Chhapra: क्रिसमस के मौके पर होली क्रॉस स्कूल में रोटरी क्लब छपरा द्वारा क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें छात्र छात्राओं ने जमकर मस्ती की. बच्चों ने सांता क्लॉज से उपहार पाकर जमकर खुशियां मनाई और क्रिसमस कैरल पर झूमते नजर आए.

होली क्रॉस में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे. जिन्होंने बच्चों के बीच मिठाइयां बांटकर क्रिसमस की खुशी जाहिर किया. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल नीरा इस्माइल, प्रबंध निदेशक जीनत जरीन मसीह, प्रोफेसर एडी मसीह, पॉल इस्माइल, रोटेरियन मृदुल शरण, रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह, रोटेरियन हरेंद्र कुमार बर्मा, रोटेरियन हिमांशु, कबड्डी संघ के सचिव पंकज सिंह, रोट्रैक्टर आजाद और सभापति बैठा भी मौजूद रहे.

Chhapra/Ekma: बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सारण जिले के एकमा प्रखंड के परसापूर्वी पंचायत में संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं.

मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर एकमा प्रखंड के परसापूर्वी पंचायत के छपिया गांव में चल रही तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को भी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी डॉ. आदित्य प्रकाश समेत आलाधिकारी पहुँचे.

इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने छपिया गांव के जलाशय के आसपास के सभी पहुंच पथों पर सड़कों की ईटींकरण कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए समय सीमा के अंदर इसे पूरा कर लेने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले ग्रामीण सभी संपर्क सड़कों का पक्कीकरण भी समय सीमा के भीतर किया जाएगा.

इसके अलावा मछली पालन हेतु यहां लगाए जा रहे हेचरी प्लांट का भी डीएम ने निरीक्षण किया.

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा शनिवार 21 दिसंबर को बिहार बंद आहूत की गई है. पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में बंद बुलाया है.

बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम परवेज, जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन, विधायक जितेंद्र कुमार राय, सुनील राय समेत राजद नेताओं और कार्यक्रताओं ने मशाल जुलूस निकाला.

इस दौरान सलीम परवेज ने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह की तानाशाही नहीं चलेगी. भारत को तोड़ने से बचाना होगा और संविधान को बचाना होगा. इसके लिए जिंदगी के आखिरी सांस तक आंदोलन चलता रहेगा और कल बिहार बंद रहेगा.

Chhapra: छ्परा में तेज रफतार के कहर ने एक अधिवक्ता की जान ले ली. शुक्रवार को शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ने बाइक सवार अधिवक्ता को कुचल दिया. मृतक अधिवक्ता मढौरा थाना क्षेत्र के पूछी भुवालपुर गांव निवासी विजय कुमार बताए जाते है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वो व्यवहार न्यायालय में आ रहे थे. इसी दौरान नवाजी टोला पेट्रोल पंप के पास डम्फर ने उन्हें रौंद दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद लोगों ने डम्फर के घेर लिया लिया साथ ही चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं जैसे ही परिजनों को घटना की सूचना मिली, रोते बिलखते परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.

अधिवक्ता की मौत की खबर सुन मढौरा विधायक जितेंद्र राय भी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया. अधिवक्ता की मृत्यु की खबर सुन कोर्ट के कई वकील भी सदर अस्पताल पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.

Chhapra: महान स्वतंत्रता सेनानी व हिन्दू-मुस्लिम एकता के अलमबरदार मौलाना मजहरुल हक की जयंती पर आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा इस वर्ष आयोजित नहीं किया जाएगा. उक्त जानकारी मजहरूल हक मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने दी.

उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय जिला प्रशासन द्वारा एकता भवन को ट्रस्ट के हस्तगत नहीं कराए जाने के कारण लिया गया है. उन्होंने बताया कि एकता भवन की स्थापना प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की ईच्छा और आदेश के बाद अधिवक्ता शिवाजी राव आयदे के प्रयासों से हुआ था. एकता भवन की भूमि विधिवत स्मारक ट्रस्ट के नाम से निबंधित है और ट्रस्ट भी ऐक्ट के अनुसार पंजीकृत है. भवन पर ट्रस्ट का पूर्ण कानूनी स्वामित्व है. भवन की बुकिंग या व्यवस्था के सभी कार्य ट्रस्ट देखता रहा है. यहां तक कि जिला प्रशासन को आवश्यकता पड़ने पर वह ट्रस्ट से ही संपर्क करता और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भवन उपलब्ध कराया जाता था.

