Chhapra: अनलॉक वन के पहले दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने छपरा शहर स्थित साढ़ा बस स्टैंड पहुंच कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सब कुछ सही पाया. जो दिशानिर्देश दिए गए हैं उसके तहत बस स्टैंड में अनुपालन होता दिखा.

निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जिला अधिकारी ने कहा कि दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराएं. यह सभी के हित में है.

Chhapra: शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के सत्र 2020-21 के बोर्ड मेंबर्स का प्रशिक्षण “रोट्स” गूगल मीट एप्प पर आयोजित हुआ. इस दौरान बोर्ड के आगामी अधिकारीयों को उनके कार्यों के प्रति सजगता और जिम्मेदारियों के प्रति प्रशिक्षित किया गया है.इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम में स्पीकर और ट्रेनर के तौर पर पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के डीआरआर राहुल राजगडिया, आरआर इलेक्ट तसनीम ए गुल, डीआरएस शुभम तन्मय, डीआरएस इलेक्ट शिवम आशीष,रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार जुड़े थे.

कार्यक्रम का क्रियान्वयन सेक्रेटरी इलेक्ट अभिषेक श्रीवास्तव तथा संचालन अनिल कुमार ने किया. इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया की कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रेसिडेंट इलेक्ट इरशाद अंसारी ने दिया जबकि अतिथि के तौर पर डीआरएस इलेक्ट आयुष शास्वत,डीआरटी प्रकाश मोदक, जोनल सुपरवाइजर इलेक्ट शिखा श्रीवास्तव, जेडआरएस इलेक्ट अमन आयुष उपस्थित थे.

• अशिक्षा के कारण लोगों में फैली अफवाह
• एक अफवाह से महिलांओं ने की पूजा-अर्चना
• अफवाहों से बचें, सामाजिक दूरी अपना कोरोना को भगाएं

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह के अफवाहें फैलायी जा रही है। अब सोशल मीडिया के एक अफवाह ने कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण को माता देवी का दर्जा दे दिया हैं। इतना नहीं गांव की महिलाओं ने कोरोना को देवी मानकर पूजा अर्चना भी कर रहीं है। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि ऐसे समय इस अफवाह से बचने की आवश्यकता है। कोरोना कोई देवी या माता नहीं है। यह जागरूकता की कमी का प्रमाण है कि ऐसी अफवाह फैलायी गयी है। कोरोना कोई दैविक प्रकोप नहीं है बल्कि यह खतरनाक संक्रामक बीमारी है। जो किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। यह संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। सीएस ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहें है। कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, भीड़-भाड़ जगहों पर जाने से परहेज करना, हाथों की नियमित धुलाई तथा आस-पास साफ-सफाई हीं कारगर उपाय है।

क्या है मामला
दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक महिला वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कोरोना को देवी या माता कहने का अफवाह फैलायी गयी है। जिसके बाद कई गांवों की महिलाओं ने कोरोना वायरस को कोरोना माता समझकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। यह महज एक अफवाह है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।

जिम्मेदार बने और कोरोना के संक्रमण से बचें
सरकार द्वारा शुरू से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है। ऐसा कर आप स्वयं को सुरक्षित रखने के अलावा सामुदायिक संक्रमण की स्थिति उत्पन्न होने से रोक सकते हैं. जरुरी सावधानियां अपनाकर आप खुद के अलावा अपने परिवार को और समुदाय को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल
• मास्क को साबुन एवं गर्म पानी से धोकर धूप में सुखाएं
• सिर्फ एक बार के उपयोग के लिए बने मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें
• हाथों को साफ़ पानी एवं साबुन से बार-बार धोते रहें
• किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज करें
• घर का सामान जैसे बर्तन, पानी का ग्लास, बिस्तर, तौलिया या अन्य उपयोग की जाने वाली चीजों को घर के दूसरे सदस्य के साथ साझा न करें
• संक्रमित व्यक्ति के लिए अलग से थाली रखें एवं इसे अलग से गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं
• अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग करें
• किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश अपने घर में नहीं होने दें
• आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य में यदि कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो इसकी सूचना आशा को तत्काल दें
• आपके घर से केवल एक व्यक्ति ही जरुरी सामानों की खरीदारी के लिए घर से बाहर जाए
• घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें एवं वापस लौटने पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं

 

मुम्बई: संगीतकार जोड़ी साजिद वाजिद के वाजिद का दिल का दौरा पड़ने से चेंबूर के सुराणा अस्पताल में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वो कोरोना वायरस भी पाए गए थे.

दरअसल कुछ वक्त से ही वाजिद की तबीयत खराब थी. उन्हें दिल की बीमारी भी थी और कई बार इस अस्पताल में वह आ चुके थे. इस बार किडनी की गंभीर समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. वाजिद वेंटिलेटर पर थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

संगीतकार वाजिद सलमान खान के बेहद करीबी थे और उन्होंने सलमान के साथ…तुमको ना भूल पाएंगे, तेरे नाम,  गर्व,  मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हेलो,  गॉड तुसी ग्रेट हो, वांटेड, मिस्टर एंड मिसेस खन्ना, वीर,  दबंग जैसी फिल्में की है. आने वाले दिनों में सलमान खान की फिल्म राधे में भी साजिद वाजिद का संगीत सुनने को मिलेगा.

आखरी बार वाजिद का नाम सलमान खान का लॉक डाउन के दौरान बनाए हुए गाने “प्यार करोना” और ईद स्पेशल गाना “भाई भाई” के क्रेडिट में देखा गया था.

Chhapra: गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. जिले के विभिन्न नदी तटों पर लोगों ने स्नान किया. सुबह से ही लोग घाटों की ओर आते दिखे.

पुराणों और हिंदू पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा का अवतरण हुआ. हिंदू धर्म में गंगा की विशेष स्थान है. हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान बिना गंगाजल के संपन्न नहीं माना जाता है. गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से दस तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस पावन तिथि पर गंगा स्नान और पितरों को तर्पण देने के बाद दान करना चाहिए.

Chhapra: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-1 के लिए जारी गाईडलाइन्स को लेकर मुख्य सचिव बिहार के द्वारा बिहार के सभी जिलाधिकारियों के साथ विडियोकॉन्फ्रेंसिंग कर सभीक्षा की गयी. इस समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण जिला में घोषित किये गये कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर शेष सभी जगहों पर दुकानें खुलेंगी, सार्वजनिक परिवहन के साधन बस, आटो, ईरिक्सा आदि एवं निजी वाहन सामान्य रूप से कुछ शर्तों के साथ परिचालित किये जाएँगे.Sha

यह छूट सुबह पाँच बजे से रात्रि के नौ बजे तक के लिए दी गयी है. रात्रि के नौ बजे से सुबह के पाँच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. रात्रि के नौ बजे से सुबह के पाँच बजे तक कोई वाहन नहीं खुलेंगे. मॉल को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें निर्धारित अवधि में खुलेंगी परन्तु किसी भी दुकान में एक समय पाँच ग्राहक से ज्यादे नहीं रहेंगे. दुकानदारों को सेनिटाइजर रखना होगा और साफ-सफायी पर विषेष ध्यान देना होगा. दुकान में कार्य करने वाले सभी लोग मास्क का उपयोग करेंगें और ग्राहकों को भी उसके लिए प्रेरित करेंगे.

