डोरीगंज: आरा छपरा पुल पर बस की ठोकर से बाईक सवार एक महिला की मौत हो गई. वही बाईक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा है. घटना शुक्रवार दिन के दोपहर ढाई बजे की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:अंतर जिला कुख्यात डकैत लाखन सिंह और रविन्द्र नट गिरफ्तार, कई जिलों में बड़ी डकैत की घटना को दे चुका है अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान मनेर निवासी राधाकृष्ण की 35 वर्षीय पत्नी सुरमिला देवी के रूप की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपनी बहन के पुत्र के साथ एक बाईक पर सवार हो छपरा से मनेर जा रही थी. तभी छपरा से आरा की तरफ जा रही एक यात्री बस ने बाईक को पीछे से ठोकर मार दिया. घटना में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वही बाईक चला रहा युवक गंभीर  रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल भेजा गया वही इस घटना को अंजाम दे बस चालक गाड़ी  छोड़ मौके से फरार हो गया बस तिवारी बस बताई जा रही है. जो छपरा से आरा जा रही थी.

इसे भी पढ़ें: सारण पिस्टल के साथ तीन सन्दिग्ध अपराधकर्मी गिरफ्तार

जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज बस को जब्त कर थाने ले गई.

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर बस को जप्त कर लिया गया है.

Chhapra: छपरा शहर के संस्कार विद्यापीठ स्कूल में प्रातः कालीन वंदना के उपरांत बिहार पृथ्वी दिवस के संबंध में बच्चों को अवगत कराया गया. पृथ्वी को पूर्णरूपेण सुरक्षित रखने और बचाने के संबंध में विचारों को विधिवत तथा शास्त्रवत बताया गया. इस दौरान बच्चों को संकल्प दिलाया गया कि पर्यावरण संतुलन के लिए वह सदैव सचेत रहेंगे. वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करेंगे. तालाब नदी पोखर को प्रदूषित नहीं करेंगे. साथ ही जल का दुरुपयोग बिल्कुल ना करेंगे.

इसके अलावा बच्चों को नल के इस्तेमाल के बाद उसे बंद करने के लिए संकल्प दिलाया गे. साथ ही आवश्यकता अनुसार बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करने को कहा गया. इसके अलावा अपने घर और स्कूल को साफ रखना, कूड़ा कचरा निर्धारित कूड़ेदान में डालना , प्लास्टिक का उपयोग बंद करके कपड़ा या कागज के थैला का इस्तेमाल करना. पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव. साथ ही नजदीक के कार्य के लिए पैदल अथवा साइकिल का इस्तेमाल करना ना कि मोटर गाड़ी का इस्तेमाल. वहीं कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करना और अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया.

इस दौरान विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने संकल्प लिया. साथ हु स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका भी मौजूद रहे. उक्त जानकारी स्कूल के प्रबंधक अजित सिंह ने दी.

Chhapra: सारण पुलिस ने बीती रात गरखा- चिरांद रोड पर अवैध आग्नेय अस्त्र तथा सिल्वर रंग के बोलेरो के साथ तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधी चोरी एवं लूट के कई कांडों में गिरफ्तार किया जा चुके हैं.

हाल ही में गरखा थाने में एक व्यक्ति के द्वारा हथियार दिखाकर भयादोहन करने का आरोप लगाते हुए इन अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसमें यह फरार चल रहे था. सारण एसपी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ गरखा थाना में केश दर्ज कर लिया गया है.

संदिग्ध बोलेरो और पिस्टल बरामद

गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार के पास से देसी कट्टा दो गोली एवं सिल्वर कलर का सन्दिग्ध बोलेरो गाड़ी जिसका पंजीकरण संख्या बीआर 04A 1134 है, बरामद किया गया. वहीं दूसरा अपराधी सरोज कुमार के पास से पिस्टल एवं दो खाली मैगजीन बरामद हुए हैं. इस गिरोह में संलिप्त अन्यअपराध कर्मियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार अपराध कर्मी विशाल कुमार गरखा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वही अपराध कर्मी अर्जुन कुमार और सरोज कुमार भी घर का थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. 

गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. उसके खिलाफ गरखा मरहौरा थाना में कई कांड दर्ज है. वही गरखा थाना में धारा 384/ 386/34 के तहत आर्म्स एक्ट के मामले के दर्ज हैं.वहीं इन सभी की गिरफ्तारी एवं कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिसकर्मी पूर्व गरखा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी वर्तमान गरखा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, गरखा थाना के मोहम्मद अख्तर शामिल थे.

