6 June 2020: आज का दिन शुभ है. आज चंद्रमा धनु राशि हैं. चंद्रमा ग्रहण से मुक्त हो चुके हैं. आज चंद्रमा धनु राशि में आराम कर रहे हैं. इसलिए ये सभी राशियों को प्रभावित कर रहे हैं. आज के दिन मेष राशि के जातकों को कोई चिंता सता सकती है. इस कारण तनाव की स्थिति भी हो सकती है. वृष राशि वाले आज के दिन तर्क विर्तक की स्थिति से बचें. किसी की आलोचना करना नुकसान पहुंचा सकता है. मिथुन राशि के जातकों को आलस का त्याग करना होगा. मन से ज्यादा दिमाग से काम लेने की कोशिश करें. शेष राशियों का राशिफल इस प्रकार है.


 

मेष- आज के दिन मन का भार किसी अपने से साझा कर लेना चाहिए. यदि लगातार आप मन में भार लिए रहेंगे तो यह भविष्य के लिए ऐसा करना ठीक नहीं. व्यावसायिक समस्याओं का समाधान होगा, कपड़ों के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है. जो लोग ऑनलाइन बिजनेस करते हैं उनको मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा. सेहत में ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है की आज भारी सामान उठाने से बचना चाहिए क्यों मांसपेशियों में खिंचाव होने के कारण दर्द रह सकता है.पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी. सोशल नेटवर्क के माध्यम से बने नये सम्पर्कों से लाभ हो सकता है.

वृष- आज के दिन भाग्य और कर्म का कंबीनेशन बना हुआ है जिससे कार्य पूरे होते ही लाभ की भी  संभावनाएं दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी ओर जिन कार्यों को करने में काफी समय लगता था उसे भी सरलता से आप कर पाएंगे. आज एक बात का विशेष ध्यान दें. कि दूसरों से बहसबाजी से काम उलझ सकते हैं इसलिए इस ओर सतर्क रहें. व्यापार कि बात करें तो किसी भी बड़े परिवर्तन अथवा नवीन व्यापार के स्टार्ट करने के लिए सोच-समझकर ही आगे बढ़े. हेल्थ में बाहर का भोजन व बासी भोजन से परहेज करें. घर के छोटो के साथ समय व्यतीत करना चाहिए.

 

मिथुन-आज के दिन मन में आशंकाओं की अधिकता रहेगी, सावधान पूर्वक रहते हुए अपने संबंधों को मजबूत करना है. क्योंकि ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव मन को थोड़ा विचलित कर सकता है. कार्य मन मुताबिक न होने पर क्रोध और झुंझलाहट रहने वाली है. कारोबार के मामले में दिन सामान्य रहेगा, वहीं दूसरी ओर अनाज का व्यापार करने वालों के लिए दिन बहुत अच्छा है. बेवजह के तनाव से दूर रहना होगा क्योंकि सेहत खराब हो सकती है. मित्रों के साथ संबंध खराब होने की आशंका है. संभव हो तो पूरे परिवार के साथ भजन-कीर्तन करना उत्तम  रहेगा. कल की भांती आज भी पैसे निवेश करने से बचना चाहिए.

 

कर्क- आज के दिन सभी बोझ को किनारे रखते हुए मन को हल्का रखें. मीडिया से जुड़े लोगों पर कार्य की अधिकता रहने वाली है जिसके लिए उनको तैयार रहना होगा. व्यापार की बात करें तो साझेदारों से मन मुटाव होने की आशंका है जिससे व्यवसाय में समस्या भी आ सकती है, जो आने वाले दिनों के लिए ठीक नहीं ग्रहों की स्थिति को देखते हुए समांजस्य बना कर चलें. आंखों में एलर्जी और वहीं दूसरी ओर पैरों में सूजन की समस्या भी रह सकती है. यदि परिवार में मन मुटाव चल रहा है,  तो सभी परिवार को एकत्रित कर उनसे वार्तालाप करनी चाहिए.

 

सिंह- आज के दिन स्वयं को अकेला न समझें, आपके मित्र और सहयोगी आपके अच्छे नेचर से बहुत प्रभावित हैं और वह आपके साथ हैं. वहीं यात्रा करने से बचना चाहिए क्योंकि ग्रहों की स्थितियाँ आपकी यात्रा में कठिनाई उत्पन्न करेंगी. आज कर्ज लेने से बचना होगा.होगा. व्यापारी वर्ग किसी को उधार धन के लेन-देन से बचें, वहीं दूसरी ओर आपकी मधुर वाणी ग्राहकों को आकर्षित करने वाली होगी. हेल्थ में कमर और पीठ दर्द की समस्या को लेकर अलर्ट रहना होगा. यदि आज आप ऑफिशियल कार्य से फ्री है तो परिवार को समय देना चाहिए, खासकर माता-पिता के साथ समय व्यतीत करें.