इधर जिला प्रशासन ने ट्रस्ट के बिना सहमति नव निर्माण कार्य कराया और तभी से उसे अपने अधिकार में रखा है. बुकिंग भी प्रशासन के द्वारा ही की जा रही है. भवन को हस्तगत करने के सम्बन्ध में ट्रस्ट व प्रशासन के मध्य लंबा पत्राचार चला और प्रशासन को सभी वांछित कागजात उपलब्ध कराया जा चुका है. परन्तु अंत में मामले को लंबित रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने बिहार सरकार के विकास विभाग से मार्गदर्शन की मांग की. उसने भी ट्रस्ट के स्वामित्व के आधार पर मार्गदर्शन का औचित्य नहीं होने का जवाब दिया जो प्रशासन को प्राप्त हो चुका है.

श्री परवेज ने बताया कि परंपरा के अनुसार 22 दिसम्बर को जयंती के अवसर पर कौमी एकता को समर्पित ऑल इंडिया मुशायरा को विरोध स्वरुप स्थगित रखने का निर्णय ट्रस्ट की बैठक में लिया गया.

बैठक में अधिवक्ता मंजूर अहमद, अब्दुल रहीम राईन, अरशद परवेज मुन्नी, मुरारी सिंह, हरि प्रसाद गोकुल, बबलू जी, खुर्शीद साहिल, अधिवक्ता शिशिर कुमार, शाहिद जमाल आदि उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

New Delhi: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों मे भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए.

दिल्ली में शाम 5 बजकर 12 मिनट पर झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 थी.

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में जमीन से 190 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के झटके पंजाब, जम्मू कश्मीर, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए.

Chhapra: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) एवं सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के लिए संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) छपरा शहर के चयनित परीक्षा केन्द्रों पर 22 दिसंबर को आयोजित होगा.

शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय एवं अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार के संयुक्त ब्रिफ्रिंग में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं केन्द्राघिक्षक का परीक्षा हेतु आवश्यक निदेश दिया गया.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.12.2019 (रविवार) को दो पालियों में पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) एवं सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के लिए संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) छपरा शहर के चयनित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा.

परीक्षा के आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक का होगा. परीक्षार्थियों की कुल संख्या-14328 है.

बनाये गए 28 परीक्षा केंद्र
परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए छपरा शहर में स्थित 28 परीक्षा केन्द्रों को चयनित किया गया है. जिसमें जिला स्कूल, छपरा, साधु लाल पृथ्वी चंद़ स्कूल, छपरा, राजेन्द्र कॉलेजिएट, छपरा, गांधी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज छपरा, दौलतगंज, छपरा, एल0एन0बी0 उच्च विद्यालय, छपरा, राजपूत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, छपरा, विश्वेश्वरी सेमिनरी, छपरा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, छपरा, ब्रज किशोर किंडर गार्टेन स्कूल, डाक बंगला रोड छपरा, डॉ0 सैयद महम्मूद कन्या उच्च विद्यालय, दहियावां छपरा एवं मिश्री लाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, अब्दुल क्यूम अंसारी उच्च विद्यालय,छपरा, गंगा सिंह कॉलेज, छपरा, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, चांदमारी रोड छपरा, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, छपरा, जगलाल चौधरी कॉलेज, छपरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा, न्यू ए.एन.डी. पब्लिक स्कूल, छपरा, जय प्रकाश महिला कॉलेज, छपरा, सारण एकेडमी उच्च विद्यालय छपरा, रामजयपाल कॉलेज छपरा, लोकमान्य उच्च विद्यालय, छपरा, जनक यादव कन्या उच्च विद्यालय, छपरा, भगवत विद्यापीठ, काशी बाजार छपरा, डॉ आर.एन.सिंह ईवनिंग कॉलेज, छपरा, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, घोष कॉलोनी, छपरा, तापेश्वर सिंह कॉलेज, छपरा एवं जगदम कॉलेज छपरा शामिल है.

पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया कि हर हाल में परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न करायी जायेगी. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के 30 मिनट बाद तक उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे.

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06115-235233, 235234 है जिसपर दिनांक 20.12.2019 से 23.12.2019 तक पूर्वाह्न 8ः00 बजे से बजे अपराह्न तक परीक्षा संबंधित सूचना प्राप्त की जा सकती है. जबकी सारण जिला में परीक्षा के लिए अलग नियंत्रण कक्ष का स्थापना की गई है जो अनुमंडल कार्यालय सदर के कार्यालय परिसर में दूरभाष संख्या 0652-242444 पर संचालित रहेगा जिसपर परीक्षा तिथि को प्रातः 7ः30 बजे से 6 बजे शाम तक कार्यरत रहेगा. इसके लिए आनंद प्रकाश, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सारण, मोबाईल नं0-7004313212 को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

अपर समाहर्ता अरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा परीक्षा प्रारंभ होने के समय से समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे. वे परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के आस-पास फोटो कॉपियर दुकानों को पूर्णतः बंद कराना सुनिश्चित करेंगे. केन्द्र के आस-पास किसी तरह का भीड़-भाड़ नहीं होने दिया जायेगा.

केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर परिक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था हेतु सिटिंग प्लान बनायेंगे. सम्पूर्ण परीक्षा की विडियोग्राफी करायी जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 20 मीनट पहले परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मीनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दी जायेगी. परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, एवं पर्याप्त लाईटिंग की व्यवस्था करायी जायेगी. किसी भी परीक्षार्थी को कोई लिखा कागज, माबाईल फोन, ब्लूटूथ, डिजिटल डायरी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि को परीक्षा कक्ष में ले जाने पर पूर्णतः रोक रहेगा. अगर अनियमितता करते हुए कोई अभ्यर्थी पकड़ा जायेगा, तो उसकी सदस्यता को रद्द करते हुए सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत करवाई करायी जायेगी.

Chhapra: बिहार राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष/महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उमधा मध्य स्कूल के प्रांगण में कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने मंगलवार को किया.

आयोजक मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 38 जिलों के टीमें तथा सर्विसेस के पांच टीमें भाग ले रही हैं. पुरुष टीमों को कुल 8 पुल में तथा महिला टीम को 4 पुल में बांटा गया है.

उद्घाटन के बाद कला संस्कृति एवं युवा मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि हर जिले में एक इंडोर स्टेडियम सह व्यामशाला की व्यवस्था सरकार कर रही है. इसके लिए हर जिले के जिलाधिकारी को स्थल चयन करने का आदेश दिया गया है. श्री सिंह ने बताया कि खेल के द्वारा हम अपनी संस्कृति, सभ्यता तथा सबसे बढ़कर एकता का पाठ पढ़ते हैं.



आज के प्रमुख मैच में भागलपुर ने भोजपुर को 25-15, 25-14 से हराया, नालंदा ने पश्चिम चंपारण को 25-14, 25- 16 से हराया. जबकि अररिया ने लखीसराय को 25-15, 25-15 से हराया. वही समस्तीपुर ने गया को 25-6, 25-4 से हराया तथा पटना ने नालंदा को 25-22, 25-19 से हराया. प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी.

इस अवसर पर मुख्य रूप से महासचिव जनता दल यूनाइटेड शैलेंद्र प्रताप, अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड सारण अल्ताफ राजू, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सारण राम दयाल शर्मा, रामाशीष प्रसाद, रमाकांत सोलंकी, श्रीनिवास सिंह, भानु प्रताप, गणेश दा, किशोर कुणाल, यशपाल सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Chhapra: छपरा जंक्शन पर रेल पुलिस ने आजमगढ़-कोलकता ट्रेन से 30 कछुआ बरामद किया है. बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंपा दिया है.

रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार यूपी से आने वाली ट्रेनों की सघन जाँच के दौरान आजमगढ़-कोलकता चलने वाली ट्रेन की बोगी से छपरा जीआरपी ने दो बैग के अंदर बोरी में बांध कर रखे 30 जिंदा कछुओं को लावारिस हालात में बरामद किया.

जिसके बाद रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बरामद कछुओं की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. रेल पुलिस की माने तो जांच के दौरान शौचालय के नजदीक बैग में रखा कछुआ हिल डुल रहा था. तभी शक के आधार पर जांच की गई तो उसमें जिंदा कछुए पाये गये.

सूचना के बाद प्रभारी वनपाल भरत कुमार सिंह रेल थाना पहुँचे. जिसके बाद रेल पुलिस ने वन विभाग को कछुआ सौंप दिया. वही प्रभारी वनपाल भरत कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल में दवा बनाने के लिये इसे ले जाया जाता रहा है. बरामद हुए सभी कछुओं को नदी या तालाब में छोड़ दिया जायेगा.

Chhapra: प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच छपरा का सुपरमार्केट अपने ग्राहकों को मुफ्त प्याज दे रहा है. छपरा के दरोगा राय चौक स्थित A To Z सुपरमार्केट से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 2 kg तक प्याज मुफ्त दिया जा रहा है. फिलहाल छपरा में प्याज का भाव 120 रुपये/किलो से ऊपर है. A To Z सुपरमार्केट के इस ऑफर ने ग्रहकों का काफी ध्यान आकृष्ट किया है.