Chhapra: रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव के बगीचा से अपराध की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई चांदी के जेवरात, एक हजार नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.


इसे भी पढ़ें: कार्यकर्त्ता ही पार्टी की ताकत है: रामचंद्र प्रसाद सिंह

शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि कुख्यात डकैत लाखन सिंह पूर्व में कई गृह डकैती कांड में जेल जा चुका है. डकैत रविंद्र नाथ ने गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर और सिवान में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों ही अपराध कर्मी कई जिलों में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके है.

उन्होंने बताया कि कुख्यात डकैत विगत दिनों पहले सिवान जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत गृह डकैती के उपरांत रसूलपुर थाना अंतर्गत बनपुरा में गोरख प्रसाद के घर हथियार के बल पर डकैती किया था.

सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

उन्होंने बताया कि डकैत लाखन सिंह के विरोध दाऊदपुर, रसूलपुर, सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वही अपराधी रविंद्र नाथ उर्फ ढोलन नट के विरुद्ध सारण और सिवान के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन दोनों की सफल गिरफ्तारी और गृह डकैती कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, विजय कुमार, एकमा थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया, दाउदपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी एवं पुलिस बल का अहम योगदान रहा.

Chhapra: घर घर जाकर विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जदयू सदस्य बनाएं. उक्त बातें सारण जिला जनता दल यू के सदस्यता समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का संदेश देते हुए कहा कि कार्यकर्ता सदस्यता फॉर्म लेकर घर घर जाएं, लोग जेडीयू सदस्य बनने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सदस्य बनाएं.

उन्होंने सभी सदस्यों को ईमानदारी से काम करने को कहा. ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनेंगे तो संबंधित इलाके का बूथ भी मजबूत होगा और कोई भी चुनाव बिना बूथ जीते नहीं जीता जा सकता है. साथ ही साथ उन्होंने संगठन के मजबूती पर जोर देने की बात कही.

श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीनी तैयारी करनी होगी. जदयू कोई हवा हवाई पार्टी नहीं है. हम जमीनी पार्टी हैं. समाज के सबसे निचले तबके से पार्टी का संवाद है. यही हमारी ताकत है.

उन्होंने कहा कि सभी नेता व कार्यकर्ता संकल्प ले की प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम हजार सदस्य बनाएंगे. तभी जाकर कुछ लक्ष्य पूरा हो सकेगा. किसी भी क्षेत्र में यदि जदयू के सदस्य ज्यादा होंगे तो उस क्षेत्र में चुनाव भी जदयू ही चुनाव लड़ेगी.

पेड़ लगाये कार्यकर्ता
बातों ही बातों में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं नेताओं से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपने अपने जमीन, खेत में कम से कम 2 पेड़ लगाएं. ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. 15 अगस्त पर उन्होंने सभी से पेड़ लगाने का आग्रह किया.

बढ़ी संख्या में JDU से जुड़े है लोग: संतोष महतो 

सारण जिला सदस्यता अभियान के समन्वयक संतोष कुमार महतो ने कहा कि जिले जदयू के लाखों सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने सांसद आरसीपी सिंह को छपरा आने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही साथ तमाम कार्यकर्ताओं को भी लगन से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों को जदयू सदस्य हर रोज बनाया जा रहा है. 14 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय में सदस्यता सूची जमा करा दी जाएगी.

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू समेत जदयू के तमाम नेता मौजूद थे.



Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटका ब्रह्मपुर के समीप दो पक्षो में हो रहे विवाद में चली गोली तमाशबीन युवक को पैर में लग गई. घायल युवक को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल पहुंचे है. जहाँ उसका प्राथमिक चिकित्सा की गयी गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के रास्ते के विवाद में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए थे. विवाद के बीच मे ही किसी ने गोली चला दिया. जो झगड़े के तमाशबीन इंटरमीडिएट के छात्र रंजन कुमार को लग गई.

गोली लगने के बाद रंजन के परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुँचे जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों ने फिलहाल उसे खतरे से बाहर बताया है. 

Chhapra: छपरा जंक्शन पर लगाए गए स्वचालित सीढ़ियां शोभा की वस्तु बन गई है. स्वचालित सीढ़ी यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई थी पर इनके ना चलने से यात्रियों को सुविधा मिलने की जगह अब उनकी परेशानियां बढ़ गई है.

