New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली और छतीसगढ़ में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है.

पार्टी ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से सांसद मनोज तिवारी को हटा दिया है. पार्टी की केंद्रीय इकाई ने आदेश गुप्ता को दिल्ली प्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.

वही छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि प्रोफेसर एस टिकेंद्र सिंह को मणिपुर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Baniyapur: लॉक डाउन के कारण कोलकता में फंसी पत्नी के घर नहीं आने पर पति ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. घटना सहाजितपुर थानाक्षेत्र के पिपरपांती का है. मृतक लड्डू साह का 25 वर्षीय पुत्र रेमू साह बताया जाता है. मृतक की शव को पुलिस ने उसके कमरे से बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि मृत युवक देर रात को गर्दन में गमछे का फंदा लगाया था. बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शव को लटके हुए देख आसपास के लोगो ने इसकी सूचना थाने को दी थी. बताया जाता है कि मृतक ( रेमू साह) कोलकता में मजदूरी करता था उसकी पत्नी भी इसके साथ कोलकता में ही रहती थी. लॉक डाउन होने पर रेमू साईकिल से ही घर आ गया था. उसने पत्नी को भी साथ चलने के लिए कहा था.परंतु पत्नी ने गोद में छोटे बच्चे होने का हवाला देकर साथ आने से मना कर दिया था. घर आने के बाद मृतक पत्नी को बार बार गांव आने का दबाव बना रहा था. रविवार की शाम को भी मृतक ने पत्नी को आने के लिए कहा था.जिसके बाद फोन पर ही पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद मृतक अपने कमरे में चला गया था. परिजनों को लगा कि वह सोने चला गया. लेकिन देर रात उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में जुटी है.

Nagra: जिले के नगरा प्रखंड के डुमरी पंचायत के गोपालपुर गाव में बाहर से आए प्रवासी मजदूरो के सरकार के निर्देश के आलोक में मनरेगा योजनान्तर्गत काम मुहैया किया जा रहा है. जिससे प्रवासी मजदूरो में ख़ुशी की लहर है. स्थानीय बीडीसी शिला देवी के द्वारा उक्त कार्य को अपने देख रेख में 9 लाख से ऊपर की योजना से गोपालपुर पोखरा का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है.

जहाँ काम पाकर प्रवासी मजदूर बहुत खुश है. ये मज़दूर विगत दो माह से बेरोजगार है और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पर रहा है. उन्हें घर गाव में काम मिल रहा है. वही नागरा प्रखड के जद यू संयोजक अनिल सिंह ने बताया कि लॉक डाउन से आर्थिक तंगी झेल रहे प्रवासी मजदूरो के लिए रोजगार देकर मुख्यमन्त्री नितीश कुमार अपने किए गए वादे को पूरा कर रहे है. प्रवासियों को किसी तरह का दिक्कत न हो इसके लिए उन्हें उनके गाव में हर तरह की सहलते उपलब्ध सरकार करा रही है.

उन्हें विशेष खाद्यान्न ,कृषि योजनाओ का लाभ सहित अन्य सुविधाए मुहैया करायी जा रही है. कोरोना वैश्विक महामारी में श्रमिक वर्ग को ज्यादा परिशानी उठानी पड़ी है.

Saran: जदयू सारण महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सोमवार को मांझी विधानसभा के तमाम गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के राशन कार्ड बनाने को लेकर जीविका द्वारा किये गए सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान गांव के लोगों ने जानकारी दी कि उनके गांव में सर्वेक्षण का कार्य पूरी तरह से किया गया है व कई लोगों का नाम पहला लिस्ट में भी आ गया है. इस दौरान उन्होंने कुमना, भटकेशरी, रूसी, गुमहारिया चार-पांच गांवों में जाकर सैकड़ों परिवारों के बीच राशन कार्ड सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को मिलने वाले अन्य सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली.

हरेक परिवार का बनेगा राशन कार्ड: माधवी सिंह

माधवी सिंह ने बताया कि गांव में लोगों का सर्वेक्षण जीविका द्वारा किया गया है. एक भी जरूरतमंद व्यक्ति का कार्ड नहीं छूटेगा. सब का राशन कार्ड बनेगा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकारी योजना का लाभ मिलने में यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो लोग जरूर उनसे शिकायत करें, जिसपर वो लोगों की हर सम्भव मदद करेंगी. निरीक्षण के बाद जदयू जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि जिनका भी अभी राशन कार्ड स्वीकृति नही हुआ है विभाग द्वारा अभी और भी लिस्ट जारी किया जाएगा उनमें उनका कार्ड जरूर स्वीकृति हो जाएगा. निरीक्षण के दौरान उनके साथ हरेन्द्र सिंह, अनुपम राज, शशि सिंह, दीपक कुमार रंजन सिंह आदि मौजूद थे.