1 जून से पथ परिवहन के सभी साधनों का परिचालन प्रारम्भ हो रहा है. जिलाधिकारी ने कहा है कि बसों को सैनिटाइज कराकर और उसमें केवल उन्हीं यात्रियों को बैठाया जाय जो मास्क लगाए हुये हों. बसों एवं अन्य वाहनों में निर्धारित सीट तक हीं सवारी बैठायी जाय. निर्धारित सीट से अधिक एवं बिना मास्क लगाये हुए व्यक्ति को बैठाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे रोकने के लिए जाँच अभियान चलायी जाएगी. इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकरी को सख्त निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं भी इन चिजों को देखेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि अब जिला से बाहर अथवा जिला के अंदर आने-जाने के लिए पास की जरूरत नहीं रहेगी परन्तु जब लोग घरों से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग और फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. यह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में काफी प्रभावी साबित हुआ है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क बिक्री वाली कुछ दुकानें बस पड़ाव के पास भी लगवा दी जाय ताकि यात्रा करने वाले वहाँ से मास्क खरीद सकें. जिलाधिकारी ने डीटाओ को निदेष दिया कि बस पड़ाव के लिए दंडाधिकारियों की श्फ्टिवार प्रतिनियुक्ति आदेश निकाली जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि षिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान, मॉल, खेल-कूद के आयोजन, खेल संबंधी कोचिंग एवं पै्रक्टिस पर अभी प्रतिबंध लगा रहेगा.

Chhapra: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-1 के लिए जारी गाईडलाइन्स को लेकर मुख्य सचिव बिहार के द्वारा बिहार के सभी जिलाधिकारियों के साथ विडियोकॉन्फ्रेंसिंग कर सभीक्षा की गयी.

इस समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण जिला में घोषित किये गये कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर शेष सभी जगहों पर दुकानें खुलेंगी, सार्वजनिक परिवहन के साधन बस, आटो, ईरिक्सा आदि एवं निजी वाहन सामान्य रूप से कुछ शर्तों के साथ परिचालित किये जाएँगे.Sha

यह छूट सुबह पाँच बजे से रात्रि के नौ बजे तक के लिए दी गयी है. रात्रि के नौ बजे से सुबह के पाँच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. रात्रि के नौ बजे से सुबह के पाँच बजे तक कोई वाहन नहीं खुलेंगे.

मॉल को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें निर्धारित अवधि में खुलेंगी परन्तु किसी भी दुकान में एक समय पाँच ग्राहक से ज्यादे नहीं रहेंगे. दुकानदारों को सेनिटाइजर रखना होगा और साफ-सफायी पर विषेष ध्यान देना होगा.

दुकान में कार्य करने वाले सभी लोग मास्क का उपयोग करेंगें और ग्राहकों को भी उसके लिए प्रेरित करेंगे.

1 जून से पथ परिवहन के सभी साधनों का परिचालन प्रारम्भ हो रहा है. जिलाधिकारी ने कहा है कि बसों को सैनिटाइज कराकर और उसमें केवल उन्हीं यात्रियों को बैठाया जाय जो मास्क लगाए हुये हों. बसों एवं अन्य वाहनों में निर्धारित सीट तक हीं सवारी बैठायी जाय. निर्धारित सीट से अधिक एवं बिना मास्क लगाये हुए व्यक्ति को बैठाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे रोकने के लिए जाँच अभियान चलायी जाएगी. इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकरी को सख्त निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं भी इन चिजों को देखेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि अब जिला से बाहर अथवा जिला के अंदर आने-जाने के लिए पास की जरूरत नहीं रहेगी परन्तु जब लोग घरों से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग और फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. यह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में काफी प्रभावी साबित हुआ है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क बिक्री वाली कुछ दुकानें बस पड़ाव के पास भी लगवा दी जाय ताकि यात्रा करने वाले वहाँ से मास्क खरीद सकें. जिलाधिकारी ने डीटाओ को निदेष दिया कि बस पड़ाव के लिए दंडाधिकारियों की श्फ्टिवार प्रतिनियुक्ति आदेश निकाली जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि षिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान, मॉल, खेल-कूद के आयोजन, खेल संबंधी कोचिंग एवं पै्रक्टिस पर अभी प्रतिबंध लगा रहेगा.