यात्री आम सीढ़ियों के जैसे स्वचालित सीढ़ियों पर भी पैदल उतर रहे हैं. जिससे मशीन के और भी खराब होने की संभावनाएं बढ़ रही है.

यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के प्रीमियर स्टेशनों में शुमार छपरा जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां लगाई गई थी. लेकिन इन सीढ़ियों की ना चलने के कारण अब शोभा की वस्तु मालूम पड़ रही है.

यात्रियों ने बताया कि सबसे ज्यादा बुजुर्ग यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बुजुर्ग यात्री सोच कर आते हैं कि उन्हें सीढ़ियों पर पैदल नही चलना नहीं पड़ेगा. पर स्वचालित सीढ़ियों के खराब होने से उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देखने वाली बात होगी कि रेलवे स्वचालित सीढ़ियों को कबतक सही करता है.

देखिये VIDEO

Chhapra: जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाहरणालय सभागार में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि फेज टू के तहत् ग्रमीण क्षेत्रों में एक हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का प्रस्ताव एवं डीपीआर तैयार करें. बैठक में बताया गया कि फेज टू के तहत् 90 कि0 मी0 सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. जिसपर अग्रेतर कार्रवाई की जार रही है. सांसद रूडी ने कहा कि दिशा की अगली बैठक में सम्बंधित प्रस्ताव रखा जाय.

मनरेगा पर चर्चा

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित सदस्यगण एवं पदाधिकारीयों का स्वागत किया एवं पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माघ्यम से विकास कार्याक्रमों को विन्दुवार बताया गया. जिलाधिकारी ने सदन को बताया कि मनरेगा के तहत् कुल 2681530 मानव दिवस का सृजन कर 94 प्रतिशत उपलब्धि हाँसिल की गयी है. मनरेगा अन्तर्गत् कुल 60 हजार कार्य किया जा रहा हैं. जिसमें 36 हजार पूर्ण कर लिया गया है. जिले में मनरेगा के कुल 165109 सक्रिय मजदूर हैं. जिनमें 84 प्रतिशत का आधार सिडिंग कर दिया गया है.

जिला में 98.24 प्रतिशत मजदूरी भुगतान समय पर किया जा रहा है और इस मामले में सारण जिला बहार में प्रथम स्थान बनाये हुए है. प्रत्येक पंचायत में वृक्षरोपण के तीन यूनिट का लक्ष्य के अनुरूप जिला में 969 युनिट लगाना है जिसमें 170 यूनिट पूरा कर लिया गया है। एक युनिट में 200 वृक्ष लगाये जाते हैं.

जलशक्ति अभियान पर हुई चर्चा

जिलाधिकारी ने बताया कि जलशक्ति अभियान के तहत नगरा प्रखण्ड का चयन किया गया है जहाँ वृक्षारोपन, वाटर हारबेस्टींग एवं शोक पीट निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. 9 अगस्त को पूरे बिहार में मुख्यमंत्री के द्वारा ’’जल जीवन हरियाली’’ कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है.जिसके लाईव बेव कासि्ंटग की व्यवस्था जिला एवं प्रखंड स्तर पर करायी जा रही है. वन प्रमंडल के द्वारा जिला में 1.17 लाख पौधा लगाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. जिसमें 44000 की स्वीकृति प्राप्त हुयी है. हाल ही में प्रभारी मंत्री के द्वारा अभियंत्रण कॉलेज में वृक्षारोपन किया गया, वहाँ 1200 वृक्ष लगाये गये थे.

’’दिशा’’ की अध्यक्षता कर रहे सांसद रजीव प्रताप रुडी के द्वारा मनरेगा के सभी शीर्षो में बजट का कितना प्रावधान है और कितना व्यय किया गया है, से संबंधित सूची बनवाकर माननीय सभी सदस्यगण का उपलब्ध कराने का निदेश दिया.