कोविड-19 से बचने के लिए अब लोगों को सचेत रहने की बारी

इस मौके पर माधवी सिंह ने लोगों से अपील किया कोरोना वायरस काल में लोग सचेत रहें. उन्होंने कहा कि सरकार ने अनलॉक-1 लागू करके बहुत सारी ढील दे दी है. लेकिन लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है,। और इस प्रयास में सरकार काफी हद तक कामयाब रही है. प्रवासी मजदूरों के कारण बिहार में वायरस बढ़ गया है. लेकिन सरकार ने जो कदम उठाए हैं वह काबिले तारीफ है. अब जनता की बारी है कि वो कितनी सचेत है.

अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

New Delhi: हाल ही में आए चक्रवाती तूफान ‘उम्पुन’ ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाई थी. अब देश में एक और चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ दस्तक दे चुका है.

तूफान देश के पश्चिमी छोर पर अरब सागर में बना है. भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है.

गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई है. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि चक्रवाती तूफान 3 जून की शाम या रात में उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तट से टकरा सकता है. इसके टकराने के साथ ही उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका है.

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी मुंबई महानगर पालिका ने संभाल ली है. भारतीय नौसेना, इंडियन कोस्ट गार्ड, मुंबई फायर ब्रिगेड सहित एनडीआरएफ की टीमों को सतर्क और तैयार रहने को कहा गया है.

Patna: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 जून को बिहार में रैली करेंगे. यह रैली वर्चुअल होगी. इसमें एक लाख लोगों को जोड़ा जाएगा.

इस रैली के बारे में केंद्र में बीजेपी की सरकार ने दूसरे कार्यकाल में एक साल पूरा होने पर उसकी उपलब्धियों को बताया जाएगा.

रैली को देश के गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. तो दूसरी रैली को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसके अलावा बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में छोटी-छोटी रैलियां आयोजित की जाएंगी.

बीजेपी इन रैलियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित करेगी. कोरोना संकट की वजह से अभी फिजिकल रैली कराना संभव नहीं है, इसलिए बीजेपी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही है. लेते हुए इन रैलियों को वर्चुअल कराने की व्यवस्था की है.

विपक्ष ने उठाया सवाल
बीजेपी की रैली पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना के चलते गरीब और मजदूर भूख-प्यास से मर रहे हैं लेकिन बीजेपी को इसकी चिंता नहीं है. 9 जून को बीजेपी वर्चुअल रैली करेगी और उसी दिन आरजेडी गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. गरीबों को डाटा नहीं आटा चाहिए.

File Photo

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के केoसीo कॉलेज स्थित कोरेंटाइन कैम्प आवासित एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने कॉलेज स्थित कोरेंटाइन कैम्प के उत्तर में रास्ता, दक्षिण और पश्चिम में कॉलेज की चहारदीवारी तथा पूरब में ढ़लाई सड़क तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

इसे भी पढ़ें: छपरा शहर के दो मुहल्लों के दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, सारण में 76 पहुंचा आंकड़ा

वही परसा प्रखंड के मध्य विद्यालय परसा स्थित कोरेंटाइन कैम्प में आवासित एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर मध्य विद्यालय परसा कोरेंटाइन कैम्प पूरब में सड़क, पश्चिम में परती, उत्तर में परती और दक्षिण में सड़क तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घेषित किया गया है. जबकि गड़खा प्रखंड के जेoएसo उच्च विद्यालय रायपूरा स्थित कोरेंटाइन कैम्प में आवासित एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर उच्च विद्यालय रायपूरा स्थित कोरेंटाइन कैम्प के उत्तर और पूरब में सड़क, पश्चिम में परती जमीन और दक्षिण में सड़क तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषत किया गया है.

वही गड़खा प्रखंड के ग्राम- भैंसमारा में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर भैंसमारा ग्राम के उत्तर में एनएच 722, दक्षिण में पिरौना, पूरब में सर्वाडीह और पश्चिम में मटखौआं तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने इन सभी क्षेत्र को सेनेटाइज करने का आदेश दिया है. इसका दायित्व डॉ. दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

New Delhi: भारत-चीन सैनिकों में लद्दाख में तनातनी के बीच रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता सोनम वांगचुक ने चीन को सबक सिखाने के लिए मंत्र दिया है.

देशवासियों से उन्होंने चीन के सभी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है. 

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स का मुख्य किरदार फुंसुख वांगड़ू रोमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता वांगचुक पर ही आधारित था.

वांगचुक का वीडियो संदेश इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बंटोर रहा है.