कन्या- आज के दिन आप घर के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. साथ ही अपनी पैनी निगाह घर के लोगों पर भी बनाकर रखनी होगी. किसी का स्वास्थ्य न बिगड़ जाए. घर में सिक्योरिटी की व्यवस्था भी मजबूत रखें. कीमती वस्तुएँ खोने की आशंका है. एक साथ कई सारे कार्यों में रूचि लेना उचित नहीं है, इससे कार्य भी पूर्ण नहीं होगें. व्यापारी वर्ग किसी के छलावे में न आते हुए अपने कार्य पर फोकस बनाए रखें. स्वास्थ्य की दृष्टि से हृदय रोगी खान-पान पर संयम बरतें. परिवार में मनमुटाव हो सकता है. अनावश्यक धन खर्च होने के योग बन रहे हैं  इसलिए सोच समझकर ही खर्च करें.

 

तुला- आज के दिन किसी को कड़वी बातें बोलने से बचें, साथ ही बोलते समय अपने शब्दों पर विशेष ध्यान रखें जल्दबाजी या हड़बड़ाहट में आपके मुंह से अपशब्द निकल सकता है. यदि दिमाग में कई प्रकार की उलझनें परेशान कर रही हैं तो आज इसे भूल कर सभी के साथ मौज मस्ती करनी चाहिए. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को कठोर मेहनत करनी होगी. कर्मचारियों को नाराज न होने दें. सेहत में पेट में जलन की समस्या आपको परेशान कर सकती है हाइजेनिक रहते हुए अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. दांपत्य जीवन में वाद-विवाद चल रहा है तो संवादहीन बने रहने में ही फायदा है.

 

वृश्चिक- आज के दिन यदि रिलैक्स करने का मूड बना रखा है तो हो सकता है ऐसी स्थितियाँ न बने और न चाहते हुए भी किसी के साथ कार्य के सिलसिले में कहीं जाना पड़े. वहीं दूसरी ओर आर्थिक परेशानियों के चलते भविष्य को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं. परिस्थितियों का सामना करें, क्योंकि मुद्रा से कहीं ज्यादा आपके मन की प्रसन्नता महत्वपूर्ण है. व्यापार में नये प्रयोग न करें. बल्कि पुराने चल रहे पैतरे को ही अपनाना होगा. हेल्थ में वाद-विवाद से दूर रहे अन्यथा खुशियों को सेंध लग सकती हैं. परिवार के लोगों के साथ बैठ कर पुरानी यादें ताजा होंगी.

 

धनु- आज के दिन संभव हो तो कुछ चैरिटी आदि भी करनी चाहिए जिसमें अपनी क्षमता अनुसार किसी जरूरतमंद बच्चें को दान दे सकते हैं. ऑफिशियल स्थितियां सामान्य रहने वाली है बस अपने पिछले कार्यों को पूरा करने में ध्यान देना होगा. खुदरा व्यापारियों के लिए यह दिन आय के नये स्तोत्र विकसित करने वाला है.उत्साह और ऊर्जा बनाए रखना होगा. स्वास्थ्य की बात करें तो नकारात्मक ग्रह जहां एक और आपको नशे की ओर प्रभावित करेंगे तो दूसरी ओर सेहत में स्वतः ही गिरावट शुरू हो जाएगी. जीवनसाथी का स्वास्थ्य यदि खराब है तो इधर-उधर समय व्यतीत करने के बजाए उनके सेहत का ध्यान रखें.

मकर- आज के दिन आपको क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए शांती को अधिक महत्व देना चाहिए अन्यथा आपका क्रोध व अहंकार आने वाले पलों को खराब कर सकता है. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि अपने सभी सदस्यों का सम्मान करते हुए उनसे तालमेल बनाकर चलना होगा. बिजनेस की बात करें तो पिता व बड़े क्लाइंटो का सानिध्य आपको प्राप्त होगा जिससे कार्य बनेंगे. सेहत में पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी.  मित्रों के साथ अच्छा समय बितायेंगे. परिवार में किसी के अचानक स्वास्थ्य खराब के चलते आपको भागा दौड़ी करनी पड़ सकती है. जिनका जन्मदिन है उनको मनचाहा उपहार मिल सकता है.

 

कुंभ- आज के दिन उन सब को चेक करना होगा जो आपसे रूठ गए हैं अब वह कारण आपके द्वारा हो या फिर उनके द्वारा लेकिन उनको मनाने के लिए आपको प्रयास करने चाहिए और टूटे संबंधों को पुनः स्थापित करना होगा. बिजनेस से जुड़े लोग मुनाफा न पाने पर मन में असन्तोष उत्पन्न न करें बल्कि ग्राहकों की जरूरतों से संबंधित चीजों को बेचने पर जोर दें. अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगा. वहीं वाहन दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहना होगा. पिता से आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है.

