रदान करता है, वहीँ उसे डायरिया, निमोनिया और कुपोषण जैसी जानलेवा बिमारियों से बचाता भी है. जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान शुरू कराने से शिशु मृत्यु दर में 20 प्रतिशत तक की कमी लायी जा सकती है.

छह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे में क्रमशः 11 प्रतिशत और 15 प्रतिशत कमी लायी जा सकती है. लैंसेट की 2015 की रिपोर्ट से स्पष्ट होता है की अधिक समय तक स्तनपान करने वाले बच्चों की बुद्धि उन बच्चों की अपेक्षा तीन पॉइंट अधिक होती है, जिन्हें माँ का दूध थोड़े समय के लिए मिलता है। इसके अलावा स्तनपान स्तन कैंसर से होने वाली मौत को भी कम करता है.

जिले की मण्डल में स्थिति

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-4 के आँकड़ों के अनुसार बच्चे के जन्म के एक घण्टे के भीतर माँ का गाढ़ा पीला दूध सारण में 43.5 प्रतिशत, सिवान में 32.5 प्रतिशत, गोपालगंज में 30.4 प्रतिशत एवं बच्चे ही पी पाते हैं. जबकि सारण में 73.8 प्रतिशत, सिवान में 63 प्रतिशत, गोपालगंज में 61.4 प्रतिशत बच्चों को जन्म से लेकर 6 माह तक केवल स्तनपान कराया जाता है.


माता-पिता की जागरूकता है जरूरी:

इस साल के विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए माता के साथ पिता की जागरूकता पर बल दिया गया है. स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों का सशक्तिकरण एक गतिविधि नहीं है बल्कि एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्रसव पूर्व जांच के दौरान और शिशु के जन्म के समय अवश्य प्रदान की जानी चाहिए. माँ बच्चे को नियमित रूप से स्तनपान तभी कराती हैं जब उसे एक सक्षम माहौल और पिता, परिवार के साथ समुदायों से आवश्यक सहयोग प्राप्त होता है.

  • शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी के लिए आवश्यक है:
  • जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान प्रारम्भ किया जाए
  • 6 माह तक केवल स्तनपान कराया जाए( ऊपर से पानी भी नहीं)

शिशु के 6 माह पूर्ण होने के तुरंत बाद अनुपूरक आहार देना शुरू किया जाए एवं कम से कम शिशु के 2 वर्ष तक स्तनपान जारी रखा जाए

स्तनपान के विषय में आम जागरूकता है अहम : सिविल सर्जन

डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए स्तनपान बहुत जरूरी होता है. इस पर सामुदायिक जागरूकता के लिए जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्तनपान के लिए सामुदायिक जागरूकता के लिए गतिविधियाँ चलायी जाएंगी. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की स्तनपान पर क्षमता वर्धन एवं स्तनपान नीति को स्थापित करने वाले चिन्हित स्वास्थ्य केन्द्रों को सम्मानित करने के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्तनपान का सुदृढीकरण किया जाएगा.

Chhapra: छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया में श्मशान घाट जाने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करने हेतु अंडरपास का निर्माण कराने की मांग राज्य सरकार से की है.

सरकार से ये मांग करते हुए विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि सेमरिया घाट जाने के लिए रेलवे लाइन क्रॉस करना पड़ता है जो अत्यंत ही ख़तरनाक है. सेमरिया श्मशान घाट प्रतिदिन बहुत ही व्यस्तम रहनेवाला मुक्तिधाम है. यहाँ प्रतिदिन जान जोखिम मे डाल कर अलग अलग जगहों से लोग अंतिम संस्कार करने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करते है.

घाट पर जाने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करना ही एकमात्र रास्ता है. प्रतिदिन छपरा-बलिया रेलखंड की कई ट्रेने इस लाइन से गुजरती है. अगर अंडरपास का निर्माण यहाँ हो जाए तो लोगों को सहूलियत तो होगी ही साथ ही किसी अनहोनी के होने की संभावना एकदम समाप्त हो जाएगी.

विधायक डॉ गुप्ता ने बताया की विधायक कोष से चबूतरे, स्टील कुर्सी, अटल विश्रामालय सेमरिया घाट पर बनाकर मैंने वहां कुछ सुविधा देने का प्रयास किया है. लेकिन अंडरपास का निर्माण सेमरिया शमशान घाट पर नितांत ही आवश्यक है. जिससे घाट पर जाने का एक स्थाई मार्ग बन जाएगा.