देखिये VIDEO 

Chhapra: छपरा जंक्शन से नई दिल्ली के लिए पहली ट्रेन सोमवार को रवाना हुई. केंद्र सरकार के द्वारा 1 जून से यात्री ट्रेनों के परिचालन के आदेश के बाद छपरा जंक्शन से पहली ट्रेन गुजरी.

02565 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से छपरा होते हुए नई दिल्ली के लिए चली. इस ट्रेन में छपरा जंक्शन से 119 यात्री सवार हुए. वही 02553 से 69 यात्री रवाना हुए.

इस दौरान छपरा जंक्शन पर covid19 को लेकर सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन को कर्मचारियों और यात्रियों के द्वारा पूरा किया गया.

ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री भी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए दिखे. यात्रियों के स्टेशन परिसर में इंट्री पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए Covid19 से जुड़े गाइड लाइन को जगह जगह लगाया गया है.

अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए यात्री अत्यंत खुश दिखे. इसके साथ ही लगभग 2 महीने के बाद रेलवे ने यात्री सेवा शुरू की है जिसके बाद जल्द ही सब कुछ सामान्य होने का रास्ता साफ हुआ है.

यहाँ देखिये 

Chhapra: जिलाधिकारी के द्वारा बाहर से आये और होम क्वारेंटीन केन्द्र में रह रहे लोगों के स्क्रीनिंग के कार्य में और तेजी लानें का निदेश  सिविल सर्जन को दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रतिदिन के स्क्रीनिंग का रिकार्ड रखा जाय तथा लोगों से काउन्सलिंग कर यह बताया जाय कि उनके और उनके परिवार के लिए 14 दिन के उनके क्वारंटीन का क्या महत्व है.

यह सुझाव भी दिया जाय कि घर में रह रहे प्रवासि व्यक्ति अन्य सदस्यों से बिल्कुल ही अलग-थलग रहें तथा कोई परेशानी हो तो इसकी सूचना अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी या पीएचसी या जिला आपात कालीन संचालन केन्द्र के नंबर 06152-245023 पर जरुरी दें ताकि त्वरीत कार्रवाई की जा सके.

डीपीएम स्वास्थ्य विभाग अरविन्द कुमार के द्वारा बताया कि अभी तक 13400 घरों का डोर-टू-डोर सर्वे करा लिया गया है. सर्वे का कार्य 28 मई से किया जा रहा है.

Chhapra: छपरा शहर में दो लोगों की कोरोना वायरस ( Covid-19) संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

सारण के सीएस माधेश्वर झा ने जानकारी दी कि मुंबई और अहमदाबाद से छपरा लौटे दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

इसमें पहला संक्रमित अस्पताल चौक का रहने वाला है, यह मुंबई से आया था. साथ ही दूसरा व्यक्ति छपरा शहर के मासूमगंज मोहल्ले का रहने वाला है. यह व्यक्ति हाल ही में अहमदाबाद से लौटा था.

मुंबई से लौटे व्यक्ति की उम्र 26 साल है. अहमदाबाद से लौटे व्यक्ति की उम्र 27 साल है. जानकारी के अनुसार मासूम गंज निवासी युवक अहमदाबाद से आकर आयुर्वेदिक कॉलेज में क्वारन टाइन में रखा गया था वहीं मुंबई से लौटे युवक को सदर अस्पताल के ही क्वारन टाइन सेंटर में रखा गया था. जब इन दोनों का टेस्ट कराया गया तो दोनों पॉजिटिव निकले.

वही सोमवार को सारण में कुल 3 मामले सामने आए, जिसमें छपरा शहर में दो और एक अमनौर में कोरोनावायरस का मामला सामने आया. इस तरह सारण में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 76 हो गए हैं. वहीं अब तक 19 लोग इस वायरस से ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

आपको बता दें कि जब से माइग्रेंट घर आ रहे हैं तब से बिहार में कोरोनावायरस का मामला तेजी से बढ़ते जा रहा है.

पटना: गंगा दशहरा पर गंगा नदी में नहाने गए युवक डूब गए. पटनासिटी इलाके में गंगा में तीन युवक स्नान के दौरान डूब गये. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से दो की जान बच गई है. वहीं एक युवक अब भी लापता है. लापता युवक की खोजबीन जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार आज गंगा दशहरा के मौके पर तीनों युवक गंगा स्नान को गए थे. स्नान के दौरान गंगा की तेज धार होने की वजह से तीनों गहरे पानी में चले गये. हालांकि इस दौरान घाट पर मौजूद लोगों की मदद से दो युवक अपनी जान बचाने में कामयाब रहे है. वहीं एक युवक गंगा की तेज धार में बह गया है.