Chhapra: निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण आफिसर 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-सह-आयुक्त सारण प्रमण्डल आर एल चोंग्थु के द्वारा निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनो की सूची अर्हक तारीख के रूप में 01.11.2019 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के अनुसार तैयार की गई है.

उक्त नामावली की एक प्रति संशोधनो की उक्त सूची सहित प्रकाशित कर दी गई है. आयुक्त कार्यालय में प्रकाशित सूची का अवलोकन किया जा सकता है.

Chhapra: लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को परखा.

एसडीएस पब्लिक स्कूल में तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा नियंत्रक साकेत ने कहा कि परीक्षा में वर्ग 5 से लेकर स्नातक तक के विद्यार्थी अलग-अलग ग्रुप में परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि लियो क्लब के द्वारा ली गई यह परीक्षा हम सभी के लिए भविष्य निर्माण हेतु बहुत ही उपयोगी साबित होगी.

अध्यक्ष लियो अमरनाथ ने परीक्षार्थियों को परिक्षा परिणाम की अग्रिम बधाई दी. परीक्षा का पारितोषिक वितरण आगामी 12 जनवरी को डॉक्टर आर एन सिंह इंटर कॉलेज में किया जाएगा. मौके पर प्रोग्राम कोडिनेटर रोहित प्रधान, नारायण कुमार पांडेय, अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदिप गुप्ता समेत सदस्य उपस्थित थे.

 

New Delhi: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया.

पुरस्कार मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने भारत सरकार और देश की जनता को धन्यवाद दिया. अमिताभ ने कहा कि मैं यहां तक भारत की जनता के कारण पहुंचा हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया. उन्होंने कहा कि दादासाहेब फाल्के पुरस्कार की स्थापना 50 साल पहले हुई थी और इतने ही वर्ष मुझे इस फिल्म उद्योग में हो गए हैं.’ अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘पुरस्कार को मैं बहुत ही विनम्रता से स्वीकार करता हूं, आभार प्रकट करता हूं. 

जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा कि क्या कहीं ये संकेत है मेरे लिए कि अब बहुत काम हो गया अब घर बैठकर आराम कीजिए. अभी तो बहुत काम करना बाकी है और आगे भी संभावनाएं बन रही हैं जहां मुझे काम करना पड़ेगा.’

अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. करियर की शुरुआत में उन्हें कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ा था. मगर साल 1973 में जंजीर फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. फिल्म से उनकी इमेज इंडस्ट्री में एंग्री यंग मैन के रूप में स्थापित हुई. इसके बाद एक के बाद एक मिली सफल फिल्मों ने उन्हें सदी का महानायक बना दिया.

Chhapra: ठंड और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित है. तापमान के गिरावट ने परेशानियों को बढ़ा दिया है.

बढ़े ठण्ड और बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनज़र अगले जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के वर्ग 8 तक की पढाई 31 दिसंबर तक स्थगित करने के आदेश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दिए है.

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्ग 9 और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे के पहले नही चलेंगी. इस आशय की जानकारी DPRO ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

आपको बता दें कि जिले में शीतलहर और ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिख रहे है. वही विद्यालय खुले होने के कारण छोटे बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

 

Chhapra: मोतिहारी में 3 जनवरी से 5 जनवरी 2020 तक चलने वाली 19वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण जिला की टीम का चयन स्थानीय शिशु पार्क छपरा में किया गया. उक्त अवसर पर संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज कश्यप, डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, रोहित कुमार सिंह एवं मोहित कुमार सिंह सहित संघ के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बताते चलें कि पिछले दिनों आयोजित ट्रायल के आधार पर 25 खिलाड़ियों का चयन गैर आवासीय प्रशिक्षण के लिए किया गया था. जिनमें से आज 15 सदस्य दल का निर्धारण किया गया है.

टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-

प्रिंस कुमार
अंकित कुमार
विकास कुमार
राहुल कुमार
आयुष कुमार
सूरज कुमार
जीवत कुमार
पुष्कर कुमार
छोटू कुमार
रितेश कुमार
विवेक कुमार
प्रिंस कुमार
करण कुमार
अमन कुमार
आशुतोष कुमार

टीम को शुभकामना देने वालों में संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी, संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, धर्मेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, सौरभ पांडे, संजीव सिंह, सभापति बैठा, राकेश सिंह, सुशील सिंह, भंवर किशोर, राजेश सिंह, कुमार कौशलेंद्र, राठौर नितान्त सहित संघ के सभी पदाधिकारी शामिल है तथा सब ने उम्मीद जताई है कि राज्य स्तरीय सब जूनियर चैंपियनशिप में सारण की टीम विजेता होने का गौरव हासिल कर जिले का नाम रोशन करेगी.