महराजगंज सांसद ने की मनरेगा कार्यो के जांच की मांग

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा जलालपुर प्रखंड के किसी एक पंचायत में मनरेगा के तहत हुए कार्य की जाँच कराने की मांग गयी. यही मांग गड़खा के माननीय विधायक मुनेश्वर चौधरी के द्वारा भी की गयी.इस पर अध्यक्ष के द्वारा जिला में पदस्थापित प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री वैभव श्रीवास्तव को यह दायित्व दिया गया कि पदाधिकारियों की टीम बनाकर दो माह में जाँच प्रतिवेदन एवं वृक्षारोपन का फिडवैक उपलब्ध करायें.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सभी स्वीकृत योजनाओं, चल रही योजनाओं एंव किसी कारण से योजना में रुकावट है तो उसकी सूची माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि तीन दिनों के अंदर संबंधित सूची सदस्यगण को उपलब्ध करा दी जाएगी.

जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमती मीना अरुण के द्वारा मढ़ौरा के नौतन में शीलापट्ट लगे होने परन्तु कार्य पूर्ण नही होने का मामला उठाया गया.

श्री रूडी द्वारा 2014 के बाद से जिन सड़कों को कार्य पूरा नही है उसकी सूची की मॉग की गयी.एकमा-ताजपुर सड़क के बारे में बताया गया कि इसका निविदा प्रक्रिया पूर्ण है। संवेदक को कार्यादेश दिया जा रहा है. इस पथ पर 15 से 20 दिन में कार्य प्रारंभ हो जाएगा. महाराजगंज सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के 9 प्रखंडों में कितना प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है तथा शौचालय लाभूकों का कितना भुगतान किया गया है कि सूची मांगी गयी तथा बनियापुर-पिरौटा के बीच सड़क पर जर्जर पुल का प्रश्न उठाया गया.

एकमा प्रखंड में दाखिल खारिज की धीमी रफ्तार तथा मशरक, बनियापुर एवं पानापुर प्रखंड में मध्यान भोजन में गड़बड़ी का मामला भी उठाया गया एवं जाँच कराने की मांग की गयी. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों को समुचित निदेश दिया गया.

PHED चापाकलों की मरम्मती के निर्देश

जिलाधिकारी ने बताया कि पीएचईडी के द्वारा 1007 चापाकलों की मरम्मती की गयी है और 122 का कनवर्जन किया गया है. आपदा मद से 100 चापाकल तथा विभागीय मद से 186 नये चापाकल लगाये गये हैं. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के खरिफ फसल के सभी 54000 स्वीकृत आवेदनों के विरुद्ध 17 करोड़ 40 लाख रुपया का भुगतान कर दिया गया है और रबी फसल के प्राप्त आवेदन का सत्यापन किया जा रहा है. कुल प्राप्त 126618 आवेदनों में 58357 का सत्यापन करा लिया गया है. अगस्त माह तक सभी का सत्यापन कराकर विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा. जिसके उपरांत सीएफएमएस के माध्यम से लाभूकों के खाते में राशि चली जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पीएम किसान योजना के तहत् 240000 किसानों को लाभ दिलाया गया. मुख्यमंत्री वृद्वजन पेंशन योजना के तहत् 47787 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन प्राप्ति के मामलें में सारण जिला का राज्य में दूसरा स्थान हॉसिल है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 60 वर्ष आयु पूर्ण कर लेने वाला कोई भी व्यक्ति प्रखंड के आरटीपीएस काउन्टर पर आवेदन दे सकता है.


बैठक में सांसद राजीव प्रताप रुडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमती मीना अरुण, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, गड़खा विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधान परिषद् ई0 सच्चिदानंद राय, सभी प्रखंड प्रमुख, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, ट्रैनी आईएएस वैभव श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी तकनीकी पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: सारण SP हरकिशोर राय ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात थानाध्यक्षों, सर्किल इंस्पेक्टरों समेत तमाम पुलिस वालों के दागी होने के कारण उन्हें उनके पद से हटा दिया है. SP ने बताया कि इन सभी विरूद्ध विभागीय कार्रवाई लंबित थी और 3 से अधिक गंभीर मामलों में विभाग द्वारा सभी को दंडित किया गया है.

आपको बता दें कि SP ने जिले के 7 थानाध्यक्षों, 5 सर्विस इंस्पेक्टरों को उनके पद से हटा दिया है. साथ ही 2 थानाध्यक्षों का तबादला भी किया है.

SP ने बताया कि वैसे पुलिस इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्षों को पदों से हटाया गया है.

इसके तहत बनियापुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है उन्हें 3 गंभीर मामलों में दंडित किया जाना था. उनकी जगह पर मकेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह की पोस्टिंग किया गया.

वहीं गरखा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह पर नगरा ओपी के अध्यक्ष अशोक कुमार का पोस्टिंग किया गया है.