 

मीन- आज के दिन कार्य की अधिकता रहेगी वहीं दूसरी और आलस्य भी आप पर काफी हावी होता दिखाई देगा. जहां एक और ऑफिशियल कार्य सिर पर बोझ बन कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर घर की भी जिम्मेदारियां आपके ही कंधों पर आने वाली हैं. खुद को सजग रखते हुए कार्यों की सूची तैयार कर लेनी चाहिए, नहीं तो आप कार्य भी नहीं कर पाएंगें बल्कि तनाव व क्रोध में फंस कर रह जाएंगे. व्यापारी वर्ग लीगली मामलों में सचेत रहें कानूनी तौर पर अपने को मजबूत रखें. सेहत में गरीष्ठ और बाहर का भोजन अवॉइड करना चाहिए. मित्रों का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा.

Chhapra: एक तरफ पूरा बिहार वैश्विक कोरोना महामारी और बेरोजगारी से ग्रस्त है. वहीं भाजपा को रैली सूझ रही है. श्रीनंदन पथ स्थित राजद के जिला कार्यालय पूर्व विधायक यदुवंसी राय के आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, मढ़ौरा राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व विधान पार्षद रघुवंश प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से कही.

प्रेस को संबोधित करते हुए तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रवैया शुरू से ही प्रवासी मजदूरों के प्रति सौतेलापन का रहा है. कभी प्रवासी मजदूरों को बिहार में घुसने नही देंगे, आये हुए मजदूरों को बिहार से खदेड़ देंगे जैसे बयान देकर अपनी असली मानसिकता को उजागर करने का काम किये हैं.

मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि अलोकतांत्रिक नीतीश-मोदी की सरकार को बिहार के गरीबों, मजदूरों किसानों व छात्र नवजवानों की कोई चिंता नहीं है. इन्हें चिंता अपने दुलारे विधायक पप्पू पांडेय रणधीर सोनी जैसे बाहुबली विधायकों की है जो ए के सैंतालीस से अन्धाधुन्ध गोलियों की वारिस कर एक घर से तीन तीन आर्थियां उठवाने का काम करता है, वहीं एक विधायक क़वारेंटइन सेंटर पर जाकर मजदूरों को यह कह कर गाली देता है कि जो बाप तुम्हे पैदा किये हैं उनसे रोजगार मांगों, बिहार सरकार कहाँ से रोजगार देगी ?

विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि बिहार के मजदूर जिन कष्टों को झेल कर अपने घर को आये हैं उसे पूरी दुनिया देख के शर्मशार हो चुकी है पर सूबे के मुखिया चैन की वंसी बजा रोजगार के झूठे अवसर उपलब्ध कराने की बात कह जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.

राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि नीतीश सरकार प्रवासी मजदूरों को अपमानित करने का काम कर रही है. एडीजी विधि व्यवस्था मुख्यालय अमित कुमार द्वारा सभी डीएम एसपी एवं रेल एसपी को पत्र लिखकर ये कहना कि प्रवासी मजदूरों के आने से बिहार की विधि व्यवस्था खराब हो जाएगी. बिहार सरकार के जन विरोधी रवैये के खिलाफ राजद कल गयारह बजे दिन से ग्यारह मिनट तक थाली ताली ग्लास और केले के पत्ते को पिट कर नीतीश मोदी सरकार के विरुद्ध प्रतिकार एवं मजदूरों के सम्मान में गरीब अधिकार दिवस मनाने का काम जिला राजद के सभी साथी कार्यकर्ता समर्थक एवं मजदूर करेंगे.

उक्त अवसर पर राधेकृष्ण प्रसाद, सागर नौशेरवाँ, युवा राजद के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद मशकूर खान, युवा नेता गुड्डू राय, रवि प्रकाश, नदीम शेख, राजेश यादव, सुपेन्द्र चौधरी, रवि सिंह आदि मौजूद थे. उक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने दी.

Chhapra (संतोष कुमार बंटी): बात सियासत की हो तो बिहार से ही इबादत लिखी जाती है. इतिहास गवाह रहा है, राजनीति और राजनेता बिहार के बिना इसकी कल्पना अधूरी सी लगती है. जनआंदोलन के अगुआ कहे जाने वाले बिहार से एक बार फिर एक नई राजनीतिक बिसात की शुरुआत हो रही है. हालांकि यह समय की मार है. लेकिन आधुनिकता के इस दौर में दुनिया जितनी तेजी से बढ़ रही है, भले ही उस अनुपात में भारत का विकास ना हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से राजनीतिक पार्टियों ने जिस तरह से अपना विकास किया है. जितनी आधुनिक राजनीति पार्टियां हो गई हैं अगर उसी अनुरूप देश का विकास हुआ होता तो भारत भी विकासित  देशों में शुमार होता.