Chhapra: प्रखंड के देवरिया स्थित योगी बाबा परिसर में आयोजित सामान्य ज्ञान तथा विज्ञान के क्विज कांटेस्ट में इस रविवार 29 दिसंबर 2019 को आयोजित कॉन्टेस्ट में टॉपर्स ग्रुप के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

5 ग्रुपों में आयोजित इस क्विज कांटेस्ट में ग्रुप सी को 140 अंकों के साथ प्रथम, ग्रुप इ को 139 अंकों के साथ द्वितीय तथा ग्रुप बी को 133 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वही ग्रुप डी 130 अंकों के साथ चतुर्थ तथा ग्रुप ए की टीम 118 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही. ग्रुप सी के प्रतिभागियों विक्की कुमार, राकेश कुमार, राहुल कुमार, बृजेश कुमार, जयप्रकाश कुमार, हरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, रौशन कुमार तथा कविता कुमारी को सम्मानित किया गया.

क्विज का आयोजन व संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. प्रतिभागियों से प्राचीन भारतीय इतिहास, आधुनिक भारतीय इतिहास, भारतीय राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, भारत एवं विश्व भूगोल, खेलकूद, करंट अफेयर्स तथा बिहार विषयक प्रश्न पूछे गए थे.

Chhapra: शहर के अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सत्र 2020-21 के अध्यक्ष एवं सचिव पद का चयन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से रोट्रेक्टर मो इरशाद को अध्यक्ष तथा रोट्रेक्टर अभिषेक श्रीवास्तव को सचिव पद पर निर्वाचन किया गया.

इस दौरान पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल और रोटरी क्लब ऑफ़ सारण के अध्यक्ष रोटेरियन सुरेंद्र गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें: ठंड में ठिठुर रहे गरीबों के बीच छ्परा की SDM ने बांटा कम्बल

इस दौरान रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि पूरे डिस्ट्रिक्ट 3250 मे एक बेहतरीन क्लब के रूप में रोट्रैक्ट सारण सिटी गिना जाता है, नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव के लिए ये एक बड़ी जिम्मेदारी है की क्लब को ऊंचाई पर ऐसे ही बनाए रखे.

इसे भी पढ़ें: नए वर्ष में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढेंगे बच्चें, 10 जनवरी को होगा उद्घाटन

इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता रोट्रैक्ट सारण सिटी के पूर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार, वर्तमान अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, पंकज कुमार, सुधांशु कश्यप, मो इरशाद, अभिषेक श्रीवास्तव, मो आशिफ, महताब आलम, नवनीत कुमार, राजकुमार, निशांत पाण्डेय, रोहित कुमार, जिलानी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Chhapra: जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. तापमान में गिरावट ने लोगों की समस्याएं और बढ़ा दी हैं. दूसरी तरफ सड़कों पर असहाय लोगों की मदद के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद छपरा की एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने सड़क किनारे रह रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.

READ ALSO: आधारभूत संरचना का विकास और यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हमारी प्राथमिकता: चेयरमैन रेलवे बोर्ड

इस दौरान शाम के समय एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने छपरा में फुटपाथ, विभिन्न चौक चौराहों पर जिंदगी गुजार रहे गरीबों कि असहायों के बीच कंबल बांटा.

इस दौरान उन्होंने थाना चौक, नगरपालिका चौक के साथ रेलवे स्टेशन इलाकों में रह रहे लोगों की मदद. की इस दौरान एसडीएम ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए लोगों की मदद की जा रही है. आने वाले दिनों ठंड और बढ़ सकती है, ऐसे में गरीब व असहायों की मदद करना बेहद जरूरी है.

ठंड के प्रकोप ने कई सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है, तो दूसरी इस ठंड लगने से कई लोगों की जाने जा चुकी हैं. इसके अलावें जिले हार्ट अटैक व ब्रेन हैमरेज जैसे मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है.

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र सारण के तत्वावधान में राष्ट्र चिंतन युवा मण्डल के द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन शिव शंकर पैलेश दलदली बाजार में हुआ.