डेरनी थाना अध्यक्ष कुंज बिहारी राय को भी हटाया गया है. उनकी जगह टाउन थाना के विजय कुमार चौधरी की पोस्टिंग की गई है.

खैरा थाना अध्यक्ष अरुणंजय कुमार को पद से हटा उनकी जगह रिविलगंज थाना में कार्यरत दिनेश कुमार को पोस्टिंग की गई है.


एकमा थाना अध्यक्ष मोहम्मद जकरिया को हटाकर मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार दास एकमा का नया अध्यक्ष बनाया गया.

पहलेजा ओपी के एसएचओ मोहम्मद जैनुद्दीन को हटाकर भगवान बाजार थाना के SI दिवाकर कुमार की पोस्टिंग की गई है.

गौरा ओपी के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव को हटाकर गौरा ओपी में पदस्थापित विजेंद्र कुमार सिंह को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

मढौरा के एस आई शिव अमित प्रकाश कौशिक को मकेर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.

मशरक सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस बुला लिया गया है. उनकी जगह सदर सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

सोनपुर के सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस किया गया है. उनकी जगह सोनपुर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश्वर सिंह की पोस्टिंग की गई है.

टाउन थाना के अध्यक्ष विमल कुमार को भगवान बाजार का थाना के सर्कल ऑफिस भगवान का प्रभार दिया गया है.

मुफ़स्सिल सर्कल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को ट्रांसफर कर पुलिस आफिस भेजा गया है. वहीं मढौरा एसएचओ राम बालेश्वर राय को इसका अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

एकमा सर्किल इंस्पेक्टर बीपी आलोक को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस भेजा गया है वहीं उनकी जगह सदर सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद अतिरिक्त चार्ज में रहेंगे.

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के सदस्य रोट्रेक्टर निरव कुमार के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय एस के पब्लिक स्कूल नेवाजी टोला में मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने पौधारोपण करके एक अनूूठी मिशाल पेश की.

A valid URL was not provided.

इस दौरान मुख्य अतिथि सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जनरेशन पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं, जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है. ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है. अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें. जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी पौधा पेड़ के रूप में विकसित होगा.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, निकुंज कुमार, सुधांशु कुमार कश्यप, निरव कुमार, पंकज कुमार तथा विद्यालय के सहायक निदेशक शुभम कुमार उपस्थित थें.

Chhapra: आमजन को विभिन्न योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने के लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी जिले में कार्यान्वित योजनाओं-परियोजनाओं की समीक्षा समय-समय पर करते रहते है. इसी के तहत सांसद श्री रुडी की अध्यक्षता में गुरुवार 08 अगस्त को समाहार्ता सभा कक्ष, छपरा में दिशा समिति की बैठक आहूत की गई है.

सारण सांसद श्री रुडी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महाराजगंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तमाम विभागों के प्रमुख अधिकारी, जिलाधिकारी व जिले के सभी विधायक सारण जिले के विकास के लिए कार्यान्वित विकासपरक योजनाओं पर पूरे दिन मंथन करेंगे.

दो सत्र में चलने वाली इस बैठक में पूर्ववर्ती बैठकों में शामिल विभिन्न योजनाओं के अनुपालन के साथ ही जिले के विकास के लिए निर्धारित चौंतीस प्रमुख योजनाओं के लिए विभिन्न विषयों पर गहन विमर्श होगा.

इन समस्याओं पर होगी बात

इसमें यातायात, पेयजल, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई समेत तमाम विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा कर जनता की ईच्छा के अनुरूप विकास की योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ योजनाओं को संचालित भी किया जायेगा.

12 घण्टे की मैराथन बैठक

बता दें कि देश के किसी भी जिले में जिला स्तरीय बैठक दस और बारह घंटे नहीं चलती जबकि सारण में सांसद श्री रुडी की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक लगभग 12 घंटे तक चलती है.जिसमें लोकहित के कई मुद्दों पर गहन विमर्श होता है और आगामी योजनाओं को कार्य रूप प्रदान करने के साथ ही भविष्य के विकासपरक विषयों पर चर्चा किया जाता है.