सूबे के मधुबनी में आए बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच छपरा के युवाओं ने पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की. छपरा से रोटी बैंक के सदस्य रविशंकर व अन्य सदस्य बाढ़ प्रभावित गांवों में देर रात जाकर वहां के लोगों की मदद की.

सदस्यों ने झंझारपुर, नरूआर गांव में लोगों के बीच भोजन व अन्य सामग्री का वितरण किया. आपको बता दें कि यह गाँव पूरी तरह से डूब गया है. सड़क रेल सारे मार्ग बंद हो गए हैं.

रोटी बैंक के सदस्यों ने बताया कि हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. वहाँ के स्थानीय जैसे तैसे जान बचाकर बांध के दुसरे हिस्से पर किसी तरह दिन और रात गुजार रहे हैं. बाढ ने लोगों का सबकुछ छीनकर बेघर और निर्धन बना दिया है.

छपरा रोटी बैंक के साथ दरभंगा व बनारस से रोटी बैंक के सदस्य भी लोगों की मदद को पहुंचे. सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया गया साथ भोजन बनाकर पड़ोसा भी गया.

रोटी बैंक

आपको बता दें कि छपरा में रोटी बैंक ने पिछले 1 साल से एक बड़ी मुहिम शुरू की है. रोटी बैंक द्वारा हर रात जरूरतमंद और भूखे लोगों के बीच भोजन का वितरण किया जाता है. इसके सदस्य पूरे शहर में भूखे लोगों को रात का खाना उपलब्ध कराते हैं ताकि कोई भूखा न सो सके.

Chhapra: सारण पुलिस ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एनफोर्समेंट ऑफिसर को ट्रकों से अवैध वसूली और ओवरलोड ट्रक पासिंग कराने के मामले में गिरफ्तार किया है. सारण एसपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह अधिकारी अपने दो अवैध एजेंटों के साथ मिलकर ओवरलोड ट्रकों को कोइलवर- छपरा-मांझी रूट पर पास कराने में माफियाओं की मदद करता था.

सारण एसपी ने बताया कि ट्रकों को पास कराने में मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता था. साथ ही साथ पुलिस ने ट्रक पासिंग पासिंग माफिया हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावे पुलिस ने 12 ड्राइवर/ खलासी को भी गिरफ्तार किए हैं.

वहीं 5 ट्रकों को भी जप्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का अधिकारी काफी दिनों से यह कार्य कर रहे थे. पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाई कर रही है.

Chhapra/Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के इंडोर सपोर्ट कॉम्लेक्स सिकंदरपुर में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय 9वी बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने 23 पदक जीता है.

इस प्रतियोगिता में 25 जिलों से लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें सारण जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्ग भार में कुल 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किये।

खेल का समापन बिहार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वुशू खेल लगातार बिहार को सर्वाधिक पदक दिलाकर बिहार का नाम रौशन कर रही है इसे और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

वहीं सारण टीम के कोच वरुण कुमार और जज विनय पंडित ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से काफी खुश हैं. खिलाड़ी अगले प्रतियोगिता में और ज्यादा से ज्यादा पदक लाकर सारण का नाम फिर से रौशन करेंगे. वही सारण जिला वुशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि वह सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होने सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि वह इस खेल के बढ़ते लोकप्रियता से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह भी खेल से जुड़े हैं और खेल के लिए वह हमेशा खड़े हैं. वहीं संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह व अन्य सदस्यों ने सारण टीम को बधाई दी है.

सब जूनियर बालिका वर्ग:-
वंदना कुमारी -28 किलो – रजत पदक।
मुस्कान परवीन -40 किलो- कांस्य पदक ।
दीप्ति प्रिया – 44 किलो -कांस्य पदक।

जूनियर बालिका वर्ग :-

सुप्रिया कुमारी -40 किलो- स्वर्ण पदक।
ईशा जयसवाल – 44किलो रजत पदक।
पल्लवी राज – 52 किलो रजत पदक
प्रियंका कुमारी – 65 किलो रजत पदक

सीनियर बालिका वर्ग:-

नूरजहां – 40 किलो रजत पदक
# सब जूनियर बालक वर्ग:-

कुणाल कुमार – 28 किलो रजत पदक
राजा कुमार -40 किलो
स्वर्ण पदक
आयुष राज -40 किलो
रजत पदक
कौसल कुमार -48 किलो
कांस्य पदक
वैभव कुमार – 52 किलो
कांस्य पदक
प्रभात कुमार -60 किलो
कांस्य पदक

जूनियर बालक वर्ग:-

विशाल कुमार -45 किलो
कांस्य पदक
हर्षित कुमार -75 किलो
रजत पदक
मो. शाद – 80 किलो
स्वर्ण पदक
बाबुल कुमार – 85 किलो

सीनियर बालक वर्ग:-

अभिषेक कुमार गुप्ता -70 किलो
रजत पदक
उत्कर्ष भारद्वाज -80 किलो
रजत पदक
सुभम सिंह -85 किलो
स्वर्ण पदक

 

Chhapra: मद्यपान के प्रति जागरुकता पैदा करने हेतु सभी सरकारी कमियों को शपथ दिलाई गई.