बहरहाल, बात बिहार के राजनीतिक उत्थान की है. बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है. कोरोना वायरस और लॉक डाउन में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी रणनीति बना ली है. डिजिटल माध्यमों से जनता के बीच मजबूत पकड़ के साथ 2014 में सत्ता में वापस आई बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में आगाज भी डिजिटल तरीके से करने जा रही है. हालांकि करोना काल में यही एक साधन है जिसके माध्यम से एक दूसरे तक पहुंच सकते हैं, लेकिन इस नई राजनीतिक परिपाटी की शुरुआत बिहार से होने जा रही है और आने वाले चुनाव में राजनीतिक पार्टी और राजनेता इसका भरपूर प्रयोग कर जनता से रूबरू होंने के लिए करेंगे.

अब तक डिजिटल प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से सीधे संदेश देने वाली राजनीतिक पार्टी BJP BIHAR में Digital रैली यानी कि वर्चुअल रैली के जरिए जनता को अपनी ओर आकर्षित करेगी.

जिसमें एक बार फिर सामान्य रैलियों की तरह रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की होगी. राज्य से लेकर जिला और प्रखंड तथा टोले में इस नई वर्चुअल रैली को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है. जनता इस बार अपने नेता को मंच की बजाए TV, LED स्क्रीन प्रोजेक्टर मोबाइल के जरिए इनके भाषणों को घर बैठे सुनेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का भारतीय जनता पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है. आगामी रविवार यानी 7 जून को बिहार जनसंवाद वर्चुअल रैली के माध्यम से संध्या 4:00 बजे देश के गृह मंत्री अमित शाह जनता को संबोधित करेंगे. नए माध्यम से चुनावी प्रचार प्रसार का आगाज बिहार से हो रहा है. राज्य से लेकर पंचायत टोला तक BJP वर्कर इस भाषण को सुनने के लिए तैयार हैं. करोना काल में राजनीतिक पार्टियों द्वारा जन रैली की यह प्रक्रिया आर्थिक रूप से काफी लाभदायक होगी. साथ ही साथ समय, वाहन, प्रदूषण, भीड़ और अन्य फिजूलखर्ची से भी निजात मिलेगी. BJP पहली पार्टी भी होगी जिसने डिजिटल रूप में आकर जनसंवाद रैली का आयोजन किया और बिहार चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज की.

बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर माह में होने के आसार दिख रहे हैं. ऐसे में जनता को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों के समक्ष बहुत कम समय बचा है. Corona को लेकर अर्थव्यवस्था पहले ही हाशिए पर है ऐसे में यह आसान माध्यम ही प्रचार प्रसार का तरीका कारगर साबित होगा.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 7 जून (रविवार) शाम 4:00 बजे वर्चुअल जनसंवाद रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. इसे लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में बहुत ही उत्साह है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कही.

उन्होंने कहा कि जिले के सारे विधानसभा बूथों, शक्ति केंद्रों, मंडलों का दौरा करने के बाद समीक्षा की. सारण जिले से लाखों लोगों से ज्यादा कार्यकर्ता आम जनता इस वर्चुअल बिहार जनसंवाद रैली का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने सारण के आम जनता से इस वर्चुअल बिहार जनसंवाद रैली का हिस्सा बनने की अपील की है.

श्री शर्मा ने बताया कि सारे जिले में आम जनता एवं भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं नेताओं आदि को भारतीय जनता पार्टी सोशल प्लेटफॉर्म के सारे लिंक उपलब्ध करा दिए गए है. इन्हीं लिंकों के माध्यम से सारे बूथों पर शक्ति केंद्रों पर मंडलों में हजारों जगहों पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के भाषण का 7 जून को रविवार शाम को 4:00 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा. जिससे सारे कार्यकर्ता आमजन जुड़ेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सारण एक नया इतिहास बनाने जा रहा है. वर्चुअल जनसंवाद रैली को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में बहुत हीं उत्साह हैं. यह रैली बिहार के भविष्य को तय करने जा रही है. इसका फेसबुक लिंक https://fb.com/BJPBihar, एवं यूट्यूब लिंक https://bit.ly/AmitShahBiharJune7 है. इसको सब्सक्राइब कर कार्यकर्ता से लेकर आमजन भी अमित शाह के भाषण को सुन सकेंगे. 

Chhapra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जून को बिहार में वर्चुअल जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे. इसको लेकर छपरा विधानसभा के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर बैठक कर रैली की तैयारियों की समीक्षा की गयी.