दिशा समिति की बैठक की प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. जबकि द्वितीय पाली 02 बजे से 06 बजे तक का होगा. बैठक में मनरेगा, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण आवास योजना, डिजिटल भारत भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर के विकास और संवर्धन योजना (HRIDAY) अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT) स्मार्ट सिटि मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) सर्वशिक्षा अभियान (SSA) एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) मध्याह्न भोजन योजना (MID-DAY MEAL SCHEME) आदि कई कार्यक्रमों की प्रगति पर गहन चर्चा होगी.

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)स्वच्छ भारत मिशन (SBM) स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण (SBM-G) राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (NRDWP) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY), समेकित वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम (IWMP) दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) उज्ज्वला डिस्कोम एश्युरेंस योजना (UDAY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) जलमार्ग विकास प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाएँ डिजिटल इंडिया – सभी ग्राम पंचायतों के लिए पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम और इन्फ्रास्ट्रक्चर रिलेटेड प्रोग्राम (रेलवे, हाईवेय, वाटरवेयस, माईंस) आदि योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की जायेगी। बैठक में पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक इसके अतिरिक्त सत्र से संबंधित विभागों के नोडल या वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित होंगे.

Chhapra: स्तनपान को प्रोत्साहित करने के उद्देशय से जिले में 1 अगस्त से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। छपरा शहर के शहरीप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभसिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वरझा ने किया। इस अवसर सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कियागया एवं स्वस्थ्य बच्चों की माताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य में स्तनपान की भूमिका पर जानकारी भी दी गयी।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्यसमिति के डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, केयर इंडिया पदाधिकारी समेत अन्यचिकित्साकर्मी मौजूद थे।


प्रतीक को प्रथम ऋषव को सेकंड तथा आर्यन कुमार को मिला तीसरा पुरस्कार

स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत 4 स्वस्थ्य बच्चों की माताओं को सिविलसर्जन डॉ. माधवेश्वरझा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया। प्रथम पुरस्कारप्रतीक कुमार, दूसरा ऋषव एवं तीसरा पुरस्कार आर्यन कुमार के माताओं को अपने बच्चे कोनियमित स्तनपान एवं उसे कुपोषण से दूर रखने के लिए दिया गया।

पुरस्कार में बच्चों केखिलौने एवं बेबीकिट दिया गया। इस पुरस्कार की घोषणा 20 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्यनिरीक्षण एवं उनके वज़न करने के बाद किया गया।

सदर अस्पतालमें भी हुआ बेबी शो का आयोजन

स्तनपान सप्ताह के तहत छपरा सदर अस्पताल में बेबी शो कार्यक्रम काआयोजन किया गया। जहां पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीला के ने सभी बच्चों का स्वास्थ्यपरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य शिशुओं के माताओं को पुरस्कार दिया गया। इस अवसरपर सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार, आयुष्मान मित्र राजीवकुमार, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

स्तनपान बच्चों को कुपोषण से बचाता है

यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने बतायास्तनपान को बच्चे के लिएजीवन रक्षक एवं कुपोषण से बच्चे को बचाने वाला बताया। उन्होंने बताया बच्चे के जन्मके एक घंटे के अंदर दिया जाना वाला दूध से लेकर 6 माह तक सिर्फ़स्तनपान एवं 2 साल तकनियमित स्तनपान बच्चे को बहुत सारे रोगों से बचाता है।

बच्चे कि प्रतिरोधक क्षमता कोविकसित करने में स्तनपान सर्वोत्तम आहार है। उन्होंने उपस्थित माताओं को जानकारी देतेहुये बताया कि पाउडर का दूध स्तनपान के मुक़ाबले बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारकहो सकता है एवं इसके कारण बच्चों को दस्त एवं शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता में कमी शिकायतभी हो सकती है।
स्तनपान सप्ताहके तहत जिले में जागरूकता फैलाई गयी

विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान जिले के सभी ब्लॉकों के स्वास्थ्यकेन्द्रों पर स्तनपान के विषय में लोगों को जागरूक भी किया गया। सिविल सर्जन ने बतायाकि स्तनपान सप्ताह में जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकोंके सहयोग से ब्लॉक स्तर पर स्तनपान के विषय में कार्यक्रम के द्वारा आम लोगों को जागरूककिया गया।

साथ ही सामुदायिक स्तर पर स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए आशा, एएनएम एवं आँगनवाड़ियोंको ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धकों, स्वास्थ्य सूचना अधिकारियों एवं टीएसयू केनर्समेंटरों द्वारा स्तनपान की उपयोगिता के विषय में प्रशिक्षित भी किया गया।