Chhapra: 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आह्वान पीएम मोदी ने रविवार को ही कर दिया. लॉकडाउन 4.0 के अंतिम दिन 31 मई को बन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोनावायरस से जंग में योग और आयुर्वेद को मददगार बताया. ‘MY Life, My Yoga’ प्रतियोगिता के बारे में भी जानकारी दी.

कोरोना काल में तीसरी और अपने 65वीं मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना, तूफान, टिड्डीयों का हमला, अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य की चुनौतियों जैसे विषयों पर बात की. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस समय में योग आज इसलिए भी ज्यादा अहम है, क्योंकि ये वायरस, हमारे श्वसन तंत्र (respiratory system) को सबसे अधिक प्रभावित करता है. योग में तो श्वसन तंत्र को मजबूत करने वाले कई तरह के प्राणायाम हैं, जिनका असर हम लंबे समय से देखते आ रहे हैं.

ऐसे ले सकते हैं भाग
भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको अपना तीन मिनट का एक वीडियो बना कर आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इस वीडियो में आप, जो योग, या आसन करते हों, वो करते हुए दिखाना है और योग से आपके जीवन में जो बदलाव आया है, उसके बारे में भी बताना है. उन्होंने आग्रह किया कि इस प्रतियोगिता में अवश्य हिस्सा लें

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाइक चोर गैंग के 8 संदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से 13 चोरी की गई बाइक बरामद की गई है. वहीं एक सदस्य के पास से लोडेड पिस्टल जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर विकी कुमार गुप्ता के बयान के आधार पर 13 बाइक बरामद किया गया है. वही बाइक चोर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया है. बाइक चोर विकी कुमार गुप्ता के विरुद्ध नगर थाना, भगवान बाजार थाना और सिवान जिले में अपराधिक मामला दर्ज है. वही बाइक चोर राजू राय का कोपा थाना में अपराधिक मामला दर्ज है. नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के समीप से संदेह के आधार पर पुलिस ने अहले सुबह 3 बजे एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, लोडेड पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक चोरी की गई बाइक बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि विकी कुमार गुप्ता के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी हुई एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. वहीं राजू राज के पास से चार मोटरसाइकिल, मदन राय के पास से दो मोटरसाइकिल, कालीचरण, पिंटू कुमार, सरोज कुमार, नंदजी महतो और रंजीत महतो के पास से एक-एक बाइक बरामद किया गया है. वही वीरू कुमार के पास से दो बाइक बरामद किया गया है.

बाइक चोर के इस गैंग को गिरफ्तार करने में नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, देव आनंद कुमार, राजीव कुमार रंजन, पैंथर मोबाइल के सिपाही प्रदीप कुमार एवं मनोज कुमार का अहम योगदान रहा.

Chhapra: नशे की लत शरीर के साथ-साथ घर-परिवार सब बर्बाद कर देती है. नशा हमारे सोचने-समझने की शक्ति को खत्म करने के लिए जिम्मेदार है. हमारी यही गलती हमें समाज और अपनों सभी से दूर कर बैठती है. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कही.

सिविल सर्जन ने कहा नशे की लत को तेजी से बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इससे बचने की हिदायत लोगों को दी जा रही है. लोगों को नशे से होने वाले नुकासान के विषय में बताने के लिए हर साल विश्व भर में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अपने-अपने स्तर पर लोगों को नशे से दूर रहने और सेवन न करने की सीख देती है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल एक थीम के अनुरूप मनाया जाता है. इस बार तंबाकू निषेध दिवस-2020 की थीम हटकर है. इस बार “युवाओं को इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तंबाकू-निकोटीन के उपयोग से रोकना” नामक थीम पर ये दिवस मनाया जाएगा.

नशा छोड़ने के लिए मानसिक व शारीरिक मेहनत जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नशा छोड़ना चाहते हैं, मगर इसकी लत के कारण वह छोड़ नहीं पा रहे. नशा छोड़ने के लिए आपको मानसिक और शारीरिक दोनों तल पर मेहनत करनी पड़ेगी। जब आप मन में कुछ ठान लेते हैं, तो उसे जरूर पाकर ही रहते हैं.