 

इस दौरान भाजपा नेता डॉ राहुल राज ने कहा कि मोबाइल या टीवी के माध्यम से रैली को देखा और सुना जाएगा. कार्यक्रम को प्रचारित करने के लिए कार्यकर्ता हर गांव कस्बे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं.

इस वर्चुअल रैली की सफलता के लिए प्रत्येक शक्ति केंद्र प्रभारी तथा आईटी सह प्रभारी का भी गठन किया गया है और लोगों से अपील की कि मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रैली को सफल बनाने के लिए आग्रह किया गया.

इस मौके पर अमित, कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, बबन सिंह, पप्पू सिंह अक्षय सिंह सुमित कुमार सिंह, संजीव कुमार मांझी, उपेंद्र गुप्ता अन्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना सकंक्रमण से पूरा देश जुझ रहा है। दो माह के लॉकडाउन के बाद कुछ शर्तों के साथ कंटेंमेंट जोन के बाहर में छूट दी गयी है। ऐसे में सभी को मास्क पहना अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से होम मेड मास्क प्रयोग करने की अपील की जा रही है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों से होम मेड मास्क प्रयोग करने की भी अपील की गयी है। साथ मास्क बनाने की विधि को भी बताया गया है। घर में बने मास्क पहनने से बड़े पैमाने पर लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा। घर से निकलते वक्त लोग कपड़े से घर में बने मास्क जरूर पहनें। इस तरह के मास्क को या तो ऑनलाइन खरीदा जा सकता है या फिर इन्हें घर पर ही बनाया जा सकता है। सामान्य लोगों को मेडिकल ग्रेड मास्क पहनने की जरूरत नहीं है.

आम लोग मास्क को रोज धोकर ही पहनें 

घर पर बनाया गया मास्क संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर निकलने वाली बूंदों (ड्रॉपलेट्स) को आप तक पहुंचने से रोकता है। इसे रोज धोकर ही इस्तेमाल में लाना चाहिए। साथ ही मास्क लगाए होने के बावजूद सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

सूती कपड़े से मास्क बना सकते हैं, गर्म पानी में धोना जरूरी

मैनुअल के अनुसार किसी भी सूती कपड़े का इस्तेमाल मास्क बनाने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं कपड़ा नया ही हो। यह किसी भी रंग का हो सकता है, लेकिन एक बात का ध्यान रखना होगा कि कपड़े को उबलते पानी में अच्छी तरह से 5 मिनट के लिए धोया जाए और पहनने से पहले अच्छी तरह से सुखाया जाए। मास्क बनाने में यह भी ध्यान देना चाहिए कि यह चेहरे पर अच्छी तरह से फिट बैठता हो और इसमें किनारों पर कोई गैप न हो।

किसी दूसरे का मास्क कभी इस्तेमाल न करें

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया फेस मास्क पहनने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोएं। अगर फेस कवर गीला या नम हो जाता है तो तुरंत उसे बदल लें और कभी भी बिना धुले इसका इस्तेमाल न करें। अपना मास्क किसी को पहनने के लिए न दें। घर में सभी लोगों के लिए अलग मास्क होने चाहिए।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

•मास्क अच्छी तरह से फिट हो किनारों पर गैप न हो
• मास्क गीला या नम नही होना चाहिए
•मास्क को रोज धोएं
•रोजाना 5 मिनट उबलते पानी में रखें
•मास्क पहनने से पहले उसे अच्छी तरह सुखाए
• अपना मास्क किसी ओर को पहनने के लिए न दें
•मास्क बनाने के लिए आप कोई भी कपड़ा ले सकते है. लेकिन वो कपड़ा साफ होना चाहिए
•हमेशा अपने साथ एक एक्स्ट्रा मास्क रखें
• जिस पानी में आप मास्क धो रहे है उसमें नमक भी डाल सकते है.

कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में सभी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल बंद रहे. अब, जबकि सरकार ने 8 जून से शर्तों के साथ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है, उत्तराखंड में भी चार धाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं. बद्रीनाथ मंदिर में भी शर्तों का पालन कराने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

बद्रीनाथ धाम में यात्रा को लेकर मंदिर और आसपास के स्थलों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने के लिए श्रद्धालुओं की जहां कतार लगती है, वहां पेंट के सहारे एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए जा रहे हैं. केवल मंदिर परिसर ही नहीं, बल्कि मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग पर भी श्रद्धालुओं के बीच एक-एक मीटर की दूरी सुनिश्चित करने के लिए गोले बनाए जा रहे हैं.