इसे भी पढ़ें : खड़ी ट्रक से टकराई गैस सिलेंडर लदी ट्रक, पलटने के बाद ग्रामीण उठा ले गए 106 सिलेंडर

इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी कुमार भार्गव, शम्भू कमलाकर मिश्र, ज़िला सलाहकार समिति के सदस्य आकाश कुमार मोदी, राज्य प्रशिक्षक रणजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार भार्गव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में युवाओं के व्यक्तित्व का विकास होता है. जिसे आने वाले समय मे देश के मान सम्मान एवं गौरव में महत्वपूर्ण होता है.

विशिष्ट अतिथि रणजीत कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्र का पुनः निर्माण हेतु व्यक्तित्व निर्माण की माध्यम से युवाओं में विभिन्न
प्रतियोगिताएं, प्रशिक्षण के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभा को निखार कर उनको मुख्यधारा से जोड़ना एवं देशहित में अपना योगदान सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य है.

इसे भी पढ़ें : संत जोसेफ विद्यालय के 125 छात्रों का हुआ नेत्र जांच

ज़िला सलाहकार समिति सदस्य आकाश कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच खेलेगा भारत, खिलेगा भारत एवं फ़ीट इंडिया मोमेंट जैसे योजना को नेहरू युवा केन्द्र की भूमिका बढ़ जाती है. क्योंकि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक ग्रामीण स्तर के युवाओं की प्रतिभा को निखार कर उनका व्यक्तित्व निर्माण करने की काम करती है.

A valid URL was not provided.

Chhapra: शहर के रूसी छावनी स्थित भागवत विद्यापीठ में ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें वर्ग छः से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : आधारभूत संरचना का विकास और यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हमारी प्राथमिकता: चेयरमैन रेलवे बोर्ड

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
अरीबा महबूब और श्रेया आर्य प्रथम, खुशी कुमारी तथा रिया कुमारी द्वितीय एवं जीनत मेहवीश और उत्कर्ष रत्न संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. अन्य सफल प्रतिभागियों में सृष्टि राज, सुहानी कुमारी, साम्यल फातिमा, वैष्णवी, अनुश्री, नैंसी कुमारी और कशिश सिंह के नाम शामिल थे.

प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की कला शिक्षिका सुनीता पांडे की देखरेख में हुआ. विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कलात्मकता भी बहुत जरूरी है.

गौरतलब हो कि विद्यालय परिवार समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करके छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है.

Patna: कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश यादव की अज्ञात अपराधियों ने शनिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. घटना तब हुई जब शनिवार सुबह वे जिम जा रहे थे. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने हाजीपुर के सिनेमा रोड में उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए.

स्थानीय लोगों के अनुसार गोली लगने से राकेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही सदर अस्पताल में उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है.

पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल सका है. हालांकि उनकी हत्या राजनीतिक वजहों से होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये हैं.

Chhapra: छपरा शहर में मिलिट्री थीम पर संचालित एकमात्र स्कूल एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी खुलने जा रहा है. जिसमें प्ले से लेकर कक्षा पांच तक की पढ़ाई होगी.

इस विद्यालय में जनवरी के द्वितीय सप्ताह से नामांकन प्रारंभ हो जाएगा. यह जानकारी एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल के डायरेक्टर व पूर्व एयर फोर्स ऑफिसर अमृत प्रियदर्शी ने शुक्रवार को स्कूल कैंपस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.

उन्होंने बताया कि यह विद्यालय मिलिट्री वेटरन द्वारा संचालित होगा. जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. जिसमें छात्र -छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा के साथ हैं ही सैनिक स्कूल, नेतरहाट, सीएचएस, सिमुलतला, रामकृष्ण मिशन विद्यालय के प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी तैयार कराया जाएगा.

विद्यालय के बच्चों के लिए एक्स्ट्रा गतिविधि के तहत डांस, पेंटिंग, स्केटिग, मार्शल आर्ट के साथी मिलिट्री ऑब्सटेकल की ट्रेनिंग दी जाएगी. विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शाम के समय विशेष तौर पर चाइल्ड क्लब की व्यवस्था की गई है. जिसमें बच्चे आकर आउटडोर, इंडोर गेम खेल सकेंगे. क्लब में चिल्ड्रन कार्नर बनाया गया है. जिसमें कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं. चाइल्ड क्लब में मिलिट्री के प्रशिक्षित ट्रेनर भी मौजूद रहेंगे. उनके देखरेख में बच्चे क्लब में खेलेंगे. यह अपने आप में पहला विद्यालय होगा.

इस मौके पर वेटरन सुधीर सिंह, संतोष कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.