सुपरमार्केट से खरीदारी कर ग्राहक मुफ्त में प्याज पाकर खुश नजर आ रहे हैं. ग्राहकों के लिए यह ऑफर रविवार को शुरू किया गया है. जो पूरे एक हफ्ते तक चलेगा. वहीं ग्राहकों ने इसे एक अच्छी पहल बताया है. दरअसल अनुमान से कम उत्पादन होने की वजह से पिछले कुछ महीनों से प्याज के भाव मे जबरदस्त उछाल आया है. जिसके बाद काफी लोगों के घरों के किचन से प्याज नदारद है.

प्रीपेड कार्ड बनवाने पर दो हज़ार की फ्री शॉपिंग

A To Z सुपरमार्केट के मैनेजर ने बताया कि ग्राहकों के लिए प्रीपेड कार्ड बनाया जा रहा है.इसके तहत ग्रहकों को 2 हज़ार रुपये तक की फ्री शॉपिंग कर सकते हैं. यह योजना कुछ दिनों पहले शुरू हुई है. प्रीपेड कार्ड बनवा ग्राहक काफी फायदा उठा सकते हैं. वहीं अबतक पांच सौ से अधिक लोगों ने प्रीपेड लॉयल्टी कार्ड बनवाया है.

इसके अनेक फायदे हैं, जिसमें हर 100 रुपये की खरीदारी पर ग्रहकों को पॉइंट दिया जा रहा है.प्रत्येक पॉइंट की वैल्यू एक रुपये है. जिसे ग्राहक कभी भी रिडीम कर सकते हैं.

Chhapra: ठंड का प्रकोप बढ़ते ही जिले में हार्ट अटैक व ब्रेन हैमरेज के मामले बढ़ गए हैं. कार्डियोलॉजी सम्बंधित अस्पताल में भी मरीजों की संख्या का इजाफा हुआ है.

डॉक्टराें के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में बढ़ती सर्दी की वजह से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा काफी बढ़ गया है.

छोटी चीजों को न करें नजर अंदाज: डॉ मधुकर

ब्रेन स्ट्रोक व हर्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर छ्परा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मधुकर बताते हैं कि कड़ाके की ठंड अपने साथ सिर्फ सर्दी-खांसी ही नहीं बल्कि ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा भी लाती है, जो कि जानलेवा है. जाड़ो में हार्ट अटैक की संभावना डेढ़ से दो फीसदी बढ़ जाती है. उच्च रक्तचाप वाले लोगों में यह ज्यादा होता है. लोगों को बाएं हाथ व छाती में बायीं ओर दर्द हो तो ऐसे लोगों को हार्ट अटैक आ सकता है. इसके अलावें पेट मे भी जलन महसूस होती है, इन सब छोटी चीज़ों को लोग नज़र अंदाज़ करते हैं. ऐसे में डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

ब्रेन स्ट्रोक का बढ़ा ख़तरा

डॉ मधुकर बताते हैं कि लोगों को ठंड से बचाव रक्त की पतली नलिकाएं संकरी हो जाती हैं, जिससे रक्त का दबाव बढ़ जाता है. अधिक ठंड पड़ने या ठंडे मौसम के अधिक समय तक रहने पर खासकर उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों में स्थिति अधिक गंभीर हो जाती है रखना होगा खान पान में सावधानी बरतें वहीं मोटापा पर भी ध्यान देने की जरूरत है. ब्रेन स्ट्रोक को लेकर डॉक्टर बतातें हैं कि शरीर का रक्तचाप बढ़ता है, जिसके कारण बाहर की धमनियां सिकुड़ जाती हैं. वहीं रक्त धमनियों में क्लॉटिंग होने से स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है. अत्यधिक दबाव बढ़ने से धमनियां फट जाती हैं.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने रामदयाल शर्मा को सारण जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया है. रामदयाल शर्मा फिलहाल विद्या भारती के विद्वत परिषद् के बिहार-झारखण्ड का कार्य देख रहे थे. इसके पूर्व जिले में उनकी पहचान सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य और शिक्षाविद की रही है.

पार्टी में जिलाध्यक्ष के पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं में ख़ुशी है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि वे अत्यंत संवेदनशील, सभी को साथ लेकर चलने वाले और कुशल संगठनकर्ता है. उनके नेतृत्व में भाजपा संगठनात्मक रूप से और मजबूत होगी.

जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उनके उपर जो विश्वास जताया है उसपर वे खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे. जिले में भाजपा और मजबूत हो इसके लिए प्रयास किये जायेंगे.

श्री शर्मा के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर पार्टी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.

आपको बता दें कि जिलाध्यक्ष बनने के लिए सारण जिले से नेताओं ने नामांकन किया था. जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व ने रामदयाल शर्मा को इस पद के लिए उपयुक्त पाया है और उन्हें दायित्व सौंपा है.