बीजेपी नेता और TikTok स्टार सोनाली फोगाट एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सोनाली फोगाट ने ऐसा काम कर दिया है कि उनकी जमकर आलोचना हो रही है. सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के अधिकारी को सरेआम थप्पड़ और चप्पलों से पीट दिया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दरअसल, हरियाणा के हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने एक मामूली विवाद के चलते अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. सोनाली फोगाट हिसार में एक अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची थीं. वहां उनकी मार्केट अधिकारी से कहासुनी हो गई फिर सोनाली ने सभी के सामने उस अधिकारी को थप्पड़ लगा दिए और फिर लगातार चप्पल बरसाने लगीं.

ये पहली बार नहीं है कि हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट सुर्खियों में हैं. वे पहले से ही TikTok स्टार हैं. इसके अलावा टीवी और फिल्म अभिनेत्री हैं. वे TikTok पर भी खूब सक्रिय रहती हैं और उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं.

हरियाणा में हिसार के आजाद नगर में लॉकडाउन के दौरान मोबाइल पर गेम खेलने से बार बार टोकने पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की उम्र 24 साल थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया है.

मृतक युवक का नाम अरविंद था. बताया जा रहा है कि अरविंद मोबाइल फोन पर गेम खेलने का आदी हो गया था और कई-कई घंटों तक मोबाइल पर गेम खेलता रहता था. कुछ दिनों से गुमसुम रहने लगा था और खाना भी नहीं खाता था. उसके परिजन उससे गेम खेलने से मना करते तो मानता नहीं था.

नई दिल्ली: अनलॉक-1 का पहला चरण से शुरू होने से पहले देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा आज 2.36 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 236657 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 6642 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों और मृतकों की संख्या में यह सबसे बड़ा उछाल है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 114073 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 48.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

पटना: महावीर मंदिर में अब नाम में आने वाले अंग्रेजी वर्णमाला के पहले अक्षर के अनुसार भक्तों को प्रवेश मिलेगा. इसलिए आठ जून से महावीर मंदिर में एक नयी व्यवस्था लागू की जायेगी, जिसमें ऑनलाइन बुकिंग के अलावा भक्तों को नाम के अनुसार दर्शन करने का मौका मिलेगा. मंदिर में प्रवेश करने के लिए नाम का पहला अक्षर ही मान्य होगा. इस दौरान अगर मंदिर में पति पत्नी साथ आते हैं, तो पत्नी के नाम का पहला अक्षर ही मान्य होगा. अगर उनके साथ बच्चे हैं तो भी वही अक्षर पहला माना जाएगा. सभी भक्त पहचान के लिए आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र लेकर ही मंदिर आएंगे, उनके नाम का सत्यापन हो सके. श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार और शनिवार को ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गयी है. ऑनलाइन बुकिंग वालों को जो यूनिट कार्ड नंबर मिलेगा. उसे लेकर आएंगे या मोबाइल में उसे दिखाकर प्रवेश करेंगे. बिना मास्‍क के मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी.

दर्शन के लिए ऑनलाइन मिलेगा डेट और टाइम

दर्शन के लिए भक्तों को डेट और टाइम भी ऑनलाइन ही जनरेट होगा. निश्चित संख्या में स्लॉट वाइज लोगों को मंदिर आने की अनुमति दी जायेगी. एक दिन के लिए कुल 32 स्लॉट होगा. एक स्लॉट में 90 लोगों को दर्शन करने का मौका मिलेगा. इस प्रकार मंदिर दर्शन के लिए 16 घंटे खुला रहेगा. इसके लिए सात जून से बुकिंग शुरू होगी. ऑनलाइन दर्शन के लिए mavirmandirpatna.org पर लॉगइन करना होगा.

नये सिस्‍टम में कब किसे मिलेगी एंट्री

दिन अल्फाबेट टाइम

रविवार : A, B, C, D, E 1:00- 2:00 बजे तक

सोमवार : F, G, H, I, J 2:00- 3:00 बजे तक

बुधवार : K, L, M, N, O 3:00-4:00 बजे तक

गुरुवार : P, Q, R, S, T 4:00- 5:00 बजे तक

शुक्रवार : U, V, W, X, Y 5:00- 6:00 बजे तक

6 Jun: शनिवार का दिन सभी राशियों के लिए कुछ न कुछ लेकर आ रहा है. मेष राशि की बात करें तो आज के दिन मेष राशि वालों को भविष्य को लेकर अपने कार्यों को आरंभ करेंगे. धन के मामले में चिंतित रहेंगे. वृष राशि के जातक नकारत्मक विचारों से बचें, दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएं और भविष्य को लेकर अधिक चिंतित न हों कर्म पर भरोसा रखें. मिथुन राशि वाले गुस्से पर काबू रखें, वाणी भी मधुर रखें नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. अन्य राशियों के लिए कैसा है आज का दिन आइए जानते हैं.