कर्मियों को मदिरा का सेवन नहीं करने और दूसरे लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लेने हेतु जिलाधिकारी सुबत कुमार सेन के द्वारा सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित समाहरणालय सम्वर्ग के सभी कर्मियों को ’’मद्यपान नही करने हेतु’’ शपथ दिलायी गयी. https://youtu.be/YMon1hU9NAk

 

Taraiya: फर्जी रूप से रेल टिकट काटने वाले दलालों के खिलाफ रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन थंडर’ के मद्देनजर छपरा जंक्शन RPF को एक और बड़ी सफलता मिली है. RPF ने सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माला बाजार से छापेमारी कर फर्जी टिकट काटने वाले दलाल को धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शैलेश कुमार सिंह है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 23 ई टिकट पुलिस जब्त किए गए हैं. टिकट की कीमत 31958 रुपये है. पुलिस ने उसके पास से प्रिंटर समेत अन्य सामान भी जब्त कर लिए.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि पुलिस लगातार इस पर नजर रख रही थी. लगभग 1 महीने से इसकी रेकी की जा रही थी. जिसके बाद माला बाजार से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सालों से फर्जी टिकट काटने का कार्य करता था. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के साथ एसआई सूरज थापा, एसआई जेके मिश्रा, प्रिय रंजन सिंह समेत आधा दर्जन आरपीएफ कर्मी मौजूद थे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे द्वारा लगातार टिकट के दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सारण जिले से अब तक कई टिकट के दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं.आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.

Chhapra: इसुआपुर के डोईला गांव में सात बच्चों की मौत की दुखद घटना को लेकर शोकाकुल परिवार वालों से जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार महतो ने सोमवार को मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मै साथ खड़ा हूं. सन्तोष कुमार महतो ने पयरव विधायक जनक सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने पूरा समय देते हुए सभी दुखी परिवारों को सम्भाला.

उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए हमेशा तत्पर है और मुख्यमंत्री ने घटना के तुरंत बाद ही दुःख प्रकट करते हुए मुआवजा की घोषणा कर दी है.

मौके पर जदयू नेता रत्नेश भास्कर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार द्वारा घोषित पैसा परिजनों को दिया जायेगा.

इस दौरान सुरेन्द्र चौहान, अनिल सिंह, गंगा महतो, अजय महतो, भोला बिन्द, अनिल महतो, दिलीप महतो, महेश महतो, आदि मौजूद थे.

Patna: फागू चौहान ने बिहार के 40वें राज्यपाल के रूप में सोमवार को शपथ ली.

नए राज्यपाल को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रसाद शाही ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले राज्यपाल के पटना पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सरकार के मंत्रियों ने उनका स्वागत किया था.

नए राज्यपाल फागू चौहान लालजी टंडन की जगह लेंगे. लालजी टंडन को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.

Chhapra: विश्व हेपटाइटिस दिवस के अवसर पर दिल्ली संस्थान छपरा द्वारा पानापूर स्थित एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया गया.जिसमें DPMI छपरा से निर्देशक राज शेखर सिंह ने अपना सम्बोधन दिया.

इस सेमिनार में छात्रों को हेपटाइटिस बीमारी को पहचानने के लक्षण , बचाव के तरीक़ों तथा बीमारी के रोकथाम के लिए टिको के बारे मे जानकारी दिया गया. सेमिनार के माध्यम से छात्रों को अपने साथ साथ परिवार और आस पड़ोस के लोगों को इस के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके.

इस के साथ ही छात्रों को पैरामेडिकल शिक्षा के बारे अवगत किया गया. जिसे पूरा करने के बाद छात्र अपना भविष्य सवार सके. इस मौके पर लैब टेक्निशन त्रिलोकि कुमार , मार्केटिंग मैनेजर राजीव रंजन सिंह और संजय शर्मा उपस्थित थे.