नशा करने वाले दोस्तों से बनाये दूरी
सीएस ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील करते हुए कहा, नशे की लत एक दम से छोड़ पाना आसान काम नहीं है, ऐसे में शुरुआत धीरज रखकर करें. धीरे-धीरे कम पीने की आदत डालें. अपने पास लाइटर, माचिस जैसी चीजें न रखें। नशा करने वाले दोस्तों से दूरी बना लें.

परिवार व बच्चों के साथ बितायें समय
आपका परिवार आपकी सबसे बड़ी ताकत है. अपना ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों के साथ बिताएं. कोई भी समस्या हो तो अपने माता-पिता या जीवनसाथी के साथ उसे शेयर करें. ऐसा करने से आपका ध्यान नशे की तरफ कम जाएगा. कुछ देर मुश्किल लगेगा, मगर धीरे-धीरे आसान होता जाएगा.

नशे से ऐसे बनायें दूरी

• सिगरेट की तलब होते ही मुंह में सौंफ या इलायची डाल लें, उसे लगातार चबाते रहें.
• नशा करने की तलब हो तो स्ट्रांग चाय पिएं.
• दिन में दो से तीन बार ग्रीन-टी का सेवन करें.
• निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरपी (च्यूइंग-गम) के जरिए स्मोकिंग की लत कम कर सकते हैं.
• एक्सरसाइज द्वारा खुद को फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग बनाएं.

नई दिल्ली: सरकार ने देश में अनलॉक-1 लागू कर दिया है. अनलॉक-1 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है. कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है. कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट रहेगी. ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी.

नए दिशानिर्देशों के मुताबिक रात का कर्फ्यू जारी रहेगी. जो जरूरी चीजें हैं, उनके लिए कोई कर्फ्यू नहीं रहेगा. रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा. अभी तक यह शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था. स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोले जाने पर फैसला सरकार बाद में लेगी. मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-चर्च खोल दिए जाएंगे. स्कूल-कॉलेज जुलाई से खोले जा सकते हैं. 8 जून से रेस्टोरेंट खुल जाएंगे.

गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि एक से दूसरे राज्य में जाने को लेकर जारी पाबंदी को खत्म कर दिया गया है. वहीं राज्य में भी एक जिले से दूसरे जिले में जाने की इजाजत दी गई है. हालांकि इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. नए नियम के अनुसार अब कहीं आने जाने से पहले किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी.

Chhapra: लायंस अन्तरराष्ट्रीय द्वारा कोविड- 19 महामारी मे रिलीफ फंड द्वारा प्रदत्त 2 हज़ार पीस मास्क, 10 पीस पी पी ई किट तथा एक हज़ार पीस हैंड सैनिटाइजर लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय को सौंपा गया.

लायंस क्लब डिस्ट्रिक 322ई के निवर्तमान जिलापाल लायन डॉक्टर एस के पांडे तथा लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन प्रकाश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस कप्तान को सौंपा गया. पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने लायंस अंतरराष्ट्रीय की प्रशंसा की.

बताते चलें कि लायन डॉ एसके पांडेय द्वारा लॉकडाउन के दौरान निरंतर पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया था. शहर से होकर गुजरने वाले प्रवासी के लिए खाना की व्यवस्था भी की थी.

उक्त अवसर पर लायंस क्लब महाराजगंज रघु-शांति के अध्यक्ष लायन अजय कुमार सिन्हा, निवर्तमान कैबिनेट ट्रेजरर लायन वि एन गुप्ता, जोन चेयरपर्सन लायन प्रहलाद कु सोनी, पूर्व अध्यक्ष लायन ध्रुव कुमार पांडे उपस्थित थे. उक्त जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने दी.