 

मेष- आज के दिन मन में सकारात्मक विचारों का प्रभाव रहेगा. सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे. आज से आप नयी जीवनशैली की शुरूआत करेंगे जिसमें आपके प्रयास फलीभूत होंगे. सफलता के लिये काफी जोश और धैर्य की आवश्यकता है. प्राइवेट नौकरी में प्रयासरत लोगों को  काफी मेहनत करनी पड़ेगी. बिजनेस की बात करें तो चल रही समस्याओं का समाधान कर पायेंगे, साथ ही आपकी बातों और नीतियों में काफी प्रोत्साहन मिलने वाला है. स्वास्थ्य की दृष्टि से अनिद्रा और थकान स्वास्थ्य में गिरावट करने वाली है. परिवार में कुछ खटपट होने की आशंका बनी हुई है, ग्रहों की स्थिति को देखते हुए शांत रहें.

वृष- आज के दिन मन में अनावश्यक विचार आ सकते हैं, जिनको लेकर अत्यधिक सोचने की जरूरत नहीं है. पूजा-पाठ में मन लगाना अत्यंत आवश्यक है. ऑफिस की बात करें तो बॉस के साथ बहस होने की आशंका है. कार्य में सहयोगियों से अच्छी मदद मिलेगी. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों का कार्यभार ज्यादा रहेगा. सोने-चांदी का कारोबार करने वालों को नुकसान हो सकता है. हेल्थ में नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक करना आपके लिए सर्वोत्तम रहेगा. पिता के अनुशासित व्यवहार से आप कुछ परेशान हो सकते हैं. दाम्पत्य सम्बन्ध मजबूत रहेंगे. परिवार में किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी.

 

मिथुन- आज के दिन हो सकता है स्वभाव में क्रोध की अधिकता रहें, वहीं दूसरी ओर मन में विचलन की स्थितियां भी आपको परेशान कर सकती है. पैसों से जुड़े मामले में उलझने से बचना होगा, आज उधार के लेन-देन से बचें. ऑफिस में अपमान-जनक स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. किन्हीं बातों के चलते लोग आपका मज़ाक भी बना सकते हैं. पार्टनरशिप में व्यापार कर रहें लोग अपने सम्बन्धों को प्रभावित न होने दें. हेल्थ में मिर्च-मासाले से युक्त भोजन न ही करें तो बेहतर होगा. परिजन नाराज हो सकते हैं. परिवार में क्लेश उत्पन्न न हो इसका ध्यान रखें. शेयर में पैसा लगाने से बचना चाहिए.

कर्क- आज के दिन धैर्य न खोएं और मजबूती से अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ते रहें. मन की उदासी दूर होगी, चित्त में प्रसन्नता रहेगी. कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों से विशिष्ट पहचान बनेगी और कार्यों में यश भी मिलेगा. कारोबार की बात करें तो गुणवत्ता में वृद्धि होगी, ग्राहकों के अनुसार सामानों को अप ग्रेट करते रहना होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. सेहत की बात करें तो  दिन सामान्य रहेगा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहें हैं. परिवार के महत्वपूर्ण फ़ैसलों में सक्रिय भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है.

 

सिंह- आज के दिन स्वतंत्र विचारों को महत्व देंगे कोई मनोवांछित इच्छा पूरी हो सकती है. ऑफिस में बॉस आपके कार्य की प्रसन्नता करेंगें साथ ही, जिससे आपके अधीनस्थ व कर्मचारियों के लिये आप प्रेरणा के स्रोत बन सकते है. व्यापार में कुछ निवेश करने के योग बन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर व्यापार से संबंधित किसी पुरानी समस्या का समाधान ढूँढने में भी कामयाब होंगे. स्वस्थ्य की दृष्टि से आपकी अधिक उदासी आपकी बीमारी का कारण बन सकती है इसलिए खुश रहें, मूड ऑफ होने पर हल्की-फुल्की व कॉमेडी मूवी देखें. पारिवारिक वातावरण को प्रफुल्लित रखें सभी के साथ हंसी मज़ाक करें.

 

कन्या- आज के दिन मन में काल्पनिक विचारों का प्रभाव रहेगा. अपनी समझदारी का परिचय देते हुए, भ्रम की स्थिति से निकलना होगा. ऑफिस में मानसिक श्रम आज ज्यादा करना पड़ेगा आप अपने सहयोगियों से मदद भी ले सकते हैं, वे आपकी बातों को काफी गंभीरता से लेंगे. जो व्यापारी नया व्यापार शुरू कर रहे हैं तो उसको लेकर पूरी तैयारी पहले ही कर लें अन्यथा आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हेल्थ की बात करें तो बी.पी पेसेन्ट को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है उनको हाई बी.पी की समस्या हो सकती है. मित्रों के साथ काफी अच्छा वक्त गुजरेगा.

 

तुला- आज के दिन कार्यक्षेत्र में थोड़ी परिस्थितियाँ विपरीत रहेंगी त्रुटि मुक्त कार्य करने पर भी उसमे गलतियां निकल आएंगी साथ ही अपनी फाईल व कीमती पेपर को सम्भालकर रखें. व्यापार की बात करें तो  जिन लोगों का बुक से संबंधित व्यापार है उनको मुनाफा होने की संभावनाएं है लेकिन एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि आज उधार में धन देने से बचना होगा. सेहत की बात करें तो अत्यधिक जंकफूड का सेवन आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है. परिवार में किसी से वार्तालाप करते समय शब्दों को तोलकर कर बोलना आज हितकर होगा. अन्यथा घर के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं.

वृश्चिक- आज के दिन आध्यात्मिक विचारों से युक्त रहेंगे और भगवत् भजन में समय व्यतीत होगा. जो लोग आईटी और मीडिया से संबंधित  जॉब करते है उनका मनचाहे स्थान में स्थानातरण होने की संभावना दिखाई दे रहीं है. डिज़ाइनिंग से संबंधित कारोबार करने वालों को सफलता मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग इधर-उधर कि बातों में समय बिताने से अपना कीमती समय बर्बाद कर सकते हैं. जो महिलाएं काफी दिनों से ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने की सोच रही है उनके लिए दिन उपयुक्त है. सेहत की बात करें तो आपको मानसिक तनाव व आलस्य से बच कर रहना होगा. पूरे परिवार के साथ हनुमान चालीसा पढ़ने का प्लान बना सकते हैं.

 

धनु- आज के दिन कड़ी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलने में संदेह रहेगा, वहीं दूसरी ओर शत्रु आज सक्रिय रहेंगे, जो आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. ऑफिस में सभी लोगों के साथ ताल-मेल बना कर चलना होगा. व्यापारी वर्ग महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कुछ चूक कर सकते हैं. विद्यार्थियों को अपने नोट्स को संभाल कर रखने चाहिए चोरी व खोने की आशंका है. जिन लोगों को सर्दी जुखाम की समस्या अधिक दिनों से है तो आज डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें अन्यथा आपकी लापरवाही महंगी पड़ सकती है. पारिवारिक जीवन में कुछ असन्तुष्टि महसूस होगी साथ ही सम्बन्धों को लेकर थोड़े सजग रहने की आवश्यकता है.

मकर- आज के दिन स्वभाव में कुछ परिवर्तन करने होंगे जिससे लोगों के बीच और अधिक छवि मजबूत हो. राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ रहने वाला है वहीं दूसरी ओर चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों के लिये विशेष रूप से दिन उपलब्धियों वाला रहेगा,धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. व्यापार की बात करें तो कल ही भांती  व्यापार में बुद्धि व बल लगाना ठीक नहीं. बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए हो सके तो घर के खाने का लुफ्त उठाएं. यदि घरेलू तनाव उत्पन्न होते हैं तो उसमें सकारात्मक भूमिका निभाते हुए माहौल को प्रफुल्लित करना है.

 

कुंभ- आज के दिन  मन में बहुत सारे विचार एक साथ आएँगे. प्रशंसा और चापलूस में अंतर करने की आवश्यकता है. ऑफिशियल कार्य भार अधिक रहेगा, साथ ही लोग आज आप पर काफी हद तक निर्भर रहेंगे.  जो लोग खाद्य पदार्थों का व्यापार  करते हैं उनको मुनाफे के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. मेहनत के अनुपात में लाभ प्राप्त न होने से मन खिन्न रह सकता है. हेल्थ में शुगर के रोगियों को ध्यान देने की आवश्यकता है, वहीं दूसरी ओर आँखों में भी दिक्कत हो सकती है. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. घर से संबंधित पुराने कर्ज खत्म होना शुरू होते दिखाई दे रहें हैं.

मीन- आज के दिन आपके द्वारा लिये गये निर्णय भविष्य में लाभकारी सिद्ध होंगे. आर्थिक मामलों में बढ़ोत्तरी होती दिखाई दे रही है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए कठोर मेहनत का बेहतर परिणाम हासिल होगा. जो लोग संगीत से जुड़े हुए हैं उनके लिए आज का दिन उत्तम है. व्यापार में आय बढ़ने की सम्भावना है. शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी, छात्र पढ़ाई से संतुष्ट रहेंगे. सेहत में अस्थमा के रोगियों को विशेष ध्यान रखना चाहिए. वहीं वाहन चलाते वक्त बहुत ही सावधान रहें, दुर्घटना होने की आशंका है. ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.